Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ़ में एक महिला की गई जान, आरोपी पति ने खुद दी पुलिस को सूचना!

Oct 21, 2024 12:11:38
Aligarh, Uttar Pradesh

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के आसिफ बाग निवासी युवक ने शुक्रवार रात अपनी पत्नी की जान ले ली। जहां वारदात के बाद आरोपी ने घटना की सूचना स्वयं ही पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष को भी घटना की सूचना दी। मृतका के भाइयों ने आरोप लगाया कि पुलिस मनमर्जी से तहरीर लिखवाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Nov 20, 2025 11:17:56
Churu, Rajasthan:अफीम तस्करी में दंपती गिरफ्तार चूरू। अक्सर शादी के बाद कपल क़ो हनीमून पर जाते तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या कभी शादी के बाद कपल क़ो एक साथ जेल जाते देखा है..? राजस्थान के चूरू मे कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां चूरू की डीएसटी और सदर थाना पुलिस ने सयुंक्त कारवाई करते हुए एक ऐसे जोड़े क़ो गिरफ्तार किया है जो निकला तो था शादी के बाद हनीमून पर, लेकिन पुलिस ने उसे अफीम तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया. लव रोमांस और ट्वीस्ट से भरी ये कहानी है पंजाब के भटिंडा निवासी बादल सिंह और उसकी पत्नी तरसेम कोर की. जानकारी अनुसार पंजाब निवासी बादल सिंह और तरसेम कोर की दो माह पहले ही लव मैरिज हुईं है और दोनों के हाथों की अभी मेहंदी नही सूखी, उससे पहले चूरू पुलिस ने दोनों क़ो लग्जरी कार से अफीम तस्करी के आरोप मे हाइवे से गिरफ्तार कर लिया। नाकाबंदी मे आए पुलिस गिरफ्त मे सदर थानाधिकारी मोटाराम ने बताया अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु जिलेभर मे पुलिस कप्तान के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी कर रखी थी, उसी दरमियान डीएसटी टीम की सूचना पर पुलिस ने डीएल नंबर की कार क़ो रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो चालक पुलिस क़ो संतोषजनक जवाब नही दें पाया पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पुलिस क़ो कार से 984 ग्राम अवैध अफीम मिली. सदर थानाधिकारी ने जब्त अफीम का अनुमानित बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपए है पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ मे सामने आया की आरोपी एमपी से यह अफीम लाए और तस्करी कर पंजाब ले जा रहे थे. बादल सिंह ड्राइवरी करता है और करीब दो माह पहले दोनों ने लव मैरिज करना पुलिस क़ो बताया है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 20, 2025 11:17:40
Raipur, Chhattisgarh:SIR में पार्टी स्तर पर कांग्रेस के पिछड़ने और खुद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के मोर्चा संभालने के मसले पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव का निशाना, कहा- बीजेपी और कांग्रेस की तुलना नहीं हो सकती. संगठन के आधार पर बीजेपी चलती है. कांग्रेस में कहीं संगठन पद्धति लागू नहीं होती, यह व्यक्तिगत पार्टी है. कांग्रेस में नेताओं के घरों से संगठन चलता है. SIR मामले में भी बीजेपी की नकल से कांग्रेस काम करने की कोशिश कर रही है छत्तीसगढ़ में अलग-अलग समाजों-संगठनों के बीच मनमुटाव मामले में कहा- छत्तीसगढ़ को अपनी आत्मीयता के लिए जाना जाता है. कुछ लोग अपने आप को हाईलाइट करने विवादित बोल बोलते है. व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए कुछ लोग दूषित वातावरण फैला रहे है. अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने जो षड्यंत्र कर रहे हैं वह सफल नहीं होगा बिहार सरकार में छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नबीन बनाए गए मंत्री, मामले में मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा- नितिन नबीन ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए काफी काम किया जितने वोट से नितिन नबीन जीते उनके सामने खड़े प्रत्याशी को उतने वोट नहीं मिले, नितिन नबीन 5वीं बार विधायक निर्वाचित हुए. बिहार सरकार में एक बार फिर उन्हें मंत्री बनाया गया है नक्सलवाद को लेकर मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा. नक्सलियों का गढ़ समाप्ति की ओर है. नक्सलियों के कुछ प्रमुख लीडर मारे जा चुके हैं, कुछ सरेंडर कर चुके है. बचे हुए नक्सली अब नजरबंद है, या भाग रहे है. यह स्थिति नक्सलियों में बनी हुई है 200 यूनिट बिजली बिल हॉफ की घोषणा, कांग्रेस ने 400 यूनिट बिजली हॉफ की मांग की, मामले में मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा- कांग्रेस कुछ भी कह सकती है. 200 यूनिट बिजली हॉफ से 34 लाख लोग लाभान्वित होंगे. 37 लाख से ज्यादा संख्या विद्युत उपभोक्ताओं की नहीं, ऐसे में 3 लाख ही इस दायरे से बाहर है. सरकार मुफ्त बिजली की ओर सरकार बढ़ना चाहती है, शासन को लगा कि लोगों में PM सूर्यघर को लेकर जन जागरूकता आई, जनता की मांग पर बिजली बिल हॉफ का निर्णय हुआ. 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को बिजली बिल हॉफ का फायदा होगा बाईट- गजेंद्र यादव, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़...........
