Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261001

सीतापुर में ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार की मौत, भीड़ में हंगामा

RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 06, 2025 01:30:44
Sitapur, Uttar Pradesh
सीतापुर ब्रेक. लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा; हुई मौत. 20 मीटर तक ट्रैक्टर- ट्राली ने युवक को घसीटा. दर्दनाक मौत. सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हुई; हंगामा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लहरपुर कोतवाली इलाके के ठठेरीटोला का मामला.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMadesh Tiwari
Nov 06, 2025 03:08:50
Bihar:विधानसभा चुनाव के मतदान की शुरुआत हो गई है जिले के 6 विधानसभा में 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहाँ 18 लाख 16 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है गोपालगंज डीएम पवन सिन्हा ने अपने पत्नी के साथ सदर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया डीएम ने कहा कि आज 6 विधानसभा के 2373 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है मैं भी सजग नागरिक केनाते अपने पत्नी के साथ मतदान किया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गई है 431 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं साथ ही एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है 324 क्यूआरटी बनाया गया है साथ ही मतदाताओं से अपील है आप घरों से निकले व निष्पक्ष होकर मतदान करें
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Nov 06, 2025 03:08:38
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 06, 2025 03:08:28
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान। बुर्का पर। बड़हिया, बिहार: बुर्का मुद्दे और शरिया कानून पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मैंने दिखाया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बुर्का मुद्दे को लेकर आई थीं। चुनाव आयोग ने उचित व्यवस्था की है और नियम बनाए हैं कि अगर कोई आपत्ति करता है, तो उसे पहचान के लिए अपना बुर्का उठाना होगा। जब लोग आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तो शरिया कानून का कोई ज़िक्र नहीं होता। जब वे रिजर्वेशन के लिए जाते हैं या एयरपोर्ट जाते हैं, तो वहां भी शरिया कानून नहीं होता। बस यहीं कुछ लोग दावा करते हैं कि शरिया कानून लागू होता है। यह पाकिस्तान नहीं है। यह भारत है। भारत का अपना संविधान है, और उसी का पालन किया जाएगा।"
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 06, 2025 03:07:05
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 06, 2025 03:06:55
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस ने 5–20 नवंबर, 2025 के बीच राज्यभर में “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” शुरू किया है। मकसद साफ है—गोलीबारी से जुड़े भगौड़ों की पहचान करके उन्हें जल्दी से जेल भेजना और आगे अपराध रोकना। आदेश में जिम्मेदारी, समय-सीमा और काम का तरीका साफ बताया गया है। इस ऑपरेशन का समन्वय IG क्राइम राकेश आर्य करेंगे। कोई भी नागरिक उनसे सीधे मोबाइल नंबर +91 90342 90495 पर सूचना दे सकता है। पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आदेश के मुताबिक जिनकी पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान करें। जिनकी पहचान हो गई है लेकिन वे फरार हैं, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालें और गिरफ्तार करें। जो आरोपी जमानत पर बाहर हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वे फिर से अपराध में सक्रिय हैं, तो उनकी जमानत रद्द कराने की कार्रवाई करें। जहां अपराध सुनियोजित तरीके से हो रहा है, वहां संगठित अपराध की सख्त धाराएं लगाएं। अपराध से कमाई गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त करें। जो लोग ऐसे अपराधियों को प्रश्रय, संरक्षण या फंडिंग दे रहे हैं, उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करें। जवाबदेही साफ है। SHO और DSP अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीधे जिम्मेदार होंगे। हर थाना/उपमंडल अपनी “सबसे बदनाम 5” अपराधियों की सूची बनाएगा और उन्हें जेल भेजेगा—गिरफ्तारी, सरेंडर या जमानत रद्दीकरण के जरिए। इसी तरह हर जिला और जोन “सबसे बदनाम 10” की सूची बनाएंगे। इसके नतीजों के लिए SP/DCP/CP जिम्मेदार होंगे। राज्य स्तर पर STF “सबसे बदनाम 20” की सूची तैयार करेगा और उनकी धर-पकड़ के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इन सूचीबद्ध अपराधियों को आगे अपराध करने से रोकना और पुराने अपराधों के लिए कानून के सामने जवाबदेह ठहराना जरूरी है। अगर ये आगे भी अपराध करते हैं, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। मतलब, केवल गिरफ़्तारी नहीं, बल्कि रोकथाम और मजबूत कानूनी कार्रवाई—दोनों पर बराबर जोर है। পड़ोसी राज्यों से मिलकर काम होगा। पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली व चंडीगढ़ के