
अंबेडकर नगरः बसंत पंचमी को लेकर उमड़ी भीड़
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के इल्तिफातगंज में बसन्त पंचमी के अवसर काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस सक्रिय नजर आयी।
Tanda: कूड़े के अंबार से परेशान लोग
इल्तिफातगंज-टांडा के मजनापुर गांव के पास नगर पालिका टांडा द्वारा कूड़े का अंबार लगा दिया गया है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन नगर पालिका इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
Iltifatganj - सब इंस्पेक्टर ने चौराहे से हटाया अतिक्रमण,जाम से जूझ रहे लोगों को दी टिप
सब इंस्पेक्टर इब्राहिमपुर अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा नगर पंचायत चौराहे पर लगने वाले जाम के झाम से मुक्त करने के लिए स्वयं ही बीड़ा उठा लिया है। सबइंस्पेक्टर द्वारा लगातार चौराहे पर लगने वाले जाम के समस्या को खत्म करने हेतु छोटी-बड़ी गाड़ियों को हटाया और उन्हें जाम न लगाने के टिप भी दिए।
Iltfatganj: टांडा नगर में जाम की समस्या बनी हुई
इल्तिफातगंज में टांडा नगर में बड़ी गाड़ियों के आवागमन से घंटों जाम लग रहा है लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जाम के झाम से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से इस समस्या के निदान की उम्मीद की जा रही
Ambedkar nagar - इब्राहिमपुर पुलिस ने चलाया एन्टी रोमियो अभियान
एंटी रोमियो स्क्वाड एक ऐसी पहल है जो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. यह पहल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने और महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करने के लिए काम करती है।सबइंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में कांस्टेबल लोकेश सिंह महिला कांस्टेबल मिथलेश कुमारी ,खुशियाल यादव ,ओमप्रकाश के द्वारा महिलाओं को वुमेन हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, महिलाओं के सुरक्षा के प्रति सबइंस्पेक्टर ने काफी जानकारी दी।
अंबेडकर नगरः इल्तिफातगंज नगर पंचायत में अतिक्रमण से आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी
नगर पंचायत इल्तिफातगंज में अवैध अतिक्रमण की वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
अंबेडकर नगरः ओवरलोड वाहन हादसों को दे रहे हैं दावत
गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़कों पर तेजी से दौड़ रहे हैं। इनके इस रवैये से दुर्घटना होने की उम्मीद बढ़ जाती है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Ambedkarnagar - ई -रिक्शा को बचाने के चक्कर में पुलिस डायल 112 की गाड़ी पलटी, बाल- बाल बचे पुलिसकर्मी
अहिरौली थाना के खेमापुर के पास ई -रिक्शा को बचाने के चक्कर मे पुलिस डायल 112 की गाड़ी पलट गई। सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है।
अम्बेडकरनगरः पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर
बाबरी मस्जिद विध्वंश की 32 वीं बरसी पर आज शहर में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर आयी। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान और पैदल गश्त किया। जुमें की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अलर्ट रही। इब्राहिमपुर थाना प्रभारी श्री निवास पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान प्रत्येक वाहनों को चेक किया गया। आज किसी भी प्रकार का जुलूस और शौर्य यात्रा नहीं निकलेगी।
इल्तिफातगंज में वन माफियाओं का आतंक, वन विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
इल्तिफातगंज से एनवा के बीच वन माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, जबकि वन विभाग इन माफियाओं के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। हाल ही में बंद गाड़ियों को लकड़ी ढोते हुए देखा गया है जो वन विभाग की मेहरबानी का नतीजा है। इस घटना से साफ है कि वन विभाग की चुप्पी और कार्रवाई की कमी सवाल उठाती है जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और असंतोष बढ़ रहा है।
इल्तिफ़ातगंज- सड़क मार्ग की हालत हुयी खराब ,ग्रामीणों ने बताया कि भैंस ने उखाड़ दी सड़क
बनी हुई सड़क मार्ग कैसे मानक तय किया जाता है कि बनने के बाद से ही उखड़ना शुरू हो जाता है। एनवा गांव के मथुरापुर में बनी सड़क पर भैंस के चलने से सड़क उखड़ गए। ऐसे में मानक विहीन सड़कों को कैसे अप्रूवल मिल जाता है ,कही न कहीं भ्र्ष्टाचार के कारण यह सम्भव होता है।
एनवा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जनता परेशान, विकास कार्य ठप
एनवा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए विकास कार्य ठप होने के बाद, योगी सरकार में भी क्षेत्र विकास से अछूता रहा। यहां पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी अब भी बनी हुई है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
इल्तिफातगंज के वन विभाग की अनदेखी से वन माफिया काट रहे हरे-भरे पेड़
इल्तिफातगंज के वन विभाग की लापरवाही और मिलीभगत के चलते वन माफिया हरे-भरे पेड़ों पर खुलेआम आरा चला रहे हैं। महुवारी के अवसानपुर इलाके में उमैर नामक वन माफिया द्वारा वन क्षेत्र के करीब दिनदहाड़े पेड़ों की कटाई जारी है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों वन विभाग माफियाओं पर कार्रवाई करने से बच रहा है। पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को भारी नुकसान होने का खतरा है।
इल्तिफातगंज के नगर पंचायत में जाम और रेहड़ी-पटरी की समस्या बढ़ी
इल्तिफातगंज नगर पंचायत इल्तिफातगंज में रोजाना जाम की समस्याओं का सामना कर रही आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, रेहड़ी-पटरी पर लग रही दुकानों की वजह से यातायात और भी प्रभावित हो रहा है। आने-जाने वाले लोगों को इन समस्याओं के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन से जल्द ही समाधान की उम्मीद की जा रही है।
इब्राहिमपुर- पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए किया पदमार्च
आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पैदल मार्च कर आम जनता से संवाद किया और सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया,ज्ञात हो कि इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज, एनवा उटरथु, एनटीपीसी आदि क्षेत्रों में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय के नेतृत्व में पैदल मार्च किया गया। इस दौरान आम जनता से व्यवहारिक रूप से मुलाकात करते हुए संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई, इस दौरान थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे।
अम्बेजकर नगरः कुछ सप्ताह पहले बनी सड़क से गिट्टी बटोरने में लगा ठेकेदार!
इल्तिफ़ातगंज से एक अजब गजब का मामला सामने आया है। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एनवा के अवसानपुर केवटाही में अभी कुछ दिन पहले बनी सड़क उखड़ना शुरू हो गया है। सड़क की हालत यह है कि बनी सड़क से गिट्टी बटोरा जा रहा है जिसे दूसरी जगहों पर इस्तेमाल करने के लिए ले जाया जा रहा है, इस विषय पर अवर अभियंता इंक्लेब ने बताया कि गिट्टी ज्यादा चलने की वजह से उखड़ी गिट्टी सही किया जा रहा है सप्ताह पूर्व बनी सड़क से गिट्टी बटोरने में लगे मेट पूछने पर कहा कि यह तो अक्सर होता है।