Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

पीएम मोदी बृहमारांबा मंदिर दर्शन के बाद कर्नूल में जनसभा; 13,429 करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन

DSDM Seshagiri
Oct 16, 2025 05:21:07
Hyderabad, Telangana
Srisailam/Kurnool Dist (AP):\nPrime Minister Narendra Modi will visit the historic Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy Temple in Srisailam today, offering special prayers to Lord Mallikarjuna Swamy and Goddess Bhramarambika Devi, one of the revered Jyotirlinga Shakti Peetha combinations in India.\n\nFollowing his temple visit, the Prime Minister will pay homage at the Shivaji Spurthi Kendra in Srisailam before proceeding to Kurnool to address a massive public meeting near the Nannur check post in Orvakal mandal.\n\nDuring this visit, PM Modi will inaugurate and lay the foundation stones for development projects worth ₹13,429 crore across Kurnool and Nandyal districts. The projects span sectors such as infrastructure, power, railways, petroleum, gas, and defence manufacturing.\n\n₹9,449 crore worth projects will have their foundation stones laid,\n₹1,704 crore worth projects will be inaugurated, and\n₹2,276 crore worth initiatives will be dedicated to the nation.\n\nStrengthening of transmission systems at Kurnool-III Pooling Station\nEstablishment of industrial hubs at Orvakal and Kopparthy\nConstruction of new highways, railway lines, and flyovers\nLaunch of the natural gas pipeline from Srikakulam to Angul\nInauguration of the Advanced Night Vision Products Factory in Krishna district\n\nThe Andhra Pradesh government and district administrations have made elaborate security and logistical arrangements for the high-profile visit. After addressing the public gathering in Kurnool around 2:30 PM, the Prime Minister will depart for Delhi from Kurnool Airport.\n\nMin to Min:\n\n7:50 AM: Departure from Delhi by special aircraft\n10:20 AM: Arrival at Kurnool Airport\n10:25 AM: Departure to Sunnipenta by helicopter\n11:10 AM: Arrival at Bhramaramba Guest House, Srisailam\n11:45 AM: Darshan of Sri Bhramaramba Mallikarjuna Swamy and Goddess Bhramarambika Devi\n12:45 PM: Return to Bhramaramba Guest House\n1:25 PM: Departure by road to Sunnipenta\n1:40 PM: Arrival at Nannur helipad\n2:30 PM: Launching and foundation-stone-laying ceremony at Raghavayuri Green Hills Venture\n4:00 PM: Public meeting\n4:15 PM: Departure from Nannur helipad\n4:40 PM: Arrival at Kurnool Airport\n7:15 PM: Arrival in Delhi \n\n— end of the tour —
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 08:39:19
