Back
Syed Shakeel Ahmad
Agra282010blurImage

आगरा में बंदरों की शरारत से खुला नकली अवैध शराब का राज

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 20, 2024 11:39:23
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा जिला मुख्यालय में बंदरों की शरारत ने आबकारी विभाग को एक बड़ा खुलासा करने का मौका दिया। वाहन पार्किंग में खड़ी एक मोटरसाइकिल (नंबर UP 86 P 6534) के बैग को बंदरों ने खाने की तलाश में फाड़ दिया। इस दौरान उन्होंने बैग का सारा सामान बाहर फेंक दिया। जब बंदरों को खाना नहीं मिला, तो वे वहां से चले गए। इस घटना से आबकारी विभाग को महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिससे नकली शराब के एक मामले का खुलासा हुआ।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा मै अवैध सट्टा माफिया हुआ गिरफ्तार साथ ही नशीला पदार्थ भी हुआ बरामद

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 20, 2024 05:27:22
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर सट्टा माफिया राजीव चोपड़ा को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा है। वहीं उसके एक्टिवा स्कूटर की डिग्गी से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। सूचना के अनुसार पूछताछ में राजीव ने सट्टे के साथ नशीले पदार्थों का कारोबार करने की बात स्वीकारी और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। सूचना के अनुसार एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी तथा उसके फरार साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा में चोरी का हुआ खुलासा जिसके चलते कई अवैध चीजे की गई बरामद

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 20, 2024 05:23:27
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के थाना जगदीशपुरा में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। साथ ही डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसके कब्जे से चोरी किया गया सभी सामान बरामद कर लिया गया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन और लाइसेंसी बंदूक शामिल हैं। सूचना के अनुसार पुलिस ने शत-प्रतिशत माल की बरामदगी की है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा में बजरंग वाहिनी ने मुस्लिम महिलाओं के धर्म परिवर्तन हेतु दिया ज्ञापन

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 20, 2024 05:09:08
Agra, Uttar Pradesh:

हिंदूवादी संगठन बजरंग वाहिनी के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होंने दावा किया कि कुछ मुस्लिम महिलाएं हिंदू धर्म अपनाना और उसी में विवाह करना चाहती हैं। साथ ही संगठन ने प्रशासन से इन महिलाओं को धर्म परिवर्तन की अनुमति देने की मांग की। सूचना के अनुसार हिंदूवादी नेताओं ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा और प्रशासन से अपनी मांगों को स्वीकार करने का आग्रह किया।

0
Report
Agra282001blurImage

जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष कई लोग हुए घायल

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 19, 2024 13:06:43
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा में थाना फतेहपुर सीकरी के हुसैनपुर गांव का जमीनी विवाद का मामला इतना बढ़ गया कि एक ही परिवार के दो पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। मामूली कहासुनी के बाद दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए और दोनो तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में बच्चे भी घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद झगड़ा थम सका। इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोगो को गंभीर चोटे आई है। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा सभी का मेडिकल कर उपचार किया जा रहा है।
0
Report
Agra282001blurImage

कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 19, 2024 13:02:36
Agra, Uttar Pradesh:

कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगरा जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के इस्तिफे की मांग भी की।

0
Report
Agra282001blurImage

नवजात की गई जान, मामले को लेकर मचा हंगामा

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 19, 2024 13:00:35
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला में डिलीवरी के बाद एक महिला व उसके नवजात शिशु की जान चली गई। जिससे लेकर गुस्साए परिजनों ने मलपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। दरअसल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से अन्य अस्पताल रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर वहां से भी रेफर कर दिया। जब मां-बच्चे को अस्पताल ले जाने लगे दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की।

0
Report
Agra282001blurImage

मातम करते मुस्लिमों ने लगाए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे, वीडियो हुआ वायरल

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 19, 2024 12:46:24
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मोहर्रम के मौके पर शिया समुदाय के लोगों ने मातम करते हुए जोरदारी से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद की नारे भी लगाए। नारों को सुनकर वहां मौजूद लोगों में देशभक्ति की भावना जाग उठी। हजरत हुसैन का मातम कर रहे लोग अपने साथ जुलूस में तिरंगा लेकर निकले। मुस्लिम समुदाय के लोग त्यौहार को भी देशभक्ति की भावना के साथ मना रहे हैं, जिसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

