Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

Amethi: मुसाफिरखाना में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, चंद्रशेखर आजाद टीम ने जीता टॉस

Mar 13, 2025 16:45:51
Musafirkhana, Uttar Pradesh

अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में ज्ञान एकेडमी के संचालक श्री दीपक पांडे जी द्वारा आयोजित छात्र-छात्राओं की क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि एबीवीपी के पूर्व सोशल मीडिया संयोजक श्री राहुल कौशल विद्यार्थी जी और गायत्री मंदिर के पुजारी श्री विजय बहादुर सिंह जी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में तीन टीमें - चंद्रशेखर आजाद टीम, भगत सिंह टीम और विवेकानंद टीम ने भाग लिया। राहुल कौशल विद्यार्थी जी ने टॉस कराया जिसमें चंद्रशेखर आजाद टीम ने टॉस जीतकर खेल की शुरुआत की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSharad Bhardwaj
Oct 22, 2025 17:45:49
Delhi, Delhi:दिल्ली मोती बाग गुरु द्वारा meँ पवित्र 'जोड़े साहيب' गुरु गोबिंद सिंह जी महाराजै और माता साहिब कौर जी की पादुका के दर्शन करने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुँचھی. देश के कई राज्यों मेँ दर्शन यात्रा दिल्ली से निकाली जाएगी. यह सिख समुदाय द्वारा अत्यधिक पूजनीय एक पवित्र अवशेष है। जिनमें से दाहिने पैर की पादुका गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की है (माप 11" x 3 1/2") व बयां पैर की पादुका माता साहिब कौर जी की है (माप 9" x 3")1. दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज (खालसा पंथ के संस्थापक) और माता साहिब कौर जी की यह 300 साल से भी अधिक पुरानी पूजनीय पादुका (जोड़े साहिब) हरदीप पुरी परिवार के पूर्वजों को दी गई थी। तब से, हरदीप पुरी परिवार व उनकी पीढ़ियों ने इन पादुकाओं का सम्मान सहित सरंक्षण किया है। इस 'जोड़े साहिब' के अंतिम संरक्षक सरदार जसमीत सिंह पुरी जी थे, जो करोल बाग में रहते थे। यह जोड़े साहिब इनके घर में रखे गए थे। उस घर तक जाने वाली गली का नाम उस स्थान की पवित्रता के सम्मान में गुरु गोबिंद सिंह मार्ग रखा गया। उनके निधन के बाद, उनकी पन्नी श्रीमती मनप्रीत सिंह पुरी जी ने परिवार के सबसे बड़े पुरुष सदस्य के रूप में सरदार हरदीप सिंह पुरी जी से 'जोड़े साहिव' के संरक्षण व इसके सार्वजनिक दर्शन की सहायता का अनुरोध किया। देश भर के राज्यों में दर्शन यात्रा निकाली जाएगी
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Oct 22, 2025 17:45:17
Delhi, Delhi:द्वारका जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल, एंटी-नारकोटिक्स सेल और AATS की संयुक्त टीम ने एक एनकाउंटर के दौरान मर्डर केस के वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान ऋषभ उर्फ रितिक डांसर के रूप में हुई है, जो थाना बिंदापुर के एक हत्या मामले में फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ऋषभ उर्फ रितिक उर्फ डांसर मूल रूप से जैथरा, जिला एटा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह अगस्त 2025 में थाना बिंदापुर क्षेत्र में हुई कुलदीप नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित था। हत्या के बाद वह फरार हो गया था और स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आकर नए अपराधों की साजिश रच रहा था। घटनास्थल से पुलिस ने एक सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी के अन्य आपराधिक मामलों और उसके साथियों के संबंध में जांच जारी है। इस मुठभेड़ के संबंध में थाना द्वारका नॉर्थ में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है。
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 17:40:44
