Back
जीएसटी बचत उत्सव से रिकॉर्ड बिक्री; अलवर में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा
SKSwadesh Kapil
Oct 04, 2025 15:01:40
Alwar, Rajasthan
22 सितंबर से जीएसटी की दरें दो स्लैब में लागू की गई है. तब से देश भर में जीएसटी का बचत उत्सव मनाया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शहर गांव और कस्बों के बाजारों में जाकर पद यात्रा कर रहे हैं. और जीएसटी बचत उत्सव अभियान के लिए ग्राहकों और व्यापारियों से चर्चा कर रहे हैं. कि जीएसटी कम होने का फायदा मिला या नहीं .उसी क्रम में आज केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जीएसटी के बचत उत्सव कार्यक्रम के दौरान अलवर शहर के भगत सिंह सर्किल से पदयात्रा के माध्यम से काशीराम के चौराहे तक व्यापारियों से मिले ग्राहकों से बात की. इस दौरान दुकानदारों द्वारा यह जानकारी दी गई है. कि जीएसटी की स्लैब कम होने और टैक्स कम होने से रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है. इसी पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश के व्यापारी और ग्राहकों ने इस बचत उत्सव का स्वागत किया है. जब से जीएसटी में सुधार लागू हुआ है. तब से इनडायरेक्ट टैक्स में एकरूपता लाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. और गरीबों को राहत के लिए जीएसटी का सरलीकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी आठवीं साल में प्रवेश कर गया है. पहले इसकी चार स्लैब थी. लेकिन अब इसकी स्लैब हैं 5% और 18 फ़ीसदी की गई है. इन दो स्लैब के होने से उत्पाद सस्ते हुए हैं. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिला है. आज पदयात्रा के दौरान दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी की दर कम होने से रिकॉर्ड बिक्री हुई है .वह पदयात्रा में गिफ्ट, इलेक्ट्रिक ,व्हीकल आइटम और मॉल में गए .वहां पर व्यापारियों ने बताया कि रिकॉर्ड बिक्री हुई है .और ग्राहक जीएसटी वाला डिस्काउंट कहकर उत्पाद खरीद रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए स्वदेशी उत्पाद का निर्माण और ग्राहकों को उसका फायदा पहुंचाना महत्वपूर्ण है.भारत में बना उत्पाद मजदूरों की मेहनत और पसीने से बना उत्पाद देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाता है. और यही स्वदेशी की अवधारणा है.उनका मकसद है कि स्वदेशी माल हर ग्राहक तक पहुंचे. जिससे देश में खुशहाली और समृद्धि आए और विकसित भारत बने. जीएसटी से सीधा ग्राहकों को फायदा हो रहा है. और इस जीएसटी बचत उत्सव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदयात्रा कर रहे हैं. दुकानदारों को समझा रहे हैं .व्यापारियों को समझा रहे हैं और ग्राहकों की समस्याएं भी सुनी जा रही है. स्वदेशी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. मोदी जी का डबल धमाका यही है. अलवर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अलवर का प्रसिद्ध कलाकंद देशभर में प्रसिद्ध करने के लिए काम किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में प्रजापत समाज के लोग मूर्तिकार समाज के लोगों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पाद और इसी तरह खैरथल में जूती बनाने वाले लोग और एंब्रायडरी के उत्पाद को राष्ट्रीय तथा विश्व पोर्टल पर लाने के प्रयास किया जा रहे हैं. और अलवर डेयरी तो इसमें महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowOct 04, 2025 17:16:010
Report
NMNitesh Mishra
FollowOct 04, 2025 17:15:380
Report
NMNitesh Mishra
FollowOct 04, 2025 17:15:160
Report
0
Report
1
Report
DRDamodar Raigar
FollowOct 04, 2025 17:03:464
Report
DGDeepak Goyal
FollowOct 04, 2025 17:03:330
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowOct 04, 2025 17:03:220
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowOct 04, 2025 17:03:150
Report
HSHITESH SHARMA
FollowOct 04, 2025 17:02:560
Report
SPSanjay Prakash
FollowOct 04, 2025 17:02:190
Report
RKRakesh Kumar
FollowOct 04, 2025 17:02:070
Report
IAImran Ajij
FollowOct 04, 2025 17:01:540
Report
YMYadvendra Munnu
FollowOct 04, 2025 17:01:420
Report