Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahabubnagar509001

పట్టణంలో మున్సిపాలిటీ పరిధిలో ఓ వ్యక్తి దారుణ హత్యకు గురి కావడం కలకలం రేపింది.

Jun 22, 2024 09:26:36
Mahbubnagar, Telangana

మహబూబ్ నగర్ జిల్లా జడ్చర్ల టౌన్ మున్సిపాలిటీ పరిధిలోని రాజీవ్ నగర్ కాలనీకి చెందిన నెక్కం చిన్న ఆంజనేయులు(42) అనే వ్యక్తి దారుణ హత్యకు గురయ్యాడు. ఈ ఘటన పట్టణంలో కలకలం రేపింది. కాలనీ సమీపంలోని మేకల గుడిసెలో నిద్రిస్తున్న ఆంజనేయుడిపై గుర్తు తెలియని వ్యక్తులు కారం చల్లి గొంతు కోసి పరారయ్యారు. ఈరోజు కుటుంబ సభ్యులు వెళ్లి చూసే సరికి ఆంజనేయులు అప్పటికే మృతి చెంది ఉండడంతో కుటుంబీకులు పోలీసులకు సమాచారం అందించారు.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Sept 03, 2025 04:00:38
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ट्रेनों और रेलवे स्टेशन से यात्रियों के बैग से सोने चांदी के गहने चुराने वाली महिला चोर गैंग पकड़ी शिवानी वाल्मीकि और बिंदिया जाटव को जीआरपी ने पकड़ा फूलबाग की झुग्गी गैंग करती थी यात्रियों के साथ सोने चांदी के गहने चुराने की वारदात जीआरपी ने दो महिलाओं को पकड़ा, दोनों आरोपी महिलाओं से चार लाख 15 हजार कीमत के सोने चांदी के गहने बरामद, कई राज्यों में फैला चोर गैंग का नेटवर्क, जीआरपी पूछताछ में जुटी ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर चोर गैंग ने तीन माह में 7 चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 03, 2025 04:00:20
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- बलिया में गंगा नदी की कटान में चक्की नौरंगा के 10 मकान नदी में समाए रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-03-09-2025 एंकर- बलिया में गंगा नदी खतरा बिंदु से ऊपर बह रही है ऐसे में लगातार कटान होने की वजह से बैरिया थाना क्षेत्र के चक्की नौरंगा में स्थिति बेहद भयावह हो चुकी है। लगातार तीसरी बार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से चक्की नौरंगा में अभी तक 50 से ज्यादा मकान गंगा में समा चुके हैं। गंगा में समाते मकानो की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो बताती हैं की बाढ़ की विभीषिका से यह गांव अपने अस्तित्व से जूझ रहा है। खेत हो या रिहायशी मकान या फिर झोपड़ियां सब कुछ गंगा में समाप्त जा रहे हैं। हालांकि गंगा का जलस्तर कम हो रहा है लेकिन कटान की वजह से लोग पलायन को मजबूर हैं।
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 03:58:59
Mandi, Himachal Pradesh:

हिमाचल के मंडी में गुरुद्वारा के पास सोमवार देर रात पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे, जिसके बाद से लोग डरे हए हैं. आवाजें आते ही कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे. प्रदेश के कई हिस्सों में रातभर से भारी बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं. कई जगह लैंडस्लाइड के बाद 4 नेशनल हाईवे समेत 1277 सड़कें, 3207 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 790 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं. 

14
comment0
Report
Sept 03, 2025 03:58:39
New Delhi, Delhi:

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मूसलाधार बारिश और upstream क्षेत्रों में जलवर्धन के कारण नदी में उफान आया है। जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए यमुना के किनारे बसे लोगों को अलर्ट जारी किया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। जल पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम लगातार निगरानी कर रही है। लोगों से सड़क और नदी के किनारे जाने से बचने की अपील की गई है।

16
comment1
Report
Sept 03, 2025 03:57:55
Bari Yusufpur, Bihar:

बिहार-हाजीपुर से विदेशी शराब मिली है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. ये शराब एक ट्रक में 600 कार्टूनों में से मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रक में तहखाना बनाकर शराब छुपाई हुई थी. पुलिस को अभी तक शराब तस्करों का सुराग नहीं मिला है. 