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी थाने की महुआडाबर पुलिस चौकी क्षेत्र के तालनवर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजा कर नाचते हुए महिलाओं से छेड़छाड़ को लेकर मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मूर्ति का विसर्जन कराया और शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी है।लालचन्द निषाद पक्ष के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे तभी उसी गाँव के किसी व्यक्ति द्वारा नशे की हालत में एक महिला के साथ छेड़खानी कर दी जिसको लेकर मार पीट शुरू हो गई जिसमे 4 से 5 लोगो को चोट भी आई है।वहाँ मौजूद महुआ डाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह और पुलिस टीम ने किसी तरह मामले को शांत करवाया तब जाकर मूर्ति विसर्जन किया गया।
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 17:37:56
Basiyakhor, Uttar Pradesh:खजनी थाना क्षेत्र के लिंक एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की देर शाम उस वक्त दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जब एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कार सवार पति-पत्नी और उनका मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार की शाम करीब 7 बजे खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर टोल प्लाजा से पहले जीरो प्वाइंट के पास हुआ।बताया कि (किया) कार यूपी 32 क्यूएम 2831सवार राकेश तिवारी अपनी पत्नी सविता तिवारी और एक मासूम बच्चे के साथ कुशीनगर की ओर जा रहे थे,उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए रौंदते डिवाइडर से जा टकराई।
1
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 22, 2025 17:31:55
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में मामूली विवाद के चलते महिला सहित एक ही परिवार के तीन लोगों ने हमला कर दिया गया, जिससे वे घायल हो गए. घटना 15 अक्टूबर की बताई गई है. तभी वहां मौके पर मौजूद एक युवक ने घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो आज सुबह वायरल कर दिया है. जनकगंज पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसी दिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. खास बात यह है कि अपने बच्चों को बचाने आई मां को भी हमलावरों ने नहीं बक्शा और उसे पर भी लाठी से हमला कर दिया. इसमें गौरव, आकाश, अनीता और राकेश राजपूत नाम के एक ही परिवार के सदस्य घायल हुए हैं. जबकि हमलावरों प्रदीप किरार और उसके दो साथियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल आकाश का छोटा भाई गौरव ई रिक्शा चलाता है उसका किसी बात को लेकर प्रदीप किरार से झगड़ा हो गया था यह झगड़ा इतना बढा कि गौरव की मारपीट कर दी गई. गौरव ने अपने भाई आकाश को बुलाया तो वह अपने माता-पिता के साथ पत्थर के फड पर पहुंच गया. जहां हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
2
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 22, 2025 17:31:40
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर में दीपावली की छुट्टियों के दौरान घर आए सेना के हवलदार की लाइसेंसी पिस्टल छींटकर बदमाश फरार हो गए। फौजी की कार से बाइक टकरा गई थी जिसके बाद बाइक सवार युवक ने फौजी के गलत तरीके से कार चलाने का विरोध किया तो विवाद हो गया। हवलदार सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ बस स्टैंड पर चाय पीने आया था घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने की है। फौजी ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं पुलिस ने पिस्तौल बरामद होने के बाद अज्ञात आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीओ- दरअसल ग्वालियर के आरामिल हजीरा निवासी प्रेमनारायण बाथम सेना की ईएमई बटालियन में हवलदार है। इन दिनों उनकी पोस्टिंग श्रीनगर कश्मीर में है। प्रेमनारायण, दोस्त भूरी परिहार, संतोष झा और रीतेश तोमर के साथ दीपावली मनाने के लिए 3 अक्टूबर को एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था। प्रेमनारायण, दोस्त भूरी परिहार, संतोष झा और रीतेश तोमर के साथ सुबह 4 बजे पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्ट Stand तिराहे पर चाय पीने आया था। दोस्तों की टीम कार एमपी 