Back
Amethi - बंटवारे से नाखुश छोटे भाई ने किया भाई और मां पर हमला
Jais, Uttar Pradesh
जायस अमेठी घर के बंटवारे से नाखुश छोटे भाई अमित ने अपने बड़े भाई मनोज और मां प्रेमा देवी पर तलवार से जानलेवा हमला कर किया गंभीर रूप से घायल. सूचना पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को पहले सीएचसी फुर्सतगंज पहुँचाया जहां घायल माँ, बेटे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गाया है. आरोपी अमित घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. छोटा बेटा मां को मारने लगा, यह देख बड़ा बेटा मां को छुड़ाने लगा तो छोटे बेटे ने घर में रखी तलवार निकाल कर बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
उज्जैन मोहर्रम जुलूस में विवाद का मामला
बजरंग दल प्रांत संयोजक ने कहा उज्जैन में जो घटना घटित हुई है वह जिहादी मानसिकता का उदाहरण है
प्रशासन को ऐसे जिहादी मानसिकता के लोगों को कुचलना का काम करना चाहिए
उज्जैन की घटना हिंदू समाज के लिए चुनौती है
हिंदू समाज चुनौती के लिए तैयार रहे
बजरंग दल इस तरह की जिहादी मानसिकता वालों से निपटने के लिए तैयार है।
बाइट प्रान्त सयोजक,बजरंग दल अवदेश तिवारी
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं नगर के ब्रह्मपुरी, रेगर बस्ती और ब्राह्मणों की हथाई में रहने वाले ग्रामीणों ने खेतों में जाने वाले रास्ते पर गिट्टी डलवाने और बारिश से भरे पानी की निकासी की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी विष्णु कुमार यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। ज्ञापन सौंपते समय रतन रैगर, गोवर्धन पंचोली, चांदमल, रामेश्वर और ओंकार सहित कई खेत मालिक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालरापाटन (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार प्रातः करीब 10 बजे प्रार्थना सत्र के पश्चात अकादमी भवन में शौचालय के पास कोबरा सर्प नजर आने से प्रसार में हड़कंप मच गया। करीब 5 फीट लंबे कोबरा को देखकर डीएलएड अध्ययन कर रहे विद्यार्थी भयभीत हो गए। सूचना पाते ही प्रधानाचार्या एवं समस्त डाइट स्टाफ अकादमिक भवन पहुंचा। पीएसटीई प्रभाग अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ पिपलिया निवासी दिलीप पांचाल अपने साथी चैन सिंह और पूरे यंत्रों के साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे और तुरंत ही कोबरा सर्प को पकड़ कर काबू किया।
बाद सर्प विशेषज्ञ ने डीएलएड विद्यार्थियों को सर्प जागरूकता के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के महीने में बिलो मे पानी भरने से सर्प बाहर आते हैं। थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि सर्पदंश की घटना हो जाए तो बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल पहुंचे। सर्प विशेषज्ञ ने झाड़फूंक से पचने की भी हिदायत दी।
@ maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
Dhule, Maharashtra:
Google Translation: एंकर - नंदुरबार जिले में इस साल भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण पर्वत श्रृंखलाओं में झरने उफान पर हैं। हालांकि, इस जगह पर आने वाले पर्यटक बेहद खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कुछ शौकिया पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर इस जगह पर बाढ़ के पानी में चलने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग झरने के नीचे फोटो खिंचवाने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। पर्यटक वल्हेरी झरने में तैरने के लिए बाढ़ के पानी से होकर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। बारिश के कारण प्रकृति की सुंदरता और अधिक निखर कर सामने आई है और इसी के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक ग्रीष्मकालीन पर्यटन का लुत्फ उठाने सतपुड़ा में पहुंचे हैं। हालांकि, इस आनंद में कुछ खतरा भी है। कई पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी से होकर यात्रा कर रहे हैं। खासकर कुछ उत्साही पर्यटक जान जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार।
ANCHOR - नंदुरबार जिल्ह्यात यावर्षी मुसळधार पाऊस पडत आहे. या पावसामुळे डोंगर रांगांमधील धबधबे प्रवाहित झाले आहेत. मात्र या ठिकाणी येणारे पर्यटक अत्यंत धोकादायक पद्धतीने स्टंटबाजी करताना दिसून येत आहेत. जीव धोक्यात घालून या ठिकाणी काही हौशी पर्यटक हे पुराच्या प्रवाहामध्ये चालण्याचा प्रयत्न करीत आहेत. तर धबधब्याच्या खाली फोटो काढण्याचाही मोह अनेकांना टाळता येत नाही. वाल्हेरी धबधब्यावर पोहण्यासाठी पर्यटकांची पुराचा पाण्यातून जीवघेणा प्रवास करीत आहेत. पावसामुळे निसर्गाचे सौंदर्य अधिकच खुलले आहे आणि यामुळे मोठ्या संख्येने पर्यटक वर्षा पर्यटनाचा आनंद घेण्यासाठी सातपुड्यात दाखल झाले आहेत. मात्र, या आनंदात काही प्रमाणात धोकाही दिसून येत आहे. अनेक पर्यटक आपला जीव धोक्यात घालून पुराच्या पाण्यातून प्रवास करत आहेत. विशेषत काही उत्साही पर्यटक जीवघेणी स्टंटबाजी करताना दिसत आहेत. ज्यामुळे अपघाताचा धोका वाढला आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
0
Share
Report
Bihar:
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्पूरीग्राम स्टेशन पुनर्विकास और अंडरपास निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास, 27.77 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
