
अंबेडकर नगरः बसंत पंचमी को लेकर उमड़ी भीड़
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के इल्तिफातगंज में बसन्त पंचमी के अवसर काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस सक्रिय नजर आयी।
Tanda: कूड़े के अंबार से परेशान लोग
इल्तिफातगंज-टांडा के मजनापुर गांव के पास नगर पालिका टांडा द्वारा कूड़े का अंबार लगा दिया गया है। इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन नगर पालिका इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
Iltifatganj - सब इंस्पेक्टर ने चौराहे से हटाया अतिक्रमण,जाम से जूझ रहे लोगों को दी टिप
सब इंस्पेक्टर इब्राहिमपुर अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा नगर पंचायत चौराहे पर लगने वाले जाम के झाम से मुक्त करने के लिए स्वयं ही बीड़ा उठा लिया है। सबइंस्पेक्टर द्वारा लगातार चौराहे पर लगने वाले जाम के समस्या को खत्म करने हेतु छोटी-बड़ी गाड़ियों को हटाया और उन्हें जाम न लगाने के टिप भी दिए।
Iltfatganj: टांडा नगर में जाम की समस्या बनी हुई
इल्तिफातगंज में टांडा नगर में बड़ी गाड़ियों के आवागमन से घंटों जाम लग रहा है लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जाम के झाम से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से इस समस्या के निदान की उम्मीद की जा रही
Ambedkar nagar - इब्राहिमपुर पुलिस ने चलाया एन्टी रोमियो अभियान
एंटी रोमियो स्क्वाड एक ऐसी पहल है जो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. यह पहल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने और महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करने के लिए काम करती है।सबइंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में कांस्टेबल लोकेश सिंह महिला कांस्टेबल मिथलेश कुमारी ,खुशियाल यादव ,ओमप्रकाश के द्वारा महिलाओं को वुमेन हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, महिलाओं के सुरक्षा के प्रति सबइंस्पेक्टर ने काफी जानकारी दी।