Damoh, Madhya Pradesh:कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल अपने ही जाति के युवक से मेला खाने के लिए कहा, पत्रकारों से जाति पूछी गई. दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलवाने का मामला शांत नहीं हो रहा है; सियासतदार सियासी दाव खेल रहे हैं और नेताओं के बोल भी बिगड़ रहे हैं. कांग्रेस के एक विधायक के बिगड़े बोल वाला वीडियो सामने आया है, जिसके बाद मामला और बढ़ गया है. देखिए ये खास रिपोर्ट.. दमोह जिले के सतरिया में ओबीसी वर्ग के युवक से ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलाई कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी है; संविधान और कानून से चलने वाले इस देश में तालिबानी सजा देने वाले इस कांड ने कई सवाल खड़े किए हैं. सूबे में इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है और प्रदेश कांग्रेस ने एक जांच समिति बनाई है. इस समिति में दो पूर्व विधायक फूल सिंह बररईया विनय सक्सेना और सतना जिले के मौजूदा कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को सदस्य बनाया गया है. यह समिति उस गांव में पहुंची जहां घटना हुई. समिति ने कुशवाहा समाज के लोगों से सामूहिक भेंट की, मगर बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक के बोल इस कदर बिगड़े कि जिसे सांत्वना देने पहुंचे भी उसी वर्ग के साथ उतना ही हुआ जितना पैर धुलवाने के मामले में हुआ. इस वीडियो को देखकर वायरल हो रहा है कि कांग्रेस विधायक कुशवाहा समाज के युवक से गू यानी मेला खाने तक का कह रहे हैं. असल में कांग्रेस की टीम कुशवाहा समाज के लोगों से बात कर रही थी और यह नेतृत्व इसी समाज से आने वाले विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा कर रहे थे. बातचीत के दौरान कुशवाहा समाज के एक युवक ने कहा कि पैर धुलाई के नाम उजागर किए जा रहे लोगों से वह शामिल नहीं है. जबरन मामले को तूल दिया गया. युवक ने कहा कि वह सच-सा बोलना चाहता है. इसके बाद विधायक भड़क गए और कंधे पर हाथ रखकर बोले ऐसा है तो गू खा लो. कांग्रेस विधायक के बोल यहीं नहीं थमे, जिला मुख्यालय के कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में भी वे भड़के रहे और पत्रकारों से उनकी जाति पूछते रहे. पत्रकारों ने सवाल किया कि AI के जरिए फोटो बनाने वाले ने जूतों की माला वाली फोटो पोस्ट की, क्या उस युवक की गलती नहीं है? सवाल सुनकर विधायक भड़क गए और पत्रकार के जाति पूछने लगे. बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के बयानों पर भी बहस जारी है. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दमोह पहुंची कांग्रेस की टीम का रवैया साफ है; कांग्रेस सिर्फ सियासी दाव चलने के लिए आई और असत्य रहे तो पहले पीड़ित पक्ष के युवक पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया और फिर पत्रकारों के साथ गलत बात की. ब्राह्मण समाज में भी कांग्रेस के विधायक के प्रति रोष गया है; ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों के अनुसार कांग्रेस नेता ने जो कहा और किया है वह ठीक नहीं है और इससे पार्टी की छवि खराब होती है. इस मामले में कांग्रेस भले ही मुद्दा बनाकर लाभ लेने की कोशिश में जुटी हो, लेकिन उनके नेताओं की हरकतें कहीं न कहीं नुकसान.AI फोटो पोस्ट करने वाले युवक की भी शिकायत की गई है और अदालत की कार्रवाई की मांग उठी है.
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 16, 2025 08:38:47
Buxar, Bihar:बक्सर के सांसद और राजद नेता सुधाकर सिंह ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुधाकर सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है, और सीटों को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सीट शेयरिंग तय हो चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर उन्होंने एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। सुधाकर सिंह ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक न तो कोई स्पष्टता है, न ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इधर, महागठबंधन की ओर से भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ब्रह्मपुर से आरजेडी प्रत्याशी शंभूनाथ यादव ने कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं डुमरांव सीट से माले नेता अजीत कुशवाहा ने भी बिना सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा के नामांकन कर दिया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 16, 2025 08:38:32
