Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

दिनदहाड़े सार्वजनिक बस स्टैंड पर रोड़ेडी-शीटरों ने युवक पर चाकू से हमला

DSDM Seshagiri
Nov 05, 2025 23:32:20
Hyderabad, Telangana
Clash Between Rowdy-Sheeters: Youth Stabbed in Broad Daylight at Public Bus Stand Hyderabad: A murder attempt took place at the Jagadgirigutta bus stand under Quthbullapur Police Station limits on Wednesday evening. A rowdy-sheeter named Bala Showri Reddy, along with another accomplice, allegedly attacked a youth named Roshan Singh with a knife. Preliminary investigations suggest that financial disputes may have been the motive behind the attack. Roshan sustained serious injuries and was rushed to Gandhi Hospital, where he is currently undergoing treatment. His condition is said to be critical. Police rushed to the spot and have begun an investigation. Speaking about the incident, DCP Koti Reddy said, “The incident took place on Wednesday evening at Jagadgirigutta bus stand. The reason behind the attack is not yet confirmed. Both the accused and the victim are rowdy-sheeters involved in several cases. Based on video evidence, the attacker has been identified as Bala Showri Reddy and the victim as Roshan Singh. We are verifying all evidence and will release complete details soon.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 06, 2025 01:32:13
Bihar:समस्तीपुर में आज पहले चरण का मतदान, सुबह 5:30 बजे से मॉक पोल शुरू ।पिंक मतदान केंद्र पर शुरू हुआ मॉक पोल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत समस्तीपुर जिले की सभी दस विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। प्रशासनिक तैयारियों के साथ सुबह 5 बजकर 30 मिनट से मॉक पोल प्रक्रिया पिंक मतदान केंद्र 190 और 191 पर शुरू कर दी गई है। मतदान ठीक सुबह 7 बजे प्रारंभ होगा और शाम तक चलेगा। मतदान के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर वोटरों की सुविधा के लिए पेयजल, शेड, व्हीलचेयर जैसी व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की गई हैं। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 06, 2025 01:31:23
Noida, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने होटल में सुसाइड कर लिया। उसका शव रूम में फंदे से लटकता मिला। युवक ने मंगलवार की रात चार दोस्तों के साथ रूम में पार्टी की। वह तीन दिन से OYO होटल में रुका हुआ था। स्टाफ कर्मी से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अब, पुलिस जानने में जुटी है कि युवक से होटल में कौन-कौन मिलने आया? मेरठ का रहने वाला युवक नोएडा में नौकरी करता था। उसके चाचा इंद्रपाल सिंह ने बताया ने पुलिस को बताया कि एक लड़की टॉर्चर कर रही थी। उससे परेशान होकर भतीजे ने सुसाइड कर लिया इंदिरापुरम पुलिस ने सुसाइड करने वाले युवक की पहचान रजत प्रताप सिंह के रूप में की है। वह होटल के रूम नंबर- 203 में तीन दिन से रुका था। होटल स्टाफ के अनुसार रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। बुधवार सुबह 8.40 तक दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रजत का शव पंखे से लटकता दिखा
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 06, 2025 01:30:32