साथ समन्वय कर सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग, संयुक्त कार्रवाई और कस्टडी ट्रांसफर तेज किए जाएंगे। लक्ष्य यह है कि फरार अपराधी राज्य बदलकर बच न निकलें। इस ऑपरेशन की भाषा और तरीका सरल और सीधा है। फोकस दिखावे पर नहीं, बल्कि काम के नतीजों पर है—कितने गिरफ्तार हुए, किन मामलों में जमानत रद्द हुई, कहां संगठित अपराध की धाराएं लगीं, कितनी संपत्ति जब्त हुई, और क्या नई वारदातें रोकी गईं। नागरिकों के लिए IG क्राइम का नंबर साझा करना इस बात का संकेत है कि पुलिस सूचना को महत्व दे रही है और पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करेगी। “सबसे बदनाम 5/10/20” की सूची सिर्फ कागज नहीं, बल्कि प्राथमिकता तय करने का टूल है। इससे संसाधन और समय वहीं लगेंगे जहां जोखिम सबसे ज्यादा है। थानों को पहचान, तलाश और गिरफ्तारी—तीनों मोर्चों पर साथ काम करना होगा। पहचान में CCTV फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, स्थानीय सूचनाएं और ट्रांजिट पॉइंट की निगरानी मदद करेगी। जमानत रद्द कराने के लिए ताजा गतिविधियों के रिकॉर्ड और साक्ष्य के साथ अदालत जाना होगा। जहां नेटवर्क और फंडिंग दिखे, वहां संगठित अपराध की धाराएं लगेंगी और संपत्ति जब्ती होगी, ताकि दोबारा अपराध करने की ताकत टूटे। यह भी साफ संकेत है कि हर स्तर पर नाम लेकर जिम्मेदारी तय की जा रही है—किस SHO/DSP के इलाके की “सबसे बदनाम 5” सूची में कौन-कौन हैं, जिला/जोन की “सबसे बदनाम 10” का स्टेटस क्या है, STF की “सबसे बदनाम 20” पर कितनी प्रगति हुई। 16 दिनों में गिरफ्तारी, अदालत में दायर याचिकाएं, वारंट की तामील और सीमाओं पर समन्वित कार्रवाई जैसे सूचकांकों से सफलता मापी जाएगी। ऑपरेशन के अंत में इस्तेमाल किए गए हैशटैग—#HotOnYourTrail, #NoPlaceToHide, #OperationTrackdown, #कानून_करेगा_अपना_काम—भगोड़ों के लिए चेतावनी भी हैं और लोगों के लिए भरोसा भी कि कानून अपना काम करेगा, समय पर और साक्ष्यों के साथ। फिलहाल दिशा साफ है: “सबसे बदनाम” अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी, उनके नेटवर्क पर कानूनी नकेल, पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर तेज कार्रवाई, और नागरिकों से मिली सूचना का सुरक्षित इस्तेमाल।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 06, 2025 03:06:06
Patna, Bihar:पटना साहिब के बालक मध्य विद्यालय बेगमपुर मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। मतदान शुरू होते ही मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर वोट देने के लिए बूथ पर पहुंचने लगे हैं。 बूथ परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे। प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो प्रत्येक मतदाता का पहचान पत्र देखकर ही अंदर प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं。 स्थानीय प्रशासन ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा और सुविधा के सभी इंतजाम किए हैं। मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 06, 2025 03:05:27
Buxar, Bihar:बक्सर जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7 बजे से शुरू हो गई है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर में मतदाता आज अपने-अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। बक्सर जिले में कुल 12 लाख 85 हजार 136 मतदाता 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं। मतदान के लिए जिलेभर में कुल 1567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 418 बूथों पर 3 लाख 41 हजार 934 मतदाता 8 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। वहीं बक्सर विधानसभा में 346 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 85 हजार 787 मतदाता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में 382 बूथों पर 3 लाख 22 हजार 24 मतदाता 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। राजपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 421 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3 लाख 35 हजार 391 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। बक्सर विधानसभा सीट इस बार पूरे जिले में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यहां मुकाबला बेहद रोचक और प्रतिष्ठा का बन गया है। बीजेपी ने इस बार पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को मैदान में उतारा है, जबकि उनके सामने दो बार के विधायक कांग्रेस के नेता संजय तिवारी मैदान में हैं। दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं राजपुर सुरक्षित सीट पर भी दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है। इस सीट से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला फिर से मैदान में हैं। संतोष निराला दो बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं और मंत्री पद भी संभाल चुके है। लेकिन 2020 में राजपुर सीट से हार चुके थे। इस बार नीतीश कुमार दोबारा संतोष निराला पर दांव खेला है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top