Bihar News: मुजफ्फरपुर रेपकांडों पर गरमाई सियासत, चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर भेदभाव का आरोप
बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले के कुढ़नी और तुर्की में हुए दो अलग-अलग रेप मामलों को लेकर राज्य की सियासत लगातार गर्म बनी हुई है। विपक्ष और सत्ताधारी दलों के नेता लगातार पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कुढ़नी और तुर्की दोनों जगह पहुंचे। वहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए सवाल किया कि उन्होंने सिर्फ कुढ़नी पीड़ित परिवार से मुलाकात की, लेकिन तुर्की पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं गए। चिराग ने कहा कि "रेप जैसी संवेदनशील घटनाओं में भी लोग भेदभाव कर रहे हैं। ये कैसी राजनीति है? मैं सरकार में होते हुए भी दोनों जगह गया हूं, लेकिन विपक्ष के कुछ नेता भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं।"
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
