Back
आगरा के मलपुरा में मिला नहर किनारे अज्ञात शव
Agra, Uttar Pradesh
आगरा में मलपुरा थाना इलाके की रोहता नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना के अनुसार अज्ञात शव की उम्र लगभग 40 वर्ष थी और सिर में गोली लगने से उसकी जान गई थी। साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था जिसके चलते पुलिस हत्या होने या खुद ही जान लेने की आशंका हो रही है। इस घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lohagarh, Uttar Pradesh:
समथर कस्बा में नाबालिक के साथ एक युवक ने किया कुकर्म किया नगर के निवासी एक व्यक्ति ने थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र उम्र करीब 10 वर्ष अपने घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में नगर पालिका स्कूल के पास नगर का ही निवासी एक व्यक्ति आया और उसके पुत्र को बहला फुसलाकर अपने साथ मेवाती चौराहे की समीप अपनी साइकिल की दुकान पर ले गया इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कुछ काम की बोलकर उसके पुत्र को दुकान के ऊपर बनी छत पर ले गया और उसकी पेंट उतार कर उसके साथ कुकर्म करने लगा तभी उसका पुत्र चिल्लाया तो उक्त व्यक्ति दुकान के नीचे आया तभी उसके पुत्र ने अपने आप को छुड़ाकर भाग कर अपने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी,वहीं थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है,जांच की जा रही
0
Share
Report
Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
एडीसी ऑफिस में तैनात असिस्टेंट प्लांनिग ऑफिसर को 1 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
पानीपत जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ACB की टीम ने पानीपत एडीसी ऑफिस में तैनात असिस्टेंट प्लांनिग ऑफिसर को 1 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी पर आरोप है कि उसने किसी विकास योजना का बिल भुकतान ले एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था।
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम इंचार्ज सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीसी ऑफिस में तैनात असिस्टेंट प्लांनिग ऑफिसर ईश्वर सिंह द्वारा पीड़ित से बिल पास करवाने की एवज में एक लाख 90हजार रुपए की डिमांड की थी जिसमेसे पहले वह 15हजार रुपए की रिश्वत ले भी चुका था और बाकी बची हुई 1लाख 75 हजार रुपए रिश्वत उसने आज लेनी थी जिसे आज रिश्वत लेते हुए टीम द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है और मोके से मांगी गई राशि 1लाख75हजार बरामद हुई है। आरोपी द्वारा डायरेक्ट पीड़ित से रिश्वत की डिमांड की गई थी। अब उसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।
बाइट--सतपाल सिंह , टीम इंचार्ज
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो पीटीसी अटैच है ।
बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेस हाईवे कल से होगा शुरू
फिलहाल ट्रायल बेस पर किया जा रहा शुरू
इस दौरान नहीं लगेगा किसी भी वाहन का टोल
करीब तेरह सौ करोड़ रुपए की लागत से बना है हाईवे
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का लिंक हाईवे है बांदीकुई जयपुर
करीब 67 किलोमिटर लंबा है हाईवे
इससे लोगों को आवाजाही में होगी समय की बचत
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से निकले बांदीकुई जयपुर लिंक हाईवे बुधवार से ट्रायल बेस पर शुरू कर दिया जाएगा दौसा NHAI के पीड़ी भारत जुया का कहना है फिलहाल हाईवे को ट्रायल बेस पर शुरू किया जा रहा है इस दौरान किसी भी वहान का टोल नहीं लगेगा 1368 करोड़ की लागत से बना यह है लिंक हाईवे करीब 67 किलोमीटर लंबा है इस लिंक हाईवे के शुरू होने से जयपुर से दिल्ली की दूरी में 3 घंटे में तय की जा सकेगी ऐसे में लोगों के समय और पैसे की भी बचत होगी साथ ही NH 21 पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का जयपुर जाने वाले ट्रैफिक का जो दबाव था वह भी करीब 40% कम होगा ऐसे में NH 21 पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से भी लोगों को बड़ी निजात मिलेगी
बांदीकुई जयपुर लिंक हाईवे का करीब 32.7 किलोमीटर हिस्सा दौसा एवं 34.1 किलोमीटर हिस्सा जयपुर जिले में है।