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 08:37:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में नकली खाद तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। कृषि विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है। गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में कृषि विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने यूपीएस सैफ की आगरा यूनिट की गोपनीय इनपुट पर छापा मारते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की है। टीम ने मौके से करीब 1000 बोरे डीएपी खाद जब्त किए हैं। छापे के दौरान इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) कंपनी के खाली और भरे बोरे भी बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल असली खाद की तरह पैकिंग कर किसानों को ठगने के लिए किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि यह गिरोह मुजफ्फरनगर से कच्चा माल मंगवाकर मुरादनगर के गोदाम में नकली खाद तैयार करता था, और फिर उसे आगरा, मथुरा और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सप्लाई करता था। कृषि विभाग की टीम ने मौके पर खाद के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, वहीं गोदाम को सील कर दिया गया है। इस मामले में मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, और मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शॉट्स
0
comment0
Report
SVSANDEEP VASAVA
Oct 16, 2025 08:37:44
Surat, Gujarat:સુરતના માંડવી તાલુકાના વિસડાલીયા ગામે વનવિભાગ દ્વારા શરૂ કરાયેલો ‘રૂરલ મોલ’ દેશનો પ્રથમ ટ્રેડમાર્ક પ્રાપ્ત રૂરલ મોલ છે, જે આદિમજૂથોને rojgarી અને આત્મનિર્ભર બનવાની તક પૂરી પાડી રહ્યો છે. ટ્રેડમાર્ક મેળવ્યા બાદ આ મોલ ગ્રામીણ આદિજાતિ મહિલાઓને, પુરુષો રોજગારી અને આત્મનિર્ભર બનાવવામાં મોટું યોગદાન આપી રહ્યો છે. here હસ્તકળા વસ્તુઓ, બેકરી પ્રોડક્ટ્સ, મસાલા યુનિટ, દાળ-મસાલા પ્રોસેસિંગ, આયુર્વેદિક ઉત્પાદનો અને મશરૂમનું વેચાણ થઇ રહ્યું છે. આ સાથે ક્લસ્ટ વિભાગ દ્વારા આદિજાતિ વિભાગના સામાજિક ઉત્થાન ન કર્યો પણ કરવામાં આવી રહ્યા છે. આદિમજૂથોને સશક્ત બનાવવા બદલ વર્ષ ૨૦૧૯માં કેન્દ્રીય કૃષિ મંત્રાલય દ્વારા વિસડાલીયાને દેશના ટોચના નવ ક્લસ્ટરમાં સ્થાન અપાયું હતું. તેમજ આદર્શ કાર્યોને કારણે વર્ષ ૨૦૨૨માં પ્રતિષ્ઠિત સ્કોચ એવોર્ડથી પણ હાંસલ કર્યો હતો. વડાપ્રધાનની પ્રેરણાથી સ્વદેશી ઉત્પાદનો ખરીદવા માટે દેશવાસીઓને જાગૃત્ત થઈ રહ્યા છે, ત્યારે વિસડાલિયા રૂરલ મોલ સ્વદેશીની સંકલ્પનાને હકીકતમાં ફેરવી ‘વોકલ ફોર લોકલ’નો સંદેશ આપી રહ્યો છે. વર્ષ ૨૦૧૩માં દેશમાં સૌપ્રથમ વખત સુરત વન વિભાગે માંડવી તાલુકાના વિસડાલિયા ખાતે રૂરલ મોલ શરૂ કર્યો હતો. શરૂઆતમાં મોલે વાંસ આધારિત હસ્તકળા અને ફર્નિચર નિર્માણ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત કર્યું, ત્યારબાદ ૨૦૧૮ સુધી સુરત, ભરૂચ, નર્મદા અને તાપી જિલ્લામાં આદિજાતિ સમાજના લોકોને તાલીમ આપવામાં આવી. વર્ષ ૨૦૧૮ પછી