Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001

आगरा सड़क हादसे में 5 मौत, 2 घायल, कार चालक गिरफ्तार

KAKapil Agarwal
Oct 25, 2025 08:45:28
Agra, Uttar Pradesh
आगरा ब्रेकिंग आगरा सड़क हादसे का मामला हादसे में 5 लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल शादी से पहले उठ गई युवक की अर्थी हादसे से शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रहा था मृतक युवक कृष दिल्ली की रहने वाली महिला से आज होनी थी युवक क्रिस की कोर्ट मैरिज आज दिल्ली से महिला को लेने जाना था युवक को दिल्ली हादसे में मृतकों के शव पहुंचते ही मची चीखपुकार परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मरने वालों में महिला बबली,कृष,कमल,भानु प्रताप और बंटेश है शामिल आगरा के थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी में देर रात हुआ था हादसा तेज रफ्तार कार चालक ने 7 लोगों को अपनी कार से रौंदा 5 की हुई थी मौत और दो बुरी तरह घायल,जिनका चल रहा इलाज कार चालक को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार/डीसीपी सभी शवों को घर पहुंचाया,शांति व्यवस्था कायम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज/डीसीपी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Oct 25, 2025 11:31:35
Shimla, Himachal Pradesh:जुन्गा में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह फेस्टिवल चार दिन तक चलेगा. इसमें देश-विदेश के 60 पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने हरि झंडी दिखा कर किया. शिमला के जुन्गा में यह तीसरी बार फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस बार पैराग्लाइडिंग का प्री वर्ड कप और प्री एशियन लीग चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जा रहा है. इस मौके पर 60 से अधिक लघु सूक्ष्म एवम स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बिक्री के लिए लगाया गया. साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा. शनिवार को ग्रेट खली भी हिस्सा कर रहे हैं। ग्लाइड इन के सीईओ अरुण रावत ने कहा कि जुन्गा में तीसरी बार फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश से 60 पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं. इस बार पैराग्लाइडिंग का प्री वर्ड कप और प्री एशियन लीग चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जा रहा है. प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसमें दस राज्यों और सात देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है. प्री वर्ड कप करना बड़ी चुनौती वाला काम है. इस तरह के आयोजन से शिमला और इस क्षेत्रो को काफी फायदा होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने आयोजित प्रतियोगिता को अलग कर दिबार पैराग्लाइडिंग का प्री वर्ड कप और प्री एशियन लीग चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग करना अनूठा अनुभव है. इस तरह के आयोजन से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इलाके के लोगों के लिए भी स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे. प्रतिभागियों का कहना है कि 5 मिंट का फ़्लायिंग है जो कि काफी रोमांच भरा है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 25, 2025 11:30:39
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मंत्री मंगल प्रभात लोढा ऑन अंबादास दानवे. अंबादास दानवे यांनी यापूर्वी किती आरोप केले आणि त्या आरोपाच्या नंतर काय झालं ते बघा. आत्महत्या झाली. दुःखाची गोष्ट आहे मात्र.. या मागचं सत्य काय आहे हे सरकार शोधत आहे. आरोपी जे आहेत त्यांच्यावर नक्की कारवाई होईल. पोलिसांचा अंतिम अहवाल जोपर्यंत येत नाही तोपर्यंत त्यावर मी कमेंट करणार नाही. