Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227816

अमेठीः भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक बरामद

Jan 07, 2025 14:09:26
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh

जिले में अपराध और अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान और “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को अढ़नपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपू सिंह निवासी बौरहवा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को तौर पर हुई है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 22, 2025 10:46:11
Sikar, Rajasthan:सीकर। नरेगा का नाम बदलने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की ओर से जिला प्रमुखयालय पर प्रदर्शन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढाका भवन से रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। रैली कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां माकपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नरेगा संशोधन से जुड़ी बिल की प्रतियां आग के हवाले कीं। कार्यक्रम में सीटू, अखिल भारतीय किसान सभा तथा माकपा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस आंदोलन का नेतृत्व माकपा के वरिष्ठ नेता और सांसद अमराराम ने किया। उनके साथ पूर्व विधायक पेमाराम, किशन पारीक, रामरतन बगड़िया सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि नरेगा का नाम बदलना गरीब व श्रमिक विरोधी कदम है। यह योजना ग्रामीण मजदूरों की आजीविका से सीधे तौर पर जुड़ी है और इसे किसी राजनीतिक उद्देश्य से छेड़ना जनता के हितों के साथ अन्याय है। सांसद अमराराम ने कहा कि मनरेगा को महात्मा गांधी के नाम से जोड़ा गया था ताकि यह गांवों की आत्मनिर्भरता और श्रमिक सम्मान की पहचान बने। अब इसका नाम बदलने का प्रयास इस भावना को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मजदूरों की हक की योजनाओं को कॉरपोरेट हित में बदलना चाहती है। उन्होंने मांग की कि केंद्र तुरंत इस बिल को वापस ले और ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को उसके मूल स्वरूप में कायम रखे।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 22, 2025 10:45:50
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स के पवित्र मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में अकीदत और आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। इस मुबारक मौके पर आज भारत सरकार ओर से मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री की ओर से यह चादर पेश की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत भी विशेष रूप से मौजूद रहे। दरगाह में अमन-चैन की दुआ चादर पेश करने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गरीब नवाज़ की बारगाह में देश की खुशहाली, तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "दरगाह में आना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। यहाँ देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं और यहाँ से कोई खाली हाथ नहीं जाता।" '''''भारत को कोई तोड़ नहीं सकता''''' दरगाह के महफिल खाने में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने देश की एकता और अखंडता पर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा: "कुछ लोग देश का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि हिंदुस्तान एक है और हम सब एकजुट हैं। भारत देश को कोई तोड़ नहीं सकता।" उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि, "भारत में किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति हो, उसे अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। दुनिया के कई अन्य देशों में नागरिकों को ऐसी स्वतंत्रता प्राप्त नहीं है।" दरगाह का कायाकल्प और विकास केंद्रीय मंत्री ने दरगाह क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार और विकास कार्यों को लेकर भी अहम जानकारी दी: उन्होंने बताया कि दरगाह के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए जल्द ही यहाँ मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। प्रबंधन रिजिजू ने कहा कि दरगाह प्रबंधन में पहले की तुलना में काफी सुधार आया है। इसे और बेहतर बनाने के लिए मंत्रालय के अधिकारी मैनेजमेंट कमेटी के साथ चर्चा करेंगे। राज्य सरकार से समन्वय कर जायरीन की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री से भी लगातार बातचीत जारी है, ताकि यहाँ आने वाले लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके। प्रधानमंत्री के विजन को दोहराते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक ''''विकसित राष्ट्र'''' बनाने का लक्ष्य रखा है। ख्वाजा साहब के दरबार से भी यही पैगाम जाता है कि हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएं। बाइट - किरेन रिजिजू, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 22, 2025 10:45:30