મશરૂમ ખેતી, દાળ-મસાલા પ્રોસેસિંગ, બેકરી, ફ્લેવર વોટર અને કાચી ઘાણી તેલ જેવા નવા યુનિટ શરૂ કરાયા. વિસડાલિયા રૂરલ મોલ આજે માત્ર એક વેપારી કેન્દ્ર નથી, પરંતુ આદિજાતિ સમાજને આગળ વધવા માટેનો માર્ગ બન્યો છે. વાંસની બનાવટોથી કારીગરોને નવી ઓળખ મળી છે. અગાઉ આદિજાતિ પરિવારો માટે રોજગારીના મર્યાદિત સાધનો હતા, પરંતુ હવે તેઓ હસ્તકલાની વસ્તુઓને સીધો સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં વેચી શકે છે. યુવાનો અને મહિલાઓએ તાલીમ મેળવીને પોતાનાના જીવનસ્તરમાં નોંધપાત્ર સુધારો કર્યો છે. આદિજાતિ યુવાનો વાંસમાંથી બનાવતું ફર્નિચર, ઘરગથ્થું સામાન અને હસ્તકલાની ચીજવસ્તુઓ બનાવી રહ્યા છે. આવનારા સમયમાં મિલેટ પ્રોસેસિંગ, પ્રાકૃતિક ખેતી અને અન્ય યુનિટોમાં વધુ લોકોને જોડવામાં આવે છે. જેથી આવકમાં વૃદ્ધિ થવાથી આદિજાતિ કારીગરોમાં આત્મવિશ્વાસ, આર્થિક સ્વતંત્રતા અને સામાજિક દરજ્જો વધ્યો છે. આદિજાતિ સમાજના કારીગરો વાંસમાંથી સોફા સેટ, ખુરશી, ટેબલ, હિંચકા, સુશોભનની ચીજો સહિત અનેક ઘરગથ્થું સામાન તૈયાર કરે છે. તેમના ઉત્પાદનો માત્ર ગુજરાત પૂરતા મર્યાદિત નથી, પરંતુ મુંબઈ, દિલ્હીથી લઈને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં પણ پہنچે છે. મોલના ઉત્પાદનોનું વેચાણ સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં થતું હોવાથી તે સમગ્ર ગુજરાત અને દેશ માટે પ્રેરણારૂપ બન્યું છે. ત્યારે જો આપણે સ્વઉત્પાદિત સ્વદેશી વસ્તુઓ ખરીદીશું તો આપણા ગામ, શહેરના કારીગરો, ઉદ્યોગો અને નાના વ્યવसायોને રોજગારી-આજીવિકાના નવા સ્ત્રોતો મળશે. આદિજાતિ યુવાનો વાંસમાંથી બનાવતું ફર્નિચર, ઘરગથ્થું સામાન અને હસ્તકલાની ચીજવસ્તુો બનાવી રહ્યું છે. આદિજાતિ સમાજના કારીગરો વાંસમાંથી સોફા સેટ, ખુરશી, ટેબલ, હિંચકા, સુશોભનની ચીજો સહિત અનેક ઘરગથ્થું સામાન તૈયાર કરે છે. તેમના ઉત્પાદનો માત્ર ગુજરાત પૂરતા મર્યાદિત નથી, પરંતુ મુંબઈ, દિલ્હીથી લઈને આંતરરાષ્ટ્રીય બજારમાં પણ પહોંચે છે. હાલમાં વિસડાલિયાઁ કલસ્ટર થકી આજુબાજુના ૩૨ ગામના ૩૦૦થી વધુ લોકોને રોજગારી મળી રહી છે અને રૂરલ મોલ દરરોજ ૫૦-૬૦ લોકો કામ کرنے માટે આવે છે, પહેલા મહિને ૩ થી ૪ હજારની કમાણી કરતા હતા તે આજે ૮ થી ૨૦ હજાર સુધીની આવક મેળવી રહ્યાં છે. આદિજાતિ યુવાનો કાળીસ્તરના સ્ટીલર-વેઢિયાળ હસ્તકલાને વધારો કરે છે અને વાંસમાંથી સોફા સેટ, ખુરશી, ટેબલ, હિંચકા જેવી સામગ્રીઓ બનતી જોવા મળે છે. આથી વૈશ્વિક બજારમાં also સ્થાનિક, રાષ્ટ્રીય અને આંતરરાષ્ટ્રીય માર્કેટમાં વેચાણ થાય છે. ભવિષ્યમાં મિલેટ પ્રોસેસિંગ, પ્રાકૃતિક ખેતી અને અન્ય યુનિટોમાં વધુ લોકો જોડવામાં આવશે. લાયબ્રેરી અને અભ્યાસ કેન્દ્ર રૂરલ મોલમાં સ્થાન પાડવામાં આવ્યું છે જેથી આદિજાતિ બાળકો અભ્યાસ કરી શકે. شكરबार
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 16, 2025 08:37:03
Patna, Bihar:बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और 17 अक्टूबर को प्रथम चरण के नामांकन का आखिरी दिन है लेकिन सीटों के फार्मूले को लेकर अभी भी पूरी तरह से सहमति नहीं बनी है महागठबंधन के कोई भी नेता सीटों को लेकर कोई आंकड़ा नहीं दे रहे हैं बल्कि सिंबल बांट रहे हैं हालात ऐसे हैं कि एक ही सीट पर दो दल सिंबल दे चुके हैं महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग इस प्रकार है आरजेडी 135 सीटों पर लड़ेगी चुनाव कांग्रेस के खाते में 60 सीट की सूचना मुकेश साहनी को 16 सीट मिल सकता है लेफ्ट के खाते में 30 सीट जाए सकते हैं जेएमएम को 2 सीट देने की सूचना कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा सीटों के सारे फार्मूले तय कर दिए गए हैं। उसी के तहत ही हर दल इंडिया गठबंधन के अपने उम्मीदवारों को सिंबल भी जिनका आजकल में नॉमिनेशन है दे रहे हैं। कितने-कितने सीटों पर कौन से साथी चुनाव लड़ रहे हैं उसका साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस या ट्वीट के माध्यम से बताया जाएगा। और मुकेश सहनी जी तो अभी इंडिया गठबंधन का पार्ट हैं। ये भाजपा अफवाह फैला सकती है। इंडिया गठबंधन के साथ बड़ी मजबूती के साथ मुकेश सहनी जी काम कर रहे हैं और रहेंगे भी। स्पष्ट सीटों की संख्या हमारे शीर्ष नेतृत्व कुछ ही पलों में आप सबों से साझा करेंगे। बाइट---- राजेश राठौर प्रवक्ता कांग्रेस JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की सामने बछवाड़ा का ही उदाहरण है। और ऐसे अनेक विधानसभा क्षेत्र हैं जहां यह दृश्य आपको दिखेगा कि महागठबंधन की पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं। दरअसल कल नामांकन की आखिरी तारीख है और अब तक एनडीए पर सवाल खड़े करने वाले जो महागठबंधन के नेता थे, एक दूसरे को मिलने के लिए तैयार नहीं है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक दूसरे को देखने के लिए तैयार नहीं है। वीआईपी और मुकेश सहनी के लिए यह सबसे मुश्किल दौर है। जिस तरह से वो लंबी-लंबी बातें कर रहे थे, आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है। और जनता ने इस पूरे महागठबंधन को ही औकात बताने का फैसला कर लिया है। इसलिए कि जो चुनाव में जाने के पहले इस तरह का घमासान आपस में करेगा, उसको जनता का विश्वास तो हासिल नहीं होने जा रहा है। एकतरफा यह चुनाव है, बहुत ही बड़ी जीत नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम जीतने जा रहे हैं। शेयरिंग का अब ये फार्मूला क्या है, कहां से आया है, मैं तो नहीं जानता हूं। सूत्रों के हवाले से जो खबरें हैं, अगर इसमें सच्चाई है, तो महागठबंधन के नेताओं को इस पर मुहर लगानी चाहिए। नहीं तो यह पूरी तरह से कोरी बकवास है। बाइट---- राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता JDU RJD के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा देखिए नंबर पे मैं कुछ नहीं बोलूंगा। हमारे नेता लगे हुए हैं। इंडिया अलायंस के जितना टॉप लीडरशिप है, सब कोई बैठकर फैसला करेंगे। हम लोग ठोक कर करेंगे। एनडीए की तरह नहीं जहां पे सर्कस होगा। हमारे यहां सर्कस नहीं होता है। जो फैसला लेते हैं, ठोक के लेते हैं और सोच समझ कर लेते हैं। इसलिए चिंता मत करिए। जो भी नंबर होगा, जिसका भी नंबर होगा, हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को सत्ता से बाहर करेंगे। बाइट---- ऋषि मिश्रा प्रवक्ता आरजेडी बीजेपी के विधायक विनय बिहारी ने कहा महागठबंधन में महायुद्ध चल रहा है। और ये युद्ध जो है हम लोगों के लिए अच्छा है। नामांकन की तिथियां समाप्त होने को है और अभी तक जो है उनकी सीटों का निर्णय नहीं हो पाया। तो ये महायुद्ध जो है हम लोगों के लिए अच्छा है उनका। और हम लोग जो हैं 225 पार करेंगे। बाइट--- विनय बिहारी भाजपा विधायक
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 16, 2025 08:36:50