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे नेतृत्वामध्ये पोलीस विभाग अत्यंत चांगल्या पद्धतीने काम करत असल्याचा माझा प्रामाणिक मत आहे. घटना झाली ती अत्यंत दुर्दैवी आहे यावर योग्य ती कारवाई नक्कीच होईल. ऑन संजय राऊत संजय राऊत यांच्या वक्तव्यावर काही बोलायचं नाही अशी आता साधारण माणसांची मनस्थिति झाली आहे. देवेंद्र फडणवीस साहेब यांनी काय केलं आणि त्यांनी अडीच वर्षात काय केलं याची जर तुलना केली तर यांना शून्य मार्क मिळतील आणि फडणवीस साहेबांना शंभर पैकी शंभर मार्क मिळतील. या शब्दात संजय राऊत यांच्या टीकेवर मंत्री मंगल प्रभात लोढा यांनी उत्तर दिला आहे ऑन एकनाथ शिंदे नाराज. दिल्लीमध्ये ज्या पद्धतीने केंद्र सरकारने महाराष्ट्राला मदत केली.. ते आजपर्यंत कोणत्याही सरकारने केलेली नाही. ऑन नितीन गडकरी. नितीन गडकरी आमचे नेता आहेत. त्यांचा बोलण्यामागचा नेमका उद्देश काय होता यावर मी काही बोलणार नाही. त्यांच्या प्रति मी मोठा आदर व्यक्त करतो. जुन्या कार्यकर्त्यांना पण सोबत घ्या नाहीतर जेवढ्या जोमाने वाढले आहे तेवढ्याच जोमाने खाली याल असं वक्तव्य एका कार्यक्रमात मंत्री नितीन गडकरी यांनी केल आहे. ऑन मुरलीधर मोहोळ यांनी मुख्यमंत्री भेट घेतली/ धंगेकर आणि त्यांचा वाद सुरू आहे माझ्या मताप्रमाणे यात राजकारण जास्त झालं अशी चूक नव्हती. माझ्या माहितीनुसार होस्टेल त्याच ठिकाणी ठेवायचं आणि मंदिर सुद्धा त्याच ठिकाणी ठेवायचं.त्यानंतर रिकामी जागा जिथे असेल त्या ठिकाणी बांधकाम करायचं. नवीन होस्टेल बांधण्यासाठी ट्रस्ट करून देखील मदत झाली असते. पण आता त्यावर स्टे आलाय तर बघू पुढे काय होतं.. ऑन रवींद्र धंगेकर यांचे मोहोळ यांच्यावर आरोप मुख्यमंत्री साहेबांनी एक चांगलं वाक्य या बाजूने सांगितलं होतं.की अपघाती आमदार.त्याबद्दल मी आता काही बोलणार नाही. ऑन बांगलादेशी घुसकरांची सरकार ब्लॅक लिस्ट तयार करणार फक्त ब्लॅक लिस्ट तयार करणार नाहीये तर रिपोर्ट लिस्ट देखील तयार करणार आहे आणि सर्वांना बाहेर काढणार आहे.. जे भारताचे नाहीत त्यांना भारतामध्ये जागा सुद्धा नाही.. बाईट _मंत्री मंगलप्रभात लोढा..
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 25, 2025 11:26:16
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर करीब पांच साल पहले गठित जोधपुर नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण के बोर्ड के विलय की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। दोनों बोर्ड का कार्यकाल एक नवंबर को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद नगर निगम की कमान पूरी तरह आयुक्त के हाथ में आ जाएगी। परिसीमन के पश्चात 100 वार्डों के नए निगम को 25-25 वार्ड के चार जोनों में बांटकर संचालन करने का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक जोन में सफाई, अतिक्रमण और अन्य प्रशासनिक जिम्मेदारियों की निगरानी जोन वार उपायुक्त करेंगे। इसके लिए उपायुक्त के स्वीकृत पदों में वृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। सिद्धार्थ पालानीचामी ने एक निगम के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए दोनों ही निगम के शाखा प्रभारियों व अफसरों की संयुक्त बैठक बुलाई है, जिसमें नए निगम के जोन कार्यालयों के निर्धारण, दोनों निगम के स्वीकृत पदों को समायोजित करने करते हुए नए सिरे से कार्य विभाजन व संचालन, नए पद बनाने तथा अनावश्यक पदों को समाप्त करने पर चर्चा होगी। इसके बाद पुनर्गठन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे। जिससे जोधपुर नगर निगम का संचालन और अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बनाया जा सके। वर्तमान में निगम में 1 आयुक्त, 1 अतिरिक्त आयुक्त और 4 उपायुक्त के पद ही स्वीकृत हैं। नए निगम संचालन के लिए उपायुक्त के तीन अतिरिक्त पद स्वीकृत करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, कई अन्य नए पदों के स्वीकृत होने की अनुशंसा भी की जाएगी। इसके पहले शहर, सरदारपुरा व सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के उपायुक्त के साथ उपायुक्त मुख्यालय का पद ही स्वीकृत था, लेकिन अब कुल उपायुक्त पद बढ़कर सात होने की उम्मीद है।उपायुक्त के पद बढ़कर अब सात होने की उम्मीद है.
