Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

इगलास में LIC अभिकर्ताओं का धरना, नए कानून के खिलाफ उठाई मांग

Oct 29, 2024 06:31:57
Aligarh, Uttar Pradesh

इगलास में हाथरस मार्ग स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के सामने LIC अभिकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।अभिकर्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के चलते बीमा धारकों की संख्या में कमी आ रही है। नए कानून के तहत बीमा बोनस कम कर दिया गया है और ग्राहकों पर GST थोप दी गई है। इसके अलावा, 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीमा भी समाप्त कर दिए गए हैं। इस मुद्दे को लेकर LIC अभिकर्ताओं ने समूचे देश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSumit Tharan
Dec 08, 2025 08:16:28
Jhajjar, Haryana:बहादुरगढ़ सीजीएसटी रिश्वतकांड में बड़ा खुलासा फरीदाबाद की फर्म पर लगाया 10 करोड़ जुर्माना, रजिस्ट्रेशन बंद किया, चालू करने को मांगे 1 करोड़, 20 लाख में सौदा बहादुरगढ़ स्थित केंद्रीय माल और सेवा कर विभाग (सीजीएसटी) के सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर द्वारा कारोबारी से 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि दोनों अधिकारियों ने फरीदाबाद के एक स्क्रैप कारोबारी से उसके जीएसटी रजिस्ट्रेशन को सक्रिय करने के बदले 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। जीएसटी नंबर सक्रिय करने की एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी। कारोबारी की फर्म में कुछ ट्रांजेक्टशन संदिग्ध होने पर उसे पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर बंद कर दिया था। कारोबारी द्वारा मना करने पर रकम घटाकर 40 लाख और बाद में 20 लाख रुपए में सौदा तय किया गया। गुरुग्राम में जिस दिन सुपरिटेंडेंट भारत मीणा 2.5 लाख रुपये लेते पकड़ा गया, उस दिन 15 लाख देने की बात तय थी, लेकिन कारोबारी के पास केवल 2.5 लाख ही थे। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शिकायत मिलने के बाद लगातार सात दिन तक जाल बिछाया और अंततः 6 दिसंबर को गुरुग्राम के गांव बासी स्थित बड़ा भैया चौक से भारत मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रविवार को दूसरे आरोपी इंस्पेक्टर नरेश कुमार को भी दबोच लिया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रोहतक के एसपी विजय जाखड़ ने बताया कि फरीदाबाद स्थित स्क्रैप फर्म के संचालक ने उन्हें शिकायत दी थी। लाखों रुपए की रिश्वत की मांग का आरोप जांच में सही पाए गए तो उनकी टीम ने सीजीएसटी अधिकारियों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए और जाल बिछा दिया था। उन्होंने बताया कि फर्म संचालक का आरोप था कि उनकी फर्म में संदिग्ध लेनदेन के आरोप में बहादुरगढ़ सीजीएसटी कार्यालय की ओर से 10 करोड़ की पेनल्टी का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया था। कारोबारी ने जब यहां के अधिकारियों से संपर्क किया तो सुपरिटेंडेंट भारत मीणा और इंस्पेक्टर नरेश ने रजिस्ट्रेशन नंबर सक्रिय करने के लिए 1 करोड़ की रिश्वत मांगी। इतने पैसे देने से कारोबारी ने मना किया तो धीरे-धीरे बात 40 लाख पर अटक गई। इस पर भी उसने मना कर दिया तो बाद में इनके बीच 20 लाख रुपए में सौदा तय हो गया, मगर कारोबारी रिश्वत के रूप में यह राशि भी नहीं देना चाहता था। उसने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। एसपी विजय जाखड़ ने बताया कि एसीबी ने लगातार 7 दिन तक सीजीएसटी के अधिकारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन पकड़ में नहीं आए। बाद में 6 दिसंबर को योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और गुरुग्राम के गांव बासी स्थित बड़ा भैया चौक से सुपरिटेंडेंट भारत मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर रविवार को एसीबी की टीम ने आरोपी इंस्पेक्टर नरेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। वॉयस रिकॉर्डिंग में आवाज से हुई इंस्पेक्टर नरेश की पहचान जांच के दौरान नरेश कुमार का नाम न केवल एफआईआर में पाया गया, बल्कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई वॉयस रिकॉर्डिंग में भी उसकी स्पष्ट पहचान हुई। सह-अभियुक्त भारत मीणा के बयान में भी दोनों द्वारा मिलकर रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी। इसी आधार पर एसीबी झज्जर के इंस्पेक्टर देवेंद्र ने उसे हिरासत में ले लिया था। और अधिकारियों की भूमिका की जांच जारी प्रारम्भिक जांच में संकेत मिले हैं कि इस रिश्वत प्रकरण में और भी अधिकारी शामिल हो सकते हैं। ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि जांच में जिन-जिन अधिकारियों या कर्मचारियों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है। बरामद किए गए रुपए को सील कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखा गया है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई ब्यूरो प्रमुख अजय सिंगल ने कहा कि राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत भ्रष्टाचार के हर मामले में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कोई सरकारी अधिकारी किसी कार्य के बदले रिश्वत मांगता है तो तुरंत हरियाणा स्टेट विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-180-2022 या 1064 पर शिकायत करें।