इस मार्ग पर एक आरओबी, दो बड़े ब्रिज, 13 छोटे ब्रिज बनाए हैं। वहीं दो फ्लाईओवर हैं। इसमें भेड़ोली, खुरीखुर्द, सुंदरपुरा गांव के पास, हीरावाला/ मुकुन्दपुरा के समीप, बगराना/ कानोता आदि जगहों पर इंटरचेंज बनाए गए है। वहीं बांदीकुई क्षेत्र में छठा इंटरचेंज बनाने के संबंध में डीपीआर बनाकर एनएचएआई द्वारा दिल्ली भेजी गई है।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- कल 5 जुलाई तक राजस्थान की 247 मण्डियों का मण्डी व्यापार बंद रहेगा,,,,,राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक व्यापार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएंगा,,,,,,राज्य सरकार द्वारा आज से 1 प्रतिशत मण्डी सेस प्रभावी करने के विरोध में प्रदेश की 247 मण्डियां बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगी,,,,,,राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की 23 जून को आयोजित कार्यकारिणी में कृषक कल्याण फीस 0.50 प्रतिशत 3 साल के लिये करने की मांग की गई थी,,,,, साथ ही यह भी मांग की थी कि राज्य के बाहर से आयातित कृषि जिंसों पर मण्डी सेस तथा कृषक कल्याण फीस नहीं लिया जाएं,,,, चीनी पर कृषक कल्याण फीस नहीं लिया जाएं,,, मोटे अनाज पर आड़त 2.25 प्रतिशत की जायें,,,,, इन सभी मांगों को दरकिनार कर राज्य सरकार ने किसी भी तरह के दिशा-निर्देश जारी नहीं किये हैं,,,,
राज्य सरकार से मांग-
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार से मांग
की गई थी कि सभी कृषि जिंसों पर (जीरा व ईसबगोल को छोड़कर) मण्डी सेस 1 प्रतिशत किया जायें,,,,, बीकानेर मण्डी के संयुक्त लाईसेन्सधारियों को प्राथमिकता पर दुकाने आवंटित किया जायें,,,,, खेरली मण्डी की दुकानों का मालिकाना हक खेरली मण्डी के व्यापारियों द्वारा बताई गई हज डीएलसी की 25 प्रतिशत दर पर मालिकाना हक दिया जायें,,,,, टोंक मण्डी, नोखा मण्डी, अजमेर मण्डी, बीकानेर मण्डी तथा अन्य मण्डियों के गोदामों को डीएलसी की 25 प्रतिशत दर पर आवंटित किये जायें,,,, प्याज को मसाला कैटेगरी में रखना भी प्रस्तावित है,,,, सभी मण्डियों में किराये की दुकानों का मालिकाना हक वर्तमान डीएलसी की 25 प्रतिशत राशि पर दिया जायें,,,,, गंगापुरसिटी मण्डी की 67 बीघा जमीन का कब्जा लेकर दुकाने आवंटित की जायें,,,,,, नयी मीलों को दी जा रही छूट के अनुसार ही पुरानी मीलों को भी छूट दी जायें,,,,,, बयाना मण्डी के पट्टों का रिवेलिडेशन करवाकर रजिस्ट्री करवायी जायें,,,, अजमेर मण्डी की जली हुयी दुकानों का निर्माण शीघ्र करवाया जायें,,,,,
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने सभी मण्डियों को निर्देश दिये हैं कि निरन्तर प्रयासों के बावजूद और राज्य सरकार को निवेदन करने के बाद भी न तो समस्याओं का समाधान किया गया है और न ही एमनेस्टी स्कीम लाकर ब्याज पेनल्टी माफी योजना के आदेश जारी किये गये हैं,,,,, इन सबके विरोधस्वरूप 2, 3, 4 व 5 जुलाई को सभी मण्डियां अपने व्यापार बंद रखें और तेल मिल, दाल मिल, आटा मिल तथा मसाला उद्योग बंद का समर्थन करें,,,,,
बाइट- बाबूलाल गुप्ता, चेयरमेन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - मण्डला विधायक और प्रदेश की पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके पर बीते दिनों जलजीवन मिशन में एक हजार करोड़ रुपये कमीशन लेने के आरोप के बाद कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । आज मंत्री सम्पतिया उइके से इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस ने न सिर्फ उग्र प्रदर्शन करते हुए मंत्री का पुतला दहन किया बल्कि मंत्री के मण्डला स्थित बंगले का घेराव भी किया । कांग्रेस का कहना है कि न केवल मंत्री और पीएचई विभाग ने मिलकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है बल्कि इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी संदेह के घेरे में हैं । कांग्रेस ने मांग की है कि मामले की सीबीआई ओर अन्य एजेंसियों से जांच कराई जाए ।
बाईट - राकेश तिवारी - अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी - मण्डला ।
0
Share
Report
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल के कुंजपुरा में गेहूं के गोदाम पर मंत्री राजेश नागर ने मारा था छापा और आरोपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था आज 6 सदस्य टीम जांच के लिए पहुंची,
जी मीडिया की खबर का हुआ असर प्रमुखता से गेहूं मामले को दिखाया था