एंकर : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम स्टेशन पहुंचे ।जहां 3.30 करोड़ की लागत से हो रहे कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य एवं 14 करोड़ की लागत से चल रहे समपार फाटक सं. 59 "सी" पर भूमिगत मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किए । इस दौरान रामनाथ ठाकुर राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी और सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम मौजूद रहें ।
बता दें कि कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का तेजी से कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन की तर्ज पर हो रहा है। यह स्टेशन अब स्मार्ट, समावेशी और हरित मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके विकास कार्यों पर कुल 27.77 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। वही मीडिया से बातचीत करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कर्पूरी ग्राम के पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला ।इस कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट का काम आरंभ हुआ ।साथ ही लोगों का एक अंडरपास की मांग बहुत लंबे समय से था जिसका काम शुभारंभ किया ।कर्पूरी ग्राम स्टेशन को समस्तीपुर डिविजन में लाने का प्रस्ताव लाया गया था उसे स्वीकृत किया गया ।अब से उसे समस्तीपुर डिविजन में रखा गया ।इसका पूरा योगदान माननीय रामनाथ ठाकुर जी को जाता है । साथी आसपास की कई समस्या सांसद जी के द्वारा बताया गया था उसका काम भी किया जा रहा है ।
वाइट :अश्वनी वैष्णव, रेलमंत्री भारत सरकार
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- नगर परिषद की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं की नज़र, नगरपरिषद की टीम ने हटाया अतिक्रमण
एंकर इंट्रो-: डूंगरपुर शहर की नवाडेरा आवासीय योजना में नगर परिषद की करोड़ों रुपए की खाली जमीन भूमाफियाओं के निशाने पर आ गई है। अज्ञात भूमाफिया लगातार इस जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। आज दूसरी बार नगर परिषद की टीम ने जेसीबी चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
बॉडी- मामले के अनुसार शहर की नवाडेरा आवासीय योजना में नगर परिषद का 10 हजार 800 वर्ग फीट का व्यावसायिक भूखंड है जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार - बार अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले सप्ताह नगर परिषद ने सक्रियता दिखाते हुए जमीन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था। वही इस घटना के बाद नगर परिषद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन भूमाफियाओं के हौसले पस्त नहीं हुए। एक बार फिर, अज्ञात अतिक्रमियों ने उसी जमीन पर पत्थर डालकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। नगर परिषद की टीम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम ने पत्थरों को हटवाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा प्रभारी हितेश रोत का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बाइट - हितेश रोत, अतिक्रमण शाखा प्रभारी, नगर परिषद डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
मोड़क में छात्रा को जानबूझकर फेल करने का मामला,शिक्षा मंत्री के निलंबित के बाद शिक्षिका का वीडियो आया सामने,छात्रा के लगाए गए आरोपों का किया खंडन,
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की मोड़क में कल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मोहल्ला बैठक के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के बाद शिक्षिका सविता मीणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है साथ ही शिक्षिका ने कहा कि मेरी कोई मंशा नहीं की में किसी छात्रा को फेल करूं उन्होंने ये भी कहा कि छात्रा द्वारा जो भी आरोप उन पर लगाए गए है वो सरासर बेबुनियाद है।
आपको बता दे कि कल मोड़क गांव में शिक्षा एवं पंचायती मंत्री मदन दिलावर द्वारा मोहल्ला बैठक का आयोजन किया जा रहा था इसी दौरान कक्षा 11वीं की छात्रा आयुषी कुमावत ने मंत्री को बताया कि शिक्षिका ने उनके चाचा सुनील कुमावत से हुए विवाद का बदला लेने की लिए उसे स्प्लिमेंट्री परीक्षा में उन्हें जानबूझकर फेल कर दिया। जिसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
वीडियो वायरल
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का आज 44वा जन्मदिन है और इस मौके पर महेंद्र सिंह धोनी के सिमरिया स्थित फार्म हाउस के सामने उनके फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। वही सुबह से ही सभी को धोनी के एक झलक का इंतजार था । इस बीच महेंद्र सिंह धोनी अपने फैमहाउस से गाड़ी चलते हुए निकले और उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी गाड़ी में दिखाई दी। अपने माही को देखते ही फैंस पूरी तरह से उत्साहित हो गए और सभी का धोनी ने हाथ हिला कर अभिवादन भी किया ।
0
Share
Report
DMC, Chandigarh:
*पाकिस्तान झूठ बोलने का कारखाना है, हमेशा यह युद्ध में गलत प्रचार करते हैं : अनिल विज*
*राहुल गांधी कांग्रेस शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं : विज*