Bahraich, Uttar Pradesh:र Rupईडीहा में अपराधियों से पुलिस की हुई मुठभेड़, 2 इनामी अपराधी हुए लंगड़े, भाग रहे 2 साथी भी गए पकड़े, बहराइच से बड़ी खबर, चोरों के गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 4 चोरों में 2 पुलिस की गोली से हुए लंगड़े, भाग रहे 02 साथी भी गए पकड़े, गिरफ्त में आये 3 रुपईडीहा थाने के हैं इनामी अपराधी, सभी लखीमपुर के हैं निवासी, आरोपियों ने बीते 02.11.2025 को ग्राम कोदरैला व नौव्वागाँव में हुई चोरी की घटनाओ को दिया था अंजाम, इलाके में फिर नई घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे थे तभी पटना कॉलोनी की तरफ से चिकनिया रोड पर ग्राम सहाबा के पास से आ रहे है, उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रभारी निरीक्षक रुपईडिया पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर घेरा बन्दी किया तो चिकनिया रोड पर ग्राम सहाबा के पास एक ईको वैन पटना कॉलोनी की तरफ आती हुई दिखाई दी । जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो वैन में सवार दो लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने लगे और दो लोग भागने लगते है, पुलिस भी अपने आपको बचाते हुए फायर कर रहे अभियुक्तगण पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया तो दो अभियुक्तगण जो फायर कर रहे थे के पैर में गोली लगने से मौके पर गिर गये तथा दो अभियुक्तगण जो मौके से भाग रहे थे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया घायल अभियुक्तगण के पास से एक- एक तमन्चा 315 बोर नाजायज तथा नाल में फंसा एक-एक फायरशुदा कारतूस मिला, घायल अभियुक्तगण का नाम मुनौव्वर व जोखे हैं जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा रवाना किया गया जहाँ से बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कालेज बहराइच रवाना किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. तथा मौके से गिरफ्तार अभियुक्त का नाम छोटे लाल तथा बबलू खान है सभी जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं इनमें से 03 रुपईडहा थाने के इनामिया है, दो पर 15000-15000 का व एक पर 10000 का इनाम है। बाकी इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है, घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 06, 2025 01:27:23
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 06, 2025 01:17:48
Bahraich, Uttar Pradesh:रुपईडीहा में अपराधियों से पुलिस की हुई मुठभेड़,2 इनामी अपराधी हुए लँगड़े,भाग रहे 2 साथी भी गए पकड़े, बहराइच से बड़ी खबर, चोरों के गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 4 चोरों में 2 पुलिस की गोली से हुए लँगड़े, भाग रहे 02 साथी भी गए पकड़े, गिरफ्त में आये 3 रुपईडीहा थाने के हैं इनामी अपराधी, सभी लखीमपुर के हैं निवासी, आरोपियों ने बीते 02.11.2025 को ग्राम कोदरैला व नौव्वागाँव में हुई चोरी की घटनाओ को दिया था अंजाम, इलाके में फिर नई घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे थे तभी पटना कॉलोनी की तरफ से चिकनिया रोड पर ग्राम सहाबा के पास से आ रहे है, उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रभारी निरीक्षक रुपईडिया पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर घेरा बन्दी किया तो चिकनिया रोड पर ग्राम सहाबा के पास एक ईको वैन पटना कॉलोनी की तरफ आती हुई दिखाई दी । जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो वैन में सवार दो लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने लगे और दो लोग भागने लगते है, पुलिस भी अपने आपको बचाते हुए फायर कर रहे अभियुक्तगण पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया तो दो अभियुक्तगण जो फायर कर रहे थे के पैर में गोली लगने से मौके पर गिर गये तथा दो अभियुक्तगण जो मौके से भाग रहे थे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया घायल अभियुक्तगण के पास से एक- एक तमन्चा 315 बोर नाजायज तथा नाल में फंसा एक-एक फायरशुदा कारतूस मिला, घायल अभियुक्तगण का नाम मुनौव्वर व जोखे हैं जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा रवाना किया गया जहाँ से बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कालेज बहराइच रवाना किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.