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में देर रात कांग्रेस एससी सेल के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया है और इस घटना को लेकर कांग्रेसियों ने रोष फैल गया है। दरअसल देर रात करीब 2 बजे कांग्रेस नेता अजय जाटव के घर पुलिस पहुंची और उन्हें लेकर कोतवाली थाना चली गई। जाटव के पुलिस वालों के साथ जाने के बाद उनकी पत्नी ने कांग्रेस नेताओं को फोन पर सूचना दी तो कांग्रेसी कोतवाली थाने पहुंचे लेकिन कोतवाली में कांग्रेसियों को जाटव से मिलने नहीं दिया गया। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक पुलिस थाने में कोई अधिकारी नहीं था और ये भी कोई बताने को तैयार नहीं है कि आखिर अजय जाटव को इस तरह से पुलिस ने बंद क्यों किया। कांग्रेसियों के मुताबिक आज 16 तारीख को बहुचर्चित ओबीसी वर्ग के युवक द्वारा ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धुलाई कांड को लेकर ओबीसी महासभा के आह्वाहन पर दलित और आदिवासी संगठनों का मिला जुला बड़ा आंदोलन जिला मुख्यालय पर है और कांग्रेस एससी सेल के जिलाध्यक्ष अजय जाटव भी इस आंदोलन में शामिल है और इस आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार के इशारे पर पुलिस ने जाटव को इस तरह से पुलिस थाने में रखा है। कांग्रेसियों ने जाटव को रिहा करने की मांग की है और यदि उन्हें आंदोलन से पहले नहीं छोड़ा गया तो फिर कांग्रेस के बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 16, 2025 08:36:34
Firozabad, Uttar Pradesh:हत्या Anc - यूपी के फिरोजाबाद में, खेत की मेड के विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई! हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया! पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है! Vo - घटनाक्रम के अनुसार टूंडला के गांव मदवली निवासी धर्मवीर और उसके चचेरे भाई लाल सिंह का खेत की मेड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था ! दो दिन पहले धर्मवीर के चचेरे भाई लाल सिंह ने धर्म सिंह के हिस्से की मेड को अपनी तरफ जोत लिया था !जिसकी शिकायत करने धर्मवीर लाल सिंह के यहां पहुंचा था! जहां धर्मवीर और लाल सिंह में कहासुनी हो गई! देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाल सिंह और उसके बेटों ने धर्मवीर पर हमला कर दिया और गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया! सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन धर्मवीर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी! पुलिस ने मृतक धर्मवीर के शक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया है जबकि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है!
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 16, 2025 08:36:07
Noida, Uttar Pradesh:RJD ने बिना सीट शेयरिंग अपने उम्मीदवारों को दिया सिम्बल बोचहा : अमर पासवान मीनापुर : मुन्ना यादव नोखा: अनीता जी बोचहा : अमर पासवान महिषी: गौतम कृष्णा अलौली : रामवृक्ष सदा पारू : शंकर यादव उजियारपुर : आलोक मेहता बैकुंठपुर : प्रेम शंकर यादव शेखपुरा : विजय सम्राट गड़खा: सुरेन्द्र राम इस्लामपुर: राकेश रौशन बख्तियारपुर: अनिरुद्ध यादव बेलागंज:विश्वनाथ यादव फतुहा : रामानंद यादव कांटी: इस्माइल मंसूरी दरभंगा: ललित यादव मोरवा: रणविजय साहू मुंगेर : मुकेश यादव शाहपुर : राहुल तिवारी हाजीपुर : देव कुमार चौरसिया सिमरी बख्तियारपुर : युस Yusuf सलाहउद्दीन रघुनाथपुर: ओसामा साहेब गयघाट: निरंजन राय हसनपुर: माला पुष्पम बनियापुर: चांदनी सिंह परबत्ता : डॉ. संजीव हथुआ : राजेश कुशवाहा मटिहानी : बोगो सिंह संदेश : दीपू राणावत यादव महुआ: मुकेश रौशन मसौढ़ी: रेखा पासवान मनेर : भाई विरेन्द्र साहेबपुर कमाल - संतानंद सम्बुद्ध हिलसा - शक्ति सिंह यादव
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 16, 2025 08:35:57
