Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambedkar Nagar224143

AMBEDKARNAGAR-बी एन इंटर कॉलेज मैदान में नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बना मानव श्रृंखला

Jan 23, 2025 09:11:20
Fatehnoor Pur, Uttar Pradesh

जनपद अंबेडकर नगर के बी इंटर कॉलेज मैदान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनपद के विभिन्न स्कूलों के हजारों की संख्या में छात्राएं पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाकर यातायात के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक। वही मौके पर एडीएम ने सभी लोगों को दिलाया संकल्प कहा कि सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सके, जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सभी छात्र- छात्राएं अपने क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करें।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 26, 2025 05:34:02
Madhubani, Bihar:LOVE MURDER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUT मधुबनी में युवक की गला रेतकर हत्या से इलाके में फैली सनसनी,कोसी नहर किनारे से शव हुआ बरामद।बारदात खजौली थाना क्षेत्र के चतरा गोबरौड़ा गांव की है।मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव के ढोलबज्जा टोला निवासी 18 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बतायी जा रही है।परिजनों की माने तो युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।छह माह पूर्व वह लड़की को बाहर ले गया और शादी रचा लिया था।मामले को लेकर गांव में पंचायत हुआ और बांड भरवाया गया तत्काल लड़की को वापस कर दिया गया था।युवक कमाने बाहर चल गया था,चार दिन पूर्व वह घर आया था।रात में घर से निकला फिर शव बरामद हुआ।
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 26, 2025 05:33:18
Ghaziabad, Uttar Pradesh:एंकर- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले मাঘ मेले को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट प्रशासन ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल शासन स्तर से कोई औपचारिक निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन जैसे ही माघ मेले के लिए उड़ानों से संबंधित कोई गाइडलाइन मिलती है, उसका पूरी तरह पालन किया जाएगा। यदि यात्रियों की सुविधा के लिए आदेश जारी होते हैं तो एक दिन में दो बार फ्लाइट संचालित की जा सकती हैं। छोटी फ्लाइट के जरिए एक बार में करीब 80 यात्रियों को प्रयागराज ले जाया जा सकेगा, जबकि बड़े विमान के संचालन की अनुमति मिलने पर एक फ्लाइट में लगभग 180 यात्रियों को सफर कराया जा सकता है。
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 26, 2025 05:33:04
Nagaur, Rajasthan:नगरपालिका की लापरवाही से लाडनूं की रफ्तार थमी। बस स्टैंड क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण बना मुसीबत। गौरव पथ से बस स्टैंड रोड तक दिनभर जाम। बिना ट्रैफिक प्लानिंग शुरू हुआ निर्माण कार्य। राहत के लिए अब बसों को बाईपास पर रोकने के निर्देश दिए गए। लाडनूं, डीडवाना। लाडनूं नगरपालिका की ओर से बस स्टStand क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जाने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। गौरव पथ सहित बस स्टैंड रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहने से आमजन, बस यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन व वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई, जिसके चलते वाहनों का पूरा दबाव सीधे बस स्टैंड क्षेत्र पर आ गया। हालात इतने खराब हो गए हैं कि यात्रियों को बसों में चढ़ने-उतरने तक में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जाम के कारण लोगों का कीमती समय भी बर्बाद हो रहा है। लगातार बढ़ती अव्यवस्था और जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक आज से बसों को अस्थायी रूप से बाईपास रोड पर रोकने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस का मानना है कि इस व्यवस्था से शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव कम होगा और आमजन को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 26, 2025 05:32:43
