Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

Amethi - 120 वर्ष पुराने पंच कलश शिव मंदिर पर विशेष समुदाय के लोगों का कब्जा

Dec 23, 2024 09:37:22
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh

अमेठी में 120 वर्ष पुराने शिव मंदिर पर वर्ग विशेष समुदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया है। वर्ग विशेष समुदाय के लोगों ने पूजा-पाठ पर भी प्रतिबंध लगाया है, 120 वर्ष पूर्व गांव के एक दलित परिवार द्वारा बनाया गया था शिव मंदिर,कई वर्षों से पूजा-पाठ ना कर पाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताया है। एस डी एम मुसाफिर खाना से मिलकर पंचशिखर शिव मंदिर को मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने गुहार लगाई है।मामला जिले के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद का है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Nov 15, 2025 02:16:44
Noida, Uttar Pradesh:पौड़ी जिले के विकासखंड पोखड़ा में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला है. गुरुवार को ग्राम बगड़ीगाड़ निवासी 65 वर्षीय रानी देवी पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपने गांव के पास घास काटने गई थीं. अचानक झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने रानी देवी पर झपट्टा मारा और उन्हें कुछ दूर तक घसीट ले गया. इस हमले में रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग की ओर से गुलदार की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 15, 2025 02:16:27
Noida, Uttar Pradesh:‘‘जब भी चुनाव होते हैं तो विधायक मंत्रीपद और विभाग लेने के लिए दिल्ली जाते हैं, मैं आजतक कभी इस तरह दिल्ली नहीं गया’’- अनिल विज ‘‘जब मुख्यमंत्री का तय हो रहा होता है तब भी मैं अंबाला कैण्ट में था’’ - विज मैं 2014 में सीनियरमोस्ट था और अब भी सीनियरमोस्ट हूं लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा - विज ‘‘बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया’’- विज ‘‘राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई, क्योंकि उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ नही’’- विज सीबीआई की जांच के लिए हत्या का एक मामला सरकार को भेजा जाएगा- विज चण्डीगढ, 14 नवंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मैंने आजतक कोई इच्छा नहीं रखी और आजतक मैंने कुछ मांगा भी नही है। जब भी चुनाव होते हैं तो सारे विधायक दिल्ली जाते हैं, मैं आजतक कभी इस तरह दिल्ली नहीं गया। कोई मंत्रीपद लेने के लिए जाते है तो कोई विभाग लेने के लिए जाते है। परंतु मैं आजतक कभी नहीं गया। जब मुख्यमंत्री का तय हो रहा होता है तब भी मैं अंबाला कैण्ट में था’’। श्री विज ने यह बात आज कैथल में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही। मैं जिस पार्टी का सदस्य हूं उस पार्टी में सिखाया जाता है कि ‘डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’ - विज उन्होंने कहा कि ‘‘जब मीडिया के कुछ बंधूओं ने आकर पूछा कि सारे लोग दिल्ली गए हुए हैं क्योंकि मैं 2014 में सीनियरमोस्ट था और अब भी सीनियरमोस्ट हूं लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं चाहा। क्योंकि मैं जिस पार्टी का सदस्य हूं उस पार्टी ने यही सिखाया है कि ‘डोंट डिजायर बट डिजर्व इट’। जब हम बच्चे थे ये उस पार्टी में सिखाया गया है, हमारे दिमाग में तब से छप गया था अब वो मिटाया नहीं जा सकता और हम उसी नीति पर चल रहे हैं’’। ‘‘बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया’’- विज बिहार चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘बिहार की जागरूक जनता ने जंगलराज को जड से उखाड कर फेंक दिया है और कटटा राज का भी बिहार की जनता ने जवाब दे दिया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास की जीत है। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, जो आज की राजनीति के चाणक्य है, उनकी नीति से यह नतीजा है। ये नीतिश कुमार की साफ छवि, उनके काम का नतीजा है। उन्होंने कहा कि येसब पूरे हिन्दुस्तान को अपने ध्यान में रखना चाहिए’’। ‘‘राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई, क्योंकि उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ नही’’- विज विपक्ष के नेता राहुल गांधी की पार्टी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राहुल गांधी की हैसियत सबके सामने आ गई है। वे केवल झूठ, फ्रॉड और गलत बातों के सहारे राजनीति करते है। उसको लोग पंसद नहीं करते और उनके पास अच्छा कहने के लिए कुछ भी नहीं है। श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी को लेकर शोर मचाते हैं इसलिए वे उनसे पूछना चाहते हैं कि कहीं पर किसी की दो या तीन बार वोट बन गई, जिसे वे दिखाते भी हैं, लेकिन सवाल यह है कि यह वोट किसको पड़ी है क्योंकि फायदा व नुकसान तभी पता चलेगा। उस संबंध में राहुल गांधी जी ने आजतक नहीं बताया, और न ही आजतक कोई शिकायत दी है, तथा न ही लिखकर दिया है। