Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

Amethi: मुसाफिरखाना में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, चंद्रशेखर आजाद टीम ने जीता टॉस

Mar 13, 2025 16:45:51
Musafirkhana, Uttar Pradesh

अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में ज्ञान एकेडमी के संचालक श्री दीपक पांडे जी द्वारा आयोजित छात्र-छात्राओं की क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि एबीवीपी के पूर्व सोशल मीडिया संयोजक श्री राहुल कौशल विद्यार्थी जी और गायत्री मंदिर के पुजारी श्री विजय बहादुर सिंह जी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में तीन टीमें - चंद्रशेखर आजाद टीम, भगत सिंह टीम और विवेकानंद टीम ने भाग लिया। राहुल कौशल विद्यार्थी जी ने टॉस कराया जिसमें चंद्रशेखर आजाद टीम ने टॉस जीतकर खेल की शुरुआत की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 23, 2026 01:47:16
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एवं देवांश क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित अंडर-14 द्वितीय श्री चर्तुभुजी नारायण क्रिकेट कप 2025-26 का फाइनल मुकाबला आज बेहद रोमांचक रहा। फाइनल मैच देवांश क्रिकेट एकेडमी और मजेठिया क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें आख़िरी ओवर तक कांटे की टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर देवांश क्रिकेट एकेडमी के कप्तान आर्यन सिंह ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए देवांश क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.3 ओवर में 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। देवांश की ओर से लकी यादव ने शानदार 40 रन, सचिन पांडे ने 39 रन और आर्यन गिरी ने 17 रन की अहम पारियां खेलीं। मजेठिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से घातक गेंदबाज़ी करते हुए रोहन ने 5 विकेट, भीम ने 3 विकेट, जबकि आयुष और अभिनव ने 1-1 विकेट झटके। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मजेठिया क्रिकेट एकेडमी की टीम पूरे 30 ओवर में 158 रन ही बना सकी। मजेठिया की ओर से आयुष सिंह ने शानदार 104 रन की जुझारू पारी खेली, जबकि शिवम ने 17 रन का योगदान दिया। देवांश क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी में कप्तान आर्यन सिंह ने कमाल दिखाते हुए 4 विकेट झटके, आबिद ने 3 विकेट और दिव्यांशु ने 2 विकेट हासिल किए। इस तरह देवांश क्रिकेट एकेडमी ने मजेठिया क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से हराकर श्री चर्तुभुजी नारायण क्रिकेट कप 2025-26 पर कब्ज़ा जमाया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए देवांश क्रिकेट एकेडमी के कप्तान आर्यन सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसएसबीएल के प्रधानाचार्य श्री अजय मणि त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में— 356 रन बनाकर लकी यादव को बेस्ट बैट्समैन, 13 विकेट लेकर आर्यन सिंह को बेस्ट बॉलर, और पीयूष पांडे को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लकी यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय समाजसेवी डॉ. रवि जायसवाल, डॉ. निरंजन गोंड, प्रवीण यादव, वीरेंद्र यादव, व्यास यादव, अवधेश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 23, 2026 01:46:39
Nawada, Bihar:नवादा में सरस्वती पूजा से पहले शराब जब्त कार की डिक्की में छिपाकर लाई जा रही भारी मात्र में विदेशी, एक गिरफ्तार नवादा पुलिस ने सरस्वती पूजा से एक दिन पहले अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की और इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है。 पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब माफिया कार की डिक्की में शराब छिपाकर ला रहे हैं। जांच के दौरान, पुलिस ने हुंडई i10 कार को रोका। तलाशी लेने पर, कार की डिक्की से विभिन्न ब्रांडों की शराब की बोतलें मिलीं। पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। राहुल सुरेंद्र पंडित का पुत्र है और कोडरमा जिले के बड़की बागी, थाना कोडरमा (झारखंड) का निवासी है। वह अवैध शराब के परिवहन के पेशे से जुड़ा है。 पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है。
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 01:46:32
Saraiya, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में आज एम0सी0 सक्सेना कालेज आफ इंजीनियंरग एवं टैैक्नोलाजी, लखनऊ में ई0एम0टी0 ट्रेनिग के दौरान प्रशिक्षुओं के तबियत बिगडने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के निर्देशों के क्रम में सामु0स्वा0केन्द्र काकोरी, लखनऊ की चिकित्सीय टीम द्वारा उक्त संस्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में लाया गया कि 21 प्रशिक्षुओं की तबियत खराब होने पर 18 प्रशिक्षुओं को बलरामपुर चिकित्सालय एवं 03 प्रशिक्षुओं को टी0बी0 सह संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज में भर्ती कराया गया। जिसमें टी0बी0 सह संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज से 02 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अन्य भर्ती मरीजों की स्थिति सामान्य है। संस्थान में फूड सैम्पलिंग हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनुभाग को सूचित कर दिया गया है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 23, 2026 01:45:50