1
comment0
Report
Oct 25, 2025 11:26:10
Jhansi, Uttar Pradesh:आज संस्कार संरक्षण समिति द्वारा दिव्यांगजन सहायता के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए ओरछा गेट निवासी दिव्यांग बालिका सन्नो कुरैशी 'जो कि अत्यंत निर्धन परिवार से है और दोनों पैरों से अपंग भी है' को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। सन्नो को लंबे समय से एक व्हीलचेयर की आवश्यकता थी, किन्तु आवश्यक दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण वह सरकार की योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रही थीं।संस्था ने मानवीय संवेदना के साथ आगे बढ़कर न केवल सन्नो के सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करवाए,बल्कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,झांसी के माध्यम से व्हीलचेयर के लिए आवेदन भी कराया।आज विभाग द्वारा व्हीलचेयर स्वीकृत होकर प्राप्त हो गई,जिसे संस्कार संरक्षण समिति की टीम ने सन्नो को सौंप दिया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने बताया।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 25, 2025 11:26:08
Panchkula, Haryana:PANCHKULA BIG BREAKING... पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला... अक़ील अख़्तर की डायरी का राज़ खुला... SIT HEAD ACP विक्रम नेहरा ने दी एहम जानकारी... अक़ील की डायरी में भी वैसा ही कुछ लिखा मिला जो अक़ील की वीडियो में कहा गया था... पुलिस के अनुसार डायरी में कुछ कंट्राडिक्टरी भी लिखा हुआ मिला... SIT टीम करवाएगी डायरी की जांच... अक़ील की हैंड राईटिंग का भी होगा मिलान... SIT टीम और फॉरेंसिक की टीम को अक़ील के कमरे से ऐसी वस्तुएं भी हुई बरमाद, जिनका ड्रग्स से जुड़ी होने का संदेह... पुलिस इन वस्तुओं की भी करवाएगी फोरेंसिक जांच... अक़ील का मोबाइल फोन और अन्य डिवाइसिस अभी बरामद करना बाकी... परिवार ने अक़ील की डायरी पुलिस को सौंपी...
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 11:25:57
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 25, 2025 11:25:45
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाज़ियाबाद में छठ पूजा से पहले हिंदू रक्षा दल ने बड़ा बयान देकर माहौल गरमा दिया है। संगठन ने न सिर्फ़ छठ घाटों के किनारे खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओं से हिंदू दुकानदारों से ही सामान लेने की अपील की, बल्कि प्रशासन को भी कड़ी चेतावनी जारी कर दी है। हिंदू रक्षा दल का कहना है कि छठ घाटों के आसपास किसी भी दूसरे धर्म की दुकान नहीं लगने दी जाएगी, ताकि “थूक जिहाद” या “मूत्र जिहाद” जैसी घटनाओं की कोई गुंजाइश न रहे। संगठन ने दावा किया है कि पहले भी ऐसे मामलों में विधर्मी लोगों द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है, इसलिए छठ पर्व के मौके पर ऐसे तत्व सक्रिय हो सकते हैं। संगठन ने बताया कि छठ घाटों के आस-पास जो दुकानें लगेंगी, उन पर “हिंदू” लिखा बोर्ड या पोस्टर लगाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु स्पष्ट पहचान कर सकें। हिंदू रक्षा दल ने कहा कि यह कदम छठ पर्व की पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, साथ ही प्रशासन को आगाह किया कि अगर गैर-हिंदू दुकानदार घाटों के पास पाए गए, तो विरोध तेज़ होगा। इस चेतावनी के बाद शहर में चर्चा का माहौल गर्म है — एक ओर लोग इसे “धार्मिक सुरक्षा की पहल” बता रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ इसे “सांप्रदायिक भड़काऊ बयान” मान रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन छठ पूजा के दौरान इस विवादित अपील पर क्या रुख अपनाता है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 25, 2025 11:25:27
Darbhanga, Bihar:दरभंगा: आज दरभंगा के होटल गार्सिया में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राजद और वीआईपी पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. ये सभी लोग हाल ही में टिकट वितरण के बाद अपनी पार्टी से नाराज चल रहे थे. केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी की संरचना और व्यवस्थाओं से अवगत कराया. VIP पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे और उनके समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए. राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कुमार गौरव ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन किया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'इन सभी नेताओं की उपस्थिति भाजपा को आगामी चुनाव में बड़ी जीत दिलाएगी. मैं सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं देता हूँ और उनके पार्टी में योगदान का स्वागत करता हूँ.' इस अवसर पर उन्होंने पाग के अपमान के मुद्दे पर कहा कि 'अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो हम अपनी ओर से माफी मांगते हैं. मिथिलांचल की भावना का सम्मान करना हमारा धर्म है.' पीएम समस्तीपुर के हालिया दौरे के दौरान उन्होंने पाग पहनकर संबोधन किया. मैथिली ठाकुर की जीत निश्चित है और दरभंगा की 10 में 10 विधानसभा सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी. उन्होंने एनडीए की विजय की संभावना जताई. लालू यादव और अन्य विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जो लोग लोगों की संपत्ति की हरपेंगे और जंगल राज का प्रतिनिधित्व करेंगे, उनके खिलाफ कानून कार्रवाई होगी. जो गठबंधन धोखेबाजी पर आधारित है, वह टिक नहीं पाएगा.'
