Ambedkar Nagar - डॉक्टर राजमणि गौतम की गंगा में डूबने से हुई दुखद मौत
अंबेडकर नगर जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र स्थित राज क्लिनिक के डॉक्टर राजमणि गौतम की प्रयागराज में गंगा नदी में डूबने से दुखद मौत हो गई। डॉक्टर गौतम किसी कार्यवश प्रयागराज गए थे, जहां गंगा नदी में स्नान के दौरान यह हादसा हुआ। डूबने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। डॉक्टर राजमणि गौतम एक प्रसिद्ध चिकित्सक के रूप में जाने जाते थे और उनके निधन से स्थानीय लोगों में गहरा दुख है। परिजन और शुभचिंतक अस्पताल और घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|