*हार्ट सेंटर में मरीज को बाहर की दवाएं लिखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : विज*
विज ने गीत गुनगुनाया है, “कस्में वायदे प्यार वफा सब, सब बाते हैं, बातों का क्या …..”*
ऊर्जा एवं परिवहन अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान झूठ बोलने का कारखाना है, हमेशा युद्ध में इन्होंने गलत प्रचार किया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों को थप्पड़ मारना और दुकानें तोडना विरोध नहीं तो और क्या है?। इधर, विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि राहुल गांधी कांग्रेस शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं।
आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस कारगिल युद्ध में पाकिस्तान ने अपने सैनिक शेरखां को पहचानने और उसके शव को लेने से भी इंकार कर दिया। अब यह उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं, इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने तब झूठ बोला और आज पाकिस्तान श्रद्धांजलि दे रहा हैं जिसका साफ मतलब है कि वह उनका आदमी था और पाकिस्तान के कहने पर ही उसने कारगिल में घुसने का दुस्साहस किया।
वहीं, पाक परस्त आतंकियों द्वारा पहलगाम में हमले व आप्रेशन सिंदूर के सवाल के जवाब पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले अलग-अलग देशों में डेलीगेशन भेजा और उसके बाद कई देशों में दौरा कर सच्चाई बताई। आज ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प दोहराया और पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा किए गए कत्लेआम की निंदा भी की।
*महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों को थप्पड़ मारना और दुकानें तोड़ना विरोध नहीं तो और क्या है? : विज*
संजय राउत ने कहा कि हम हिंदी का विरोध नहीं हिंदी थोपे जाने का विरोध करते है, पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदी बोलने वालों को यह (ठाकरे बंधु के लोग) थप्पड़ मारते हैं उनकी दुकानें तोड रहे हैं व निकल जाने को कह रहे हैं, तो फिर यह क्या है। विज ने सवाल करते हुए पूछा कि महाराष्ट्र में केवल मराठी बोलते है, हमारी भगवद गीताजी संस्कृत व कुरान अरबी में लिखा है, इसका मतलब महाराष्ट्र में गीता और कुरान पड़ने पर ये लोग पाबंदी लगाएंगे व मंदिर और मस्जिदों को बंद करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भाषा का विरोध करने वाले देश के संघीय ढांचे का विरोध कर रहे है। जो हिंदी का विरोध कर रहे हैं वह हिंदुस्तान का विरोध कर रहा है जबकि हिंदी हिंदुस्तान की राष्ट्रीय भाषा है।
*राहुल गांधी कांग्रेस शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं : विज*
बिहार में खेमका हत्या मामले राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अपने शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं, वह बस भाजपा शासित प्रदेश को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी क्राइम की खबरें आती है वे उस पर क्यों नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस हत्या मामले में कार्रवाई कर रही है।
*हार्ट सेंटर में मरीज को बाहर की दवाएं लिखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : विज*
अंबाला के सिविल अस्पताल के हार्ट केयर में डाक्टर द्वारा बाहर की दवाएं लिखने के मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है और उन्होंने हार्ट सेंटर अधिकारी व पीएमओ को कहा है कि यह किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो कोई भी मरीज हार्ट सेंटर में एडमिट होता है उसका सिविल अस्पताल का कार्ड जरूर बनाया जाना चाहिए। उसका फायदा यह है कि स्टंट डालने व आप्रेशन के बाद मरीज को लंबे समय से सिविल अस्पताल से निशुल्क दवाएं मिल सकेंगी।
*“कस्में वायदे प्यार वफा सब, सब बाते हैं, बातों का क्या …..”*
वहीं, आज ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अपने सदर बाजार टी प्वाइंट पर अपनी मित्र मंडली के साथ गीत गुनगुनाया “कस्में वायदे प्यार वफा सब, बाते हैं बातों का क्या…”
---------------------
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-PROTEST
DATE:-07.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत नेमदारगंज गांव के सैकड़ों महादलित पुरुष और महिलाएं सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ''रोड नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।नेमदारगंज की आबादी करीब तीन हजार है, जिसमें अधिकतर लोग महादलित और अति पिछड़ा समुदाय से आते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं वर्षों से उपेक्षित हैं। सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल होता है। बारिश में गांव पूरी तरह से टापू बन जाता है। पंच रवि कुमार ने बताया कि कई बार मांग के बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण सुहागी देवी और किरण देवी ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है। अशोक राम ने कहा कि अब लोग जाग गए हैं, जब तक सड़क नहीं बनेगी, वोट नहीं देंगे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से अविलंब पक्की सड़क निर्माण की मांग की है।
बाइट- रवि कुमार,पंच, नेमदारगंज।
बाइट-सुहागी देवी, ग्रामीण।
बाइट-किरण देवी, ग्रामीण।
बाइट -अशोक राम, ग्रामीण।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report