Back
ताज प्रेस क्लब में मकर संक्रांति की धूम,खिचड़ी भोज व संगोष्ठी में जुटे जनप्रतिनिधि अधिकारी व पत्रकार
Kuberpur, Uttar Pradesh
ताज प्रेस क्लब आगरा के भवन में मकर संक्रांति का पावन पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, सौहार्द और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर मीडिया बंधुओं के सम्मिलन, खिचड़ी भोज एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधान परिषद सदस्य श्री विजय शिवहरे, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तथा अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात ताज प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा जनपदवासियों और पत्रकार बंधुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि मकर संक्रांति भारत की संस्कृति, विज्ञान और प्रकृति के अद्भुत समन्वय का पर्व है। यह पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पंजाब में लोहड़ी, उत्तर प्रदेश में खिचड़ी, बिहार में संक्रांत, असम में बिहू, तमिलनाडु में पोंगल तथा कर्नाटक में सुग्गी हब्बा के रूप में यह पर्व मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस दिन से सूर्य के उत्तरायण होने की मान्यता है, जो नई ऊर्जा, खुशहाली और समृद्धि का संदेश देता है। मकर संक्रांति प्रकृति की पूजा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक पर्व है। साथ ही उन्होंने मीडिया और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के साथ-साथ व्यवस्थाओं की कमियों की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं माननीय एमएलसी श्री विजय शिवहरे ने मकर संक्रांति के आध्यात्मिक, सामाजिक और प्रकृति से जुड़े महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ताज प्रेस क्लब को और अधिक सशक्त, समृद्ध और गरिमामय बनाए जाने के साथ ही पत्रकार बंधुओं के हित में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। पर्व के अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया गया और सभी आगंतुकों व अतिथियों ने खिचड़ी सहभोज में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज मिश्रा ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
1
Report
जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने किया आयोजन,हजारों गरीब-दिव्यांगों को मिला खिचड़ी,दही-चिवड़ा व कंमबल
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
बाराबंकी में जूनियर अधिवक्ता पर जानलेवा हमलाः ऑटो चालकों ने की मारपीट, वकीलों ने की कार्रवाई की मांग
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकला के कोटवन स्थित गुलशन ढाबे पर साइकिल अभियान एनसीसी प्रधानमंत्री रैली पुणे से शौर्य के कदम क्रांति की ओर रांची से वीर बिरसा मुंडा का कोसीकला कोटवन पर हुआ भव्य स्वागत
0
Report
0
Report
0
Report