तथा मौके से गिरफ्तार अभियुक्त का नाम छोटे लाल तथा बबलू खान है सभी जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं इनमें से 03 रुपईडीहा थाने के इनामिया है, दो पर 15000-15000 का व एक पर 10000 का इनाम है। बाकी इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है, घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 06, 2025 01:17:20
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 06, 2025 01:17:07
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा नगर निगम के 2 उप अभियंताओं अश्वनी दास, अभय मिंज सहित स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत को किया गया ससपेंड, सीएम, डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री और महापौर सहित जनप्रतिनिधियों के कटआउट को काऊ कैचर में ढोने के मामले में किये गए ससपेंड, जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस और कार्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए निगमायुक्त आशुतोष पाण्डेय ने किया तीनो को ससपेंड, दरअसल राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन व महापौर संजूदेवी राजपूत के बधाई संदेश के कटआउट को निगम के केन्द्रीय भण्डारगृह से कार्यक्रम स्थल तक ढोया गया था काऊ कैचर वाहन में, मामला सामने आने पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर अपर आयुक्त ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को जारी किया था कारण बताओ नोटिस, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए कार्य के प्रति घोर लापरवाही के लिए उप अभियंता अश्वनी दास व अभय मिंज और स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों को भी किसी भी जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस न पहुंचाने का दिया गया है कड़ा निर्देश
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 06, 2025 01:16:47
Thane, Maharashtra:कातकरींच्या अस्तित्वासाठी श्रमजीवी संघटना करणार आत्मक्लेशातून आत्मनिर्धार.. ५ नोव्हेंबर पासून ठाणे जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर देणार आत्मक्लेशातून आत्मनिर्धाराकडे लढा... ठाण्यात आत्मनिर्धार सुरु असताना श्रमजीवीच्या प्रत्येक गावा, पाड्यात उपवास करून सायंकाळी दारात लागणार आत्मक्लेशातून निर्धाराचा दिवा.... देश स्वातंत्र्याच्या शताब्दीच्या उंबरठ्यावर आहे. तर देशाची आर्थिक राजधानी असलेल्या मुंबईपासून केवळ काही किलोमीटर अंतरावर राहणाऱ्या आदिम कातकऱ्यांच्या श्रमाचा अमानुष बाजार आहे. लहान मुलांचं बालपण खुडून नेलं जातंय तर त्यांच्या माणूस म्हणून जगणच नाकारलं जातंय. दारिद्र्य, अन्याय आणि प्रशासनाच्या दीर्घकालीन अंमलबजावणीतील दिरंगाईमुळे हा आदिम समाज खुले आम उध्वस्ततेच्या मार्गावर उभा आहे. श्रमजीवी संघटनेने या आदिवासी जमातीसाठी आत्मक्लेशातून आत्मनिर्धाराचे निर्णायक पाऊल उचले आहे. येत्या ५ ते ६ नोव्हेंबर दरम्यान ठाणे जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर या विदारक परिस्थितीच्या पार्श्वभूमीवर उत्तरदायित्वाची भावना म्हणून श्रमजीवी संघटनेचे अध्यक्ष रामभाऊ वारणा आणि संस्थापक विवेक पंडित तसेच संघटनेचे ज्येष्ठ पदाधिकारी आत्मक्लेशातून आत्मनिर्धार’ मौन पाळून साधणार आहेत.\nया अन्यायकारक आणि मानवी संवेदनांना चिरडून टाकणाऱ्या आजच्या विदारक परिस्थितीकडे शासन आणि समाजाचे लक्ष वेधण्यासाठी श्रमजीवी संघटनेचा ठाणे जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर 5 नोव्हेंबरला ‘आत्मक्लेशातून आत्मनिर्धार सुरु असताना संघटनेच्या प्रत्येक गावा पाड्यात प्रौढ सभासद दिवसभर उपाशी राहून आत्मक्लेश करुन सायंकाळी प्रत्येक गावा गावात, पाड्या - पाड्यात आपल्या घरा - दारात नव्या आत्मनिर्धाराचा प्रतिकात्मक दिवा लावला जाणार आहे.