Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
मदन दिलावर ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना: अस्पताल और मुआवजे पर जोर
BBBhupendra Bishnoi
Oct 16, 2025 08:35:32
Jodhpur, Rajasthan
मदन दिलावर ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि मैं तो माननीय भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर जो भीषण हादसा हुआ है उसमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे संबंधित लोगों से बातचीत की उसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर के सभी मरीजों को अस्पताल पहुंच कर उनका उपचार प्रारंभ किया सभी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को और डॉक्टर को निर्देश दिया कि अच्छे से अच्छा इलाज होना चाहिए परंतु मुझे दुख इस बात का है कि यहां के माननीय विधायक और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के संभाग में इतना बड़ा हादसा हो गया और वो अंता में जाकर के रेलिया निकलते हैं खुशियां मनाते हैं लोगों को नचा चाहते हैं जयकारा लगवाते हैं मेरे घर में इतनी सारी मोते हो गई है और मैं यह कैसे कर रहा हूं मैं तो सोच कर हतप्रभ रह गया हूं कि अशोक जी गहलोत साहब इतने निष्ठुर कैसे हो गए हैं निष्ठुरता की सारी सीमाएं लांघ दी है अशोक गहलोत साहब ने घर में इतनी मोते होने के बावजूद उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं है और राजनीति कर रहे हैं इतना बड़ा हादसा होने के बाद यह राजनीति करने का समय नहीं था समय यह है कि हम सही समय पर जाकर लोगों को सान्त्वना देते मैंने एक ही बात कह दी है इससे बड़ा जनप्रतिनिधि और पूर्व मुख्यमंत्री निष्ठुरता दिखाने वाला मैंने कोई नहीं देखा जैसा अशोक गहलोत साहب है अभी हमारा सारा ध्यान जो ہمارے अस्पताल में भर्ती मरीज है उनके स्वास्थ्य की चिंता करना है उनको स्वस्थ करके उनके घरों पर भेजना है मुआवजा देंगे मुआवजा क्यों नहीं देंगे यह भारतीय जनता पार्टी हमेशा प्रभावित लोगों के साथ रही है ऐसे लोगों के साथ रहे जो हादसों के शिकार हो गई है प्राथमिकता उनके स्वास्थ्य की है उनको स्वस्थ करके जल्दी से जल्दी उनका घर भेजें ऐसा मानता हूं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मीडिया फ्रेंडली है इतनी बड़ी दुखद घटना हुई इसलिए कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बात नहीं कर पाए अंता चुनाव में उम्मीदवार घोषित नहीं किए جانے के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उचित समय पर उम्मीदवार घोषित करेगी और 100% अंता में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी यह मुंगेरीलाल के सपने कितने भी देख ले चाहे डोटासरा जी हो चाहे गहलोत साहब हो जितने भी कोणीय हो जाए जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JAJhulan Agrawal
Oct 16, 2025 12:39:45
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ चुटूपालू घाटी में फिर एक बार भीषण सड़क दुर्घटना, यात्री से भरा बस और एक टेलर पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गई. जानकारी अनुसार निशा रानी बस यात्रियों को लेकर रोहित से कोडरमा की ओर जा रही थी. घाटी में एक टेलर अनियंत्रित होकर बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार गया, जिससे दुर्घटना में बस और टेलर दोनों पलट गए और स्थल पर चीख-पुकार मच गई. बता दें कि निशा रानी बस में कुल 40 से अधिक यात्री सवार थे और दुर्घटना में 18 यात्री घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद रामगढ़-हजारीबाग-पटना मुख्यमार्ग बाधित हो गया.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 16, 2025 12:39:32
Giridih, Jharkhand:गिरिडीह के जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों के पास से पुलिस नें 45 हजार रुपए के जाली नोट भी बरामद किए गए है. साथ हीं दो स्मार्टफोन और एक बाइक को भी जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की जाली नोट खपाने वाला एक गिरोह जमुआ के चितरडीह रोड़ में सक्रिय है और लगातार जाली नोट की सप्लाई गिरिडीह समेत अन्य इलाकों में कर रहा है. बताया की एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर जमुआ चितरडीह मुख्य मार्ग के चंदा मोड़ के पास पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी करनी शुरू की. इसी दौरान पुलिस की टीम को देखकर दो बाइक पर चार युवक भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम नें खदेड़ कर एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो युवक