उदयपुर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेम खेलाने वाले चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 4 कम्प्यूटर, 2 सीपीयू, 17 मोबाइल, 27 एटीएम कार्ड, 4 बैंक पासबुक, 8 चेक बुक, 23 सिम कार्ड, 1 वाई-फाई राउटर और 40000 नगद किए बरामद किए। मामले का खुलासा करते हुए एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने शिकारवाड़ी कॉलोनी में लेक विजन अपार्टमेंट के एक फ्लैट में दबिश दी जहां पर चार युवक अलग-अलग लैपटॉप और कंप्यूटर सेट पर ऑनलाइन काम करते हुए मिले। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि बजरंगी बुक नाम की वेबसाइट पर यह चारों युवक ऑनलाइन सट्टा खेलाने का काम कर रहे थे। इस पूरे गैंम का मास्टरमाइंड पुनित उर्फ सोनू सिंधी है। इस पर पुलिस ने चारों ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ऑनलाइन सट्टा गेम का मास्टरमाइंड पुनित अभी फरार चल रहा है। इसके विदेश भागने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इस पूरे कार्य कारोबार का संचालन दुबई से हो रहा है। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।