Churu, Rajasthan:जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3400 नशीली गोलियों के साथ एक गिरफ्तार, ANTF टीम और बीदासर पुलिस ने देर शाम को की कार्यवाही, चूरू जिले में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत बीदासर में ऐंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम बीकानेर ने देर शाम को नशे पर बड़ा प्रहार किया। ANTF आईजी विकास कुमार के निर्देशन पर ANTF टीम प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा और बीदासर पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही की गई। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि बीकानेर की ऐंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम की सूचना पर देर शाम को 3400 ट्रामाडोल नशे की गोलियां ले जाते हुए बीदासर निवासी वैभव सुंदरियां नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक कस्बे के एक मेडिकल संचालक का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्यवाही को लेकर युवक से पूछताछ कर रही है जिसके बाद सामने आएगा कि इतनी बड़ी संख्या में नशीली गोलियां कहा से लाई गई थी। फिलहाल युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सांडवा थाने के सीआई चौथमल वर्मा को सौंपी गई है।
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 10:45:24
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 22, 2025 10:38:59
Hisar, Haryana:हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान में “हिसार गौरव 2.0” नामक क्लोन झोटे का 28 नवंबर को सफल जन्म हुआ। वैज्ञानिकों ने पहली बार इस बछड़े को सार्वजनिक रूप से दिखाया है। आज पहले बनाए गए क्लोन गौरव बुल का जन्मदिन भी संस्थान ने केक कटिंग के साथ मनाया। उपलब्धि वैज्ञानिक रूप से अहम होने के साथ-साथ देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और उन्नत नस्लों के विकास में भी मददगार साबित होगी। संस्थान के निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा ने आज ज़ी मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि इसी डोनर झोटे की कोशिकाओं से 2015 में पहला क्लोन “हिसार गौरव” तैयार किया गया था, जो आज भी स्वस्थ है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 22, 2025 10:38:49
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में खेत मजदूर यूनियन ने मनरेगा कानून के बदलाव को लेकर किया प्रदर्शन, जिला सचिवालय के बाहर सरकार का पुतला जलाया गया और कानून वापस लेने की मांग की गई। भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम में परिवर्तन किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। करनाल की सड़कों पर अखिल भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। जिला सचिवालय के बाहर सरकार का पुतला फूंका गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं की मांग है कि सरकार कानून को वापस ले और रोजगार गारंटी कानून दे। सरकार ने पुराने मनरेगा कानून को बदला है, जो गारंटी दी गयी थी वह खत्म कर दी है; नया कानून कर्मचारियों और आम लोगों के विरुद्ध है, हम उसका विरोध करते हैं और हमारी सरकार से मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और बेरोजगारों को रोजगार मिले।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 22, 2025 10:38:21
Patna, Bihar:जीतन मांझी ने राज्यसभा की एक सीट पर दावा ठोका है कहा कि नहीं अगर मिलेगा तो एनडीए को छोड़ देंगे जिस पर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी मांग कर रहे हैं कि हमको एक और कुर्सी दो. उनका बस चले तो केवल उनको नहीं उनके दोनों पैर को एक अलग से कुर्सी चाहिए. दोनों बाह को एक अलग से कुर्सी चाहिए . उनकी कुर्सी की लड़ाई सतत है और कभी खत्म नहीं होगा. NDA में जो लोग हैं सब कुर्सी के लिए बने हुए हैं उनको बिहार की विकास से मतलब है और ना ही बिहार को आगे ले जाने का रास्ता और दृष्टिकोण उन लोगों के पास है. जीतनराम मांझी केंद्र में लंबे समय से मंत्री हैं जब भी पटना आते हैं तो बिहार के विकास की बात नहीं करते हैं कुर्सी छोड़ने की बात नहीं करते हैं. उनकी अनंत इच्छा है और NDA वाले कैसे पूरा करते हैं इसको देखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा था और उस महिला ने अभी तक नौकरी ज्वाइन नहीं की है जिस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि वह बहादुर महिला है जो अपने आत्म सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए छोटी सी कुर्बानी देने का काम किया. बिहार में पहली ऐसी घटना नहीं हुई है जहां महिलाएं अपमानित हुई है नीतीश कुमार के राज्य में. उनके नजर में महिलाओं का कोई वजूद वोट बैंक के सिवा नहीं है. पिछले कई वर्षों से लगातार महिलाओं के साथ अभद्र बयान उनके असेंबली में रहे हैं और कई उनके घटनाएं इस तरह की चर्चा भी देखे होंगे. हम लोग क्या नहीं कर रहे हैं कि हमको मुख्यमंत्री बनाए हमको जनता ने स्वीकार नहीं किया है इंडिया गठबंधन को लेकिन कम से कम मुख्यमंत्री को बदल लेते. आज उनके पास कोई नेता नहीं है जिसको बदलकर दूसरे को बैठ सके. सत्ता लोभ के कारण सरकार चलाया जा रहा है उससे भगवान कब मुक्ति देंगे देखना होगा. मनरेगा का नाम बादल करके जी राम जी योजना किया गया है कांग्रेस कह रही है कि मनरेगा से महात्मा गांधी को हटाना महात्मा गांधी के दुबारा हत्या करने जैसा है जिस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि नाथूराम के वंशज महात्मा गांधी की हत्यारे आज सत्ता में बैठे हुए लोग उनकी आत्मा के भी हत्या कर दी लोगों ने मनरेगा जैसे कार्यक्रम को हटाकर के सवाल यह नहीं है कि उसे योजना का पैसा उठाकर के अंबानी अडानी को देंगे. नया बनाने का परपज था मजदूर से कोई लेना-देना नहीं मनरेगा का छाया मात्र भी नहीं है. महात्मा गांधी को यह लोग माफ कर दे. मुंह में राम बगल में गोडसे वाले लोग हैं और जब भी सत्ता मे आएंगे अपना चरित्र दिखाने का काम करेंगे.