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 25, 2025 11:24:37
Jamui, Bihar:जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जमुई पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी हाथ लगे जहां ब्राउन शुगर और स्मैक और नकदी बड़े मात्रा में बरामद की गई है। जमुई जिले के झाझा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नगर क्षेत्र में सक्रिय नशीले पदार्थ व अवैध शराब कारोबार का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके घर से विदेशी शराब, स्मैक (समेक), ब्राउन शुगर और भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि छोटी चांदवारी बस स्टैंड इलाके में दो भाई शराब और ब्राउन शुगर की सप्लाई का धंधा करते हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी में एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट रोहित यादव, झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह तथा डीआईयू टीम शामिल रही। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बबलू शर्मा और उसके भाई श्रवण कुमार उर्फ डब्लू को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई। छापेमारी में बरामदगी पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामान बरामद किया— विभिन्न ब्रांड की 1.830 लीटर विदेशी शराब 65 पुड़िया स्मैक/ब्राउन शुगर 14 ग्राम ब्राउन शुगर (प्लास्टिक पैक) ₹1,56,995 नगद एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री में शामिल हैं और इनके तार बाहरी नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना है। दोनों भाइयों के खिलाफ NDPS एक्ट व बिहार मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी रखे हुए है。 स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा。
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 25, 2025 11:24:22
Jamui, Bihar:जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जमुई पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता हाथ लगे जहाँ ब्राउन शुगर और स्मैक और नकदी बड़े मात्रा में बरामद की गई है। जमुई जिले के झाझा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नगर क्षेत्र में सक्रिय नशीले पदार्थ व अवैध शराब कारोबार का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके घर से विदेशी शराब, स्मैक (समेक), ब्राउन शुगर और भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि छोटी चांदवारी बस स्टैंड इलाके में दो भाई शराब और ब्राउन शुगर की सप्लाई का धंधा करते हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी में एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट रोहित यादव, झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह तथा डीआईयू टीम शामिल रही। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बबलू शर्मा और उसके भाई श्रवण कुमार उर्फ डब्लू को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई। छापेमारी में बरामदगी: पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामान बरामद किया— विभिन्न ब्रांड की 1.830 लीटर विदेशी शराब, 65 पुड़िया स्मैक/ब्राउन शुगर, 14 ग्राम ब्राउन शुगर (प्लास्टिक पैक), ₹1,56,995 नगद। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री में शामिल हैं और इनके तार बाहरी नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना है। दोनों भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व बिहार मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी अभियान जारी रखे हुए है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा。
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 25, 2025 11:24:02
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो गोमिया प्रखंड में DOLO TRADE नामक कंपनी ने ग्राहकों से करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार हो गई है. निवेशकों ने गोमिया के आई.ई.एल. थाना में मामला दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार डोलो ट्रेड ने 2022 से गोमिया बैंक मोड़ स्थित डोली पैलेस बिल्डिंग में कार्यालय चला रखा था और लाखों रुपये की धोखाधड़ी की. संचालक नरेश करमाली और उनकी पत्नी तथा रिश्तेदार/मित्रों द्वारा कंपनी संचालित होने की जानकारी मिली है; वे सभी फरार बताए जा रहे हैं. बिल्डिंग मालिक और किरायेदार भी ब्याज के लालच में ठगे गए. अभी तक लगभग 7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हो चुका है और जांच आगे बढ़ सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और निवेशकों को कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. बयान लेने वालों में सौरभ कुमार, नीरज कुमार, सतनारायण प्रसाद, शिवकुमार राम जैसे निवेशक शामिल हैं.
