Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Syed Shakeel Ahmad
Agra282007

बड़ी खबर कंटेनर सहित पार्वती नदी में बह गये आगरा के दो युवक,धौलपुर चंबल नदी का मामला

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadAug 01, 2025 06:20:20
Agra, Uttar Pradesh:
कंटेनर सहित दो लोग चंबल में डूबे आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह पानी का बहाव कंटेनर सहित दो लोगों को बहा कर ले जा रहा है और थोड़ी दूर पर जाकर वह पानी में समा जाते हैं
14
comment0
Report
Agra282001

चंबल नदी में मगरमच्छ ने महिला को खींचा, तलाश जारी

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJun 14, 2025 08:18:31
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा, बाह। आगरा के बाह से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चंबल नदी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक मगरमच्छ एक महिला को नदी में खींच ले गया, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।यह घटना बाह के थाना खेरा राठौर के गांव भगवान पुरा की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर महिला अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए चंबल नदी के किनारे गई थी। तभी अचानक एक विशाल मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसे नदी के गहरे पानी में खींच ले गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन नदी का तेज बहाव और मगरमच्छों की मौजूदगी रेस्क्यू ऑपरेशन को मुश्किल बना रही है। गांव में
0
comment0
Report
Agra282010

Agra - पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJan 17, 2025 07:14:04
Agra, Uttar Pradesh:

खेरागढ़ में शुक्रवार सुबह पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो को गोली लगी है. मुठभेड़ के दौरान चोरी का माल और अवैध हथियार भी बरामद किए गए है. खेरागढ़ के कागारौल मार्ग पर बीज गोदाम के पीछे शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस ने चोरों का पीछा किया और इस दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी. तीसरे आरोपी को पुलिस ने मौके पर हिरासत में ले लिया,बताया जा रहा है कि ये तीनों चोर इलाके में हुई कई बड़ी चोरियों में शामिल थे, जिसमें एक चिकित्सक दंपत्ति के घर की चोरी भी शामिल है।

0
comment0
Report
Agra282010

आगरा में बंदरों की शरारत से खुला नकली अवैध शराब का राज

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 20, 2024 11:39:23
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा जिला मुख्यालय में बंदरों की शरारत ने आबकारी विभाग को एक बड़ा खुलासा करने का मौका दिया। वाहन पार्किंग में खड़ी एक मोटरसाइकिल (नंबर UP 86 P 6534) के बैग को बंदरों ने खाने की तलाश में फाड़ दिया। इस दौरान उन्होंने बैग का सारा सामान बाहर फेंक दिया। जब बंदरों को खाना नहीं मिला, तो वे वहां से चले गए। इस घटना से आबकारी विभाग को महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिससे नकली शराब के एक मामले का खुलासा हुआ।

0
comment0
Report
Advertisement
Agra282010

आगरा मै अवैध सट्टा माफिया हुआ गिरफ्तार साथ ही नशीला पदार्थ भी हुआ बरामद

Syed Shakeel AhmadSyed Shakeel AhmadJul 20, 2024 05:27:22
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के थाना जगदीशपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर सट्टा माफिया राजीव चोपड़ा को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा है। वहीं उसके एक्टिवा स्कूटर की डिग्गी से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। सूचना के अनुसार पूछताछ में राजीव ने सट्टे के साथ नशीले पदार्थों का कारोबार करने की बात स्वीकारी और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। सूचना के अनुसार एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी तथा उसके फरार साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top