07 सीएफ 8827 में सवार थी। बस स्ट Stand के पास इनकी कार से वहां से निकल रहे थे। तभी सक्षम शर्मा की गाड़ी एमपी 07 एसके 6898 से टकरा गई तो सक्षम ने फौजी को कार गलत तरीके से चलने का विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। फौजी से सक्षम की कहासुनी होने के बाद वह दोस्तों के साथ बस स्ट Stand के दूसरे गेट के पास पोहा बेचने वाले की दुकान पर पहुंच गया। सक्षम फिर से वहां आ गया तो उससे दोबारा कहासुनी और विवाद हो गया। झगड़ा देखकर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। उस दौरान कार एमपी 07 जेड क्यू 9208 भी वहां आकर रुकी उसमें बैठे लोग झगड़ा रुकवाने के लिए बीच में आए और बीच बचाव करते हुए उनकी कमर में लगी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल खींचकर ले गए। जब फौजी घर पहुंचा तो उसकी कमर में पिस्टल नहीं थी। जिसके बाद वहां तत्काल थाने पहुंचा और इसकी शिकायत की। पुलिस ने फौजी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फौजी की पिस्तौल बरामद कर ली लेकिन पिस्टल को छीनने वाले बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने फौजी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बाइट- रोबिन जैन - CSP ग्वालियर
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 22, 2025 17:31:22
Morena, Madhya Pradesh:टेकनपुर की कामिनी और डबरा के रोहित ने की आर्य समाज से शादी, वीडियो वायरल कर पिता पर लगे गंभीर आरोप। डबरा में दीपावली के दिन प्रेमी युगल ने घर वालों के विरोध के बावजूद सात फेरे लेकर एक-दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया। टेकनपुर की रहने वाली कामिनी और डबरा के रोहित ने ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान से विवाह किया। मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली के दिन दोनों प्रेमी युगल घर से भागकर ग्वालियर पहुंचे, जहां आर्य समाज संस्था में मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ उनकी शादी संपन्न हुई। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी शादी की पुष्टि की है। वही पर वीडियो में कामिनी ने अपने पिता राकेश कुमार और परिवार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उसने कहा कि जब उसके परिवार को रोहित से उसके संबंधों का पता चला, तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की कोशिश भी की गई। इसी डर के चलते उसने अपनी मर्जी से रोहित के साथ विवाह करने का फैसला लिया है। कामिनी ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी या उसके पति रोहित के साथ अगर कोई अनहोनी होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उसके पिता और परिवार की होगी। साथ ही उसने पुलिस से अपील की कि रोहित या उसके परिवार को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए, क्योंकि यह शादी दोनों की रजामंदी से की गई है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 22, 2025 17:31:06
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– राजस्थान पुलिस महकमे में बुधवार की शाम को बड़ा फेरबदल करते हुए 34 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी इन आईपीएस ट्रांसफर में जयपुर पुलिस कमिश्नर बदला गया है, अब जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल को बनाया गया है, जबकि बीजू जॉर्ज जोसेफ को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) बनाया गया है। अधिकारियों को मिली यह जिम्मेदारी कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार संजय कुमार अग्रवाल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर), गोविंद गुप्ता डीजी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो), अनिल पालीवाल (डीजी (प्रशिक्षण एवं यातायात), आनंद कुमार श्रीवास्तव डीजी (स्पेशल ऑपरेशंस), अशोक कुमार राठौड़ डीजी (जेल विभाग), मालिनी अग्रवाल महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल, गृह रक्षा, डॉ. प्रशाखा