Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambedkar Nagar224122

अंबेडकर नगरः अमति शाह द्वारा बाबा साहब पर टिप्पणी के मामले में अर्जक संघ के पदाधिकारियो ने किया प्रदर्शन

Dec 26, 2024 17:57:16
Akbarpur, Uttar Pradesh

अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर अर्जक संघ के पदाधिकारी ने प्रदर्शन किया। बाबा साहब पर टिप्पणी किए जाने के मामले में गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व से मनमानी कर रही है जिस तरह गृह मंत्री ने बाबा साहब पर अभद्रता की है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और सर्व समाज से माफी मांगनी चाहिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Dec 30, 2025 02:31:45
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद कमालगंज सांसद की कारों का काफिला आपस में टकराया बड़ी दुर्घटना होने से टली जानकारी के अनुसार कानपुर से फर्रूखाबाद की ओर जा रहे सांसद रमेश अवस्थी के काफिले की कुछ गाड़ियाँ अचानक से ब्रेक लगाने पर आपस में टकरा गयीं जिससे लगभग दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमें एक गाड़ी कुछ ज्यादा ही क्षतिग्रस्त हालत में हो गई सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की दरअसल सोमवार को कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी का काफिला कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहा था उसी दौरान कमालगंज के श्री फिरोज गांधी जनता इंटर कालेज के निकट अचानक ब्रेक लगने से लगभग तीन गाडियां आपस में ही टकरा गयीं जिससे एक गाड़ी काफी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर आ गये और उन्होंने जाँच पड़ताल की किसी कार चालक ने कोई शिकायत पुलिस में नही की थानाध्यक्ष नें बताया की वह मौके पर गये थे लेकिन उनका आपसी मामला होनें के चलते किसी नें भी पुलिस से शिकायत नही की वहीं किसी व्यक्ति के कोई चोट नहीं आई है इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिस्त्री बुलाकर कर को सही कराने हेतु भेज दिया
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 30, 2025 02:31:15
Damoh, Madhya Pradesh:इंजेक्शन लगने के बाद बुजुर्ग महिला जमना बाई की मौत परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाया है. दमोह के बाँसा में इलाज के दौरान क्लीनिक संचालक डॉ पवन जैन द्वारा दवा दिए जाने और इंजेक्शन लगाने के बाद पांच मिनट में हालत बिगड़ने तथा दस मिनट में निधन हो जाने की बात परिवार ने बताई. घायल महिला जब सर्दी–खाँसी के लिए लाई गई, तब क्लीनिक के अंदर दाखिल थी. परिजनों के अनुसार उन्हें गलत इंजेक्शन ने जान ले ली. पुलिस ने डायल 112 बुलाया पर शव को परिजनों के साथ रहली छोड़ दिया गया. परिजन गढ़ाकोटा में भाजपा के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से मिले और उन्होंने शव को दमोह जिला अस्पताल ले जाने को कहा. अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने शव को मर्चुरी में रखा. आज पोस्टमार्टम होगा ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 30, 2025 02:30:59
Damoh, Madhya Pradesh:कुत्ते की वजह से चल गई इंसानों के चेहरों पर कटर.. एंकर/ एमपी के दमोह से एक सनसनीखेज मामला सामन आया है जब यहां एक इलाके के दबंगों ने तीन लोगों के चेहरों और शरीर पर कटर चला दिए और अब गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस कटर बाजी की घटना के पीछे वजह कुत्ता है। जी हां कुत्ता जिसके तंग करने को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी और नाराज दबंगों ने कटर बाजी की घटना को अंजाम दिया । मामला दमोह शहर के मांगज वार्ड 4 का है यहां रहने वाले बबलू पटेल अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार के कुत्ते से परेशान हैं , बबलू और उसके परिवार वालों को पड़ोसी का कुत्ता लगातार परेशान करता है और कई बार काट भी चुका है जिसे लेकर बबलू ने कुत्ता मालिक से कई बार शिकायत भी की और ऐसा करते करते दो महीने बीत गए लेकिन कुत्ता मालिक नहीं माना, ये लोग इलाके के सम्पन्न और दबंग किस्म के लोग है लिहाजा अपना रसूक दिखाने के लिए पटेल परिवार के आग्रह और शिकायत को नजर अंदाज करते रहे। सोमवार को फिर कुत्ते ने परेशान किया तो अबकी बार बबलू पटेल ने पुलिस का सहारा किया और सागर नाका चौकी में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज की और कोई कार्यवाही करती उसके पहले ही जब दबंगों को ये पता चला कि उनकी शिकायत पुलिस में की गई है तो वो और गुस्सा गए। पेशे से सब्जी विक्रेता बबलू पटेल बीती शाम सब्जी मंडी हिसाब किताब करने गए थे और यहां दबंगों ने बबलू के दो बेटों को घर के बाहर बुलाया और उन पर कटर से एक के बाद एक वार किए और अपने पति को बचाने आई महिला को भी इन लोगों ने नहीं बक्शा। दो भाइयों और एक महिला के चेहरों को बुरी तरह जख्मी किया गया और शरीर पर भी कटर से कई घाव बना दिए। बबलू बाजार से लौटे तो उनके दोनों बेटे और बहु लहूलुहान पड़े हुए थे जिसके बाद तीनों को लेकर वो जिला अस्पताल पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक सिर्फ कुत्ते के विवाद में ये सारा घटनाक्रम घटा है और कहीं न कहीं सोचने जरूर मजबूर करता है। बाइट/ बबलू पटेल ( घायलों के पिता) बाइट/ दया बाई ( घायलों की दादी) बाइट/ डॉ ऐश्वर्य प्रताप सिंह ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 30, 2025 02:30:34
