Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

Amethi - हुडा वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक के घर पहुची एटीएस की टीम

Apr 15, 2025 13:13:36
Musafirkhana, Uttar Pradesh

विदेशी फंडिंग की सूचना पर एटीएस  की टीम पहुंची अमेठी हुडा वेलफेयर चेरिटेबल सोसाइटी के संरक्षक के घर पहुंची तीन सदस्यीय एटीएस  की टीम ऑफिस के अंदर घंटों से कर रही जांच 01करोड़ 39 लाख की विदेशी फंडिंग की जांच करने पहुंची है टीम इस एनजीओ के तहत 04 विद्यालय और एक अस्पताल है रजिस्टर्ड जनपद अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे का मामला।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Sept 14, 2025 05:45:26
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Sept 14, 2025 05:45:17
Masaurhi, Bihar:Slug NDA Name...Prabhanjan kumar singh Location..Masaurhi मसौढ़ी विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उम्मीदवार घोषित करने की उठी मांग।मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा एनडीए को उम्मीदवार की चिंता नहीं। कार्यकर्ता सिर्फ एनडीए को जिताने के लिए रहे तत्पर। ।। मसौढ़ी।। मसौढी विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में उम्मीदवार घोषित करने की मांग उठाई। कार्यकर्ता सम्मेलन मसौढ़ी के डीएन कॉलेज मैदान में आयोजित था। जिसमें एनडीए के पांच दलों के वरीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें कई पूर्व सांसद और सांसद के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि एनडीए को उम्मीदवार की चिंता नहीं। सभी एनडीए को जीत दिलाने के लिए कार्य करें। इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के पक्ष होगा। जिसका नतीजा अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। ( R5  R6) बाइट विजय कुमार चौधरी मंत्री बिहार 
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 14, 2025 05:33:12
Jodhpur, Rajasthan:कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास कर रहे जहां सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात कि गोविंद सिंह डोटासरा के आरोप का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि स्पीकर महोदय ने इस विषय को स्पष्ट शब्दों में स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान विधानसभा में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं वह जब से विधानसभा बनी है तब से लगे हुए हैं समय-समय पर इनमें उपग्रेशन होता है और वर्तमान तकनीक का उपयोग किया जाता है राजस्थान विधानसभा में चाहे महिला विधायक हो या पुरुष विधायक पक्ष के विधायक हो या विपक्ष के विधायक या निर्दल विधायक किसी भी राजनीतिक दल के विधायक को अलग से बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है प्राइवेसी नाम की कोई चीज विधानसभा में नहीं होती है प्राइवेसी जैसा कोई विषय नहीं है सभी एक साथ बैठते हैं हां पक्ष हो या ना पक्ष सभी साथ बैठते हैं यह मुद्दा ही पूर्ण रूप से गलत है कांग्रेस की अंतरकलह बार-बार उजागर हो रही है जिस तरीके के बयान कांग्रेस की तरफ से आए हैं वह कांग्रेस की घटिया मानसिकता के दिखाती है आरोप प्रत्यारोप लगते रहते हैं यह एक सामान्य प्रक्रिया है राजनीति में लेकिन स्पीकर किसी राजनीतिक दल का नहीं है उस पर सब में विश्वास कर उन्हें चेयर पर बैठाया है वो विक्रमादित्य की कुर्सी पर विराजमान है इस तरह की घटिया मानसिकता का उन पर आरोप लगाना ठीक नहीं है और मैं उसकी निंदा करता हूं आरोप प्रत्यारोप अवश्य लगे लेकिन इसका स्तर इतना नहीं गिराना चाहिए कि समाज के सामने हम जा नहीं सके टीकाराम जूली के प्रूफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पटेल