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ 814वे उर्स के पहले जुमे की नाम आज अदा की जाएगी। मुल्क भर से अजमेर तक़रीबन 5 लाख ज़ायरीन अजमेर पहुंच चुके है। उर्स का आज पाँचवा दिन है इस लिहाज़ से दरगाह से जुड़ी तंज़ीमे समेत जिला इंतजामिया और पुलिस महकाम भी अलर्ट है। दरगाह इलाक़ा के चप्पे चप्पे पर कसीर ज़ायरीन नज़र आ रहे है। अंजुमन सैय्यद ज़ादगान ने उर्स की मज़हबी रसमुआत की मुक़म्मल तैयारी कर ली है। जुमे को उर्स का पाँचवा दिन है यानी 5 रजब और इसी के साथ सनीचर को उर्स का खास अहम दिन होगा जिसमें उर्स के कुल की रस्म अदा की जाएगी। फिलहाल आज जुमे की इबादत को देखते हुए अजमेर शहर भर में गली मोहल्ले और बाज़ारो में नमाज़ियों के लिए मकामियो ने इंतजाम किए हुए है। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के उर्स मे कसीर तादाद में नमाज़ी एक साथ जुमे की नमाज़ अदा करेंगे। दरगाह की जामा मस्जिद के शाही इमाम शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की इमामत में जुमे की नमाज़ अदा की जाएगी। जिसमे 2 लाख नमाज़ी एक साथ अल्लाह को सजदा करेंगे। अजमेर शरीफ उर्स में पहुंचे ज़ायरीन और ख़ुद्दामें ख्वाजा का क्या कुछ कहना है उर्स के नूरानी मंज़र और जुमे की नमाज़ के ताल्लुक से देखते है अजमेर से एक खास रिपोर्ट。
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 26, 2025 05:32:30
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 26, 2025 05:32:23
:The Faculty of Forestry, Benhama–Ganderbal, Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences and Technology of Kashmir kick-started a seven-day training programme on “Capacity Building of Tribal Women on Soil Health Management & Agroforestry Practices.” The programme is being organized by the Division of Silviculture & Agroforestry in collaboration with J&K Soil and Land Resource Information System for Planning and Soil Health (JKSLRISP) under the Holistic Agricultural Development Programme (HADP – Project-19). Welcoming the participants, Prof. Vaishnu Dutt, Head, SAF, highlighted that the theme is timely and crucial for sustainable agriculture, environmental conservation, and rural livelihoods. He emphasized that tribal women form the backbone of farming systems, and strengthening their capacities is essential for empowering families, communities, and future generations. Dr Meghna Rashid, Assistant Professor, SAF, briefed the participants about the programme and stressed that skill development in nursery raising, species selection, tree management, and value addition can make agroforestry a powerful tool for livelihood security and climate resilience. The Chief Guest, Dr Shabir Ahmad Bangroo, Senior Scientist, ICAR-CITH, emphasized that soil is a living resource and the foundation of agriculture. He underlined the importance of soil health management practices such as organic manuring, composting, green manuring, crop rotation, mulching, and soil testing, particularly in tribal and rainfed areas. Speaking on the occasion, Dr Arshad H. Mughal, Dean, Faculty of Forestry, highlighted the significance of agroforestry as an integral part of traditional tribal land-use systems, noting its role in improving soil health, conserving moisture, enhancing biodiversity, and providing multiple livelihood benefits. Dr M. Maqbool Rather, Course Coordinator and Assistant Professor, FBT, emphasized that capacity building goes beyond training and focuses on confidence building through participatory approaches, hands-on demonstrations, exposure visits, and integration of traditional knowledge with scientific practices.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 26, 2025 05:32:14