मौके पर से फरार हो गए. जिन दोनों युवकों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया है. उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फूफंदी निवासी अभिषेक कुमार राणा और हीरोडीह का रहने वाला नितिन कुमार शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने 45 हजार रुपए के जाली नोट, दो स्मार्टफोन और एक यामाहा की बाइक को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे हैं दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और इस पूरे गिरोह के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है उनकी भी पहचान की जा रही है. छापेमारी दल में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोडथम्भा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 16, 2025 12:39:03
Noida, Uttar Pradesh:होलकर कॉलेज में परीक्षा टालने की साजिश. दो छात्र खिलाफ एफआईआर दर्ज. परीक्षा को टालने की थी कोशिश. इंदौर के प्रतिष्ठित होलकर विज्ञान महाविद्यालय में बीसीए थर्ड ईयर के दो छात्रों द्वारा परीक्षा टालने के लिए एक गंभीर साजिश रचने का मामला सामने आया है. जिसमें छात्रों ने कॉलेज की प्राचार्य के आकस्मिक निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे कॉलेज में भ्रम का माहौल बन गया. कॉलेज प्रशासन ने सचाई जानने के लिए जांच की, पता चला यह शरारत नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी ताकि परीक्षा स्थगित हो सके. कॉलेज की प्राचार्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच के दौरान दो छात्र मयंक कछवाल और हिमांशु जायसवाल की भूमिका सामने आई. इसके बाद दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह घटना सोशल मीडिया के ज़रिए अफवाह फैलाकर शैक्षणिक संस्थान के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है। आगे की जांच जारी है और छात्रों के मोबाइल व सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 16, 2025 12:38:50
Jehanabad, Bihar:खबर जहानाबाद से है जहां हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के बागी नेता और जहानाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी बनने की घोषणा कर चुके रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा का नामांकन आखिरकार खारिज हो गया। अनुमंडल कार्यालय में घंटों इंतज़ार के बाद जब वे नामांकन दाखिल करने पहुँचे, तब फॉर्म में कई त्रुटियाँ बताकर उनका नामांकन स्वीकार नहीं किया गया। इस घटना से नाराज़ होकर चुन्नू शर्मा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव में आकर जानबूझकर उनका फॉर्म खारिज किया गया ताकि वे चुनावी दौड़ से बाहर हो जाएँ। रितेश उर्फ चुन्नू शर्मा हम पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं, उन्होंने हम पार्टी नेतृत्व पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने पैसे लेकर टिकट बेच दिए और उन्हें जानबूझकर दरकिनार कर दिया गया। पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद चुन्नू शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन अब जब उनका नामांकन खारिज हो गया है, उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया है। इस दौरान चुन्नू शर्मा ने जीतन राम मांझी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया, जो कि सूबे की राजनीति में एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 16, 2025 12:38:28
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में गया पुल चौड़ीकरण, क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल निर्माण सहित कई रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को डीआरएम अखिलेश मिश्रा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक में सांसद ने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण कार्य की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बरमसिया पुल का पुनर्निर्माण, धनसार-गोबिंदपुर रेल ओवरब्रिज, सोनारडीह ओवरब्रिज और भूली में अंडरपास निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए सभी जरूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बताया कि गया पुल चौड़ीकरण और बरमसिया पुल निर्माण को लेकर रेलवे और आरसीडी विभाग के बीच समन्वय हो गया है। उन्होंने कहा कि आरसीडी विभाग जैसे ही निर्माण कार्य शुरू करेगा, रेलवे की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 16, 2025 12:37:35
