Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

कर्नूल में बस- बाइक टक्कर: 20 लोगों की मौत, शराबी चालक का वीडियो वायरल

DSDM Seshagiri
Oct 25, 2025 07:06:18
Hyderabad, Telangana
Karnool: The accident occurred near Chinna Tekur village in Kurnool district, Andhra Pradesh. A sleeper coach bus was travelling from Hyderabad to Bengaluru and collided with a motorcycle, which got stuck under the bus and caused a fire. The biker has been identified as a 22-year-old named Siva Shankar from Kurnool town. His bike was found stuck beneath the front part of the bus, with the fuel tank cap missing. this video clearly shows he was drunken. On the other side the bus had several traffic violation cases: the Vemuri Kaveri Travels Bus operator had 16 challans against it for infractions despite valid documents and bus driver escaped from the location Lakshmiah was in educated he submitted fake education certificate of his 10th class where he studied only 5th. Like many stories coming out like a businessman booked parcel from Hyderabad to Bangalore where a box full of mobile phones were kept more than 400 mobile even this is also a reason for the huge fire.. However 20 innocents including 2 children lost valuable life in this tragedy.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Oct 25, 2025 17:32:09
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा बांसवाड़ा शहर में जुआ-सट्टा के खिलाफ बांसवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन पर कोतवाली थाना पुलिस और गढ़ी उप अधीक्षक और घाटोल पुलिस की संयुक्त टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मदार कॉलोनी स्थित जामफलवाड़ी में दबिश देकर नौ जुआरियो को गिरफ्तार किया। कार्रवारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹77 हजार रुपए से अधिक की नकदी, ताश की गड्डियां और 16 वाहनों को जब्त किया। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से इलाके में जुआ-सट्टा का कारोबार कर रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर जिले में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 25, 2025 17:31:16
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में शनिवार शाम राजस्थान पुलिस के समर्पण, सेवा और परिश्रम को सम्मानित करने के उद्देश्य से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम पुलिस के नाम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजीव दत्ता (राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी) की मौजूदगी में आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डिप्टी पुलिस कमिश्नर विनीत बंसल अपने अधिकारियों व जवानों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रसिद्ध कलाकार स्वरूप खान, गुलज़ार छनियावाला और विक्रम सरकार ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को राजस्थान की लोक संस्कृति और देशभक्ति के रंगों में रंग दिया। बरकतुल्लाह स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया गया था, जहाँ पुलिस कर्मियों के अथक परिश्रम और योगदान के प्रति आभार का भाव स्पष्ट झलक रहा था। बाईट राजीव दत्ता आयोजक
0
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Oct 25, 2025 17:17:50
Chamba, Himachal Pradesh:चंबा में अमृतसर के एक युवक ने चंबा की एक युवती को चाकू से किया लहूलुहान. लोग�ों ने आरोपी युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले. चंबा। शनिवार को चंबा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वन विभाग के विश्राम गृह के पास एक युवक ने एक युवती पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना अचानक था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए सन्न रह गए। लेकिन आसपास खड़े स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और घायल युवती को तुरंत इलाज के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। युवती के गले में गहरा जख्म था, जिससे काफी खून बह चुका था। मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत सर्जरी कर युवती की जान बचा ली। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी युवक अमृतसर का रहने वाला बताया जा रहा है। उधर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि एक युवती पर धारदार हथियार से हमला हुआ है। हमने तुरंत मेडिकल टीम को अलर्ट किया। युवती के पहुंचते ही ईएनटी स्पेशलिस्ट ने जांच की और गंभीर चोट को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन सफल रहा है और अब युवती पूरी तरह खतरे से बाहर है। उधर, डीएसपी मयंक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम को धर्मशाला से बुलाया गया है, जो मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा करेगी। हमले की मंशा और कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामला दर्ज कर लिया गया है.
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 17:17:21
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 25, 2025 17:17:07
Ajmer, Rajasthan:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान शनिवार को अजमेर पहुंचे। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की विश्व प्रसिद्ध दरगाह में उन्होंने जियारत की और देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। जियारत के बाद औलिया मस्जिद में शुक्राने की नमाज अदा की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “आज अगर मैं जिंदा हूं, तो यह मेरे चाहने वालों की दुआओं का असर है।” आजम खान का अजमेर में दरगाह में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारंपरिक तरीके से उनकी दस्तारबंदी की। इसके बाद वे दरगाह कमेटी के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने कमेटी की यादगार डायरी में अपने दिल की बात लिखी। डायरी में उन्होंने ख्वाजा साहब की रहमत और अपने समर्थकों के प्यार का जिक्र किया。 नमाज के बाद समर्थकों का हुजूम नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकलते ही समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग मोबाइल फोन निकालकर सेल्फी लेने लगे। कई युवाओं ने आजम खान से हाथ मिलाया और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह सिलसिला करीब 30 मिनट तक चला। आजम खान ने हर किसी को मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, “आपकी मोहब्बत ही मेरी ताकत है।” मीडिया से बातचीत में आजम खान ने कहा, “ख्वाजा साहब की दरगाह आस्था का केंद्र है। यहां आने से सुकून मिलता है। मैंने देश में भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी है।” उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन और स्वास्थ्य के बारे में कहा, “जो बीत गई, सो बात गई। अब सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहता हूं।” उन्होंने समाजवादी पार्टी की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी । आजम खान ने कहा, “आज देश को एकता की जरूरत है। धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं चलेगा।” उन्होंने एकजुट रहने की अपील की。 आजम खान की सुरक्षा को देखते हुए अजमेर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। दरगाह परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। आजम खान की यह यात्रा न केवल धार्मिक थी, बल्कि राजनीतिक रूप से भी अहम मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक वोट बैंक को एकजुट करने की उनकी कोशिशें जारी हैं। ख्वाजा साहब की दरगाह में उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे अभी भी समाजवादी पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं。
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Oct 25, 2025 17:16:33
Pandharpur, Maharashtra:सगळी तिकीटे तुम्ही घ्या पण आम्हाला सोबत तरी घ्या असे काहींचे प्रस्ताव आले आहे. ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे यांनी नाव न घेता मोहिते पाटील यांच्या भाजप सोबत येण्याच्या प्रस्तावाची केली पोलखोल. आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत माळशिरस तालुक्यात भाजप विरुद्ध मोहिते पाटील असाच सामना रंगणार आहे. पण नुकतेच राष्ट्रवादीचे खासदार धैर्यशील मोहिते पाटील यांचे चुलते जयसिंह मोहिते पाटील यांनी भाजप सोबत जाण्याचे वक्तव्य केले होते. यावर बोलताना माळशिरस तालुक्यातील सर्व उमेदवार माजी आमदार राम सातपुते ठरवतील. ज्यांना भाजपला मतदान करायचे असेल त्यांनी जरूर करावे असा टोला लगावत. त्यांचा प्रस्ताव आहे सगळ्या जागा तुम्ही घ्या पण आम्हाला सोबत तरी घ्या. त्यामुळे मोहिते पाटील यांना वगळूनच भाजप माळशिरस तालुक्यात निवडणुका लढवणार हे स्पष्ट झाले आहे.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top