Srinagar, :मीरवाइज़ उमर फ़ारूक ने X प्रोफ़ाइल से 'हुर्रियत चेयरमैन' का पद हटाया श्रीनगर, 26 दिसंबर: कश्मीर घाटी के मुख्य धर्मगुरु और नरमपंथी अलगाववादि नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक ने गुरुवार शाम को अपने वेरिफाइड X प्रोफ़ाइल से 'ऑल पार्टीज़ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन' का पद हटा दिया। मीरवाइज़ के X हैंडल पर एडिटेड बायो में सिर्फ़ उनका नाम और बेसिक लोकेशन की जानकारी है। उनके दो लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। मीरवाइज़, जिनके अपने संगठन अवामी एक्शन कमेटी पर केंद्र सरकार ने सख़्त आतंकवाद विरोधी कानून के तहत बैन लगा दिया है, टिप्पणी के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं थे। 1993 में बनी ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (APHC) जम्मू और कश्मीर में अलगाववादी समूहों का एक समूह था, जिसका इतना प्रभाव था कि वह बड़े पैमाने पर बंद और राजनीतिक लामबंदी को कोऑर्डिनेट कर सके। हालांकि, पिछले एक दशक में कई कारणों से संगठन का दबदबा कम हो गया, जिसमें अंदरूनी कलह और बाद में केंद्र सरकार की कार्रवाई शामिल है, जिसने अलगाववादी समूहों के प्रति अपना रुख काफी सख्त कर दिया। 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद, केंद्र सरकार ने APHC के ज़्यादातर सदस्य संगठनों पर बैन लगा दिया, और तब से कई सीनियर नेताओं को सख़्त कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया/मामला दर्ज किया गया या वे पूरी तरह से सार्वजनिक गतिविधियों से हट गए हैं।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 26, 2025 05:31:47
Nawada, Bihar:कर्तव्य पथ पर बलिदान: आईटीबीपी जवान मनोज कुमार शहीद, भीषण सड़क हादसे में साथियों को अस्पताल पहुंचाते हुए प्राण गंवाए नवादा। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के वीर जवान मनोज कुमार ने कर्तव्य की राह पर अंतिम सांस तक साथियों का साथ निभाया। बिहार के नवादा जिले के बेरौटा गांव निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र मनोज कुमार बुधवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के पास हुए भीषण सड़क हादसे में शहीद हो गए। वे अपनी बटालियन के बीमार साथियों को बेहतर इलाज के लिए शिवपुरी से ग्वालियर के अस्पताल ले जा रहे थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से उनकी एम्बुलेंस सामने खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में मनोज सहित दो जवानों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव में शोक की लहर, मातम पसरा शहादत की खबर जैसे ही बेरौटा गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया। शहीद मनोज के घर पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटे भाई हरी कुमार तुरंत ग्वालियर रवाना हो गए। आसपास के गांवों से लोग संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। सभी की जुबान पर एक ही बा मनोज ने मरते दम तक अपनों और देश का साथ नहीं छोड़ा। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव की तमाम लोग शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे अंतिम यात्रा में बड़े पैमाने पर लोग उपस्थित हुए हैं, पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। भारत माता के इस वीर सपूत को कोटि-कोटि नमन। उनकी आत्मा को शांति प्रदान हो और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले। नवादा सांसद विवेक ठाकुर सहित तमाम नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Dec 26, 2025 05:30:43
Washim, Maharashtra:आजपासून दोन दिवसांचे ‘वत्सगुल्म जिल्हा’ मराठी साहित्य संमेलन उत्साहात पार पडत आहे. या साहित्य संमेलनाच्या निमित्ताने आज ग्रंथदिंडीचे आयोजन करण्यात आले होते. वाशिमचे आराध्य दैवत असलेल्या श्री बालाजी मंदिर येथून जिल्हा पोलीस अधीक्षक अनुज तारे यांच्या हस्ते हिरवी झेंडी दाखवून ग्रंथदिंडीस प्रारंभ करण्यात आला. या ग्रंथदिंडीत मोठ्या संख्येने साहित्यप्रेमी, लेखक,कवी आणि वाचक सहभागी झाले होते. ग्रंथ,फलक आणि घोषणांनी सजलेली ही ग्रंथदिंडी शहरातून मार्गक्रमण करत साहित्यप्रेमाचा जागर घालत होती. दोन दिवस चालणाऱ्या या साहित्य संमेलनात वाशिम जिल्ह्यासह इतर जिल्ह्यांतीलही नामवंत साहित्यिक सहभागी होणार आहेत. संमेलनादरम्यान विविध चर्चासत्रे,परिसंवाद तसेच कवी संमेलनांचे आयोजन करण्यात आले असून, साहित्यप्रेमींना वैचारिक मेजवानी मिळणार आहे.
0
comment0
Report
Dec 26, 2025 05:24:53
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 26, 2025 05:18:35
Saiki, Bihar:सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में लगातार हो रही दुर्घटना。 बिलाईगढ़ में बीते रात्रि में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुम्हनी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई。 मृतकों की पहचान यशवंत टंडन एवं रूपेंद्र कुमार देवांगन के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्म के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top