Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

HYDRA ने Kondapur में अवैध अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीन सुरक्षित की

DSDM Seshagiri
Oct 05, 2025 03:33:26
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: HYDRA has safeguarded nearly 3,600 crore worth of government land in Kondapur, Serilingampally mandal, Ranga Reddy district. The 36-acre land parcel near Kondapur RTA office (Survey No. 59) was under illegal occupation by certain individuals. Acting on High Court directions, HYDRA conducted a major anti-encroachment drive on Saturday. Temporary sheds and commercial establishments set up by encroachers were cleared. The operation took place under tight police security, led by HYDRA Commissioner Ranganath, IPS, as HYDRA removed unauthorized structures, fenced off the land, and installed boards marking it as government property. After the encroachments were cleared, the land was fenced and marked as government property.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Oct 05, 2025 05:39:18
Haridwar, Uttarakhand:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरिद्वार, लक्सर और रुड़की क्षेत्र की कई सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर चल रहे कार्यों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश की सभी सड़कों को 31 अक्टूबर से पहले हर हाल में गड्ढा मुक्त किया जाए। सचिव ने कहा कि सड़कें आमजन की सुविधा और सुरक्षा से सीधा जुड़ा विषय हैं, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान सचिव ने अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा करने पर जोर दिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाई गई है, वहां की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है। इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके। सचिव ने स्पष्ट कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिले और इसके लिए समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे कराना अनिवार्य है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 05, 2025 05:39:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:यूपी के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला पारिवारिक विवाद से परेशान होकर मानकमऊ की बड़ी नहर की ओर जा रही थी. महिला नहर में कूदकर अपनी जान देने की तैयारी में थी, लेकिन मौके पर पहुंची ‘मिशन शक्ति’ टीम की सतर्कता और समझदारी ने एक जिंदगी को मौत के मुंह से खींच लिया. मिली जानकारी के अनुसार, ‘मिशन शक्ति’ केंद्र कुतुबशेर की एंटी रोमियो टीम को सूचना मिली कि एक महिला आत्महत्या करने जा रही है. सूचना मिलते ही ‘मिशन शक्ति’ टीम प्रभारी महिला उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा, महिला हेड कांस्टेबल मोंटी रानी और महिला कांस्टेबल प्रीति तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने धैर्य और संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला को शांत किया और बातों से समझाया. पूछताछ में महिला की पहचान सीमा पत्नी विकी निवासी बुढ़ेडा थाना सरसावा के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, सीमा का पति मजदूरी करता है और नशे का आदी है. महिला खुद एक निजी स्कूल में नौकरी करती है और दो छोटे बच्चों की मां है. उसका पति स्कूल पहुंच गया और सबके सामने उसके साथ बदसलूकी करते हुए बेइज्जती की. अपमान और तनाव से टूट चुकी सीमा ने घर लौटने के बजाय सीधे नहर की राह पकड़ ली, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उसकी जिंदगी बचा ली. टीम महिला को थाने लेकर पहुंची, जहां उसकी काउंसलिंग कराई गई. पुलिस ने उसके परिवार से संपर्क किया और परिजनों को स्थिति की जानकारी दी. बाद में महिला को उसकी सास संतोष देवी पत्नी कंवल सिंह निवासी बुढ़ेडा के सुपुर्द किया गया. थाना कुतुबशेर प्रभारी ने बताया कि महिला को हरसंभव सहायता दी जा रही है. परिवार में सुलह के लिए दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जाएगी, ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 05, 2025 05:38:55