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Dec 08, 2025 08:15:59
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 08, 2025 08:15:34
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 08, 2025 08:09:40
Ambala, Haryana:एंकर सरकारी डॉक्टर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (SMO) की सीधी भर्ती पर रोक की मांग को लेकर डॉक्टर ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की आह्वान पर सरकारी डॉक्टर अस्पतालों में करेंगे 2 दिन की हड़ताल. सरकार डॉक्टरों की हड़ताल को बेअसर करने के लिए निजी डॉक्टरों की सेवाएं लेंगी. अंबाला कैंट के सरकारी अस्पताल में हड़ताल रही बेअसर. वीओ SMO की सीधी भर्ती पर रोक लगाने और ACP की मांग को लेकर सभी डॉक्टरों ने 8 और 9 दिसंबर से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था, लेकिन अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में इस हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा. रोजाना की तरह आज भी OPD सुचारू रूप से चल रही है. डॉक्टर सुचारू रूप से मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई दे रहे हैं. अंबाला नागरिक अस्पताल की PMO पूजा पेंटल ने बताया कि सुबह से डॉक्टर अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं और सब कुछ ठीक है. कैंसर डिपार्टमेंट में डॉक्टर मरीज की जांच कर रहे हैं, टेस्टिंग लैब में खून की जाँच चल रही है, ऑपरेशन थिएटर में चार ऑपरेशन हो रहे हैं. एडमिट मरीजों को भी डॉक्टर देखकर चेक कर रहे हैं, किसी प्रकार की कोई हड़ताल अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में नहीं है. बाइट पूजा पेंटल PMO नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 08, 2025 08:09:20
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर -शहडोल जिले के लिए आज गौरव और गर्व का दिन है…जिले के दो सपूत जब अग्निवीर बनकर अपने घर लौटे… तो उनका स्वागत किसी राजा–महाराजा से कम नहीं था…पूरे नगर में जुलूस निकला… ढोल-नगाड़े बजे… फूलों की बारिश हुई…हर तरफ सिर्फ एक ही गूंज थी— भारत माता की जय… अग्निवीर जिंदाबाद…धनपुरी और नागनौडी—दोनों जगहों पर ऐसा नजारा दिखा, जिसे हर कोई यादगार पल बता रहा है… वीओ01- शहडोल जिले के धनपुरी और नागनौडी की हैं… जहां अग्निवीर बनकर लौटे जवानों का ऐसा भव्य स्वागत हुआ, जैसा किसी योद्धा सम्राट का होता है…धनपुरी निवासी अग्निवीर जवान, जिनकी पहली पोस्टिंग जम्मू एंड कश्मीर में हुई है… जैसे ही वे अपने गृह नगर धनपुरी पहुंचे…नगरवासियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया…कंधों पर उठाया…ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे नगर में भव्य जुलूस निकाला गया…युवाओं की बाइक रैली आगे-आगे चल रही थी…और पीछे देशभक्ति गीतों और तिरंगे के साथ उमड़ा लोगों का सैलाब… वीओ02-इधर नागनौडी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला…नागनौडी निवासी राम मनोज पटेल जैसे ही गांव पहुंचे… महिलाओं ने मंगल गीत गाए…बच्चों ने तिरंगा लहराया…और फूलों की बारिश के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला गया…यह स्वागत सिर्फ सम्मान नहीं था…बल्कि देश के लिए समर्पण को सलाम था… वीओ03-शहडोल जिले के ये दोनों अग्निवीर आज पूरे क्षेत्र की शान बन चुके हैं…देश की सीमाओं की रक्षा का संकल्प लेकर निकले इन वीरों का स्वागत बता रहा है कि देश का जवान आज भी हर दिल की धड़कन है… बाइट01-शिवा पासी (जवानअग्निवीर) बाइट02-राम मनोज पटेल (जवानअग्निवीर) बाइट03-अग्निवीर जवान के पिता
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 08, 2025 08:08:58
Hisar, Haryana:हरियाणा में डायरेक्ट एसएमओ भर्ती सहित अन्य मांगें पूरी न होने के विरोध में प्रदेश भर के सरकारी डॉक्टर आज से 2 दिन हड़ताल पर हैं। हिसार की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सपना गहलावत ने आज बताया कि हिसार के नागरिक अस्पताल में 1600 से 2000 तक की ओपीडी रोजाना होती है। डॉक्टरों की हड़ताल का असर न हो इसके लिए तमाम बंदोबस्त किए हैं। हिसार में आज डॉक्टर की हड़ताल के बावजूद भी ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन नजर आई है। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सपना ने बताया कि हमने आयुष के डॉक्टर और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की भी मदद ली है। हिसार जिले में 157 डॉक्टरों में से 22 फिलहाल ड्यूटी पर हैं। सीएमओ ने बताया कि हम हड़ताली डॉक्टरों को मनाने की कोशिश भी कर रहे हैं कि वह ड्यूटी पर वापस आएं। आपको बता दें कि आज सिविल अस्पताल में डॉक्टर 2 दिन की हड़ताल के चलते मास लीव पर नजर आए।
