Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

थाना क्षेत्र मुसाफिरखाना में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों पर कार्रवाई

Jul 02, 2024 06:28:41
Musafirkhana, Uttar Pradesh

अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र मुसाफिरखाना में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चार शातिर अभियुक्तों के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई है। पुलिस ने यह कदम इन अभियुक्तों को पकड़ने और न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए उठाया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HHHarvinder Harvinder
Oct 22, 2025 06:46:26
Mahendragarh, Haryana:महेंद्रगढ़ जिले में वायु प्रदूषण लगातार खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है। नारनौल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बुधवार को 370 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है。 विशेषज्ञों के अनुसार, जिले में बढ़ते प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण क्रेशर जोन से उड़ रही धूल है। क्रेशर क्षेत्र में लगातार चल रहे खनन और पत्थर तोड़ने के कार्यों से निकलने वाली धूल शहर की हवा में घुल रही है, जिससे सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और खांसी-जुकाम जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। पर्यावरण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर की शुरुआत में नारनौल का AQI करीब 80 था, जो अब बढ़कर 370 तक पहुंच गया है। यदि स्थिति पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया गया, तो AQI 500 के गंभीर स्तर को भी पार कर सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित है। बार-बार शिकायतों के बावजूद क्रेशर जोन में धूल नियंत्रण के उपाय जैसे पानी का छिड़काव और कवर्ड ट्रांसपोर्टेशन नियमित रूप से नहीं किए जा रहे। विशेषज्ञों ने चेताया है कि अगर तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो नारनौल की हवा सांस लेने लायक नहीं बचेगी।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 22, 2025 06:45:11
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 06:43:39
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 22, 2025 06:36:14
Jhalawar, Rajasthan:झालरापाटन (झालावाड़) झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित भगवान श्री कल्याण राय जी मंदिर मे देर शाम दीपावली महोत्सव के तहत अन्नकूट का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के तत्वाधान में भगवान की 56 भोग की झांकी सजाई गई, जिसे देखने के लिए झालावाड़, झालरापाटन के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिर समिति के मोहित गुप्ता ने बताया कि दीपावली महोत्सव के तहत आयोजित किए गए अन्नकूट महोत्सव में 11 पीपा देसी घी से बने प्रसाद और व्यंजनों का भोग लगाया गया। साथ ही 32 तरकारी के साथ 56 व्यंजन का भोग भी लगाया गया। जिसमें कई मिठाईयों के साथ ऋतुफल, सूखा मेवा, सभी तरह की सब्जियो शामिल रखी गई । अन्नकूट दर्शन के साथ ही मंदिर समिति द्वारा भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु गण भजनों पर झूमते नजर आए।
2
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 22, 2025 06:36:00
Kota, Rajasthan:कोटा बारां फोरलेन पर ताथेड़ के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गयी. मृतक सीताराम शर्मा पुत्र जानकी लाल बुधवार सुबह कंसुआ कोटा से ताथेड़ तेल फेक्ट्री पर काम के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे. उसका ताथेड़ के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया. उसे एम्बुलेंस से एमबीएस अस्पताल कोटा लाया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक सीताराम शर्मा के पुत्र अनिकेत ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिताजी फैक्ट्री पर कार्य करने निकले थे; फोन पर किसी राहगीर ने दुर्घटना की जानकारी दी थी. अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को मोर्चरी पर रखवाया है जहाँ पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 22, 2025 06:35:39