0
comment0
Report
Nitin JhawarNitin Jhawar
Sept 03, 2025 03:53:14
Khandwa, Madhya Pradesh:
जिला पंचायत की अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे अपराधियों की मनमानी के चलते जनसुनवाई पहुंची थी जहां पर उन्होंने कहा था कि जब तक यह अधिकारी नहीं हटते मैं यहां से नहीं जाऊंगी इस प्रकार का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा h मंगलवार दोपहर 3:00 बजे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त शहर अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने एक्स ट्वीट कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कल महिला सम्मान में आने वाली भाजपा की बहाने अपने जिला पंचआयात केअध्
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 03, 2025 03:49:12
Jaipur, Rajasthan:
अजमेऱ के किशनगढ़ से बड़ी खबर हरिद्वार मे पिता की अस्थियां विसर्जन कर पुष्कर जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार बांदर सिंदरी के पास हुआ दर्दनाक सडक हादसा चलते ट्रेलर से कटराई तूफ़ान गाडी , हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत शिवाजी नगर पाली निवासी 45 वर्षीय बेटे रामलाल ब्राह्मण की हुई मौत तूफ़ान गाडी मे सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से हुए घायल थाने की 112 से घायलों को लाया गया राजकीय अस्पताल दो की हालत नाजुक होने पर अजमेऱ के जहावरलाल नेहरू अस्पताल किया रेफर मृतक के शव को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में बांदर सिंदरी पुलिया की घटना पुलिस जुटी मामले की जाँच मे
2
comment0
Report
Nitin JhawarNitin Jhawar
Sept 03, 2025 03:49:11
Khandwa, Madhya Pradesh:
टंट्या मामा जिला जेल खंडवा में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के अंतर्गत मंगलवार रात 8:00 बजे महा आरती का आयोजन किया गया जिला जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी जिला जेल में बंदियों के द्वारा गणपति जी का पंडाल सजाया गया था गाइडलाइंस के अनुसार उक्त मिट्टी की गणेश पट्टी मां का निर्माण किया गया साथ ही मिट्टी के मूर्ति विराजित की गई इस बार की थीम ज्योति वह पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से रखी गई है इसको देखते हुए बंदियो के साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा करना है इसको लेकर उक्त थीम पर
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 03:49:08
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश ने आपत मचा दी है. सड़कों पर जलभराव ने यातायात व्यवस्था बिगाड़ दी है, जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. गुरुग्राम में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, स्कूलों को लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. गुरुग्राम के जिलाधिकारी ने कहा कि आज सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अलावा कॉरपोरेट ऑफिसों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की गई है. 

