Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

14 अगस्त विभाजन विभीषिका भारतीय इतिहास का काला दिवस - राकेश त्रिपाठी

Aug 16, 2024 03:27:43
Amethi, Uttar Pradesh

भाजपा अमेठी द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मनीषी महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता यूपी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भारतीय इतिहास का काला दिवस था। इस दिन देश के बंटवारे के कारण समाज और संस्कृति का विभाजन हुआ, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। संगोष्ठी भाजपा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 30, 2025 05:05:13
Kolkata, West Bengal:

ABID Interiors 2026 hosts its 35th edition in Kolkata, showcasing interior design innovation, materials, and technology to over 80,000 visitors…Kolkata is all set to witness a landmark moment in India’s interior design journey as ABID announced the 35th edition of ABID Interiors 2026. The event is all set to take place from 9th to 12th January, 2026, at Biswa Bangla Mela Prangan in Kolkata…ABID Interiors was established by the interior design fraternity. Now the event stands as one of the oldest, most respected interior exhibitions in the country. For over three and a half decades, the exhibition has grown in scale and credibility. The two qualities that define ABID Interiors are professional depth and cultural relevance. The event is planned and organized by professionals and reflects a combination of intent and innovation along with market reality. The company claims its practitioner-led ethics has attracted manufacturers, designers, and architects year after year…The 35th edition of ABID Interiors is celebrating leadership. This marks a milestone in their journey. ABID Interiors 2026 is aimed as an organized meeting of ideas, craftsmanship and technology. It is offering participants and visitors an experience that goes beyond display…ABID’s landmark 35th edition exhibition serves as a powerful meeting ground for those who influence how spaces are imagined, designed, built, and ultimately lived in. Hosted by the Association of Architects, Builders, Interior Designers & Allied Professionals, this is more than a showcase—it’s a participative platform where ideas take shape and collaborations begin. Professionals travel from across India and around the globe, creating a dynamic exchange of insights, innovation, and global perspectives. With over 80,000 visitors expected, the scale and impact are impossible to ignore. Attendees gain direct access to 10,000+ trade designers sharing creative inspiration, 15,000+ builders and contractors exploring practical, site-ready solutions, 5,000+ architects discovering new materials and technologies, and 50,000+ homeowners seeking informed, confident choices for quality living spaces.

ABID Interiors claims it offers something unique and valuable for manufacturers and brands, which is engagement, with an informed, committed and professional interior designing community. The exhibition helps in creating meaningful, long-term relationships and genuine feedback. These are crucial elements for evolving the interior designing economy…As ABID steps into its 35th year, the exhibition stays rooted in a core belief, that true design excellence flourishes when it is shaped, supported, and advanced by the fraternity itself…ABID Interiors 2026 is not merely another date on the industry calendar. It stands as a benchmark for evolving practices and a unified declaration of purpose from the interior design community…Over the years, the Association of Architects, Builders, Interior Designers & Allied Professionals exhibition has earned its reputation as a premier national platform, uniting design professionals, leading brands, and forward-thinking innovators from across India. The 35th edition is backed by a strong roster of industry leaders, with Kerovit by Kajaria Bathware and Birla Opus coming on board as Platinum Sponsors, reflecting their commitment to innovation and design excellence. Adding further strength to the event’s industry support are Omacme, Greenply, and Havells as Gold Sponsors, reinforcing ABID Interiors’ position as a cornerstone of the design ecosystem.

 