Anuppur, Madhya Pradesh:अमरकंटक। ग्राम पंचायत कबीर मय खुरखुरी दादर, निवासी दंपती और एक बालक ने आज सुबह जहरीला पेज खाया। सेवन के लगभग एक घंटे बाद तीनों को उल्टियां, जी मिचलाना और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। स्थिति बिगड़ने पर परिजन them सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लेकर पहुंचे, जहाँ उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। निरंतर निगरानी में रखा गया है; आगे बेहतर जांच के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया है। महिला को उल्टियाँ हो रहीं थीं, पेज शरीर के अंदर तक पहुंच गया था, फिर भी स्थिति सामान्य है। ग्रामीण अंचलों में कोدو-कुटकी प्रमुख आहार है; विषाक्तता के संभावित कारण अनाज के भंडारण या फफूंदजनित संक्रमण हो सकता है।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 16, 2025 08:35:32
Jodhpur, Rajasthan:मदन दिलावर ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि मैं तो माननीय भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर जो भीषण हादसा हुआ है उसमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे संबंधित लोगों से बातचीत की उसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर के सभी मरीजों को अस्पताल पहुंच कर उनका उपचार प्रारंभ किया सभी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को और डॉक्टर को निर्देश दिया कि अच्छे से अच्छा इलाज होना चाहिए परंतु मुझे दुख इस बात का है कि यहां के माननीय विधायक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के संभाग में इतना बड़ा हादसा हो गया और वो अंता में जाकर के रेलिया निकलते हैं खुशियां मनाते हैं लोगों को नचा चाहते हैं जयकारा लगवाते हैं मेरे घर में इतनी सारी मोते हो गई है और मैं यह कैसे कर रहा हूं मैं तो सोच कर हतप्रभ रह गया हूं कि अशोक जी गहलोत साहब इतने निष्ठुर कैसे हो गए हैं निष्ठुरता की सारी सीमाएं लांघ दी है अशोक गहलोत साहब ने घर में इतनी मोते होने के बावजूद उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं है और राजनीति कर रहे हैं इतना बड़ा हादसा होने के बाद यह राजनीति करने का समय नहीं था समय यह है कि हम सही समय पर जाकर लोगों को सान्त्वना देते मैंने एक ही बात कह दी है इससे बड़ा जनप्रतिनिधि और पूर्व मुख्यमंत्री निष्ठुरता दिखाने वाला मैंने कोई नहीं देखा जैसा अशोक गहलोत साहب है अभी हमारा सारा ध्यान जो ہمارے अस्पताल में भर्ती मरीज है उनके स्वास्थ्य की चिंता करना है उनको स्वस्थ करके उनके घरों पर भेजना है मुआवजा देंगे मुआवजा क्यों नहीं देंगे यह भारतीय जनता पार्टी हमेशा प्रभावित लोगों के साथ रही है ऐसे लोगों के साथ रहे जो हादसों के शिकार हो गई है प्राथमिकता उनके स्वास्थ्य की है उनको स्वस्थ करके जल्दी से जल्दी उनका घर भेजें ऐसा मानता हूं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मीडिया फ्रेंडली है इतनी बड़ी दुखद घटना हुई इसलिए कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बात नहीं कर पाए अंता चुनाव में उम्मीदवार घोषित नहीं किए جانے के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उचित समय पर उम्मीदवार घोषित करेगी और 100% अंता में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी यह मुंगेरीलाल के सपने कितने भी देख ले चाहे डोटासरा जी हो चाहे गहलोत साहब हो जितने भी कोणीय हो जाए जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top