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने हर पार्टी को अपना पोलिंग एजेंट बैठाने का अधिकार दिया है। अगर ब्राजील की एक महिला ने बहुत सी वोटें डाल दी, तो उस समय कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने एतराज क्यों नहीं किया और कांग्रेस ने अपने पोलिंग एजेंट के खिलाफ क्या कार्यवाही की। राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए और मछलियां पकडने का काम करना चाहिए - विज इसी प्रकार, एक उदाहरण देते हुए श्री विज ने कहा कि अभी अंबाला जिला के मुलाना में भी एक महिला की 232 वोट बनी हुई मिली, जबकि मुलाना से विधायक और सांसद कांग्रेस का जीता हुआ है इसका मतलब ये सब फ्रॉड कांग्रेस कर रही हैं। इसका सारा लाभ कांग्रेस ले रही है और राहुल गांधी झूठ बोलते हैं। लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है लेकिन बिहार की जनता ने राहुल गांधी को जवाब दे दिया है और वोट चोरी की पदयात्रा का पूरा जवाब दिया गया है और कांग्रेस को बिल्कुल उखाड कर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए और तालाब में छलांग मारकर मछलियां पकडने का काम करना चाहिए। ‘‘मैंने हर मामले पर इंसाफ देने की कोशिश की’’- विज कैथल में आयोजित कष्ट निवारण समिति के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने हर मामले पर इंसाफ देने की कोशिश की है, क्योंकि सरकार ने कष्ट निवारण समितियां बनाई हुई है और इन समितियों की बैठक में मामले रखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में एजेंडा के अनुसार शिकायतों को रखा जाता है। इसके अलावा, अन्य शिकायतों के प्रार्थना पत्र उनके द्वारा लिए जाते हैं और जिला प्रशासन को निर्देश दिए जाते हैं कि अमुक शिकायतकर्ताकी शिाकायत पर कार्यवाही संबंधित विभाग को भेजकर कर दी जाए और शिकायतकर्ता को सूचित किया जाए। सीबीआई की जांच के लिए हत्या का एक मामला सरकार को भेजा जाएगा- विज कष्ट निवारण समिति की बैठक में आई शिकायतों के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव तक बात की गई है और बताया कि एक हत्या के मामले में पुलिस जांच नहीं कर पाई है यह मृत्यु कैसे हुई है। इस हत्या के पीछे परिवार वालों ने 5 से 6 लोगों के नाम भी दिए हैं कि ये लोग इस हत्या में शामिल हो सकते है, और इन लोगों से भी पुलिस सच नहीं निकलवा सकी है। जबकि एक व्यक्ति इनमें से विदेश भाग गया क्योंकि हो सकता है कि उसको सारी बात मालूम हो। पुलिस ने उसको भी लाने की कोशिश की है और उसके सम्मन जारी किए है परंतु पुलिस इसमें कुछ भी परिणामस्वरूप नहीं कर पा रही है, तो मैंने सोचा है कि इस मामले को अब सीबीआई को देना बनता है इसलिए सीबीआई को भेजने हेतू इस मामले को सरकार को भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 15, 2025 02:01:19
Lakhisarai, Bihar:खबर लखीसराय से है जहां डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से छठी बार जीत दर्ज की है। विजय कुमार सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अमरेश कुमार को 24 हजार 940 वोट से पराजित किया। विजय कुमार सिन्हा की जीत ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए पिछले बार की तुलना में दोगुने वोट से भी अधिक वोट से जीते। जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। डिप्टी सीएम खुली जिप्सी में जब मतगणना केंद्र से बाहर निकलें तो पूरा शहर स्वागत में तैयार हो गया। महिलाओं ने आरती उतारकर स्वागत किया। तो वहीं आम लोगों ने फूलों की बारिश कर दी। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी भावुक हो गए और कहा लखीसराय की महान जनता के ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि लखीसराय की जनता नेजो उनके ऊपर भरोसा और विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरेंगे।
36
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 15, 2025 02:01:02
Buxar, Bihar:एंकर –बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम देर शाम घोषित कर दिए गए। जिले की राजनीतिक तस्वीर इस बार एनडीए के पक्ष में दिखाई दी, जहां चार में से तीन सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की, जबकि एक सीट राजद के खाते में गई। परिणाम घोषित होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया। सबसे पहले बात ब्रह्मपुर विधानसभा की जहां राजद उम्मीदवार शंभू यादव ने महत्वपूर्ण बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की। उन्हें कुल 95,828 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हुलास पांडे उनसे 3,220 मतों से पीछे रह गए। इस जीत के साथ राजद ने जिले में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। दूसरी ओर बक्सर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व आईपीएस अधिकारी और एनडीए उम्मीदवार आनंद मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन किया। انہوں ने कुल 84,901 मत हासिल कर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी को 28,353 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया। इस सीट पर एनडीए की जीत को चुनावी विश्लेषक निर्णायक मान रहे हैं। डुमरांव विधानसभा से जदयू उम्मीदवार राहुल कुमार सिंह ने भी जीत का परचम लहराया। उन्हें 79,411 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी माले के अजीत कुशवाहा मात्र 2,105 मतों से पीछे रह गए। वहीं, राजपुर सुरक्षित सीट पर पूर्व मंत्री और एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला ने अपने अनुभव और जनाधार का लाभ उठाते हुए स्पष्ट जीत दर्ज की। उन्होंने 80,701 वोट हासिल किए और कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम को 9,136 वोटों के अंतर से हराया। चारों सीटों के परिणाम आने के साथ ही जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। समर्थकों में खुशी की लहर है और विजयी प्रत्याशी ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
96
comment0
Report
DKDebojyoti Kahali
Nov 15, 2025 01:30:14
187
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 15, 2025 01:18:23
92
comment0
Report
Advertisement
Back to top