Back
जींद में बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत!
Jind, Haryana
*बाइक सवार 2 युवकों को गोलियों से भूना, 1 की मौत, दूसरा गम्भीर*
*मृतक राजपुरा भैंण निवासी ऋषि लोहान, घायल उसी गांव निवासी मनीष*
*जींद जिले में रोहतक की तरफ से एंट्री कर रहे थे बाइक सवार, 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग*
*घायल पीजीआई रोहतक रेफर, गैंगवार की आशंका*
*मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण समेत 12 केस थे दर्ज*
इनामी बदमाश था मृतक रिषि
जींद से गुलशन चावला
एंकर। हरियाणा के जींद में रोहतक की सीमा के पास बाइक सवार दो युवकों को गोलियों से भून दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्ज एक्ट के 12 केस दर्ज थे। हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और आते ही 15 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण निवासी रिषी लोहान के रूप में हुई, जबकि घायल युवक गांव का ही मनीष बताया जा रहा है।
वीओ। राजपुरा भैण निवासी रिषी और मनीष रात को 9 बजे के करीब जींद से रोहतक की तरफ जा रहे थे। जुलाना से आगे निकल कर पौली के पास पेट्रोल पंप से आगे पीछे से दो बाइकों चार युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इनमें गोलियां लगते ही पीछे बैठा रिषी नीचे गया और मनीष बाइक भगा ले जाने लगा लेकिन मनीष को भी आरोपियों ने गोली मारी। इसके बाद आरोपी रोहतक की तरफ फरार हो गए।
वीओ-----जुलाना थाना प्रभारी रवींद्र ने बताया कि रात्रि के समय पुलिस को सूचना मिली थी पौली गांव के पास बॉर्डर पर एक सड़क हादसा हुआ है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बाद में पता चला कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि गोली मारी गई है, जिसके चलते सूचना पाकर मैं भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा, हमने वहां पर देखा सड़क पर खून पड़ा हुआ था, उसके बाद हमारी टीम रोहतक पीजीआई पहुंची वहां पहुंचने पर पता चला दो युवक ऋषि व मनीष दोनों बाइक पर सवार होकर रोहतक की तरफ जा रहे थे कोई बाइक पर सवार आए और उन्होंने इन पर फायरिंग शुरू कर दी जो युवक बाइक को चला रहा था, उसके पेट में गोली लगी, उसके बाद जो बाइक के पीछे ऋषिपाल बैठा हुआ था, वह नीचे सड़क पर गिर गया और दूसरा युवक बाइक को आगे भगाकर ले गया, ऋषिपाल के वहां गिरने के बाद गोलियां मारी गई, जब रिशिपाल को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और मनीष गोली लगने से घायल हो गया, रात्रि के समय उसके द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया की किसके द्वारा गोली मरी गई है, पुलिस द्वारा आज PGI रोहतक में मनीष के बयान दर्ज किया जाएंगा, थाना प्रभारी ने बताया कि ऋषिपाल के खिलाफ लगभग 11 मुकदमे विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं, उन्होंने बताया कि रिशिपाल के ऊपर हांसी पुलिस द्वारा इनाम भी जारी किया गया है, लगभग चार वारदात इसके द्वारा हांसी व हिसार में की गई है, ऋषिपाल के द्वारा कुछ समय पहले जींद जिले के इक्क्स गांव के पास भी फायरिंग की गई थी, जिसमें रिशिपाल फरार चल रहा था, गोली मारने वालों का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है,
बाईट---- जुलाना थाना प्रभारी रविन्द्र
जींद से गुलशन चावला
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement