कटेहरी उपचुनाव में 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 लाख से अधिक मतदाता कर रहे हैं। 425 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है, लंबी कतार में खड़े होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है, मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखाई दिया। मतदान को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट है,इस चुनाव में 219 बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन नजर रखी जा रही है।
जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में 425 बूथों पर मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सोनतलाई में कुछ महीने पहले सोनतलाई गांव के पास एक युवक नदी में आई बाढ़ में बह गया था। उसे बचाने के लिए दो से तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस दौरान गांव के स्थानीय युवक अश्वनी साहू ने प्रशासन की काफी मदद की। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोर पर बलिया के बैरिया कोटवां ग्राम पंचायत में संत शिरोमणि श्री सुदिष्ट बाबा मेला प्रथम चरण में घोड़ों की हिनहिनाहट से गुलजार सुर होने लगा है। अश्व मेला अगहन सुदी पंचमी तक चलता है,इस अश्वमेला में खरीदी बिक्री अपने शुरुआती दौर मे ही शबाब पर है। इस वर्ष धनुषयज्ञ मेला का भूमि पूजन 26 नवंबर को और 6 दिसंबर अगहन सुदीप पंचमी से शुरू होकर 29 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
मड़िहान मिर्जापुर तहसील क्षेत्र के घोरथरा गांव स्थित गांव के ही दबंग परिवार का ट्रैक्टर से आवागमन संचालित चकरोट की जोताई कर फसल बोने का सोसल मीडिया पर विडियो वायरल,पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर न्याय की लगाई गुहार। गांव निवासी पीड़ित किसान प्यारे लाल मौर्य ने बताया की लगभग 25 वर्ष पहले सड़क से घर तक जाने के लिए अपने खेत में 500 मीटर की कच्ची सड़क पिता ने बनवाया था।उसी से आना जाना था,अपने साथ साथ हमारे भाई बहन भी इसी सड़क से विद्यालय जाते थे।
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर केवटलिया गांव की प्रमिला देवी ने पति पर टागां से मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस को तहरीर देकर उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे पति जवाहिर शराब के नशे में मुझे गांव के बाहर ले जाकर टांगा से मारने जा रहा था इससे बाएं हाथ में गभीर चोट लगी है।मेरे शोर मचाने पर गांव के लोगों ने पहुंच पर बीच बचाव किया
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 में हुए युद्ध के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले मुहम्मदाबाद इलाके के भांवरकोल थानान्तर्गत रेवसड़ा निवासी भारत मां के अमर सपूत रामचंद्र मिश्रा की 53 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक गांव रेवसड़ा में किया गया। इस अवसर पर बलिदानी रामचंद्र मिश्र के चित्र पर उनकी पत्नी इंद्रावती तथा भाई रामाश्रय मिश्र सहित अन्य स्वजन के अलावा पुष्प माला अर्पित कर सैकड़ों लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
औरैया के दिव्यापुर रोड भोले मंदिर के पास दुकान के बाहर सामान रखने पर आपस में हुई जमकर मारपीट। मारपीट इतनी हुई कि सड़क पर लेट-लेट कर मारा दुकानदारों ने एक दूसरे को। पवन ब्रेकरी और गोपाल बेकरी के नाम से मशहूर है दुकानदार। लोग बचाने के बजाय तमाशीर बनकर देख रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल। शहर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड भोले मंदिर के पास का मामला।
रायबरेली-गौवंशो से लदा कंटेनर ग्रामीणों ने पकड़ा खड़े कंटेनर में खून टपकने से लोगो को हुआ शक कंटेनर में भरकर जा रहे पशुओं को कस्बे वासियों ने पकड़ा चालक व क्लीनर मौके से हुए फरार लोगों को कंटेनर से खून और गोबर टपकता हुआ दिखा पुलिस के पहुंचने से पहले ही कंटेनर के ड्राइवर व क्लीनर मौके से फरार हुए फरार स्थानीय लोगो ने पुलिसकर्मियों को दी सूचना मौके पर पहुँची पुलिस ने कंटेनर को गौशाला में कराया खड़ा कन्टेनर कि की जा रही है जांच पड़ताल डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला
डेनमार्क के हसेरिस जिमनैजियम कॉलेज से आए 60 छात्रों का दल मंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर(वाराणसी )पहुंचा। लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर और ग्राम प्रधान मुकेश कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। विदेशी छात्रों ने गांव का भ्रमण कर सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों को देखा। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं और युवाओं से संवाद कर भारत और यूरोप की शिक्षा व सामाजिक स्थिति पर अनुभव साझा किए। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।