1
Report
Agra282010blurImage

आगरा में बाइक टक्कर में 2 हुए घायल

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 14, 2024 02:49:25
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अमरपुरा में दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। सूचना के अनुसार एक गंभीर घायल व्यक्ति को राहगीरों ने अस्पताल भेजा। साथ ही दूसरे घायल व्यक्ति पर नशे में धुत होने का आरोप लगाकर भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं इस घटना का वीडियो भी बना लिया गया और करीब आधे घंटे तक सड़क पर हंगामा होता रहा था।

1
Report
Agra282010blurImage

आगरा में दूध की दुकान में लगी भीषण आग, एक युवक झुलसा

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 13, 2024 15:10:05
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के खवासपुरा नूरानी मस्जिद के पास दूध की दुकान में लगे सिलेंडर में भीषण आग लग गई। इस घटना के कारण दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। वहां मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाई और पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में एक युवक बुरी तरह झुलस गया।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा में ताजमहल के साए में हुआ योगाभ्यास

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 21, 2024 10:53:00
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ताजमहल के साये में पर्यटन पुलिस द्वारा योग किया गया। एसीपी पर्यटन सैयद अरीब अहमद के निर्देशन में ताजमहल के पीछे दशहरा घाट पर तमाम पुलिसकर्मी व अन्य लोगों द्वारा योग दिवस के मौके पर योग किया गया।  इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल रहीं। योग करके सभी को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंत्रियों ने लगाया हास्य योगासन

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 21, 2024 06:45:40
Agra, Uttar Pradesh:

आज आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, छावनी से विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, और जिलाधिकारी भानु गोस्वामी समेत तमाम राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर शहर के आम लोगों ने भी भाग लेकर करें योग, रहें निरोग की थीम पर योग किया और स्वस्थ रहने का सन्देश दिया।

0
Report
Agra282001blurImage

आगरा के मलपुरा में मिला नहर किनारे अज्ञात शव

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 16, 2024 11:05:13
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा में मलपुरा थाना इलाके की रोहता नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना के अनुसार अज्ञात शव की उम्र लगभग 40 वर्ष थी और सिर में गोली लगने से उसकी जान गई थी। साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था जिसके चलते पुलिस हत्या होने या खुद ही जान लेने की आशंका हो रही है। इस घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

0
Report
Agra282001blurImage

आगरा के शमशाबाद में 4 शातिर चोरों की हुई गिरफ्तारी

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 16, 2024 11:04:36
Basai, Uttar Pradesh:

आगरा के शमशाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जिसके चलते ACP फतेहाबाद ने प्रेस से बात कर मामले की जानकारी दी। उनके अनुसार पुलिस द्वारा 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि चोरी चांदी कारीगर के घर हुई थी। साथ ही आरोपियों के पास से 2 किलो चांदी बरामद की गई थी। सूचना के अनुसार दीवार काटकर चोरी की गई थी।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा में केबिनेट मंत्री और विधायक के साथ वरिष्ठ नागरिकों ने किया योग अभ्यास

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 15, 2024 12:35:17
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में "योग स्वयं एवं समाज के लिए" थीम पर योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ है। आपको बता दें कि केबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और विधायक डॉ. जी एस धर्मेश ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया है जिसमे लोगों को योग का अभ्यास कराया गया और 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रति जागरूक किया गया वहीं 21 जून को 5000 लोग एकलव्य स्टेडियम में सामूहिक योग करेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन रोड पर प्रेमी प्रेमिका के बीच हुआ विवाद

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 15, 2024 10:12:34
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन रोड पर प्रेमी युगल के बीच विवाद हुआ। आपको बता दें कि प्रेमिका का आरोप है कि 2 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने उसे धोखा दिया और भाग गया था। साथ ही प्रेमिका ने अबॉर्शन भी कराया था। सूचना के अनुसार लखनऊ की रहने वाली प्रेमिका और आगरा के प्रेमी के बीच सड़क पर काफी देर तक विवाद हुआ जिसके चलते आसपास के मौजूद लोगों ने दोनों को समझाया और वहां से भेज दिया लेकिन प्रेमिका मानने को तैयार नहीं थी।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा में नशे में धुत व्यक्ति ने रोडवेज बस स्टैंड पर मचाया हंगामा

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 15, 2024 10:04:45
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के थाना बाह क्षेत्र में एक नशे में धुत व्यक्ति ने रोडवेज बस स्टैंड के पास जमकर हंगामा किया था।आपको बता दें कि उसने शराब के नशे में दुकानदारों के साथ बदतमीजी करते हुए धारदार हथियार से धमकाया भी था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काबू करने का प्रयास किया, जिस पर उसने सिपाहियों से भी हाथापाई की जिसके चलते काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया है।