\nया ५-६ नोव्हेंबर २०२५ रोजी ठाणे जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर होणार आहे. शासनाने तात्काळ ठोस आणि परिणामकारक पावले उचलून कातकरी समाजाला माणूस म्हणून जगण्याचा आणि सन्मानाने उभं राहण्यासाठी अधिकारांची अंमलबजावणी करावी, अशी मागणी या लढ्यातून केली जाणार असल्याची माहिती श्रमजीवी संघटनेचे अध्यक्ष रामभाऊ वारणा यांनी दिलेली आहे. आत्मक्लेशातून आत्मनिर्धार केवळ संघर्ष नसून परागंदा होत असलेल्या समाजाच्या अस्तित्वासाठीचा ‘निर्धार’ आहे, अशी माहिती श्रमजीवी संघटनेने प्रसिद्धीपत्रकाद्वारे दिलेली आहे.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 06, 2025 01:16:31
Thane, Maharashtra:टिटवाळ्यातील श्री विठ्ठल-रखुमाई मंदिरात त्रिपुरारी पौर्णिमा व शतकोत्सव उत्साहात संपन्न....विविध धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन...कल्याण तालुक्यातील टिटवाळा येथील विठ्ठल-रखुमाई मंदिराला शंभर वर्ष पूर्ण झाली. या निमित्ताने शेतकोत्सव व त्रिपुरारी पौर्णिमा हे दोन प्रमुख उत्सव यंदा ५ नोव्हेंबरला मोठ्या उत्साहात साजरे करण्यात आले. या पार्श्वभूमीवर संतपरंपरेने स्थापिलेल्या श्री विठ्ठल रखुमाई मंदिरात विविध धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले होते. पहाटे काकड आरती, दुपारी भजन, संध्याकाळी हरिपाठ व रात्री काजळ सुरोशी यांच्या गोड आवाजात व कमलेश रोहणे यांच्या तबला वादनात भक्तीगीतांचा कार्यक्रम पार पडला. पंचक्रोशीतील वारकरी व भाविक भक्तांनी मोठया प्रमाणात मंदिरात गर्दी करत कार्यक्रमांचा आस्वाद घेतला.
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Nov 06, 2025 01:16:22
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग - मुख्यमंत्री असताना मंत्रालयात यायचे नाही,घरातून सरकार चालवायचे - मंत्री चंद्रकांत पाटलांची उद्धव ठाकरेंवर टीका.. अँकर - मुख्यमंत्री असताना मंत्रालयात यायचे नाही,घरातून सरकार चालवायचे, अश्या शब्दात भाजपचे उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटलांनी उद्धव ठाकरेंवर टीका केली आहे.उद्धव ठाकरेंकडून सुरू असलेल्या मराठवाड्या दौरयावरून चंद्रकांत पाटलांनी ही टीका केली आहे.तसेच पुन्हा मैदानात उतरलेल्या उध्दव ठाकरेंनी त्यांच्या तब्येतीची काळजी घ्यावी, विरोधी पक्षाने खूप ऍक्टिव्ह राहायले पाहिजे, सरकारवर आसूड ओढले पाहिजे,म्हणजे आम्ही ठिकाण्यावर राहू, असा उपरोधिक टोला देखील मंत्री चंद्रकांत पाटलांच्या उद्धव ठाकरेंना लागवला आहे,ते सांगलीत बोलत होते. बाईट - चंद्रकांत पाटील - उच्च व तंत्र शिक्षण, मंत्री.
0
comment0
Report
MAMILIND ANDE
Nov 06, 2025 01:16:06
Wardha, Maharashtra:वर्धा ब्रेकिंग - वर्ध्यात विद्यार्थीनीची ओढणीने गळा दाबून हत्या - वर्ध्याच्या सावंगी मेघे हद्दीतील धक्कादायक प्रकार - बिसीएच्या प्रथम वर्षाला शिकणाऱ्या विद्यार्थीनीची हत्या - मित्राने मुलीच्या रूमवर येऊन गळा दाबत केली हत्या - विद्यार्थीनीने लग्नासाठी तगादा लावल्यानं मुलाने हत्या केल्याची माहिती - विद्यार्थीनी व मुलगा एकाच गावातील रहिवासी - विद्यार्थिनी आणि आरोपीचे प्रेम संबंध असल्याची पोलिसांची माहिती - हत्या केल्यानंतर मित्राने मुलीचा नेलाय मोबाईल - अल्पवयीन विद्यार्थिनीच्या हत्येने वर्ध्यात खळबळ - जिल्हा पोलिस अधिक्षकासह वर्धा पोलिसांचा ताफा घटनास्थळी दाखल - आरोपी मुलगा सावंगी पोलिसांच्या ताब्यात - विद्यार्थीनीच्या हत्या प्रकरणात SIT समितीची नेमणूक केल्याची माहिती
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top