Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi229305

गिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा बाल बाल बचे ड्राइवर और कंडक्टर

Jun 21, 2024 07:37:52
Amethi, Uttar Pradesh

अमेठी गिट्टी से लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जहां बाल-बाल हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर बच गए। जगदीशपुर मार्ग पर कृष्णा नगर चौराहे से कुछ दूर आगे गिट्टी से ओवरलोड एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ड्राइवर व कंडक्टर किसी तरीके से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। घटना जामों थाना क्षेत्र के जायस जगदीशपुर मार्ग के कृष्णानगर चौराहे के पास की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 11, 2025 11:05:15
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 11:05:01
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 11, 2025 11:04:49
Tonk, Rajasthan:टोडारायसिंह (टोंक) मेगा हाईवे पर बस स्टॉप की मांग तेज, छात्राओं व ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन टोडारायसिंह के जयपुर–भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर कोटड़ी गांव में बसों के ठहराव की मांग को लेकर स्कूली छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले ग्रामीणों ने मेगा हाईवे पर जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया था, लेकिन प्रशासनिक आश्वासन के बावजूद अब तक बसों का ठहराव शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बसों के नहीं रुकने से छात्राओं को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्राएं प्रतिदिन अनजान लोगों से लिफ्ट लेकर स्कूल जाने को मजबूर हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बस स्टॉप की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे फिर से हाईवे पर जाम लगाने के लिए बाध्य होंगे।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 11, 2025 11:04:28
Jaipur, Rajasthan:JAIPUR Rvishnusharma Intro – श्रीगंगानगर से गिरफ़्तार जासूसी के आरोपी को आज 10 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस रिमांड में जासूसी के आरोपी प्रकाश उर्फ बादल ने कई राज खोले हैं... VO – जासूसी के आरोपी को पुलिस ने श्रीगंगानगर से गिरफ़्तार किया था. जासूस प्रकाश उर्फ बादल 10 दिनों से पुलिस की रिमांड पर था. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने बादल को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. जासूसी के आरोपी ने पुलिस रिमांड में कई राज खोले हैं. पुलिस रिमांड में आरोपी के खिलाफ पुलिस के हाथ कई सबूत लगे हैं. एक मोबाइल जो मिसप्लेस बताया था. उसे भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है. उस मोबाइल में कई सुराग मिले हैं. बाइट — स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सुदेश सिंह सत्तवान श्रीगंगानगर से गिरफ़्तार जासूस प्रकाश उर्फ बादल की गिरफ्तारी का मामला 10 दिन की पुलिस रिमांड पर था प्रकाश आज जासूूस बादल को किया गया कोर्ट में पेश जासूसी के आरोपी को कोर्ट ने भेजा ज्यूडिशियल कस्टडी में पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी के हैंडलर्स को भेजता था राजस्थान की सामरिक जानकारी प्रकाश उर्फ बादल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी राजस्थान के सरहदी जिलों की जानकारी पहुंचाई थी जासूस ने पाकिस्तान VO – पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. आरोपी पहले कह रहा था कि एक मोबाइल मेरा मिसप्लेस हो गया है. पुलिस ने वो मोबाइल भी रिकवर कर लिया है. उस मोबाइल में कई राज मिले हैं. बादल की ओर से जो सिम पाकिस्तान भेजी गई थी, उनके बारे में भी जानकारी मिली है. उन नंबरों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. पंजाब, गुजरात और राजस्थान—इन तीनों जगहों के बॉर्डर इलाकों में बादल एक्टिव था. पुलिस रिमांड में आरोपी ने यह भी कबूल किया है कि यहां पर मैंने फोटोग्राफ्स लिए थे. 19 ऐसे खातों की जानकारी मिली है जो उसे रेगुलर फंडिंग कर रहे थे. इनकी भी जांच की जाएगी कि ये किस तरह से इसके संपर्क में आए. जिन 19 लोगों के खातों से ट्रांजैक्शन हुए हैं. पुलिस उनकी भी जानकारी जुटा रही है. लंबे समय से यह जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था. ऑपरेशन सिंदूर से पहले से यह एक्टिव था. पाकिस्तानी एजेंट के साथ इसका कनेक्शन था. जो सिम इसके द्वारा पाकिस्तान भेजी गई थीं उनका आईपी एड्रेस चेक किया जा रहा है. जो सिम इसने भेजी थीं, वो अभी भी पाकिस्तान में एक्टिव हैं. जब उनकी जानकारी आएगी तो और भी नए खुलासे होंगे.
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 11, 2025 11:04:10
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस ने व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए घरफोड़ गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला अभियुक्ता भी शामिल है। पुलिस ने इस गैंग के पास से भारी मात्रा में आभूषण और 63 हजार रुपए नगद भी बरामद किए है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि बीती 17 नवंबर 2025 को अशोक नगर में इस गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। यह गैंग चोरी करने से पहले कबड्डी बनाकर क्षेत्र की रैकी करता और बंद पड़े मकान को जनहित करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देता। पुलिस ने चोरी के आरोप में शिवम, विशाल, इंद्रपाल और माला देवी को गिरफ्तार किया है। इंद्रपाल के खिलाफ 19 मुकदमे दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई जिलों में दर्ज है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 11, 2025 11:03:52