0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jan 02, 2026 12:13:55
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 02, 2026 12:12:26
Sambhal, Uttar Pradesh:टॉपलाइन ...संभल में योगी के धुरंधर एस पी कृष्ण विश्नोई ने संभल दंगे के मास्टर माइंड विदेश में छिपे बैठे कुख्यात ऑटो लिफ्टर शारिक साटा के खिलाफ एक और बड़े एक्शन की तैयारी कर ली है ...सूत्रों के अनुसार एस पी कृष्ण विश्नोई संभल दंगे के मुख्य आरोपी शारिक साटा को नए साल में मकान कुर्की का गिफ्ट दे सकते है .. दरअसल संभल में पुलिस ने संभल दंगे के मास्टर माइंड शारिक साटा की सवा दो करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद अब मकान कुर्क किए जाने की तैयारी शुरू कर दी .. बता दे , SIT ने 25 दिसंबर 2025 को नखासा थाना इलाके में बने शारिक साटा के मकान पर BNS की धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा कर शारिक साठा की 30 दिन के अंदर कोर्ट या पुलिस के सामने पेश होने के आदेश दिए थे ...नोटिस में 30 दिन के अंदर पेश न होने पर मकान कुर्क किए जाने का अल्टीमेटम दिया गया था ..पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर इलाके के लोगों को शारिक साठा के मकान पर चस्पा किए गए नोटिस की जानकारी भी दी थी । लेकिन नोटिस जारी होने के लगभग 70 दिन बाद भी शारिक साठा कोर्ट और पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है .... सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस जल्दी ही कोर्ट से कुर्की का आदेश हासिल कर शारिक साटा के मकान को कुर्क करने की कार्यवाही कर सकती है । संभल दंगे के मास्टर माइंड शारिक साठा के खिलाफ संभल दंगे के मामलों समेत 60 से अधिक संगीन मामलों में FIR दर्ज है..विदेश में छिपे बैठे शारिक साटा के खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ ही रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है ..
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 02, 2026 12:11:52
Mathura, Uttar Pradesh:राशन वितरण के दौरान नगला भूड़ा में वर्चस्व की जंग खूनी संघर्ष में बदल गई। मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला भूड़ा में राशन वितरण के दौरान वर्चस्व की जंग खूनी संघर्ष में बदल गई। वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष के बीच हुए इस हिंसक टकराव में जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग हुई। गोली लगने से एक युवती घायल हो गई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। महिलाओं के विवाद से भड़की हिंसा। जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत राशन वितरण स्थल पर हुई जहाँ महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह मामूली विवाद जल्द ही दोनों पक्षों के पुरुषों के शामिल होने से उग्र हो गया। वर्तमान और पूर्व प्रधान के समर्थक आमने-सामने आ गए और गांव युद्ध का मैदान बन गया। फायरिंग में युवती घायल। संघर्ष के दौरान आरोप है कि प्रधान पक्ष की ओर से असलहे निकाल लिए गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान एक युवती के पैर में गोली लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। घायल युवती को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई है। पुलिस की कार्रवाई: 5 आरोपी दबोचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने गांव में मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दबिश देकर अब तक 5 मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है, जिसे देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसपी ग्रामीण ने बताया की राशन वितरण के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया है। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 02, 2026 12:10:58
Noida, Uttar Pradesh:कोटड़ी से बड़ी खबर सवाईपुर में पुलिस की निगरानी में यूरिया खाद का वितरण सवाईपुर कस्बे में आज शुक्रवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया । किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण किया गया । रबी के सीजन में गेहूं, जौं, चना और सरसों की फसल के लिए यूरिया खाद को लेकर किसानों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है । गुरुवार को सवाईपुर में कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी संस्था में 710 यूरिया खाद के कट्टे पहुंचे, जिसका वितरण आज शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ । एफएसएस के बाहर अल सुबह से ही किसान कड़ाके की सर्दी में पहुंचे, कतारें इतनी बढ़ गईं कि नेशनल हाईवे तक चली गई । किसानों के भीड़ को देखते हुए समिति व्यवस्थापक शम्भू लाल पुरोहित ने सवाईपुर चौकी पुलिस को सुचना दी, सुचना पर पहुंचे कांस्टेबल श्रवण कुमार की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण किया गया । इस दौरान हरीशचंद्र जाट, त्रिलोक चंद अजमेरा, सुरेन्द्र कुमार श्रोत्रिय, शिव कुमार गाड़री, कृषि पर्यवेक्षक किशन लाल गुर्जर, कैलाश गिरी गोस्वामी आदि कई मौजूद रहे ।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 02, 2026 12:10:37
Madhubani, Bihar:Bihar ke Madhubani me Bangladeshi ka aarop laga Supaul jila ke yuvak ki jamkar pitai, pitai ka video viral. Maamle me SP ne aaropiyon par kadhi karyavahi ka diya nirdesh. Madhubani ke Rajnagar thaana me case darj. Supaul jila niwasiy mazdoor Muhammad Mursheed ke saath mob lynching jaisi baradat samne aaya hai, mazdoor ki haalat gambhir hai. Peediton ki maane to darjano logon ne Bangladeshi bolkar jamkar maar-peet kiya, aur mob lynching ki koshish ki. Rajnagar thaana me maamla darj hua hai. Mursheed Alam Supaul jila ke Veerpur thana ke Shankarapur gaon ka niwasi hai. Mursheed mazdoori ke silsile me Madhubani aaye hue the, jahan kuch logon ne unhe gher kar berahmi se pita, jisse we gambhir roop se ghayal ho gaye. Peedit ne bataya ki dukaan se samaan laane gaye the tabhi kuch yuva aaya aur Bangladeshi bol kar maar-peet karne laga. Phir yuvaon ne dauda-dauda kar pita. Kareeb teen kilometer tak dauda kar pita. Kali mandir ke paas le jaakar bali chadhane ki baat bol rahe the. Bea-hoshi ki halat me log sun-saan jagah par le jaakar chhod diya. Bah Hal Supaul niwaasi mazdoor Bangladeshi kahkar mob lynching ki barat se alpsankhyak samudaay me aakrosh dekha ja raha hai. Is ghatna ko lekar AIMIM ke Rashtriya pravakta Aadil Hasan ne kaha ki kisi Bharatiya nagarik ko Bangladeshi batakar pitna kanoon vyavastha ki failure aur manavta par hamla hai. Unhone doshiyon ki tatkaal giraftari aur peedit ko nyay dilane ki maang ki hai. Madhubani SP ne viral video dekh kar aaropiyon par kadhi karyavahi ka nirdesh diya hai. SP ne bataya ki pit rahe do yuvaon ki pehchan hui hai jise shighr giraftari ka aadesh diya gaya hai. SP ne kaha peedit yuva ka mobile dekha gaya jisme kuch bhi sandehaspad photos ya number nahi paaya gaya hai. Filhaal peedit ka ilaj chal raha hai. Yuvak ki pitai se ilake me dahshat hai, halanki peedit yuva ko parivar Supaul le gaye.
0
comment0
Report
Jan 02, 2026 12:09:57
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा-थाना सैफ़ई पुलिस को लगी बड़ी सफलता जिसमे 11 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार वाहन चोरों के पास से 12 मोटर साइकिल,मोटर साइकिलों के खुले पुर्जे,1तमंचा,कारतूस,चाकू बरामद,मुखबिर की सूचना पर सैफई पुलिस ने किया गिरफ्तार,अलग अलग जनपदों से करते थे बाइक चोरी,वाहन चुरा कर बाइक बेचने की जगह पार्ट खोल कर बेचते थे,बाइक के पुर्जे खोलने के लिए 2 बाइक मैकेनिकों को कर रखा था अपने गिरोह में शामिल,सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी,अन्य जनपदों से भी बाइक चुरा कर मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कर देते थे बाइक,पकड़े गए वाहन चोर इटावा और मैनपुरी के अलग इलाकों के रहने वाले है,एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी और एसपी ग्रामीण श्रीशचंद के निर्देशन में सीओ सैफई के नेतृत्व थाना सैफ़ई इंस्पेक्टर सैफई भूपेंद्र राठी, उप निरी हेमंत कुमार, उप निरी राजकुमार, उप निरी संजय दुबे और पुलिस टीम ने की कार्यवाही,एसएसपी ने सैफई पुलिस को 25 हजार रुपए का पुरुस्कार देने की घोषणा की।