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार सरायकेला-खरसावां पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से 2000 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सरायकेला थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम हाथीमारा के पास स्थित एक घर में छापेमारी की。 छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर शराब बनाने में लिप्त लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने दो आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक नापित (ग्राम पदमपुर) और लुगनी हेम्ब्रम (ग्राम जोजोडीह), दोनों थाना खरसावां, जिला सरायकेला-खरसावां के रहने वाले हैं。 छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की नकली शराब और निर्माण सामग्री की भारी मात्रा बरामद हुई है, जिसमें King Gold, McDowell, Royal Stag, Royal Challenger और Iconic White जैसी ब्रांड की बोतलें, ढक्कन, स्टीकर, ड्रम, पानी टंकी और अन्य उपकरण शामिल हैं। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है。 गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस गोरखधर्ध्धंधे में अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 16, 2025 12:37:16
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -अंबिकापुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। सत्ता दल और विपक्षी दल का जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस सामान्य सभा में जिसमें संपत्ति कर, खस्ता हाल सड़क, शहर की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट सहित अन्य मुद्दों पर बहस हुई। दरअसल अंबिकापुर नगर पालिक निगम कि सामान्य सभा की बैठक हर 2 महीने में किया जाना होता है। लेकिन पिछले 4 महीना से सामान्य सभा की बैठक नहीं होने से नाराज विपक्षी दल ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाला था। साथ ही कहा था कि सामान्य सभा की बैठक नहीं होने की वजह से जनता की मूलभूत सुविधाओं पर कोई बात नगर पालिक निगम नहीं कर रहा है और जर्जर हो चुके सड़को के चलते दुर्घटनाएं भी हो रही है। जिसके बाद आज सामान्य सभा की बैठक में सत्ता दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस का सदन हंगामादार रहा। जिसमें विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, खराब सड़कों की वजह से शहर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,तो वहीं दूसरी और पिछले 5 सालों में संपत्ति कर नही बढ़ा लेकिन अब 50% संपत्ति कर बढ़ائیں जाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे शहर वासियों को अतिरिक्त भार चुकाना पड़ेगा। वही महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि विपक्षी पार्टी हमेशा से आरोप लगाती रही, और कांग्रेस आदिवासी हिंदू महापौर को पचा नहीं पा रही है। जिसकी वजह से बेबुनियाद आरोप विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि एक दूसरे पर आरोप के बाद जनता के लिए क्या सुविधा शहर सरकार दे पाती है, या नही यह तो आने वाला वक्त बताएगा।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 16, 2025 12:36:42
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग - چھग विधानसभा کے پہلے نائب اسپیکر اور بھارتیہ جنتا پارٹی کے سینئر لیڈر بنواري لال اگروال پنچاتत्व میں ہوئے وِلین، موتی ساغر پاره स्थित متھ دھام میں کیا گیا آخری رسومات، ختمِ رسومات سے پہلے گھر کے رہائش سے ترنگا اور بی جے پی کے پارٹی جھنڈ میں لپیٹ کر نکالی گئی शव यात्रा، शव यात्रा میں शामिल हुए प्रदेश کے صحت मंत्री شيام بھاري जायسوال، کٹگھورا وِدْیہَیا پرتھکھل سمیت شہر کے گنّمانے اور عام شہری، صحت ministro Shyam Bihari Jaiswal ने بنواري لال के निधन को बताया समाज और पार्टी के लिए अपूर्ण क्षति، कई महीनों से बीमार चल रहे بنوارิลाल अग्रवाल का बुधवार کی देर रात हुआ था निधन, 1 मई 1947 کو کروربا کے گرام جھاپيلي میں जन्मے سو بنواريلال نے ایم ایس سی، بی. ایڈ के साथ ساتھ ایل. ایل. بی کی کی تھی پڑہائی، بھارتیہ جنتا پارٹی میں جڑنے کے بعد 1990 سے 92 तक विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण کروبا کے रहें अध्यक्ष 1993 میں پہلی बार अविभाजित मप्र میں विधायक निर्वाचन एवं دوسری بار 1998 میں पुनः विधानसभा हेतु निर्वाचित सन 2000 میں छग प्रदेश بننے के बाद प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष बने سو بنواري لال اگروال
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 16, 2025 12:36:28