0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 03, 2025 03:49:05
Ratlam, Madhya Pradesh:
/ratalm रतलाम में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। शहरभर के गणेश पंडाल आकर्षक सजावट से सजे हुए हैं और इनमें स्थापित सुंदर गणेश प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रही हैं। रोजाना बड़ी संख्या में भक्त पंडालों में दर्शन और पूजा के लिए पहुँच रहे हैं। उत्सव को और रोचक बनाने के लिए विभिन्न पंडालों में आयोजन भी किए जा रहे हैं। कहीं बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं तो कहीं मालखम्ब जैसे पारंपरिक प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा यह पर्व पूरे शहर का माहौल भक्ति और उमंग से भर रहा है। रतलाम
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 03, 2025 03:48:12
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25,000 रुपये के इनामी कुख्यात गौ-तस्कर गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के बाद संभव हो पाई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। * गोविंद सिंह, जो कैमूर, बिहार का रहने वाला है, पूर्वी उत्तर प्रदेश में गौ-तस्करी का एक बड़ा नाम है। * उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। * पूछताछ में उसने गौ-तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है, जो उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। *स्पॉटर से ट्रांसपोर्टर तक का सफर* पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गौ-तस्करी के इस अवैध धंधे की शुरुआत एक "स्पॉटर" के तौर पर की थी, जिसका काम पशुओं को चिह्नित करना होता है। बाद में वह ट्रांसपोर्टर बन गया और इस पूरे नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया। पुलिस ने इस नेटवर्क में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई जारी है। इस सफलता को वाराणसी पुलिस की गौ-तस्करी के खिलाफ एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 03, 2025 03:47:25
Madhubani, Bihar:
0309 ZBJ MDB DEATH R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में विवाहिता की संदिग्ध मौत,गांव के ही लड़के से की थी लव मैरेज... घटना अरेर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की है। जहां 19 वर्षीय विवाहित महिला शांति देवी की संदिग्ध मौत हो गई.. जानकारी के अनुसार महिला ने गांव के ही राहुल पासवान नाम के युवक से 3 साल पहले प्रेम विवाह किया था .. पति 10 दिन पहले अहमदाबाद से आया था। अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था.. कल भी किसी भी बात के लिए दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, मृतका के सास ने बताया कि आज सुबह बहु ने बताया कि उसके पेट में दर्द है... उसनें दवाई की बोतल पूरी पी ली थी... पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन उसे बेनीपट्टी के अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे... जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया... मृतका को एक साल का पुत्र भी है... सात महीने का गर्भ उसके पेट में पल रहा था... अस्पताल से परिजन उसका शव लेकर डुमरा अपने घर पहुंचे.. अरेर थाना के थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली.. एफएसएल की टीम का इंतजार किया जा रहा था... शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रकिया की जा रही है.. बाइट परिजन
0
comment0
Report
Nitin JhawarNitin Jhawar
Sept 03, 2025 03:47:17
Khandwa, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के खंडवा में अद्भुत मूर्ति विराजित की गई है या मूर्ति कलयुग के राजा के नाम से भंडारिया रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी में विराजित की गई है जिसमें भगवान श्री गणेश के साथ रिद्धि को विराजित किया गया है यह प्रतिमा बहुत ही सुंदर है एवं मिट्टी की बनी हुई प्रतिमा है जो कि लोगों की आस्था का केंद्र बनी हुई है बड़ी संख्या में लोग यहां पर दर्शन करने पहुंच रहे हैं मंगलवार रात 10:00 बजे उक्त प्रतिमा को निहारने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे साथ ही अपने मोबाइल के कमरे में भी सेल्फी ली यह प्रतिमा स्थानिक कला
0
comment0
Report
NSNitesh Saini
Sept 03, 2025 03:47:14
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन - मंडी स्लग - सुंदरनगर में हुए भीषण लैंडस्लाइड में मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 6 तीन और शव किए गए बरामद, घर में दबे मां और बेटे के शव मिले सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई दोनों की पहचान यह दोनों शव दबे हुए थे घर के नीचे, छत काटकर निकाला गया शवों को इसके अलावा मलबे से मिला एक व्यक्ति का शव, स्कूटर सहित दबा हुआ था इसकी पहचान हुई डढ़याल निवासी प्रकाश शर्मा के रूप में तीनों शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए अभी भी सर्च आपरेशन जारी, स्कूटर सवार के साथ किसी और के होने की भी जताई जा रही है आशंका इसके अलावा पहले से चल रही टाटा सूमो के दबे होने की सूचना को लेकर भी जारी है सर्च आपरेशन पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाकर तलाशा जा रहा है दबे हुए लोगों को
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 03, 2025 03:46:57
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग पश्चिमी डीएफओ के निर्देश पर बड़कागांव वन विभाग के वन कर्मी के द्वारा रवराउतपारा वन भूमि में अवैध रूप से डंप किए गए 30 टन अवैध कोयला जब्त करके सुरक्षित रूप से वन विभाग के कब्जे में लाया गया। इस अवैध गतिविधि में संलिप्त अभियुक्त की पहचान एवं पता लगाकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। वन विभाग के कार्रवाई से कोयला माफिया में हड़कंप मची हुई है।* *बाइट : हजारीबाग पश्चिमी डीएफओ मौन प्रकाश*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top