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 25, 2025 11:23:25
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के बेरमो के जारंगडीह में सब्जी विक्रेता के द्वारा छठ व्रतियों के बीच कद्दू का किया गया वितरण। बतातें चले कि लोक आस्था और सूर्य उपासना की चार दिवसीय महापर्व छठ आज नहाया खाय के साथ आरंभ हो गई है। आज छठ व्रत करें वाले लोग स्नान कर शुद्ध रूप से बनाए गए कद्दू तथा भात का प्रसाद ग्रहण कर छठ पर्व का शुभारंभ करेंगे। वहीं छठ व्रतियों को कोई परेशानियां ना हो तथा छठ मईया पर गहरी आस्था व्यक्त करते बेरमो के जारंगडीह बाजार में सब्जी विक्रेता सुनील प्रसाद ने छठ व्रतियों के बीच कद्दू का वितरण किया। जिस दौरान कद्दू लेने काफी संख्या में छठ व्रती पहुंचे। वहीं सुनील प्रसाद ने बताया कि जब छठ पर्व पर कद्दू का दाम 100 रुपए किलो गया था तब उस वक्त मन काफी आहत हो गई थी तब ही यह ठाना था कि जब भी छठ होगा तब कद्दू मैं खुद अपने ओर से छठ व्रतियों को बांटूंगा। तब से यह वितरण जारी है।
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Oct 25, 2025 11:23:14
Barwadih, Jharkhand:पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में 19 अक्टूबर को हसन अली नामक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में जानकारी देते हुए एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि मृतक युवक हसन अली ने एकराम कुरैशी नामक एक शख्स को मारने के लिए सफारी की थी, जिसके लिए 2.5 लाख एडवांस भी ले लिया था। जिसकी जानकारी एकराम हो गई, जिसके बाद हत्या होने की संभावना के डर से एकराम ने हसन अली की हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या करा दी। मामले में चैनपुर थाना पुलिस ने गोली मारने वाले अपराधी सद्दाम अंसारी और इजहार खान को एक पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मृतक के मित्र का मोबाइल छीनने और मृतक हसन अली के गतिविधि की रेकी करने वाले मोबारक अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना कर भागने में उपयोग किए गए बाइक को भी बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि इस घटना में कुछ सफेदपोश के होने की भी खबर है, वहीं कई आरोपी फरार हैं, जिसके गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 25, 2025 11:22:57
Yamuna Nagar, Haryana:छठ महापर्व अब पूरे भारत में मनाया जाने लगा है। बिहार व उत्तर प्रदेश से शुरू हुई यह pratha धीरे-धीरे पूरे देश में चल रही है। यमुनानगर में भी भारी संख्या में बिहार व उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल के लोग रहते हैं। यमुनानगर में पश्चिमी यमुना नहर के किनारे एक दर्जन से अधिक स्थानों पर यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पिछले कई दिनों से यमुनानगर नगर निगम के कर्मचारी यमुना के किनारो को साफ सुथरा बनाने में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं ने भी यमुना के किनारे आकर तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं का मानना है कि विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने से जहां संतान की प्राप्ति होती है, सुख समृद्धि प्राप्त होती है, वहीं समाज व प्रदेश का विकास होता है। श्रद्धालु पवन प्रताप यादव ने बताया कि 26 अक्टूबर को महिलाएं पकवान बनाकर खाएगी। उसके बाद 27 अक्टूबर को छिपते हुए सूर्य को अर्द्ध देकर यह व्रत आरंभ करेंगी। 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्द्ध देकर यह व्रत समाप्त करेंगे। इस दौरान महिलाएं जल व अन का ग्रहण नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। माता कुंती और माता सीता ने भी यह व्रत रखे थे।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top