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ के मोहनलालगंज के खजौली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की बच्चियां ने यह आरोप लगाया है कि रात को कई गाड़ियों से आदमी अंदर आते हैं और अगर उनकी तरफ देखा तो स्कूल प्रशासन की तरफ से मारने की धमकी दी जाती है। ज़ी मीडिया की टीम ने इस विद्यालय के अंदर जाकर एक्सक्लूसिव पड़ताल की है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मोहनलालगंज में चल रहे तहसील दिवस में बच्चियां अपने पेरेंट्स के साथ डीएम विशाख जी अय्यर से शिकायत करने पहुंची। लड़कियों ने बताया कि विद्यालय में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है उन्हें गालियां दी जाती हैं झाड़ू पोछा लगवाया जाता है बर्तन साफ कराए जाते हैं जो लोग रात को अंदर आते हैं उनकी तरफ देखने या फिर किसी को उनके बारे में ना बताने की धमकी दी जाती है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी ने वार्डन को यहां से हटा दिया है और तीन सदस्यीय महिला अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की है जो इस पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके बाद विद्यालय प्रशासन के अन्य लोगों पर गाज गिर सकती है। बच्चियां नवरात्र दशहरा की छुट्टी पर अपने घर गई थी जहां उन्होंने अपने अभिभावकों को यहां होने वाले दुर्व्यवहार के बारे में बताया इसके बाद अभिभावक बच्चियों को लेकर डीएम के पास गए। जी मीडिया की टीम जब विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंची तो यहां सन्नाटा पसरा था यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार से क्लासेस शुरू होगी छुट्टी के कारण अभी बच्चियों विद्यालय परिसर में नहीं पहुंची हैं। यहां मौजूद एक बच्ची इतनी डरी और सहमी थी कि उसने कुछ भी बताने से मना किया और कहा कि यहां पर सब कुछ ठीक है कोई समस्या नहीं होती है बार-बार पूछे जाने पर भी बच्ची की आंखों में स्कूल प्रशाशन का डर दिख रहा था। यहां मौजूद महिला कर्मचारी ने बोला कि सब झूठ है जब हमने उनसे पूछने की कोशिश की तो चुप्पी साध ली। विद्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर क्लासेस चलती हैं और फर्स्ट फ्लोर पर बच्चुओं का आवास है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 05, 2025 05:38:47
Alwar, Rajasthan:राजगढ़ थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गौरक्षकों ने कार्यवाही की. 25 गौवंशों से भरी कैंटरा को पकड़ लिया, जिनमें से दो गौवंशों की मृत्यु हो गई. राहत की बात है कि उन्हें तस्करों के कब्जे से छुड़ाकर राजगढ़ भोरंगी धाम गौशाला पहुंचाया गया. सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची. गौरक्षक हेमंत मीना ने बताया कि उन्हें गत रात्रि सूचना मिली कि जयपुर की तरफ से एक आयसर कैंटरा गौवंशों से भरी आ रही है. सूचना पर गौरक्षकों की टीम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहुँची. जहाँ कड़ी मशक्कत के बाद कैंटरा को रुकवाया. साथ में एक क्रेटा गाड़ी भी थी, जिसे पकड़ नहीं पाए और तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए. कैंटरा में कुल 25 गौवंश निकले; दो गौवंशों की मृत्यु हो चुकी है एवं करीब चार गौवंश गंभीर घायल हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस चौकी नहीं है और तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बेरोकटोक आते-जाते हैं. उन्होंने गौवंशों को राजगढ़ भोरंगी गौशाला में पहुंचाया है और गाड़ी को राजगढ़ थाने में सुपुर्द की है.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 05, 2025 05:38:28
Bhilwara, Rajasthan:आसींद। जिला विशेष टीम (DST) और पुलिस थाना आसींद ने एक फर्जी रजिस्ट्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5-5 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (SP) भीलवाड़ा धर्मेन्द्र सिंह आईपी.एस. द्वारा वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। क्या था मामला? आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि 23 सितंबर 2024 को तहसील कार्यालय आसींद के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीमती गीता देवी, जिनकी आसींद की सरहद में विरासत में मिली कृषि भूमि थी, उसकी फर्जी रजिस्ट्री कर दी गई थी। आरोपियों ने असली भू-स्वामी गीता देवी की जगह एक फर्जी महिला गीता देवी को खड़ा करके कूट रचित दस्तावेज़ तैयार किए और जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली, साथ ही नामान्तरण (म्यूटेशन) भी खुलवा लिया। मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जांच के दौरान फर्जी रजिस्ट्री के गवाह फरार हो गए थे, जिसके बाद उन पर इनाम घोषित किया गया था। पुलिस कार्रवाई उपरोक्त अधिकारियों के निर्देशन और थानाधिकारी आसींद हंसपाल सिंह उ.