Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227816

अमेठीः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक युवक घायल

Jan 09, 2025 14:33:39
Katehti, Uttar Pradesh

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरे घासी मजरे कचनाव गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक के सिर में चोट लग गई। चोटिल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं लिखा है। पुलिस पीड़ित से पैसे की मांग कर रही है। वहीं पीड़ित ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 02:46:58
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 16, 2025 02:46:35
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:Csn railway av Feed attached दिवाळी सणामुळे प्रवाशांची वाढती गर्दी लक्षात घेऊन छत्रपती संभाजीनगरकरांसाठी दोन विशेष रेल्वे गाड्यांची सोय करण्यात आली आहे. १७ ऑक्टोबर रोजी नांदेडहून सुटणारी गाडी रात्री ८.५० वाजता निघून, १८ ऑक्टोबरला सकाळी ७.२० वाजता संभाजीनगरला पोहोचणार आहे. तसेच, मुंबईहून करीमनगरसाठी वातानुकूलित विशेष गाडी १८ ऑक्टोबर रोजी रात्री १२.२० वाजता सुटून, तीसुद्धा संभाजीनगर स्थानकावर थांबणार आहे. हिच रेल्वे गाडी परतीसाठी १८ ऑक्टोबरला सायंकाळी ५.३० वाजता करीमनगरहून सुटेल, आणि १९ ऑक्टोबरला पहाटे ४.३० वाजता संभाजीनगरला पोहोचून मुंबईकडे रवाना होईल. या दोन्ही गाड्यांमुळे संभाजीनगरकरांना सणासुदीत प्रवासासाठी लाभ होणार आहे...
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 16, 2025 02:45:27
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी के मेयर गजराज़ बिष्ट ने नया ऐलान किया है, उन्होंने कहा की अगली दीपावली तक हल्द्वानी के ज्यादातर स्वयं सहायता समूह खींले, बताशे और खिलौने बनायेंगे जो पूर्ण रूप से शुद्ध होंगे और महिलाओं की आर्थिकी भी मजबूत होगी। हालिया घटनाओं के अनुसार उजाला नगर और वनभूलपुरा में बताशों में केमिकल की मिलावट पर हड़कंप मचा था। मेयर ने कहा कि हम बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे; अगली दीपावली तक ज्यादातर स्वयं सहायता समूह खींले, बताशे और खिलौने बनायेंगे जो 100 फीसदी शुद्ध होंगे। कमिश्नर दीपक रावत ने फूड सेफ्टी अधिकारियों को सघन चेकिंग और कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ताकि मिलावट रोक लगाई जा सके।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 16, 2025 02:32:40
Buxar, Bihar:बक्सर के सांसद और राजद नेता सुधाकर सिंह ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है, और सीटों को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सीट शेयरिंग तय हो चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। सुधाकर सिंह ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक न तो कोई स्पष्टता है, न ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इधर, महागठबंधन की ओर से भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ब्रह्मपुर से आरजेडी प्रत्याशी शंभूनाथ यादव ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं डुमरांव सीट से माले नेता अजीत कुशवाहा ने भी बिना सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा के नामांकन कर दिया।
3
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 16, 2025 02:32:12
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बुधवार शाम का श्रद्धालु की मौत हो गई। बताया जा रहा है बुजुर्ग दमे के मरीज थे। दर्शन करने के बाद जब वह गेट नंबर 4 से बाहर निकल रहे थे उस समय उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्‍हें इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पहचान मेरठ के कृपाल सिंह के रूप में हुई है。 कृपाल सिंह मेरठ के मवाना के गांव निलोहा के रहने वाले थे। वह अपने भतीजे टीटू और गांव के दूसरे लोगों के साथ बांके बिहारी के दर्शन करने आए थे। बुध्‍वार शाम को भीड़ के बीच उन्‍होंने दर्शन किए। भीड़ के दबाव के कारण उनका बीपी बढ़ गया ओर अस्‍थमा का अटैक आ गया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 16, 2025 02:31:54
Sikar, Rajasthan:हेडलाइन - शहरी सेवा शिविर में आमजन हो रहे लाभांवित, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 17 सितम्बर से जारी शहरी सेवा शिविर में आमजन को विभिन्न विभागों की सेवाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। कार्यवाहक ईओ एवं तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत के नेतृत्व में नगर पालिका सभा भवन में आयोजित इस शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। शिविर प्रभारी कनिष्ठ अभियंता संदीप गहलोत ने बताया कि शिविर में डीवाईएसपी कार्यालय के लिए नगर पालिका द्वारा भूमि आवंटित कर पट्टा जारी किया गया। यह पट्टा तहसीलदार राजावत के नेतृत्व में रींगस डीवाईएसपी संजय बोथरा व थानाधिकारी पवन कुमार चौबे को सौंपा गया। अब तक शिविर में एक हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। प्राप्त पत्रावलियों में 69 क के 200 एवं कृषि भूमि से संबंधित 50 प्रकरणों में 22 पट्टे जारी किए गए हैं। इसके अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के 35, जलदाय विभाग के 20, विद्युत विभाग के 170, तथा चिकित्सा विभाग द्वारा 426 लोगों की जांच की गई। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 80 नागरिकों को राहत दी गई। शिविर में पीएम श्री सौर ऊर्जा योजना के तहत 40 लोगों का पंजीकरण, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना और विवाह पंजीकरण जैसे कार्यों का भी निस्तारण किया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आमजन को घर-द्वार पर शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र सिंह चंदेलिया, विजयपाल सिंह बाजिया, सुरेंद्र कुड़ी सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बाईट - संदीप गहलोत, कनिष्ठ अभियंता शिविर प्रभारी,
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 16, 2025 02:31:05
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 16, 2025 02:30:51
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 16, 2025 02:30:34
Bhagalpur, Bihar:Bhagalpur breaking- कहलगांव सीट पर जदयू ने खेला बड़ा दांव, बीजेपी की सीट गयी जदयू के पाले में, बीजेपी के सिटिंग एमएलए पवन यादव का कटा टिकट, जदयू ने शुभानंद मुकेश को दिया टिकट, नीतीश कुमार ने जताया भरोसा, कॉंग्रेस के पूर्व विधायक 9 बार से विधायक रहे दिवंगत सदानंद सिंह के बेटे हैं शुभानंद मुकेश, 2020 में सुभानंद मुकेश ने कांग्रेस के टिकट पर कहलगांव का चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा के प्रत्याशी पवन यादव ने तकरीबन 41,000 मतों से शिकस्त दी थी, इसके बाद शुभानन्द मुकेश जदयू में हुए थे शामिल, हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहलगांव में शिवानंद सिंह के गांव में कार्यक्रम में हुए थे शामिल, सदानंद सिंह के प्रतिमा का सीएम नीतीश ने किया था अनावरण तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शुभानन्द मुकेश का जदयू से टिकट हुआ फाइनल, इस बार के चुनाव में शुभानन्द मुकेश की राह कितनी रही आसान यह तो 14 नवंबर को फैसला बताएगा, कुर्मी जाति से आते हैं शुभਾਨन्द मुकेश, कुर्मी कुशवाहा, मंडल वोटरों में पकड़
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top