Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227809

Amethi- दरवाजे पर मोबाइल से बात कर रहे युवक पर अज्ञात बदमाश ने चलाई गोलियां

Dec 23, 2024 04:48:16
Dulari Nagar, Uttar Pradesh

दरवाजे पर मोबाइल से बात कर रहे युवक पर अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई दी,गोली युवक के पैर और हाथ में लगी है। आनन-फानन में घायल युवक को परिजन इलाज के लिए लेकर भागे,सूचना पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और मामले की जांच में जुटी,पुलिस के मुताबिक घायल युवक अनीत प्रताप सिंह के मित्रों ने ही गोली मारी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों के गिरफ्तारी में जुटी है,घायल युवक का लखनऊ में इलाज चल रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSanjay Kumar Verma
Nov 20, 2025 05:31:22
Noida, Uttar Pradesh:सेंट कोलंबस स्कूल के दसवीं के छात्र शौर्य ने राजेंद्र पैलेस मेट्रो से कूद कर सुसाइड कर लिया जिसको लेकर शौर्य के रिश्तेदार और तमाम बच्चों के पेरेंट्स आज सेंट कोलंबस स्कूल पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं और उनकी मांग है कि जिन टीचरों का नाम शौर्य ने सुसाइड नोट में लिखा है उनके खिलाफ सत्य एक्शन होना चाहिए और स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और जिन टीचरों का नाम लिया है उनको गिरफ्तार करके उन पर कार्रवाई की जाए नहीं तो हम सब लोग केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे क्योंकि जिस तरह से पहले भी कई बच्चों के साथ पैरेंट्स की शिकायत है कि बच्चों को हरासमेंट किया जाता रहा है लेकिन दोबारा इस तरह कि किसी बच्चे के साथ ना हो उसको लेकर के आज हम सभी लोग यहां पर न्याय के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि स्कूल के खिलाफ सत्र कार्रवाई होनी चाहि
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 20, 2025 05:30:49
Pandharpur, Maharashtra:सोलापूर जिल्ह्यातील सांगोला नगरपरिषदेच्या निवडणुकीमध्ये 73 वर्षांचे आजोबा आणि 21 वर्षांचा नातू एकाच वेळी रिंगणामध्ये उतरलेत विशेषतः: नगराध्यक्ष पदासाठी निवडणूक लढणारे मारुती आबा बनकर हे भाजपचे राज्यातील सर्वात ज्येष्ठ नगराध्यक्ष पदाचे उमेदवार आहेत. तर त्यांचा नातू हा सुद्धा राज्यातील सर्वात तरुण नगरसेवक पदाचा उमेदवार आहे. सांगोलास लाठी नगरपालिकाीसाठी भारतीय जनता पक्षाकडून मारुती आबा बनकर या 73 वर्षांच्या आजोबांना नगराध्यक्ष पदाची उमेदवारी दिलेली आहे. बनकर यांनी यापूर्वी दोन वेळा सांगोल्याचं नगराध्यक्ष पद भूषवले आहे. ते शेतकरी कामगार पक्षामधून नगराध्यक्ष झाले होते. तर आता ते भाजपच्या उमेदवारीवर लढत आहेत. सोबतच त्यांचा नातू ज्योतिरादित्य बनकर हा सुद्धा वयाच्या 21व्या वर्षी पहिल्यांदाच निवडणुकीच्या रिंगणात उतरलेला आहे. नगरसेवक पदासाठी ज्योतिरादित्य यांनी आपला उमेदवारी अर्ज दाखल केला आहे. त्यामुळे सोलापूर जिल्ह्यामध्ये आजोबा नातवाच्या या निवडणुकीतील जोडीकडे सर्वांचं लक्ष आहे.
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 05:25:47
Patna, Bihar:

पटना: बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों का अंत हो गया है। एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया, जिससे उनके 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। भाजपा ने अपनी बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुनकर उपमुख्यमंत्री पद पर मुहर लगाई। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11.30 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ कुल 20 मंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण में जदयू और भाजपा से 8-8 मंत्री शामिल होंगे, जबकि सहयोगी दल रालोसपा, रालोमो और HAM से एक-एक मंत्री शपथ लेंगे। संभावित मंत्रियों में भाजपा से रामकृपाल यादव, मंगल पाण्डेय, नितिन नवीन, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि और संगीता कुमारी; जदयू से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, संतोष निराला, मदन सहनी और रत्नेश सदा शामिल हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार खरमास के बाद किया जाएगा।

