Back
Santosh Kumar Mandalआसनसोल ग्राम विवेकानंद समिति की ओर से लकी पूजा का आयोजन किया गया उपस्थित राज्य के मंत्री मलय घटक
Asansol, West Bengal:
आसनसोल ग्राम इलाके में धूमधाम से लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया।विवेकानंद समिति की तरफ से। 42 वर्षों से लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। आज मंत्री मलय घटक लकी पूजा में शामिल हुए । इस मौके पर विवेकानंद समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने बताया कि पूजा में शामिल होकर बेहद खुशी हुए मुझे। इस मौके पर क्लब की तरफ से बताया गया की 42 वर्षों से यहां पर लक्ष्मी पूजा का आयोजन होता रहा है पिछले 10 वर्षों से महिलाओं द्वारा पूजा का संचालन किया जा रहा है। संपादक गौतम राय सभापति अशोक राय,राजीव राय,राजू राय मंटू राय,कुंतल राय,सोमनाथ राय, बुद्धदेव राय, सोमेश्वर राय उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में।
14
Report
17 हजार 500 रुपए मे बिक रहा आसनसोल रेलपार स्थित रेलवे का लोको क्वाटर
Asnasol, West Bengal:
आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 24 स्थित रेलपार लोको क्वाटर इन दिनों खूब सुर्खियों मे है, सुर्खियों मे इस लिये की रेल क्वाटर मे अवैध रूप से रह रहे इमरान ने इलाके के ही रहने वाली फ़ातिमा नाम की एक महिला के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की फातिमा उसकी पत्नी की बड़ी बहन है, इसके अलावा वह तृणमूल कर्मी है जो अक्सर वार्ड संख्या 24 के तृणमूल पार्षद फंसबी आलिया के साथ देखी जाती है, इसके अलावा उसको तृणमूल के कई अन्य कार्यक्रमों मे भी देखा जाता है, इमरान की अगर माने तो फातिमा पिछले कई महीनों से 17 हजार 500 रुपए मांग रही थी, यह कहकर की जिस क्वाटर मे वह रह रहा है, वह क्वाटर रेलवे का है, साथ ही तृणमूल पार्षद फंसबी आलिया पर सीधे आरोप
7
Report
संकट की घड़ी में उत्तर बंगाल के लोगों की करें मदद, कृष्णेंदु
Asansol, West Bengal:
प्राकृतिक आपदा की वजह से उत्तर बंगाल पूरी तरह से संकट में आ चुका है बाढ़ की हालत ऐसी हो गई है कि वहां पर व्यापक नुकसान हुआ है आखिरी समाचार मिलने तक वहां पर 23 व्यक्तियों के मरने की खबर आई है यह आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने उत्तर बंगाल की स्थिति पर चिंता जताई है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल की जो हालत है वह सब देख रहे हैं उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा की वजह से लोग बहुत बड़ी मुसीबत में हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता हर नेता उत्तर बंगाल के संकटग्रस्त लोगों के साथ है उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया कि वह आगे आएं ताकि उत्तर बंगाल के लोगों को इस मुसीबत से निकाला जा सके और उनकी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाया जा सके ।
14
Report
आसनसोल कार्निवल 2025 रंगारंग आगाज, 15 कमेटियां शामिल
Asansol, West Bengal:
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दुर्गा पूजा के उपरांत पूजा कार्निवल के आयोजन का फैसला लिया गया था पहले यह कार्निवल सिर्फ कोलकाता में आयोजित किया जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से विभिन्न जिलों में भी इस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है ।2023 साल से पश्चिम बर्धमान जिले में दो जगह आसनसोल और दुर्गापुर में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है इस साल भी आसनसोल में इस कार्निवल का आयोजन किया गया ।आसनसोल में आयोजित पूजा कार्निवल में कुल 15 पूजा कमेटीयों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर यहां मंत्री मलय घटक के अलावा जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक उपस्थित थे।
14
Report
Advertisement
केके पैड सिंडिकेट ने रंगदारी के लिए रोके बालू लदे ट्रक
Asansol, West Bengal:
केके पैड सिंडिकेट ने रंगदारी के लिए रोके बालू लदे ट्रक ? । कुल्टी थाना अंतर्गत डिबूडीह चेक पोस्ट के निकट रंगदारी सिंडिकेट हावी है। झारखंड से बालू लदे 10 ट्रकों को सिंडिकेट के गुर्गों ने रोक दिया और प्रत्येक ट्रक से ₹10000 पैड के लिए मांगे। हालांकि समाचार लिखे जाना तक इस सबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी। इस कारोबार से जुड़े लोग शिकायत करने की बात कह रहे हैं। कोई शिकायत न होने के करण पुलिस भी कार्रवाई में तत्परता नहीं दिखा रही है।
एक ट्रक चालक ने दावा किया कि वह लोग झारखंड से बालू लेकर आ रहे हैं सभी वैध दस्तावेज उनके पास है। बालू का चालान से लेकर गाड़ी के कागजात सब कुछ है। इसके बावजूद शशि का नाम लेकर कुछ लोग आए और कहा कि ट्रैकों पर पैड लगेगा। प्रत्येक पैड के लिए 10-10 हजार रूपए देने होंगे।
14
Report