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 22, 2025 10:37:53
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और परिचारी सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया। पुलिस लाइन पहुंचते ही डीईजी राकेश कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां वर्तमान में 204 परिचारी सिपाहियों का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पूरी तरह सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। प्रशिक्षुओं के लिए आवासन और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान आईजी ने स्वयं परिचारी सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया और अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा व पुलिस सेवा की जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने का संदेश दिया। इसके बाद डीआईजी राकेश कुमार ने एसपी और ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी मौजूद रहे। बाइट - राकेश कुमार, डीआईजी मुंगेर।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 22, 2025 10:36:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावच्या धरणगाव येथे शिवसेना शिंदे गटाच्या आघाडीच्या नगराध्यक्ष पदाच्या उमेदवाराचा पराभव झाला असून मंत्री गुलाबराव पाटील यांना बालेकिल्ल्यात मोठा धक्का बसला आहे.. यावरून आत्मचिंतन करावे लागेल, उमेदवारामध्ये काही गलफत झाली का ? किंवा काही चुका झाल्या असतील तर त्या दुरुस्त कराव्या लागतील ASI अशी प्रतिक्रिया मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी त्यांच्या बालेकिल्लात झालेल्या नगराध्यक्ष पदाच्या पराभवावर बोलताना दिली आहे जिल्ह्यात इतर मंत्री आणि आमदारांना धक्का बसला, पण तुमच्या चैनल वाल्यांना असं वाटतं की गुलाबराव पाटलांना धक्का दिला म्हणजे जास्त लोक बघतात. एकनाथ शिंदे साहेबांच्या कष्टामुळे आणि मेहनतीमुळे राज्यामध्ये 60 पेक्षा जास्त नगराध्यक्ष निवडून आले असे देखील मंत्री गुलाबराव पाटील म्हणाले ऑन एकनाथ खडसे , ग. स.सोसायटी भरती आक्षेप मागच्या वेळेस देखील एकनाथ खडसे यांनी ग स सोसायटीच्या भरतीमध्ये विषयी तक्रार केली होती मात्र तरीही त्यानंतर भरती झाली होती... खूप वर्षापूर्वींचा भरती करण्या संदर्भातला बायोलॉज आहे त्यामुळे ती भरती होत असून त्यांना काही वाटत असेल तर त्यांनी तक्रार करावी ऑन जळगाव महापालिकेत युती संदर्भात महायुती संदर्भात बैठक होणार आहे त्यात आम्हाला निर्णायक जागा दिल्या सन्मानकारक जागा दिल्या, एकमेकांच्या गोष्टी समजून घेतल्या तर युती होईल...
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 22, 2025 10:35:24
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा धनपुर–लरकेनी मुख्यमार्ग पर स्थित एक राइस मिल में कल देर रात मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाने के लिए चड्ढा भालू लगभग 24 घंटे बाद सकुशल राइस मिल से बाहर चला गया, भालू राइस मिल के टीन शेड में करीब 25 फुट ऊंचाई तक चढ़ कर कल रात से बैठा हुआ था, उसके रेस्क्यू के लिए वन विभाग ने कई सीढ़ियां जोड़कर 25 फीट की सीढ़ी बनाई थी, पर भालू सीधी से ना उतरकर जी लोहे के एंगल के सहारे चढ़ा था उसे एंगल के सहारे ही रात लगभग 3:00 बजे उतर गया, भालू के सुरक्षित उतरने और जंगल वापस लौट के बाद राइस मिल के साथ वन विभाग नहीं रहता की सांस ली है भालू के उतरने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है... मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र धनपुर के पास राइस मिल में कल देर रात भालू घुस गया भालू राइस मिल के टीन शेड में लगे मधुमक्खियाँ के छत्तों से शहद खाने के लिए राइस मिल में घुसा, रात भर शहद खाने के बाद सुबह हो गई पर भालू 25 फीट ऊपर शेड में ही रुक रह गया सुबह होने के बाद जब लोगों की आवाज आई राइस मिल में शुरू हुई तो राइस मिल में भालू के घुसने का पता चला जिसके बाद तुरंत व निभा को सूचना दी गई, इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कई सीढ़ियां को जोड़कर लगभग 25 फीट ऊपर एक सीधी लगाई गई, विभाग को उम्मीद थी की भालू सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरेगा, पर भालू रात लगभग 3:00 बजे 25 फीट ऊंचे स्टील से एंगल के सहारे ही नीचे उतरा और जंगल में भाग गया भालू के जाने के बाद राइस मिल का काम वापस शुरू हो पाया एवं वन विभाग ने भी राहत की सांस लीहै...