Dausa, Rajasthan:बांदीकुई (दौसा) राजस्थान के विभिन्न इलाकों में पुलिस की दबिश इसी कड़ी में झालावाड़ पुलिस और DST टीम की बांदीकुई और बसवा में दबिश केसरी सिंह पुरा से आरोपी रामोतार सैनी और बडियाल कलां से राजूलाल को दबोचा वही दो अन्य को भी किया गया डिटेन झालावाड़ पुलिस को सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े से पैसे उठाने की मिली थी शिकायत गिरोह पर की जा रही कार्यवाही सूत्रों की मानें तो आरोपी रामोतार के पास से मिली लाखों की नगदी झालावाड़ पुलिस द्वारा आरोपियों को साथ ले जाया गया झालावाड़ साइबर थाने में सरकारी योजनाओं में गबन की शिकायत हुई थी दर्ज़ हालांकि पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर नहीं किया कोई खुलासा कार्रवाई पूरी होने पर झालावाड़ पुलिस करेगी पूरे प्रकरण का खुलासा
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 22, 2025 06:35:08
Karauli, Rajasthan:करौली सरमथुरा मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर का मामला, दुर्घटना में मृतक के परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन, जिला करौली. मंगलवार शाम करौली-सर्मथुरा मार्ग पर पाटौरन गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार सुबह करौली अस्पताल पहुंचकर आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल गेट पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर स्थिति को शांत कराया। डीएसपी अनुज शुभम से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विक्रम जाटव उम्र 20 साल पुत्र राजाराम जाटव निवासी अंबेडकर नगर, करौली के रूप में हुई है, जबकि घायल मोहन सिंह उम्र 28 साल पुत्र दयाल, निवासी चैनपुर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार शाम विक्रम बाइक चला रहा था और मोहन सिंह पीछे बैठा था। दोनों करौली की ओर आ रहे थे, तभी पाटौरन गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन करौली अस्पताल पहुंचे, जहां शव रखवाया गया। वहीं, आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। सूचना पर डीएसपी अनुज शुभम, सदर थाना अधिकारी रामदीन शर्मा, एएसआई सुमेर सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 22, 2025 06:34:52
Washim, Maharashtra:डोंगरकिन्ही येथे उबाठा शिवसेना केडून शेतकऱ्यांच्या मदतीसाठी आंदोलन. दिवाळीच्या आसपास राज्यकर्ते जल्लोषात असतानाच शेतकरी अतिवृष्टी व दुष्काळामुळे आर्थिक संकटात आहेत. खरिपातील पिके उध्वस्त होऊन शेतकऱ्यांची दिवाळी अंधारात गेली आहे. शासनाच्या खोट्या आश्वासनांमध्ये अनेक शेतकऱ्यांना मदत मिळेल याचा неправиль अनुभव झाला आहे. गावातील जिल्हा परिषदेच्या शाळेसमोर झाडाखाली होम–हवन करून सोयाबीनची आहोती देण्यात आली; चटणी-भाकरीचा नैवेद्य दाखवण्यात आला. शेतकऱ्यांच्या हक्कासाठी सरकारला जागं करण्याचा निर्धार, पिक विमा, नाफेडमार्फत हमीभाव शेतमाल खरेदी, संपूर्ण कर्जमाफी व अतिवृष्टीची भरीव आर्थिक मदत देण्याची मागणी. बाईट: (संदर्भ माहिती हटवली)
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 22, 2025 06:33:51
Hazaribagh, Jharkhand:आगामी छठ पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन,हजारीबाग द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में इंद्रपुरी चौक स्थित छठ तालाब परिसर में अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में यह अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं छठ घाट एवं तालाब परिसर का भ्रमण कर सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जलाशयों की स्वच्छता केवल पर्व-त्योहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह एक निरंतर जन आंदोलन के रूप में जारी रहना चाहिए。 उन्होंने कहा कि शहर के बीचों-बीच स्थित झील और तालाब हजारीबाग की धरोहर हैं और इनका संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के जलाशयों की सफाई एवं संरक्षण में सक्रिय योगदान दें।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 22, 2025 06:33:40
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महागठबंधन में 12 सीटों पर एक दूसरे के सामने उम्मीदवार उतारने के मामले पर कहा महागठबंधन में सिरफूटवल हो रहा है सेट बटवारा जो नहीं कर पाए सरकार को क्या चल पाएंगे राज्य सिर्फ एनडीए चलाएगी इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे मोदी है तो मुमकिन है nda में सीट बंटवारा इसका जीता जागता उदाहरण है राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान सीट बंटवारे में कुछ समस्याएं होती है जो महागठबंधन में 12 सीटों पर हो रही है उसे पर कहा गहलोत पुराने जमाने के हो गए हैं सूर्यास्त के तरफ गहलोत बढ़ गए हैं वह क्या कह रहे हैं नहीं कह रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top