करनाल के कुंजपुरा में स्थित डीएफएससी गेहूं गोदाम में गड़बड़ी की शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अचानक छापेमारी की। मंत्री के निरीक्षण में कट्टों की स्थिति, अधूरी सिलाई और खुले में पड़ा अनाज मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। तिरपाल से ढके गेहूं में भी पानी लगने की बात सामने आई। मंत्री ने साफ कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने गोदाम की वीडियोग्राफी के साथ जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
विकास शर्मा ने की थी विभाग और सीएम को शिकायत
कुंजपुरा का गोदाम पहले भी कई विवादों में रहा है। गोदाम से जुड़े अधिकारियों पर रिश्वत के आरोप लग चुके हैं। अधीनस्थ इंस्पेक्टर अशोक शर्मा पहले भी रिश्वतखोरी के मामले में दो महीने जेल में रह चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें फिर से ड्यूटी पर बहाल कर दिया गया था। अब एक बार फिर उन पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत दी थी कि गोदाम में भारी घोटाला हो रहा है। विकास ने दावा किया कि गोदाम में रखे कई कट्टे अधूरे हैं, न ही वे ठीक से सिले हुए हैं और न ही उनका वजन मानक के अनुसार है।
AFSO सुभाष शर्मा ने बताया डीएफएससी करनाल ने जांच के लिए टीम बनाई है टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है जो भी खामियां मिलेगी उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दे दी जाएगी
वॉक थ्रू कमरजीत सिंह विर्क
बाइट AFSO सुभाष शर्मा
बाइट शिकायतकर्ता विकास शर्मा
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*इलेक्ट्रिक खंबे बन रहे काल के गाल*
जहांगीराबाद में लगी खंभे में लगी आग
दमकल की टीम ने आग पर अपनाया काबू
बड़ा हादसा होने से टला
बारिश के समय 2 बच्चे समेत 3 लोगों की गई इलेक्ट्रिक खंबे की जान
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
वीर सपूत कर्नल शमशेर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ भिवानी के लोहारू के पैतृक गांव रहीमपुर में अंतिम संस्कार
कर्नल शमशेर सिंह अमर रहे के नारो के साथ नम आंखों से दी अंतिम विदाई
सेना के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्र के हजारों गणमान्य नागरिको ने दी कर्नल को श्रद्धांजलि
कर्नल के इकलौते पुत्र शुभम ने दी पिता की चिता को मुखाग्नि
भिवानी के लोहारू के वीर सपूत कर्नल शमशेर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को उनके पैतृक गांव रहीमपुर में अंतिम संस्कार किया गया।कर्नल शमशेर सिंह अमर रहे के नारो के साथ नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।सेना के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्र के हजारों गणमान्य नागरिको ने कर्नल को श्रद्धांजलि दी। कर्नल के इकलौते पुत्र शुभम ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
गौरतलब है कि विगत दिवस अहमदाबाद से दिल्ली स्थित सेना भवन में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया जहां सम्मान के साथ सेना के अधिकारियों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ वीर सपूत को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर सेना के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों ने नम आंखों से उनको अंतिम विदाई दी।
आपको बता दे कि कोलाबा मुंबई में कर्नल की पोस्ट पर तैनात थे। 35 वर्षों तक उन्होंने भारत माता की सेवा की है। शमशेर सिंह 1990 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और 22 जुलाई को सेना से उनका रिटायरमेंट था। उन्होंने बताया कि विगत दिवस अहमदाबाद अपने बेटे शुभम का एडमिशन कराने के लिए माईका कॉलेज में गए थे। उन्होंने एडमिशन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली थी इसी दौरान उनको अचानक से हार्ट अटैक हो गया। जिसके बाद उनको प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया। कर्नल शमशेर सिंह बिजारणियां के एक ही बेटा शुभम है। कर्नल शमशेर सिंह ने कर्नल रैंक तक पहुंचकर गांव का नाम रोशन किया है उनकी वीरता और बहादुरी को हमेशा याद रखा जाएगा।
0
Share
Report
Mahendragarh, Haryana:
हरियाणा के नारनौल में गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने आधार कार्ड में आयु सुधार के बदले 3500 रुपए की मांग करने के आरोप में अटेली कस्बे के एक सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