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 22, 2025 10:35:04
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:नकली पुलिस असली ठगी ये गैंग ऐसे लोगों की तलाश करता था जिन्हें पुरानी गाड़ी या मोटरसाइकिल की आवश्यकता होती है फिर इस गिरोह के सदस्य उस व्यक्ति को पुराना वाहन बेच दिया करते थे। जिसके बाद इस ग्रुप के अन्य सदस्य नकली पुलिसकर्मी बनकर जिस व्यक्ति ने वाहन खरीदा था उसके पास पहुंच जाते हैं और फिर उस वाहन को चोरी का बताकर उसे भी अपने साथ ले जाते हैं यानी की वाहन बेचकर पीड़ित से पैसे भी ले लेते हैं ओर फिर वर्दी का रोब ग़ालिब कर उस वाहन को भी अपने साथ ले जाते हैं जिससे पीड़ित के दोनों हाथ खाली रह जाते हैं। दरअसल जानकारी के मुताबिक डिंडावली गांव निवासी आदित्य नाम के युवक को शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव खतोला निवासी नवाब उर्फ धौला ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 लाख 97 हजार रुपए की एक कार बची थी। जिसके कुछ दिनों बाद नवाब का साथी मुकीम जो खुद को दरोगा बताते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य के घर पहुंचता है जो वर्दी का रोब ग़ालिब करते हुए उसके द्वारा खरीदी गई गाड़ी को चोरी की बताता है जिस पर पीड़ित आदित्य डर जाता है और नकली पुलिस बताने वाले ये ठग खरीदी गई गाड़ी को अपने साथ ले जाते हैं। जिस पर शक होने के बाद पीड़ित आदित्य ने इसकी शिकायत शाहपुर पुलिस को की थी जिस पर पुलिस ने तुरंत इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए रविवार को अभियुक्त नवाब और मुकीम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है गिरफ्त में आये इन शातिर ठगों के पास से पुलिस ने पुलिस की वर्दी और 50 हज़र रुपये नगद भी बरामद। आलाधिकारियों की माने तो अब पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी में भी जुट गई है साथ पुलिस ये भी पता लग रही है कि और किन-किन लोगों से इन लोगों ने वर्दी की आड़ में नकली पुलिसकर्मी बनकर इस तरह की ठगी करी है। जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना शाहपुर पर आकर तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसमें वादी द्वारा शिकायत दी गई थी। उसने एक वेगनर सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी। बाद में कुछ पुलिस वाले आए और चोरी की गाड़ी बताकर उसको ले गए। बाद में उसमें पता चला वह नकली पुलिस वाला था। उसने सिर्फ वर्दी धारण कर रखी थी। इससे वादी की गाड़ी भी चली गई। और जो पैसे दिए थे। वह भी चले गए। इन्से तत्काल शाहपुर थाना में अभियोग दर्ज किया गया। दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं दोनों शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक का नाम मुकीम है ,दूसरे का नाम नवाब है। जो गिरफ्तार किए गए हैं उनके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है। जो फ्रॉड किया हुआ है। कैश लगभग ₹50000 वह भी उनसे बरामद किये गए हैं। और जो उनके ग्रुप में अन्य लोग थे। उनका नाम भी प्रकाश में आया है। आने वाले समय में जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा。
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 22, 2025 10:34:37
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का किया गया आयोजन। शुकुल बाजार विकासखंड क्षेत्र में ग्राम प्रधान सुरजीत यादव के यहां हुई जनसुनवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने की। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं व अन्य शिकायतें। 16 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित व गुणवत्तापूर्ण किया गया निस्तारण। कुत्तों के हमले से घायल ग्रामीणों को प्राथमिकता पर लगाई गई एंटी रेबीज वैक्सीन। सीएमओ ने ग्रामीणों से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील। शुकुल बाजार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम इक्काताजपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top