समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव और एक अन्य नेता के घर जाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजकल BJP के लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और इसे 'भारतीय जमीन कब्जा पार्टी' कहा जाना चाहिए। अखिलेश यादव ने देश की सेना की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें अपने फौजियों पर गर्व है जो कठिन हालात में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।