0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jan 02, 2026 12:09:31
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 02, 2026 12:09:14
Kurukshetra, Haryana:हरियाणा में हो रही कड़ाके की ठंड का फसलों व सब्जियों पर पड़ा असर, कर्मचंद DDA ने कहा-फसलों व सब्जियों को बचाने के लिए किसान ठंड में करे कुछ जरूरी काम कुरुक्षेत्र:- हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में पारा 7 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। लगातार कई दिनों से धूप नहीं निकल रही। इसका असर अब फसलों और सब्जियों पर भी दिखने लगा है। जहां गेहूं की फसल को इसका फायदा होगा तो वही टमाटर खराब हो रहे, तो कहीं प्याज की फसलें बर्बाद हो रहीं। सरसों के पेड़ भी प्रभावित हो रहे।कुरुक्षेत्र DDA कर्मचंद ने कहा कि हरियाणा में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे फसलों में सब्जियों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस ठंड में गेहूं की फसल को फायदा हो रहा है। तो वही सब्जियां जैसे टमाटर,प्याज व अन्य सब्जियों पर इसका असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान इन दिनों कुछ जरूरी काम करें। कड़ाके की ठंड में फसलों में हल्की सिंचाई जरूर करें जिससे ठंड का असर काम होगा। और सब्जियों के आसपास कबाड़ आदि जलकर दुआ करें उससे भी सब्जियों पर ठंड का असर कम पड़ेगा।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Jan 02, 2026 12:08:47
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:उत्तराखंड के मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के बिहार की लड़कियों पर दिए गए बयान पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष राजेश राम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगो का अपमान करना बीजेपी का स्वभाव है। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाओं के लिये इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन बीजेपी के लोग चुप्पी साधे बैठे हैं। दरअसल अल्मोड़ा के सोमेश्वर विधानसभा इलाके में एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बल बल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू ने बिहार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद प्रदेश अध्य्क्ष ने मोर्चा खोल दिया है और जल्द ही माफी मांगने की बात भी कही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि बिहार के लोग इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Jan 02, 2026 12:08:17
Deoghar, Jharkhand:देवघर देवघर पहुंचे झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज बाबा बैद्यनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य और देश की खुशहाली के लिए बाबा भोलेनाथ से मंगल कामना की इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यशस्वी रहे और उनके नेतृत्व में आने वाले समय में भारत चौथी अर्थव्यस्था से और मजबूत हो यह भी भोलेनाथ से कामना की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यपाल का मंदिर परिसर में प्रवेश कराया गया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।मंदिर पहुंचने के बाद राज्यपाल ने सबसे पहले संकल्प लिया और इसके उपरांत बाबा बैद्यनाथ के गर्भगृह में प्रवेश कर पूजा-अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा की।बाबा बैद्यनाथ की पूजा के पश्चात राज्यपाल माता पार्वती मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने माता पार्वती की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर देवघर के पुलिस अधीक्षक सौरभ, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ रवि कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।मंदिर दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल देवघर से दुमका के बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे भगवान बासुकीनाथ की पूजा करेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top