माथुर, एडीजी (आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण), बीजू जार्ज जोसेफ एडीजी पुलिस (कार्मिक), सुष्मित विश्वास एडीजी रेल्वेज, दिनेश एमएन एडीजी पुलिस (उग्रवाद विरोधी दस्ता, एजीटीएफ एवं एएनटीएफ,जयपुर), सचिन मित्तल पुलिस कमिश्नर जयपुर, संजीव कुमार नर्जरी एडीजी पुलिस-कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, विशाल बंसल एडीजी (एसओजी), विजय कुमार सिंह एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), डॉ. हवा सिंह घुमारिया एडीजी क्राइम ब्रांच, एस सेंगाथिर एडीजी (विजिलेंस), पी रामजी एडीजी जेल, रूपिंदर सिंह एडीजी आर्म्ड बटालियन एवं एसडीआरएफ, भूपेंद्र साहू एडीजी पुलिस हाऊसिंग, डॉ. बीएल मीणा ए़डीजी ट्रैफिक, लता मनोज कुमार एडीजी सिविल राइट्स/एंटी ह्यूमन ट्रैफिंग एंड कम्युनिटी पुलिसिंग, प्रफुल्ल कुमार आईजी इंटेलिजेंस, एचजी राघवेंद्र सुहासा आईजी जयपुर रेंज, राहुल प्रकाश स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन्स) पुलिस कमिश्नरेट जयपुर, डॉ. रवि आईजी आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण, सत्येंद्र कुमार आईजी एसीबी, डॉ. रामेश्वर सिंह डीआईजी (एसीबी-प्रथम जयपुर), डॉ. राजीव प Pachar एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर जयपुर, प्रहलाद सिंह डीआईजी क्राइम ब्रांच, अरशद अली डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर, ज्ञान चंद्र यादव एसपी-II एटीएस, अमित जैन प्रिंसिपल राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर, विशाल जांगिड़ एएसपी सर्कल श्रीगंगानगर और अनुष्ठा कालिया को एएसपी बीकानेर सदर लगाया गया है। इसके अलावा पांच पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें संजय कुमार अग्रवाल को डीजी पुलिस हाउसिंग, बीजू जॉर्ज जोसफ को एडीजी पुनर्गठन एवं नियम, विजय कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं, अजय पाल लांबा को आईजी रेल्वेज और अजय सिंह को डीआईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी गई है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 22, 2025 17:30:48
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 22, 2025 17:30:29
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल राजद का बड़ा दाँव — रवि पासवान को दिया समर्थन मोहनिया सीट पर श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने के बाद राजद ने निर्दलीय रवि पासवान को समर्थन देकर छेदी पासवान की विरासत पर खेला बड़ा राजनीतिक दाँव。 कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। राजद ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। यह फैसला तब आया जब राजद की अधिकृत प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया था। पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से औपचारिक रूप से रवि पासवान के समर्थन की घोषणा की, जिससे पूरे क्षेत्र में नई राजनीतिक हलचल मच गई है। रवि पासवान, क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद छेदी पासवान के पुत्र हैं। छेदी पासवान का इस क्षेत्र में गहरा प्रभाव रहा है, और उनके परिवार का नाम आज भी दलित समाज में बड़ी सम्मानित पहचान रखता है। ऐसे में राजद का यह कदम स्पष्ट रूप से छेदी पासवान की राजनीतिक विरासत को साधने और दलित वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है。 विश्लेषकों का मानना है कि राजद की यह रणनीति एक तीर से दो निशाने साधने जैसी है। पहला, दलित समुदाय के वोटों को अपने पक्ष में मोड़ना और दूसरा, पार्टी में नामांकन विवाद के बाद पैदा हुई नाराजगी को शांत करना। इसके अलावा यह निर्णय एनडीए, विशेष रूप से बीजेपी के लिए भी चुनौती बन गया है, क्योंकि अब मोहनिया का मुकाबला सीधा नहीं, बल्कि त्रिकोणीय हो गया है。 स्थानीय स्तर पर राजद कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि रवि पासवान युवा, ऊर्जावान और जनता से जुड़े नेता हैं, जो अपने पिता की तरह विकास की राजनीति को आगे बढ़ा सकते हैं। उधर, बीजेपी भी अपने परंपरागत वोट बैंक को बचाने और सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या राजद का यह बड़ा दाँव मोहनिया की राजनीति में नया समीकरण बना पाएगा, और क्या रवि पासवान अपने पिता की विरासत के साथ राजद के समर्थन से नई राजनीतिक कहानी लिख पाएंगे या नहीं।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 22, 2025 17:18:35