ने कहा कि मैं विधानसभा में इतने लंबे समय से हूं विधानसभा का एक्सेस एक स्थान पर है जहां सारी मीडिया कवरेज करती है उसके अलावा कहीं एक्सेस नहीं है ऐसा कोई प्रूफ है तो हम लोग विधानसभा में साथ बैठे हैं आज तक उन्होंने नहीं बताया विधानसभा का सत्रावसान होने के बाद इस तरह के आरोप लगाना किसी भी रूप में ठीक नहीं है इसका जवाब स्पीकर महोदय ने कल दे दिया है ये आरोप लगाना घटिया मानसिकता को दर्शाता है क्योंकि कांग्रेस के पास ना तो मुद्दा है ना विजन है और ना वो इस अतिवृष्टि में विधायक जनता के बीच गए हैं उनका धरातल धीरे-धीरे खिसक रहा है उन का दिया धीरे धीरे बुझ रहा है इस लिए थोड़ा ज्यादा टिमटिमा रहा है यह स्थिति उनकी हो चुकी है माननीय अशोक गहलोत जी विधानसभा के अंदर नहीं आए सचिन पायलट एक बार आए गोविंद सिंह डोटासरा बिल्कुल नहीं आए ऐसी उनके अनेक वरिष्ठ नेता है जो विधानसभा के फ्लोर पर नहीं बोलते सिर्फ आपके समक्ष और मीडिया के समक्ष बोलते हैं और सुर्खी में बने रहना चाहते हैं यह उनकी पुरानी आदत है विधानसभा के फ्लोर पर यह बात लिखते तो इतिहास में दर्ज होती उसके परिणाम भी सही है जो सही और गलत है तो उसके परिणाम भुगतान को तैयार रहते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर दिन विधानसभा आते है विधानसभा की कार्रवाई में भाग लिया है विधानसभा में बैठे उनकी सक्रियता से विपक्ष एकदम बौखला गया है बाईट जोगाराम पटेल कैबिनेट मंत्री
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 14, 2025 05:33:04
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 @HarishG37295838 रींगस में बीच रास्ते बंद हुई रोडवेज बस, परेशान हुई सवारियां एंकर पिछले कई वर्षों से घाटे में चल रही राजस्थान रोडवेज को उबारने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है, लेकिन निगम में लगी हुई रोडवेज बसों की हालत बहुत ही दयनीय है। आज खाटू श्याम जी से जयपुर जा रही श्रीमाधोपुर आगार की रोडवेज बस रींगस में बीच रास्ते बंद हो गई जिससे उसमें सवार करीब 50 सवारियां परेशान होती रही। जिनको बाद में परिचालक नीरज द्वारा दूसरी बसों में शिफ्ट करवा कर अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया। परिचालक नीरज ने बताया कि बस के स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी आने से बस बंद हो गई थी जिसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 14, 2025 05:32:43
Hamirpur, Himachal Pradesh:टीईटी परीक्षा और बेटी की शादी की चिंता में परेशान शिक्षक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या। ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में टीईटी परीक्षा की चिंता से परेशान होकर एक शिक्षक ने फाँसी लगाकर जान दे दी परिजनों के मुताबिक कोर्ट द्वारा 2 साल में टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता और परीक्षा पास न करने पर नौकरी जाने के भय और बड़ी बेटी की शादी को लेकर शिक्षक परेशान चल रहा था जिसको लेकर वह कुछ किताबें लेकर पढ़ाई भी कर रहा था जो अभी घटना के 1 दिन पहले ही अपने माता पिता का पिंडदान कर गया जी से घर वापस लौटा था और दूसरे दिन सुबह से ही शिक्षक लापता था और उसका फोन भी स्विच ऑफ था जिसके बाद घर न लौटने पर परिजन शिक्षक को ढूंढते हुए कस्बा स्थित दूसरे घर पहुंचे जहाँ बिजली की डोरी से शिक्षक का लटका हुआ शव देख उनके होश उड़ गए जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस शिक्षक की आत्महत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है। V/O:-मामला राठ कोतवाली कस्बे के अतरौलिया मुहल्ले का जहां कस्बे के सैना रोड दीवानपुरा मोहल्ला निवासी शिक्षक गणेशीलाल का उनके ही सुनसान पड़े रहने वाले घर में बिजली की डोरी से लटकता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।