0
Report
Agra282001blurImage

आगरा में सड़कों पर नहीं होगी ईद की नमाज

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 15, 2024 09:21:20
Agra, Uttar Pradesh:

आगामी त्यौहार ईद उल अजाह को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय द्वारा शांति कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जिनसे पुलिस ने ईद का त्यौहार शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग में मौजूद लोगों से उनकी समस्या भी सुनी और उनका निस्तारण कराने के आदेश भी दिए। मीटिंग में डीसीपी सिटी सूरज राय ने सभी से अपील की के कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज न पढ़े और न ही किसी और को पढ़ने दे नमाज परम्परागत तरीके मस्जिद के अंदर ही अदा की जाए।

0
Report
Agra282001blurImage

आगरा में पकड़े गई जेबकतरों की गैंग, जिन्होंने सांसद के कार्यक्रम में भी की थी चोरी

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 15, 2024 05:27:44
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा पुलिस ने जेबकतरों की एक गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह गैंग पिछले दिनों सांसद राजकुमार चाहर के स्वागत कार्यक्रम में भी वारदात को अंजाम दे चुकी थी। सूचना के अनुसार पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की गई नगदी और पर्स भी बरामद किए गए हैं।

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा में 56 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब थाना इंचार्ज और अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 14, 2024 14:25:38
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 56 पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने के बाद अब थाना इंचार्ज और कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि सभी थाना इंचार्ज फील्ड में मौजूद रहें और 24 घंटे सरकारी फोन नंबर को चालू रखें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सरकारी फोन पर आने वाली सभी कॉल्स रिसीव की जाएं और जरूरत पड़ने पर बैक कॉल की जाए। यह आदेश जनता की सुविधा और पुलिस को सजग और सशक्त बनाने के लिए जारी किया गया है। 

0
Report
Agra282010blurImage

आगरा में 24 घंटे में 56 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मचा हड़कंप

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 14, 2024 13:08:31
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा में 24 घंटे के अंदर लगभग 56 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नर रविंद्र गौड़ के आदेश पर आगरा पुलिस कमिश्नरेट की तीनों जोन में यह कर्रावाई की गई। डीसीपी नगर सूरज राय ने 31 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए हैं। डीसीपी पूर्वी सोनम कुमार ने 23 पुलिसकर्मी और डीसीपी पश्चिमी अतुल कुमार ने 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया। सस्पेंड हुए इन सभी पुलिसकर्मियों पर पासपोर्ट सत्यापन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, साइबर सेल संबंधित कार्य में लापरवाही के आरोप लगे हैं।

0
Report
Agra282001blurImage

पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 14, 2024 10:38:26
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा थाना खंडोली इलाके नाउ की सराये में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।ग्रामीणों के अनुसार गांव में जल स्तर गिरने से पूरे गांव का पानी खारा हो गया है। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें पानी की लाइन में से सीधा पानी दिया जाए। अक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा जलेसर मार्ग को जाम कर दिया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।बवाल बढ़ता देख पुलिस टीम भी मौक़े पर पहुंच गई। और बमुश्किल लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

0
Report
Agra282001blurImage

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की शादी के खिलाफ आये हिंदूवादी संघठन

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 14, 2024 10:33:34
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा का बहिष्कार का एलान किया है। हिंदूवादी नेता का कहना है कि हिंदू होकर मुस्लिम समाज के लड़के से शादी करने के मामले में सोनाक्षी सिन्हा का बहिष्कार किया है। हिन्दू परिषद के अध्यक्ष गोविंद पराशर ने कहा कि मुस्लिम समाज के लड़के से शादी कर 80 करोड़ हिन्दू समाज के लोगों का अपमान हुआ है। जिनकी बदौलत सोनाक्षी सिन्हा स्टार बनी थी आज उन्हीं को उन्होंने अपमानित कर रही हैं।

0
Report
Agra282001blurImage

पुलिस अधिकारियों ने विवेचना को लेकर की कार्यशाला

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 14, 2024 10:17:45
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा में पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में साक्ष्य प्रणाली आधारित विवेचना को लेकर हरि प्रसाद मेवाराम महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ACP पीयूष कांत राय, ACP पिनाहट गिरीश कुमार के नेतृत्व में पिनाहट SHO व महिला कांस्टेबल बैठक में शामिल रहे। इस कार्यशाला में साक्ष्य आधारित विवेचना को लेकर कई बिंदुओं पर निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में पिनाहट, मनसुखपुरा, पिढौरा, वसई अरेला चारों थाने के SHO सहित पुलिसबल मौजूद रहे।

1
Report