नि. के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वांछित इनामी आरोपियों کا लगातार पीछा किया। ऋषिकेश कानि. और अमृत सिंह डीएसटी टीम की सूचना पर इन इनामी आरोपियों को तलाश कर हिरासत में लिया गया और थाना आसींद पर लाकर गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात्, पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी राजू गुर्जर को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तारशुदा आरोपी राजू गुर्जर फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में है और उससे गहन अनुसंधान जारी है। पुलिस ने बताया है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारीशुदा अभियुक्त :
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 05, 2025 05:38:13
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले में मिलावट पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। टिम ने अल्प सुबह तिजारा कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना मिली थी कि त्योहारी सीजन के चलते मिलावटी दूध की बड़ी खेप तिजारा से बाजार में सप्लाई के लिए लाई जा रही है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव के नेतृत्व में टीम को तिजारा में तैनात किया गया। टीम ने कस्बे में दो गाड़ियों को रोका। तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों में भारी मात्रा में मिलावटी दूध बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच के बाद दूध की गुणवत्ता में मिलावट होने पर विभाग ने मौके पर ही करीब 4200 लीटर मिलावटी दूध नष्ट करवा दिया। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर किशोर कुमार और जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद गेट के निर्देश पर अंजाम दी गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि दीपावली जैसे त्योहारी अवसर पर खाद्य सामग्री में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए विभाग पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखे हुए है। अगर यह मिलावटी दूध बाजार में पहुंच जाता तो आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता था। बाइट. हेमंत यादव जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 05, 2025 05:37:32
Bhilwara, Rajasthan:जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा मंशा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के मंशा गांव के पास सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक पिकअप वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कोटड़ी निवासी कमलेश वैष्णव, जो गेहूली गांव में प्राइवेट क्लिनिक संचालित करता हैं, सुबह करीब 9 बजे अपनी मोटरसाइकिल से गेहूली जा रहा था। इसी दौरान सगतपुरिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कमलेश सड़क पर बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल कमलेश को मारुति वैन के जरिए कोटड़ी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हादसे के बाद से पिकअप चालक फरार है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 05, 2025 05:37:20
Tonk, Rajasthan:टोंक के मोलाईपुरा गांव में बजरी भरने को लेकर विवाद दो समाज के लोग हुए आमने-सामने सदर थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर की समझाइश टोंक जिले के सदर पुलिस थाना क्षेत्र मोलाईपुरा गांव में रविवार की सुबह ऊंट गाड़ियों में बजरी भरने को लेकर एक समाज और दूसरे समाज के लोगो के बीच विवाद हो गया और दोनों पक्षो के लोग गांव के मंदिर के बाहर एकत्र हो गए जिसकी सूचना सदर थाना पुलिस की दो गाड़िया मौके पर पंहुची ओर दोनों पक्षो की समझाइश की ओर मौके पर शांति बहाल की इसके पहले शनिवार की रात एक मोटरसाइकिल को इसी गांव में किसी ने आग के हवाले कर दिया था जिसको लेकर लोगो मे गहरा रोष देखने को मिला मोलाईपुरा गांव में अवैध बजरी खनन को लेकर विवाद कई बार देखने को मिलता रहा है
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 05, 2025 05:37:09