मृतक के बेटे पियूष अनुरागी ने बताया कि उसके पिता गनेशीलाल राठ क्षेत्र के गोहानी उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे और 1 दिन पहले अपने माता पिता का पिंडदान कर गया जी से वापस लौटे थे जो बीते काफी दिनों से टीईटी की अनिवार्यता और बेटी की शादी को लेकर परेशान चल रहे थे और वापस लौटने के बाद शनिवार की सुबह घर से निकलने के बाद जब शाम घर वापस नहीं आए तो खोजबीन में अतरौलिया मोहल्ला स्थित खाली पड़े मकान में उनका शव बिजली के तार से फंदे पर लटका मिला फिलहाल पुलिस पुलिस शिक्षक की आत्महत्या के कारणों की जॉच में जुटी हुई है। BYTE:-पीयूष (मृतक का पुत्र)
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 14, 2025 05:32:34
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - कम्पोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर देर रात हुआ हंगामा - सर आपकी दुकान के बाहर हुए हंगामा का वीडियो वायरल - रात 10 बजे के बाद खुलेआम शराब बिक्री का आरोप - शराब लेने वाले ग्राहक ने लगाया ओवररेटिंग का आरोप - कंपोजिट शराब की दुकान पर काम करने वाले दबंगो ने ग्राहक को दी धमकी, वीडियो वायरल - कहा सुनी के वीडियो में मैनेजर बोला, ऐसे मामले रोज होते रहते हैं - किसी भाजपा नेता का बताया जा रहा है कंपोजिट शराब की दुकान - भाजपा नेता का दुकान होने के कारण पुलिस और आबकारी विभाग की मौन सहमति - 28 मई 2025 की रात 10:00 के बाद इसी दुकान से खुलेआम शराब बेचने का वीडियो हुआ था वायरल - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड बाजार स्थित डीडीयू स्टेशन गेट के बाहर का मामला. बीती रात का वायरल वीडियो और तीन महीने पहले का वीडियो जो जी मीडिया पर चला था
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 14, 2025 05:32:21
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के दूसरे दिन जोधपुर शहर में बनाए गए विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जोधपुर में दूसरे दिन 43 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिन पर दोनो पारियों में मिलाकर करीब 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है। दूसरे दिन पहली पारी सुबह दस से बारह एवं दूसरी पारी दोपहर को तीन से पांच बजे तक होगी। हर केन्द्र पर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किए गए है कडी सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय व्यवस्था एवं पेपर को सात स्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। अभ्यर्थीयों के चेहरे पर भी मुस्कान है क्योकि कल जिस तरह से पेपर आया था उसके बाद आज भी अभ्यर्थी पूरे विश्वास के साथ परीक्षा देने पहुंचे। उनको कहना था कि भलेई महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया हो लेकिन उन्होने भी पूरी तेयारी की है। वॉक थ्रू कैमरा सहयोगी शिवसिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 14, 2025 05:31:47
Rudraprayag, Uttarakhand:राहत भरी खबर 16 दिन बाद खुल पाया मयाली गुप्तकाशी छेनागाड़ मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला। 28 अगस्त को आई आपदा की तबाही ने सब कुछ तहस नहस कर दिया था क्षेत्र में। 