153
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 20, 2025 05:18:40
Dehradun, Uttarakhand:एंकर- उत्तराखंड में हाल ही में कुछ जगहों पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बाहरी लोगों को बसाने के मामले सामने आए हैं।जिस पर सीएम धामी ने सख्ती दिखाई है। जिसके तहत सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को पिछले तीन साल में बने स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा है, हालांकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है देखिए ये रिपोर्ट उत्तराखंड में पिछले तीन सालों के भीतर बने स्थाई निवास प्रमाण पत्रों को लेकर सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारी को जांच के निर्देश दिए है। आपको बता दे कि हाल ही में सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही प्रशासनिक कामों में पारदर्शिता लाने की बात कही। करीब चार घंटे चली बैठक में सीएम ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वो पिछले तीन साल में बने स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच करें और इसमें जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने साफ तौर पर कहा है कि उत्तराखंड में ऐसे लोग जो कागजों में हेर फेर करके बाहरी लोगों को स्थाई निवासी बना रहे हैं और राज्य की योजनाओं में शामिल कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में जो अधिकारी भी सम्मिलित होंगे उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड ( मुख्यमंत्री स्पेशल वीडियो) वही इस पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार का कहना है कि उत्तराखंड की डेमोग्राफिक चेंज ना हो इसके लिए इस दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। बाइट- कुंदन परिहार, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है इसके लिए सरकार पूरी तरीके से दोषी है, जिसने नियमो मे ढील देकर प्रमाण पत्र बनाने का काम किया है। बाइट- गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन अधिकारियों के द्वारा इस तरीके के प्रमाण पत्र बनाने का काम किया गया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि राज्य में बदलते डेमोग्राफी के लिए भी यह कार्य जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी तरीके से डेमोग्राफी नहीं बदलने दी जाएगी। बाइट - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री एक तरफ सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियो को बीते तीन साल में बनाए गए स्थाई निवास प्रमाण पत्र की जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि देवभूमि का माहौल देवभूमि के अनुकूल बना रहे, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसे सरकार की लापरवाही बताते हुए दोषी मान रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि जांच शुरू होने के बाद कितने फर्जी तरीके से स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारी, कार्मिक और व्यक्तियों पर गाज करेगी।
81
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 20, 2025 05:17:22
Noida, Uttar Pradesh:अलवर: रामगढ़ पंचायत समिति के पाली गांव में कचरे का संकट गहरायाअलवर जिले के पाली गांव में अंबेडकर भवन के पास जमा कूड़े का विशाल ढेर ग्रामीणों के लिए गंभीर परेशानी बन गया है। बदबू, प्रदूषण और बढ़ते मच्छर-मक्खियों से बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। सफाई व्यवस्था चरमराई, रास्ता तक हुआ संकरा गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप दिखाई दे रही है। कूड़े का फैलाव इतना बढ़ चुका है कि रास्ता संकरा हो गया है और लोगों को बचकर निकलना पड़ रहा है। "सफाई सिर्फ कागजों में" — दिनेश गौतम पंचायत समिति सदस्य दिनेश गौतम ने आरोप लगाया कि पंचायत को हर साल सफाई बजट मिलता है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखता। बाइट — दिनेश गौतम, पंचायत समिति सदस्य: “अंबेडकर भवन के पास हालात इतने खराब हैं कि गुजरना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, पर स्थिति जस की तस है।” ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह गंदगी आने वाले दिनों में महामारी का रूप ले सकती है。
53
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 20, 2025 05:17:07
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर- बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना इलाके में उदयपुर मार्ग पर स्थित बड़लिया गांव में बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे ग्रामीणों ने 4 संदिग्ध युवको को पकड़ लिया। ग्रामीणों के मुताबिक लंबे समय से गांव के खेतों में पानी की मोटर चोरी की वारदातें हो रही थी. बुधवार रात को गांव में कागदी नदी किनारे कुछ संदिग्ध लोगों के आवाजाही दिखी तो ग्रामीणों ने छुपकर उनपे निगरानी रखी, चारों ओर से घेरकर 4 संदिग्ध युवको को पकड़ लिया। वहीं 2 युवक मोके से फरार हो गए। ये संदिग्ध युवक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर नदी में आए थे。 ग्रामीणों ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो वह नदी में कोई तंत्रिका क्रिया करने के लिए आना बता रहे थे। ग्रामीणों की पूछताछ में पकड़े गए युवको में एक वांका, गोपीनाथ का गढ़ा व दो युवकों ने डांगला तेजपुर का होना बताया। लोगों ने संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस चारों युवको को वहां से ले गई。 ग्रामीणों का कहना हैं कि नदी किनारे खेतों में पानी की मोटरे लगीं हुई है व विगत दिनों से कई मोटरे चोरी होने के बाद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई हैं लेकिन पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है। वीओ - युवकों कां पकड़ा
63
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 20, 2025 05:15:53
Latehar, Jharkhand:लातेहार बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया हो गया है, वहां एक बार फिर एनडीए की सरकार बन रही है। पर बिहार चुनाव के बाद बीजेपी नेता के एक पोस्ट से झारखंड की राजनीति के सत्ता गलियारों में हलचल तेज हो गई थी और लोग क्यास लगाने लगे थे कि कहीं यहां पर भी गठबंधन में बदलाव ना हो जाए और बीजेपी सत्ता में आ जाए। जिस पर आज लातेहार पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बिराम लगा दिया हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार अपना पांच साल पूरा रहेगी और भाजपा वाले जो झारखंड में सत्ता में वापसी की की जो मुंगरी लाल का सपना देख रहे हैं वह छोड़ दें। पिछले दिनों चतरा सांसद के दिए बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें सांसद ने कहा कि था कि हेमंत राज्य में झारखंड के विकास का पहिया थम गया है। काँग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में लगभग 16 वर्षों तक भाजपा की सरकार थी, जिसमें केवल राज्य को बर्बाद करने का कार्य किया और कुछ नहीं。
46
comment0
Report
Advertisement
Back to top