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 23, 2026 01:45:30
Noida, Uttar Pradesh:हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कच्चे पानी की आपूर्ति में अस्थायी व्यवधान के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में जल उत्पादन प्रभावित हुआ है। दिल्ली जल बोर्ड स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है और जल आपूर्ति को सुचारू और सुव्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। निवासियों को इस दौरान पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी जाती है。 Due to blind closure in Parallel Delhi Branch and Diversion of diversion of water supply by Irrigation & W.R Department Haryana (HID), from 20.01.2026 to 04.02.2026 and maximum possible diversion of raw water from CLC towards Wazirabad and no raw water received through DSB canal, therefore, the water production has been affected from water treatment Plant Haiderpur Phase-I, Phase-II, Bawana, Dwarka & Nangloi. However, situation is being reviewed constantly by DJB. Delhi Jal Board is enduring to rationalize the water supply & the water production will be curtailed from the above plants till the situation improves. THE AFFECTED AREAS ARE AS UNDER FROM WTP HP-1 Pitampura Shalimar Bagh Lawrence Road Saraswati Vihar Sainik Vihar Mangolpuri Peeragarhi Budhihar Sultanpuri Avantika Raja Garden Rajouri Garden Subhash Nagar Hari Nagar West Zone Kirti Nagar BPS command areas Part of Mayapuri Inderlok Todapur MES area Sector-23 Sector-29 Rohini Kirari etc. Sultanpur Dabas Qutubgarh FROM WTP BAWANA Karala Bawana area Command area of Bawana BPS Sector-7, 11, 17, 18, 19 Rohini (Avantika) Prashant Vihar Madhu Vihar Mangolpuri Paschim Vihar Mayapuri Janakpuri FROM WTP HP-II Tilak Nagar Delhi Cantt. Command area of Palam UGR Command area of Deer Park UGR Mahipalpur Sagarpur BasantVihar Sadar Bazar etc. WTP DWARKA Entire area of Dwarka IGI Airport etc.
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 01:35:54
Kuberpur, Uttar Pradesh:थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन रोड स्थित अलीबली चौराहे पर दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया है। एक कार बरहन से आगरा की ओर जा रही थी जिसमें पूरा परिवार सवार था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवारों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त कारों को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि दूसरी कार का चालक शराब के नशे में था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 01:25:55
Kuberpur, Uttar Pradesh:थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित गढ़ी चाँदनी मोहल्ले में बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 4–5 बाइकों पर सवार युवक जब गढ़ी चाँदनी पहुँचे, तभी वहां मौजूद कुछ शरारती युवकों ने बिना किसी कारण उनकी बाइकों को रोक लिया। युवकों ने बाइक सवारों पर जाम लगाने का आरोप लगाते हुए उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब बाइक सवारों ने वीडियो बनाने से मना किया तो पहले गाली-गलौज की गई और बाद में मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सामने भी गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया, जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित राहुल वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वालों में समर हुसैन निवासी गढ़ी चाँदनी सहित 8–10 अज्ञात युवक शामिल थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों ने पुलिस के सामने हंगामा कर बाइको में तोड़फोड़ की गई है। मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 23, 2026 01:16:33
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ | बलरामपुर डीसीएम–ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर, 5 गंभीर घायल, 2 की मौत。 बलरामपुर जनपद के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशनपुर में गुरुवार रात करीब 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया。 डीसीएम और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में ई-रिक्शा सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए。 हादसे की सूचना मिलते ही गौरा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया。 जहां इलाज के दौरान दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया。 थानाध्यक्ष गौरा चौराहा के अनुसार, ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग सिद्धार्थनगर से आ रहे थे और मृतक व घायल सभी गागापुर, थाना तिलोकपुर, जनपद सिद्धार्थनगर के निवासी बताए जा रहे हैं。 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 23, 2026 01:16:17
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top