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून में त्रिपुरा के छात्र ऐंजल चकमा की मौत के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- "देहरादून में ऐंजल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयावह घृणा अपराध है। नफरत रातोंरात पैदा नहीं होती। वर्षों से इसे रोजाना, खासकर हमारे युवाओं को, जहरीली सामग्री और गैर-जिम्मेदार बयानों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है और सत्ताधारी भाजपा के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व द्वारा इसे सामान्य बना दिया गया है." हालांकि देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मामले में नस्लीय टिप्पणी के आरोपों से इनकार किया है, जबकि दर्ज एफआईआर में जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल का उल्लेख है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि पीड़ित पक्ष और आरोपी दोनों ही नॉर्थ ईस्ट से हैं। ऐसे में नस्लीय टिप्पणी की बात तर्कसंगत नहीं लगती।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 30, 2025 02:17:36
Damoh, Madhya Pradesh:पुलिस आरक्षक पति के सुसाइड के बाद नर्स पत्नी ने पिया जहर, अस्पताल में कराई गई दाखिल.. सागर जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक रूपेश साहू ने जहर पीकर जान दे दी तो अब रूपेश की पत्नी ने सुसाइड की कोशिश की है और गंभीर हालत में उसे दमोह के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दरअसल सोमवार को सागर कोतवाली में पदस्थ सिपाही रूपेश साहू ने दमोह स्थित अपने घर और जहर पिया, उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टर उसे बचा नहीं पाए। पूरे इलाके में मातम छा गया और परिवार की हालत खराब हो गई, रूपेश की आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला तो देर शाम फिर इसी घर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया। रूपेश के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के बाद दुखी अपने घर पर थे और रूपेश की पत्नी ने जहरीली फिनायल पी ली, परिजनों ने देखा तो उसे लेकर दमोह जिला अस्पताल पहुंचे और वहां उनको इलाज दिया जा रहा है। शरीर से जहर निकालने की कोशिशों के बीच उसे आई सी यू में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि रूपेश की पत्नी नीता साहू अपने पति की मौत को सहन नहीं कर पा रही है और पति वियोग ने उसने जानलेवा कदम उठाया है। रूपेश और नीता के तीन छोटे छोटे बच्चे है और नीता जिला अस्पताल दमोह में स्टाफ नर्स है। एक घर में घट रही ऐसी वारदातों के बाद सब सख्ते में है। अस्पताल के प्रबंधक के मुताबिक फिलहाल नीता को निगरानी में रखा गया है और बेहतर इलाज दिया जा रहा है। वहीं देर रात दमोह के एसपी ने भी अस्पताल पहुंच कर नीता से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक उन्होंने रूपेश की पत्नी को सांत्वना देकर कहा है कि उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है और साहस से काम लें, जहां भी पुलिस की जरूरत हो वो बता सकती है, पुलिस आरक्षक की सुसाइड की अब तक जो वजह सामने निकल आई है उसके मुताबिक रूपेश कई दिनों से तनाव में था और इसी वजह से इसमें आत्मघाती कदम उठाया है। लेकिन तनाव किस वजह से था ये अभी भी साफ नहीं हो पा रहा है。
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 30, 2025 02:16:53
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन में दिनभर किसानों को अपनी उपज कपास फसल की नीलामी की प्रतिक्षा करनी पड़ी। हंगामा किया, चक्काजाम किया तब कही जाकर खरीदी रात्रि में शुरू की गई। किसानों ने सड़क पर उतरकर अपने कपास फसल से भरे वाहन खरगोन बावड़ी बस स्टैंड पर खड़े कर चक्काजाम किया। कलेक्टर भाव्या मित्तल की दखलंदाजी के बाद सरकारी एजेंसी सीसीआई ने रात्रि में कपास मंडी में कपास की खरीदी शुरू की। आज अचानक एक एकड पर 12 क्विटल की जगह 5 क्विटल 70 किलोग्राम कपास खरीदी के तुगल्दी फरमान से नाराज किसान ने अपनी उपज नहीं बेची और आंदोलन किया। फिर भी बात नहीं बनी तो किसानों ने बाबडी बस स्टैंड पर चक्काजाम किया। किसान मजदूर संघ के प्रांतीय पदाधिकारी गोपाल पाटीदार ने इस खरीदी को किसानों की उपज बेचने में जद्दोजहद बताया। आखिर कलेक्टर की दखलंदाजी के बाद सीसीआई ने खरीदी शुरू की।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 30, 2025 02:16:18