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Nov 20, 2025 11:17:17
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 20, 2025 11:16:38
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Nov 20, 2025 11:16:27
Delhi, Delhi:स्कूल के बाहर एक पेरेंट से हमने बात कि जिनके बच्चे को भी प्रताड़ित किया जा रहा है. उनका बच्चा सातवीं में पढ़ता है और शौर्य के सुसाइड के बाद उन्हें भी डर है कि कहीं उनका बेटा ऐसा कदम ना उठा ले स्कूल वाले लगातार प्रताड़ित करते हैं छोटी से छोटी गलती पर सस्पेंड कर देते हैं डायरी दिखाते हुए बच्चों की शिकायत की एक लंबी लिस्ट भी पैरंट ने दिखाई और कहा कि वह चाहते हैं कि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन बच्चों को प्रताड़ित करना बंदकर दे. मौक़े पर शौर्य की एक फ्रेंड भी मौजूद थी जिसने कहा शौर्य लगातार उससे बातचीत करता रहता था वह एक खुश मिजाज बच्चा था सबसे बड़ी बात वह कभी अपने मजाक उड़ाने पर नाराज नहीं होता था, बल्कि कई बार खुद ही अपना मजाक उड़ा लिया करता था. सुसाइड से पहले उसका फोन बंद था जब उसके दोस्तों से बात की तो पता चला कि स्कूल में टीचर ने उसे ड्रामा क्लास में धक्का दिया और कहा कि तुम बहुत ड्रामेबाज हो उसे स्कूल में लड़कियों के साथ घूमने को लेकर भी चिढ़ाया जाता था. प्रोटेस्ट करने वालों में शौर्य के ड्राइवर भी शामिल थे वह बचपन से शौर्य को स्कूल छोड़ने और लेने आते हैं वह कई बार स्कूल की शिकायत अपने ड्राइवर से किया करता था, उसके बाद उसके ड्राइवर ने भी सलाह दी कि तुम अपने पिता से बात क्यों नहीं करते शौर्य के पिता ने स्कूल में प्रिंसिपल से बात भी की लेकिन इसका कुछ असर देखने को नहीं मिला.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 20, 2025 11:15:11
Jaipur, Rajasthan:RUFC ने गवर्नर गोल्ड कप में किया अपना पहला आगाज\n\nजयपुर, 18 नवम्बर को राजस्थान यूनाइटेड फ़ुटबॉल क्लब गर्व के साथ घोषणा करता है कि क्लब प्रतिष्ठित 41वें गवर्नर गोल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर पर क्लब के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।\n\nगवर्नर गोल्ड कप, जो भारतीय फुटबॉल की सबसे सम्मानित प्रतियोगिताओं में से एक है, इस वर्ष एक शानदार लाइनअप के साथ लौट रहा है, और आरयूएफसी इस राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। इस वर्ष की प्रतियोगिता में नेरोका एफसी, डायमंड हार्बर एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, इंटर खासी एफसी, नेपाल राष्ट्रीय टीम और सर्विसेज़ जैसी प्रतिष्ठित टीमें शामिल हैं, जो उच्च-स्तरीय फुटबॉल का रोमांचक प्रदर्शन सुनिश्चित करती हैं।\n\nइस उपलब्धि पर बोलते हुए, श्री के.के. टाक, चेयरमैन, आरयूएफसी ने कहा,\n\n“हम हमेशा सकारात्मक रहते हैं कि हमारा क्लब ‘डेज़र्ट वॉरियर्स’ के रूप में राजस्थान की फुटबॉल आकांक्षाओं को राष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ाएगा। हम राज्य में इस खेल को विकसित और ऊँचाई तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 41वें गवर्नर गोल्ड कप में हमारा प्रवेश आरयूएफसी की यात्रा का एक और महत्वपूर्ण कदम है। टीम तैयार है, क्लब केंद्रित है, और हम इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी पहचान दिखाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 11:04:58
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 20, 2025 11:04:40
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में पंचायत सरकार निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जिला प्रशासन और सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगो ने शेखपुरा आढ़ा मुख्य सड़क मार्ग पर बिजली का पोल और टायर को सड़क पर जलाकर जाम किया सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के ककराड़ के ग्रामीणों ने गांव के शमशाम पर पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर आक्रोशित है। लोगों ने कहा कि पूर्वजों से यहां शव को दफनाया जाता है लेकिन सीओ द्वारा जमीन को चिन्हित किया गया। इसको लेकर पिछले तीन माह से आंदोलन कर गांव के ही दूसरी छोर पर 10 बीघा से ज्यादा की जमीन खाली पड़ी है लेकिन सीओ और जिला प्रशासन वही जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनवाना चाहते है। ऐसे में शव को गाड़ने में परेशानी होगी। सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय अरियरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगो को समझाने बुझाने में लगे है। वाईट - शंकर मालाकार -ग्रामीण वाईट - गोपी महतो -ग्रामीण
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top