गांव नावदी निवासी शिकायतकर्ता विजेन्द्र ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी मां की आधार कार्ड में आयु सुधार करवाने के लिए अटेली में महिला एवं बाल विकास कार्यालय में बने सीएससी सेंटर पहुंचा था। वहां मौजूद संचालक राजबीर ने उससे आयु सुधार के बदले 3500 रुपए की मांग की। इस पर विजेन्द्र ने तुरंत गुरुग्राम विजिलेंस विभाग को पूरे मामले की सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम इंस्पेक्टर नैना देवी के नेतृत्व में शाम को अटेली पहुंची।योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता विजेन्द्र को रंग लगे नोट दिए गए और उसे सेंटर भेजा गया। जैसे ही संचालक राजबीर ने रुपए लिए, टीम ने मौके पर ही उसे 3500 रुपए सहित रंगे हाथ पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से कई जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं।
पहले भी मांग चुका है पैसे
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पहले भी इस तरह के कार्यों में लिप्त रहा है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सीएससी सेंटरों में आधार कार्ड में जानकारी में हेराफेरी की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाई से अन्य संचालकों को भी चेतावनी मिल सकती है।
0
Share
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
LOCATION- MAHOBA
REPORT- RAJENDRA TIWARI
DATE-01-07-2025
एंकर- महोबा जिला अस्पताल में एक अजीबो-गरीब कारनामा देखने को मिला । जहां एक युवक को सर्प के काटने पर पत्नी मरा हुआ सर्प हाथ मे लेकर अस्पताल आई और डॉक्टर को सर्प दिखाते हुए कहा कि साहब इसी सर्प ने मेरे पति को काटा है अब इनका इलाज कर दीजिए । फिलहाल डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्थिति अब सामान्य है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
वी/ओ- दरअसल पनवाडी ब्लॉक के घटेहरा गांव के 52 वर्षीय हरगोविंद अपने पशुबाड़े में सो रहे थे ,तभी सुबह सांप ने उन्हें हाथ में काट लिया। सांप के काटते ही हरगोविंद जोर से चीख पड़े और पास में पड़ा डंडा उठाकर सांप को मार दिया । चीख पुकार सुनकर पत्नी रामधकेली दौड़कर मौके पर पहुंची और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद गांव में रहने वाले एक सपेरे को बुलाया गया, जिसने पारंपरिक तरीके से इलाज कर जहर निकाला।
बाईट- हरगोविंद (पीड़ित)
वी/ओ- सांप के काटने की जगह पर बंधन बांधा गया और नीम की पत्तियों समेत अन्य देसी औषधियों का लेप किया गया। कुछ देर तक राहत मिली, लेकिन जब हालत में पूरी तरह सुधार नहीं हुआ, तो रामधकेली ने पति को जिला अस्पताल लाने का फैसला किया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि महिला अपने साथ उस मरे हुए सांप को भी ले आई, जिसने हरगोविंद को काटा था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर के सामने पहुंचते ही उसने कहा डॉक्टर साहब, यही सांप है जिसने मेरे पति को काटा है, अब इनका इलाज कीजिए। डॉक्टर भी पहले तो हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने गंभीरता को देखते हुए हरगोविंद को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। पड़ोसी लक्ष्मीप्रसाद ने बताया कि पहले सपेरे से झाड़फूंक कराई गई थी, लेकिन जब फायदा नहीं हुआ, तो अस्पताल लाना पड़ा।
बाईट- लक्ष्मीप्रसाद (पड़ोसी)
वी/ओ- डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्थिति अब सामान्य है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला का सांप लेकर पहुंचना और डॉक्टर से उसका इलाज कराने की गुहार लगाना, वहां मौजूद लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।
बाईट- डॉक्टर पंकज राजपूत (ईएमओ,जिला अस्पताल)
एफवी/ओ- बहरहाल, यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति के इलाज की नहीं, बल्कि एक पूरे सामाजिक व्यवहार की झलक भी देती है। ग्रामीण इलाकों में आज भी अंधविश्वास और झंडफूंक पर गहरा भरोसा है, लेकिन जब बात जीवन की आती है, तो लोग अब आधुनिक चिकित्सा की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। महिला द्वारा मरा हुआ सांप अस्पताल लाना भले ही अजीब लगे, लेकिन यह उसकी जागरूकता और अपने पति की जान बचाने की जिद को दर्शाता है।
0
Share
Report