0
comment0
Report
NKNiraj Kumar Pandey
Dec 08, 2025 08:08:11
Noida, Uttar Pradesh:IMRAN MASOOD IV ON VANDE MATRAM
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 08, 2025 08:07:51
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी के गर्ल्स हाई स्कूल में बार-बालाओं का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो डेहरी के रामारानी जैन बालिका उच्चतर विद्यालय का बताया जाता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कई बार बालाएं डांसर स्कूल के मंच पर भोजपुरी के अश्लील गाने पर ठुमके लगा रही है। चुकी इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन इंटरनेट तथा सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो एक दिसंबर का बताया जाता है। बताया जाता है कि स्कूल के पास का ही एक बारात इस स्कूल परिसर में ठहरा हुआ था। इस दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच पार्टी बुलाया गया था। जिसमें कई बार बालाएं स्कूल के मंच पर ही ठुमके लगाना शुरू कर दी। वायरल वीडियो में रामारानी जैन गर्ल्स हाई स्कूल का बोर्ड भी नजर आ रहा है। साथ ही स्कूल की भूमि दानदाता स्व. रामारानी जैन की भी तस्वीर नजर आ रही है। अब सवाल उठता है कि स्कूल में बारात ठहरने का परमिशन कैसे दिया गया? अगर बारात ठहराई गई तो इस विद्या के मंदिर में बार बालाओं ने किस परिस्थिति में ठुमके लगाए। यह सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं。
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Dec 08, 2025 08:05:56
Shivpuri, Madhya Pradesh:दुकान से महिलाओं ने 4 जैकेट चुराये, घटना CCTV में कैद, थाने में शिकायत रविवार को शाम 7 बजे दीपू दिवाकर ने नरवर थाने पर आवेदन देते हुए बताया कि उसकी बाजार में DS न्यू कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है। शनिवार को शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर दो महिलाएं दुकान पर आयी जिन्होंने जैकेट देखा। इसके बाद कर्मचारी ने उक्त महिलाओं को जैकेट दिखाये, इसके बाद कर्मचारी के आँखें फेरते ही उक्त महिला चोरों द्वारा 4 जैकेट चोरी कर लिये, जिनकी कीमत 6 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना का पता दुकानदार को आज पता चला जब उसने 4 जैकेट मिसिंग पाया; चोरी की घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है; फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Dec 08, 2025 08:05:40
Hyderabad, Telangana:“This story is a very good example of Honesty is the Best Policy. It also reflects the greatness of our Hindu Dharma and the values taught in the Bhagavad Gita.” The couple you see here are Mrs & Mrs Gita Rani Banik - Nikil Banik residents of Bangladesh, Dakha (Sylhet) They came to Hyderabad a month ago seeking medical treatment, as doctors in Dhaka advised them to visit Hyderabad for advanced care. After arriving here, they underwent treatment at Yashoda Hospital. Surgery is done and he is under care, However, due to the ongoing flight service disruptions, they are now stranded in Hyderabad. Their journey has already been rescheduled four times. As per their latest schedule, they were supposed to travel today at 3 PM from Hyderabad to Agartala, and from there they have to cross the border back into Bangladesh. The couple speaks only Bengali, and this language barrier has made their situation even more difficult. At the airport, they got ₹500 on the floor They wanted to hand over to authority but no one took it from them due to the language barrier, let alone listen to their problem. This shows how helpless they currently are this couple are not rich they have 900/- in their pocket but others money is others. The Zee Media team spoke with them and communicated on their plight. In the backdrop of widespread flight cancellations, such heart-wrenching stories are emerging one after another. It is crucial that the authorities take note of their situation and respond appropriately.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top