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ में एक भीषण चोरी हुई है... पाकुड़ रेलवे में पदस्थापित असिस्टेंट इंजिनियर राणा प्रताप यादव के सरकारी क्वार्टर में लाखों रूपयों की चोरी की वारदात हुई है...अज्ञात अपराधियों ने घर का सारा सामान खंगाला है... अपराधियों ने घर में रखे लाखों रूपयों के सोने, चांदी की गहने सहित नकद सहित अन्य सामानों को भी चुरा लिया है... बताया की पाकुड़ रेलवे में कार्यरत असिसेंट इंजिनियर के सरकारी क्वार्टर में चोरी की वारदात हुई है...नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन कर रही है...यह घटना पाकुड़ रेलवे में तैनात असिस्टेंट इंजिनियर राणा प्रताप यादव के क्वार्टर में हुई...राणा प्रताप यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बदाय hopenदो के रहने वाले हैं...वे अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे...इसी दौरान अज्ञात अपराधیوں ने उनके रेलवे क्वार्टर की चार दीवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया...यह क्वार्टर रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में ऑटो स्टैंड के सामने स्थित है...चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ दी और फिर अंदर के एक और दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे...घर के एक कमरे में पहुंचकर चोरों ने सारा सामान बिखेर दिया...उन्होंने एक अलमारी का ताला तोड़कर इंजिनियर की पत्नी के लाखो रूपये के सोने, चांदी के गहने सहित नकद रूपये चुरा ली है...ड्यूटी समाप्त कर जब इंजिनियर घर लौटे, तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई...उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने को दी... सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई...नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक बलवंत दुबे एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम के साथ मामले की जांच करते देखे गए... पीड़ित इंजिनियर ने बताया कि मैं ड्यूटी के लिए गया था...जब लौटा तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी...अंदर जाकर देखा तो दो और दरवाजों की कुंडी टूटी थी और एक कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था...अलमारी का ताला भी खुला था और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपये गायब थे... मैंने इसकी लिखित सूचना नगर थाना को दी है...यहां बता दे की रेलवे स्टेशन में सहायक अभियंता ब्लास्ट के पद पर कार्यरत कमी के क्वार्टर में चोरी की घटना कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक भी माना जा रहा है फिलहाल आसपास के क्वार्टर के रहने वाले लोग भी काफी भयभीत देखे जा रहे हैं... बाइट-1-2-राणा प्रताप यादव,असिस्टेंट इंजिनियर, रेलवे पाकुड़ बाइट-3-सुराई तापे, एएसआई, नगर थाना, पाकुड़
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Dec 30, 2025 02:01:13
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ संपत्ति की लालच में एक नौकर दंपति ने रेलवे के रिटायर्ड बुजुर्ग ओमप्रकाश सिंह राठौर और उसकी मानसिक विक्षिप्त बेटी रश्मि को कई साल तक घर में कैद रखा। भूख, बीमारी और अमानवीय प्रताड़ना के चलते बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत इतनी कमजोर हो गई कि उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन गया। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। दरअसल हिंद टायर गली मोहल्ले में रहने वाले 70 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह राठौर अपने 27 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त बेटी रश्मि के साथ रहते थे। बताया जाता है कि 2016 में पत्नी की मौत के बाद उन्होंने चरखारी के Ram Prakash Kushwaha और उसकी पत्नी Ramdevi को देखभाल के लिए घर पर रखा था। आरोप है कि इसी नौकर दंपति ने धीरे-धीरे पूरे मकान पर कब्जा कर लिया और पिता-बेटी को नीचे के कमरे में कैद कर दिया और ऊपर की मंजिल पर आलीशान जिंदगी जीने लगे। बेटी को दाने-दाने के लिए मोहताज कर रखा गया था। उचित भोजन और इलाज न मिलने से हालात बिगड़ती चली गईं। परिजनों ने बताया कि जब भी मिलने आते, नौकर बहाने बनाकर उन्हें लौटाते थे कि वे किसी से नहीं मिलना चाहते। भाई अमर सिंह राठौर ने बताया कि मौत की खबर मिलने पर घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए; शरीर पूरी तरह से सूखा था और उसकी बेटी रश्मि अंधेरे कमरे में बदहाली हालत में मिली। भूख की वजह से शरीर ढांचा बन गया था। परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी को हड़पने के उद्देश्य से नौकर दंपति ने साजिश रच कर इस घटना को अंजाम दिया। ओमप्रकाश को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट क्रोनिक लंग डिजीज बताई गई है और बेटी भी काफी कमजोर हालत में मिली है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महोबा के पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण में मृत्यु के कारणों की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top