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है, लेकिन किशनगंज जिले के बहादुगंज विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले AIMIM के प्रत्याशी तौसीफ आलम ने अपने घर बहादुरगंज पर फातिहाखानी और बिरयानी भोज का आयोजन किया था, जहाँ दस हजार से ज्यादा लोग टूट पड़े। नतीजा बिरयानी की लूट मच गई। किशनगंज के बहादुगंज में AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने आज नामांकन किया और नामंकन से पहले समर्थकों को फेसबुक के माध्यम से अपने घर गरगांव मे आमंत्रित किया था और उन्होंने फातिहाखानी के बाद बिरयानी परोसने का वादा था, लेकिन दो हजार लोगों के लिए बनी व्यवस्था पर दस हजार से ज्यादा लोग टूट पड़े। तस्वीरों और वीडियो में साफ दिख रहा है - लोग एक-दूसरे पर चढ़ रहे हैं, प्लेटें उछल रही हैं, और भोज बन गया लूट का अड्डा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है, जहां लोग इसे 'बिरयानी लूट' कह रहे हैं। जब नामंकन के बाद लौट रहे AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे धार्मिक प्रसाद वितरण से जोड़ा। उनका कहना है, जिस तरह हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रसाद बांटा जाता है, ठीक वैसा ही फातिहाखानी था। हम लोगों को प्रसाद खिला रहे थे। लेकिन हमारी मोहब्बत ऐसी थी कि लोग टूट पड़े। हमने सिर्फ दो हजार लोगों के लिए व्यवस्था की थी। लेकिन सवाल उठ रहा है - क्या चुनावी माहौल में ये भोज वोटरों को लुभाने का तरीका तो नहीं था। बिहार के सीमांचल इलाके में AIMIM मुस्लिम वोट बैंक पर नजर रखे हुए है। बहादागंज मुस्लिम बहुल सीट है, जहां 2020 में AIMIM ने जीत हासिल की थी। लेकिन तौसीफ आलम, जो पहले कांग्रेस से लड़े थे, अब AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 16, 2025 12:35:55
Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट घोषणा में पहली बार इतना घमासान देखने को मिला जिसका नतीजा है कि हर दल में बड़े स्तर पर असंतोष दिख रहा है. जिनके टिकट कटे हैं, उनके आंसू झलक रहे हैं और कइयों ने अपनी राह अलग करने का भी फैसला कर लिया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नेता टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोता दिख रहा है और टिकट बंटवारे में पैसे के लेनदेन की बात भी कर रहा है कि हमसे भी ज्यादा पैसा देकर टिकट ले लिया, अब इस राजनीति से संन्यास लेता हूं. दरअसल यह वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा सीट से पिछले बार एलजेपीआर प्रत्याशी और एलजेपीआर के नेता अभय कुमार सिंह है. इस बार भी चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीट एनडीए गठबंधन से दिया गया जिसमें मोरवा और रोसड़ा था. लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार गठबंधन से नाराज हुए वैसे ही यह सीट जेडीयू के खाते में चला गया. और जेडीयू से विद्यासागर निषाद जो मोरवा के पूर्व विधायक है उन्हें टिकट दिया गया. जब लोजपा आर के संभावित उम्मीदवार अभय सिंह को इसकी भनक लगा तो फेसबुक पर आकर राजनीति से संन्यास लेने की बात करते हुए फूटफूट कर रोने लगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि नेता जी से जी मीडिया की टीम ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका नंबर ही बंद आ रहा था.
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 16, 2025 12:35:25
Chandrapur, Maharashtra:चंद्रपुरात 14 हजार किलो भेसळीचे खाद्यतेल पकडले आहे. ऐन दिवाळीच्या मुहूर्तावर चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाची धडक कारवाई झाली. मूल तालुक्यात निकृष्ट खाद्यतेलाचा हा साठा जप्त करण्यात आल्याने खळबळ उडाली आहे. चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाच्या पथकाने जिल्ह्यातील मूल येथील खाद्यतेल रिपॅकिंग युनिटवर धडक कारवाई केली. ऐन दिवाळीच्या काळात ही धाड झाल्याने खळबळ उडाली आहे. गुप्त माहितीच्या आधारे जेठमल भंवरलाल सारडा यांच्या मालकीच्या चामोर्शी मार्गावरील रिपॅकिंग युनिटवर धाड घालून पथकाने विविध ब्रँडच्या रिफायंड सोयाबीन तेलाचे पाच नमुने घेतले असून 22 लाख रु. किंमतीचा सुमारे 14 हजार किलो संशयित साठा जप्त केला आहे. पुनर्वापर केलेली तेल पिपे वापरणे आणि निकृष्ट दर्जाच्या संशयावरून ही कारवाई करण्यात आली. दिवाळीच्या सणासुदीच्या काळात तेल खरेदी करताना ब्रॅंडचे पॅकिंग, त्याची उत्पादन तिथी, आतील घटक, टिन डब्याची स्थिती, बॅच नंबर व एक्सपायरी पाहून खरेदी करण्याचे आवाहन अन्न औषध प्रशासनाच्या वतीने करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top