Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambedkar Nagar224145

इब्राहिमपुर- पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए किया पदमार्च

Nov 29, 2024 13:22:49
Jigna, Uttar Pradesh

आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पैदल मार्च कर आम जनता से संवाद किया और सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया,ज्ञात हो कि इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज, एनवा उटरथु, एनटीपीसी आदि क्षेत्रों में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय के नेतृत्व में पैदल मार्च किया गया। इस दौरान आम जनता से व्यवहारिक रूप से मुलाकात करते हुए संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई, इस दौरान थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Jan 09, 2026 05:04:09
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी。 स्लग - डोम्बारी बुरु में शहीदों को आज किया जाएगा नमन । आज सन् 1899 ई को अंग्रेजी हुकूमत के बर्बरतापूर्ण गोलीबारी के शहीदों को आज नमन किया जाएगा। जहां सैकड़ों निहत्थे महिला पुरुषों पर अंग्रेज सैनिकों ने गोलियों से मौत घाट उतारा दिया गया था। झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद कालीचरण मुण्डा, खूँटी विधायक राम सूर्या मुण्डा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया सहित हजारों लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने पहुँचेंगे। जहाँ सन् 1899 ई में अंग्रेजी हुकूमत के सैनिकों सैकड़ों निहत्थे बच्चे बड़े महिला पुरुष पर बर्बरता पूर्वक गोलिऐबरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। उनके नाम आज श्रद्धांजली देने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। मौके पर भगवान बिरसा मुंडा के अनुयायी बिरसाइतों ने उन शहीदों के लिए प्रार्थना किया。
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Jan 09, 2026 05:02:39
Siwan, Bihar:सीवान में पुलिस वाहन 112 से धक्का लगने से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया।पुलिस वाहन ने 6 दिन पहले बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी,जिसमें दोनों युवक घायल हो गए थे।एक युवक विशाल महतो को पटना रेफर कर दिया गया था,जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है।वहीं दूसरा युवक गुड्डू कुमार सीवान शहर के ही एक निजी अस्पताल में जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा है।घटना 3 जनवरी की शाम हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर रोजा मोड़ के समीप की है।मृतक विशाल महतो दारौंदा थाने के उसती निवासी मुसाफिर महतो का पुत्र था। बताया जा रहा है कि 3 जनवरी को दोनों युवक बाइक से जीरादेई थाने के जामापुर से अपने एक संबंधी के यहां से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान रफीकपुर रोजा के समीप के समीप 112 पुलिस की गाड़ी ने बाइक में पीछे से धक्का मारकर फरार हो गई। घायल दोनों व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था।जहां विशाल महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
VNVishal Nagesh More
Jan 09, 2026 05:01:14
Malegaon, Maharashtra:मालेगांव नगरपालिका निवडणुकीतही घराणेशाहीचा बोलबाला.. ANC:-इतर महापालिका प्रमाणे मालेगाव महापालिकेच्या निवडणुकेतही घराणेशाही दिसून आली असून याला अपवाद नाही येथें एमआयएम पक्षाने नातेवाईकांतील लोकांना उमेदवारी दिली आहे इस्लाम पार्टीने 5 जणांना तर भाजप आणि काँग्रेस ने तीन तीन तर समाजवादी पार्टी तर्फे एकाच घरातील दोन उमेदवार दिले आहे पती,पत्नीला उमेदवारी देण्यात आली आहे.या घराणेशाही बाबत लोकांना काय वाटते हे जाणून घेतलं आमचे प्रतिनिधी विशाल मोरेांनी चौपाल:- 1) प्रमोद सावंत, जेष्ठ पत्रकार 2)रामदास बोरसे, जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ते 3) बंटी तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ते
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Jan 09, 2026 05:00:35