Delhi, Delhi:देश चर्चा कर रहा है—भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र कैसे बनेगा? संसद सत्र चल रहा है, लेकिन कुछ नेता संसद में निरंतर महिलाओं, दिव्यांगजनों और आम नागरिकों का अनादर कर रहे हैं। ऐसे नेताओं की मानसिकता बार-बार उनके व्यवहार से प्रकट हो जाती है। राहुल गांधी एवं विपक्ष पर निशाना- राहुल गांधी और ‘राहुल गांधीयों’ (ऐसी सोच वाले नेताओं) को खुली चुनौती। अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई की चर्चा होते ही विपक्ष का वॉकआउट। महिलाओं और दिव्यांगजनों के हितों से जुड़े मुद्दों पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई。 पहले बेटी के जन्म को संकट माना जाता था, भ्रूण हत्या का दौर था。 आज बेटियों के जन्म पर खुशियाँ मनती हैं—समाज में बड़ा बदलाव。 बेटियां हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं。 कांग्रेस/UPA के समय महिलाओं के हितों पर कोई गंभीर प्रयास नहीं。 पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने सामाजिक बदलाव की मजबूत नींव रखी。 महिलाओं के सशक्तिकरण में ऐतिहासिक कदम—महिला आरक्षण पक्का。 2026 से आरक्षण का तेज़ी से लागू होना तय。 अब महिलाएं केवल सशक्त नहीं, बल्कि नेतृत्व कर रही हैं。 बिहार की महिलाओं ने स्पष्ट कहा—उन्हें केवल NDA चाहिए。 अब महिलाएं खुद नेतृत्व कर रही हैं, यह सामाजिक परिवर्तन का संकेत है。 राजनीति में महिलाओं की प्रगति रोकने वाली ‘अदृश्य दीवार’ को मोदी सरकार ने तोड़ा。 “बेटी बचाओ” से आगे बढ़कर “बेटी नेतृत्व करे” का दौर आया。 10 करोड़ से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ीं。 91 लाख से अधिक SHGs सक्रिय。 1 करोड़ 48 लाख महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं。 मुद्रा लोन के तहत 33 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत。 68% लोन सीधे महिला उद्यमियों को मिले。 35 करोड़ महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मिली। महिला श्रम भागीदारी 23% (2017-18) से बढ़कर 41% हुई。 महिला-स्वामित्व वाली MSMEs दोगुनी होकर 1.92 करोड़ हो गईं。 महिला-केंद्रित सहकारी समितियाँ बढ़ीं。 PM MITRA पार्क और राज्यों में महिला-विशेष औद्योगिक पार्क—60% नौकरियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित。 महिला कार्यबल भागीदारी को 70% तक ले जाने का लक्ष्य。 प्रधानमंत्री का स्पष्ट दृष्टिकोण—घर की महिला सशक्त होगी तो पूरा परिवार सशक्त होगा。 राहुल गांधी और उनकी सोच वाले नेताओं से सीधी चुनौती— “क्या आपने इन सफलताओं का 10% भी हासिल किया है?” देश की महिलाओं की यह प्रगति विपक्ष की राजनीति से नहीं, मोदी सरकार के संकल्प से संभव हुई है।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 11, 2025 11:03:35
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर: नन्हें छात्रों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और स्कूल की जमीन आवंटन की गुहार लगाई महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल, गेहूं रोड बाड़मेर के सैकड़ों छात्रों ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचलकर ज्ञापन सौंपा और स्कूल के लिए स्थायी जमीन आवंटित करने की मांग की। बच्चों ने बताया कि जहां स्कूल चल रही हैं वो निजी भवन हैं जिसे मालिक के कहने पर खाली कर दिया, जिससे उनका पढ़ाई का भविष्य खतरे में पड़ गया है। क्योंकि बिना भवन पढ़ाई ये बच्चे कहां करेंगे सवाल यही बड़ा हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि डेढ़ वर्ष पूर्व प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बावजूद अब तक जमीन आवंटित नहीं हुई है। स्कूल प्रबंधन समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधि कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों ने मार्मिक अपील की कि खेल का मैदान, भवन विस्तार और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जमीन आवश्यक है। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जमीन नहीं दी गई तो सैकड़ों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों की पढ़ाई बीच में छूट जाएगी। कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 11, 2025 11:02:38
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 11, 2025 11:02:21
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद एसपी ममता गुप्ता ने ली क्राइम मीटिंग. जिले के सभी थानाधिकारी रहे मौजूद. अपराधों की रोकथाम, लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. राजसमंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजसमंद जिले की एसपी ममता गुप्ता ने क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान जिले के सभी थानाधिकारी और संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे. मीटिंग में जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम, लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम की रोकथाम और आगामी आयोजनों में कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. एसपी ममता गुप्टा ने अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने, गश्त व्यवस्था मजबूत रखने और आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना है, जिसके लिए सभी थानों को सतर्क और जवाबदेह रहना होगा. मीटिंग के दौरान थानावार अपराध विश्लेषण प्रस्तुत किया गया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 11, 2025 11:02:06
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:आमेट के सेलागुड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत प्रशासक गंगा सिंह चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में कुल 300 मरीजों की आँखों की जांच की गई। इनमें से 32 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में मरीजों की नेत्र जांच के साथ-साथ बीपी और शुगर की जांच भी निशुल्क की गई। वहीं उपस्थित लोगों को चश्मे के नम्बर की जांच कर चश्मा खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। स्थानीय ग्रामीणों ने ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को अत्यंत उपयोगी और लाभदायक बताते हुए संस्थान व प्रशासन का आभार जताया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top