9 लोगों की जान चली गयी थी इस आपदा में अभी तक नहीं मिल पाई एक भी मृतक की डेंड बाड़ी। सर्च अभियान लगातार जारी। हरेन्द्र नेगी स्लग- 16 दिन बाद खुला मार्ग एबीबी एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खण्ड़ के तहसील बसुकेदार क्षेत्र में 28 अगस्त को सुबह 3 बजे मूसलाधार बारिश और बादल फटने के बाद पूरा क्षेत्र तहस नहस हो गया था। यहां तक कि पैदल रास्ते भी आपदा पीडित गांव तक जाने के लिए नहीं बचे थे। किसी तरह लोगों ने अपने घर छोड़ कर जान बचाकर भाग कर शरण ली थी जिसमें कई लोगों के घर पूर्ण तह से छतिग्रस्त हो गये थें तो कहीं घरों को दरारे आ गयी है तो कहीं गॉवों में गांव के नीचे और उपर दरारे आकर लोगों अपने घर छोड दिये थें और सरकारी विधालयों में अपनी शरण ले रखी थी जिला प्रशासन द्धारा लगातार लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढाये यहां तक अन्य प्रदेशों ने भी मदद कि तो वहीं भारत सरकार की टीम ने भी इन गावों का दौरा कर अपनी रिर्पोट भारत सरकार को भेजी। जिसके एबज में प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड 12 सौ करोड़ रूपये का आपदा राहत बजट दिया। जो कई मदों में खर्च होगा। अगर सड़क मार्ग की बात करें तो स्टेट हाईवे मयाली छेंनागाड़ गुप्तकाशी पूरी तरह से तहस नहस हो गया और आज एक बार फिर से 16 दिन बाद छोटे वाहनों के लिए ख्ुल पाया जो एक बहुत बडी चुनौती थी जिसका समाधान हो पाया। अब लोग आसानी से यातायात कर पायेगें यहां तक कि लोगों प्रसब पीडा वाली महिलाओं का भी हेलीकाप्टर के माध्यम से रेसक्यू किया गया था। जो अब राहत भरी खबर हैं वाइट- आशा नौटियाल विधायक केदारनाथ
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 14, 2025 05:31:34
Raipur, Chhattisgarh:न्यूड पार्टी मामले पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का बयान. मिश्रा ने बताया महापाप. मिश्रा ने कहा- ऐसा आयोजन करना महापाप है. ऐसे महापाप करने वालों को भगवान भी अपने चरणों में जगह नहीं देंगे. शासन-प्रशासन से ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग. देर रात क्लब और नाईट पार्टी पर भी अंकुश लगना चाहिए, इस बाबत मुख्यमंत्री से बात भी करूंगा बिजली बिल पर दिए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत के बयान पर मिश्रा ने कहा- कांग्रेस लोगों को भड़का रही है, सरकार मुफ्त बिजली को ओर प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बढ़ रही है, अभी भले एक-दो महीने बिजली बिल ज्यादा लग रहा है, लेकिन आने वाले वक्त में स्थितियां ठीक हो जाएगी भारत-पाकिस्तान मैच पर मिश्रा ने कहा- क्रिकेट मैच मनोरंजन के लिए. अब मैच हो ही रहा है तो जिसतरह पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में धूल चटाया जवानों ने उसी तरह इतने चौके-छक्के हमारे क्रिकेटर लगाए कि लोहे के चने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को चबाना पड़े बाईट- पुरंदर मिश्रा, विधायक, बीजेपी......
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 14, 2025 05:31:27
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में निजी सिक्योरिटी संचालक सह बोकारो राजद के जिला अध्यक्ष के पुत्र जितेंद्र यादव को मोबाइल से मिली धमकी। इस मामले को लेकर सिटी थाना में मामला हुआ दर्ज। जांच में जुटी पुलिस। बताते चले कि बोकारो के सेक्टर- 9 बड़ा खटाल निवासी जितेन्द्र कुमार को इलाज के दौरान अचानक फोन पर मिली जान से मारने की धमकी। घटना सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है, जब जितेन्द्र सेक्टर-04 लक्ष्मी मार्केट में एक्स-रे करवा रहे थे। तभी 6299902700 नंबर से कॉल आया। पीड़ित के अनुसार उसे मोबाइल के जरिए धमकी दिया गया और वो कॉल पर खुद को रितेश सिंह बता रहा था। इस बारे में जितेन्द्र ने बताया कि बीएस सिटी थाना में पहले से दर्ज मामले से जुड़ा विवाद ही इन धमकियों की वजह है। परिवार में पूरी तरह दहशत का माहौल है। जितेन्द्र कुमार ने बोकारो पुलिस प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बाइट -- जितेंद्र सिंह, पीड़ित
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top