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:सांगली जिल्हा मध्यवर्ती बँकेच्या शाखेत दरोडा टाकत तब्बल 22 लॉकर फोडून तब्बल नऊ लाख 30 हजार रुपयांची सोन्या-चांदीचे दागिने लंपास करण्यात आल्याची घटना घडली आहे, अज्ञात दरोडेखोरांनी जिल्हा बँकेच्या शाखेतील लॉकर गॅस कटरने फोडून धाडसी चोरी केली आहे. विशेष म्हणजे चोरट्यांनी बँकेतील रोख रक्कमेला हात न लावता ग्राहकांच्या लॉकरवर डल्ला मारला आहे. या घटनेनंतर पोलिसांना तपास करण्याच्या सूचना दिल्या आहेत. तसेच या चोरीच्या वेळी सीसीटीव्ही यंत्रणेची वायर तोडून डीव्हीआरही लंपास केला आहे. सांगली जिल्ह्यातल्या जिल्हा मध्यवर्ती बँकेत घडलेल्या चोरी पैकी सगळ्यात मोठी धाडसी चोरी असल्याचा हा प्रकार असून या घटनेने जिल्ह्यात खळबळ उडवली असून पोलीस तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 04:55:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: देसी शराब की दुकानों पर ज़हरीली शराब बेचे जाने का भंडाफोड़। नकली मिस इंडिया मार्का के रैपर में ज़हरीली शराब पैक करते थे दो सेल्समैन और उनका साथी। फ्रूटीनुमा मिस इंडिया के पैकेटों से सिरिंज के ज़रिये शराब निकालते थे आरोपी। अपने ठेके के अलावा क्षेत्र के अन्य ठेकों पर भी अपमिश्रित शराब की सप्लाई कर रहे थे सेल्समैन। पुलिस ने सेल्समैन श्रीकांत शर्मा, धर्मेंद्र और उनके साथी कोशिन्द्र राघव को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 9 पेटी अपमिश्रित शराब, 48 रैपर, 1 डिब्बा केमिकल बरामद। पुलिस ने सिरिंज, पैकिंग मशीन और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं। अरनिया पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ज़हरीली शराब बेचे जाने का खुलासा हुआ है।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 04:55:14
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Jan 09, 2026 04:54:18
Hajipur, Bihar:वैशाली में तीन बच्चों की माँ रानी कुमारी ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी गोबिंद कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली है। इस शादी में हैरान करने वाली बात यह रही कि रानी के पूर्व पति कुंदन कुमार ने खुशी-खुशी गवाह बनकर उन्हें विदा किया। दरअसल रानी कुमारी जंदाहा की निवासी हैं जिसकी पहली शादी कुंदन कुमार से वर्ष 2011 में कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। कुंदन जंदाहा के अहिरपुर का रहने वाला हैं और घर पर ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चलाता हैं। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं जो अब कुंदन कुमार के साथ ही रहेंगे। इस बीच रानी का पिछले पांच साल से अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते के कारण रानी पहले भी कई बार अपने पति और बच्चों को छोड़कर जा चुकी थीं। वह दो-तीन साल पहले भी भागी थीं और डेढ़ महीने पहले भी कुंदन उसे जम्मू से वापस लाया था। कुंदन अपनी पत्नी के इस व्यवहार से तंग आ चुका थे। रानी ने अंततः अपने प्रेमी गोबिंद कुमार के साथ रहने की सहमति जताई और अपने तीन बच्चों व पहले पति को छोड़ दिया। कुंदन ने रानी की खुशी को देखते हुए गोबिंद से उनकी शादी खुशी-खुशी करवा दी और इस विवाह के गवाह बने। वहीं दूसरे पति गोबिंद कुमार ने विश्वास जताया कि रानी अब उन्हें छोड़कर पूर्व पति और बच्चों के पास नहीं जाएंगी। वहीं रानी कुमारी ने बताया कि वह पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती थीं और गोबिंद से शादी करना चाहती थीं। उसने कहा कि कुंदन के साथ रहने में उसे तकलीफ होती थी इतना ही नहीं रानी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके तीनों बच्चे कुंदन के साथ ही रहेंगे।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 04:54:13
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jan 09, 2026 04:53:10
Delhi, Delhi:दिल्ली के तिलक विहार में बना शहीद भगत सिंह पार्क आजकल बेजान हो चुका है। पार्क की दीवारें जर्जर हैं और गुंबद बैठने की बेंचें भी क्षीण अवस्था में हैं। ओपन जिम की मेंटेनेंस ना होने के कारण बच्चों के हादसे का खतरा बना रहता है। पार्क में जगह-जगह कूड़े के ढेर और गंदगी का अंबार है। माली और पानी की मोटर नहीं है। पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जिससे लूटपाट या बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है। सीमा के बाहर भी फूटपाथ पर चलना मुश्किल है। पुराने होने के कारण झूले टूटने के कगार पर हैं। MCडी का यह पार्क तिलक विहार कॉलोनी में बना है पर देखने-देखरेख की कमी स्पष्ट है और स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top