Bhind, Madhya Pradesh:एंकर- देशभर में एक कहावत प्रसिद्ध है, "जागो राखे साइयां मार सके ना कोय, "बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय,।। यह कहावत का सीधा सा अर्थ है कि जिसकी रखवाली ईश्वर करता है, उसको कोई नहीं मार सकता, भले ही पूरा संसार उसका शत्रु बन जाए, ऐसा ही एक वाक्या भिंड जिले के लहार कस्बे में सामने आया जिसका 13 सेकेंड का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें दो अबोध नाबालिक बच्चे साइकिल पर सवार होकर सिविल अस्पताल के सामने गोलंबर से गुजर रहे थे तभी सामने से आ रही बोलेरो कार ने साइकिल को पूरी रफ्तार से टक्कर मार दी जिसमें छोटा बच्चा तो 10 फ़ीट से ज्यादा दूरी तक उछलकर गिरा और सायकल चला रही बच्ची साइकिल सहित कार से कुछ दूरी ही गिर गई,कार चालक ने तुरंत गाड़ी को रोककर दोनों बच्चों को उठाया और अस्पताल ले गया जहां एक भी बच्चे को खरोंच तक नहीं आई थी, घटना के बाद इस मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, और बच्चे भी अपने घर चले गए, हालांकि बच्चों की शिनाख्त नहीं हो सकी है बच्चे कौन थे और कहां के थे और कहाँ जा रहे थे, और गाड़ी चालक कौन था。
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Oct 22, 2025 17:17:30
Ludhiana, Punjab:लुधियाना में किशोर पर पटाखा फेंका शिकायत करने पर हथियारों से हमला, कार भी तोड़ी, बदमाशों पर नशीला पदार्थ बेचने का आरोप लुधियाना में एक 15 साल के किशोर पर पटाखा फेंकने के बाद उसके परिवार पर दो बार हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने परिवार को धारदार हथियारों से पीटा और थाने में शिकायत दर्ज कराने के दौरान भी उनके साथ मारपीट की और बोलेरो कार तोड़ी। परिवार ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार के मुखिया राजू ने बताया कि बीती रात उनका 15 साल का बेटा शिवम ईडब्ल्यूएस कॉलोनी स्थित एक दुकान पर सामान खरीदने गया था। वहां कुछ युवक पटाखे चला रहे थे, जिन्होंने शिवम पर पटाखों की लड़ी फेंक दी। शिवम ने किसी तरह खुद को बचाया और घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। राजू के अनुसार, जब वे उन युवकों के परिजनों से शिकायत करने गए तो उनसे बहसबाजी हुई। कुछ लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ, लेकिन रात करीब डेढ़ बजे उन्हीं युवकों ने शिवम के घर पर ईंट-पत्थर बरसाए और फरार हो गए। घायल परिवार ने रात में सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया। सुबह 9 बजे उन्हीं बदमाशों ने दोबारा किशोर के घर पर हमला कर दिया। इस बार उन्होंने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे परिवार के सदस्य घायल हो गए। राजू ने बताया कि कुल 20 से 25 लोगों ने उन पर हमला किया। उन्होंने सिविल अस्पताल में छिपकर पुलिस सुरक्षा के साथ अपनी जान बचाईपुलिस मुलाजिम ने शिकायतकर्ता से की बदतमीजी परिवार ने थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। राजू ने बताया कि जब वे थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए तो एएसआई सुखविंदर ने उनसे गलत तरीके से बात की और इसी दौरान आरोपी वहां से भाग गए। राजू का यह भी आरोप है कि हमलावरों ने थाने के अंदर भी उनके साथ मारपीट की। राजू ने यह भी बताया कि हमला करने वाले बदमाश इलाके में खुलेआम 'चिट्टा' (नशीले पदार्थ) बेचते हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इस मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। बाइट :- पीड़ित किशोर के माता पिता
3
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top