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झुंझुनूं दौरे के दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। हाल ही में खांसी की दवा से हुई मौतों के मामले में उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। जूली ने कहा कि सरकार दवा कंपनी को बचाने में जुटी है, जबकि निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उन्होंने मांग की कि दोषी दवा कंपनी और दवा को मंजूरी देने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो。 जूली ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह चरमराया बताया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं और डॉक्टरों की भारी कमी है, और जरूरी दवाओं की खरीद तक नहीं हो रही। उन्होंने राज्य की अन्य व्यवस्थाओं को भी डगमगाया हुआ करार देते हुए कहा कि जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए जूली ने कहा कि वे केवल सत्ता और प्रचार में व्यस्त हैं, जनता की चिंता उन्हें नहीं है। उन्होंने सरकार से दोषियों पर कार्रवाई और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 05, 2025 05:36:54
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 05, 2025 05:36:36
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 05, 2025 05:36:27
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में बारावफात जुलूस निकालने के लिए बनाया फर्जी आदेश, आरोपी गिरफ्तार एंकर: गोरखपुर में त्योहारों के बीच पुलिस ने एक ऐसे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है जिसने सबको हैरान कर दिया! बारावफात का जुलूस निकालने के लिए आरोपी ने सरकारी अनुमति आदेश में ही हेराफेरी कर दी...मतलब सीधे-सीधे प्रशासनिक आदेश को ही फर्जी बना डाला! फर्जी दस्तावेज़ से जुलूस निकालने की कोशिश करने वाला ये आरोपी फिलहाल अब पुलिस की गिरफ्त में है। ये तस्वीरें गोरखपुर की हैं, जहां धार्मिक सौहार्द के बीच एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बारावफात का जुलूस निकालने के लिए एक युवक ने प्रशासन को धोखा देने की कोशिश की... आरोपी का नाम है — अहमद रजा उर्फ शादाब, जो अहमद नगर, चक्सा हुसैन नूरी मस्जिद का रहने वाला है। आरोपी ने गोरखनाथ थाने में 30 सितंबर को आवेदन देकर 4 अक्तूबर को बारावफात का जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। लेकिन जांच के दौरान पुलिस के होश उड़ गए... एसआई अजय कुमार की जांच में खुलासा हुआ कि अहमद रजा ने पहले से जारी एक सरकारी आदेश में कूटरचित बदलाव कर उसे नया बना दिया था! – जी हां! आरोपी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा 4 सितंबर को जारी आदेश — पत्रांक 806/आशुलि नगर में धोखाधड़ी और जालसाजी से छेड़छाड़ की। और इसी फर्जी आदेश के आधार पर 4 अक्तूबर को जुलूस की अनुमति भी हासिल कर ली। लेकिन पुलिस ने चालाकी पकड़ ली — और पूरा खेल खत्म! मामले को लेकर एसपी सिटी, अभिनव त्यागी का कहना है की मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह देखा जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन शामिल था। त्योहारों में शांति बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा। VO: फर्जी आदेश बनाकर जुलूस निकालने की ये साजिश सिर्फ धोखाधड़ी नहीं — बल्कि त्योहारों में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश मानी जा रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके पीछे कौन-कौन से हाथ थे। यानी त्योहारों की आड़ में गोरखपुर में फर्जी दस्तावेज़ बनाकर खेल खेला गया —लेकिन पुलिस की पैनी नज़र से बच नहीं सका। अब सवाल ये है... क्या ये सिर्फ धोखाधड़ी थी या फिर शांति बिगाड़ने की कोई गहरी साजिश? जवाब तलाश रही है पुलिस… लेकिन सबक साफ है — कानून से खेलोगे, तो जेल ही मंज़िल होगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 05, 2025 05:36:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावात कुसुंबा येथे एका घरावर ८ ते १० अज्ञात हल्लेखोरांनी दुचाकीवरून येत अचानक गोळीबार व दगडफेक केल्याची घटना घडली आहे कुरियरचे काम करणारे चंद्रशेखर त्र्यंबक पाटील यांच्या घरावर हल्ला झाला आहे, हल्ला झाला त्यावेळी पाटील कुटुंब घरात जेवण करत होते यादरम्यान हल्लेखोरांनी घराबाहेर उभी असलेली दुचाकीची तोडफोड केली. त्यानंतर घराच्या दिशेने गोळीबार करत ३ राउंड फायर केले पोलिसांना घराबाहेर बंदुकीच्या गोळीच्या २ रिकामी पुंगळी आणि घरामध्ये १ पुंगळी मिळाली असून ती जप्त करण्यात आली आहे पोलिसांनी पंचनामा करून तपास सुरू केला आहे. हल्लेखोरांचा शोध घेण्यासाठी पोलीस पथकं रवाना झाली आहेत. हल्ल्यामागचं नेमकं कारण अद्याप स्पष्ट झालेलं नाही., या घटनेने पाटील कुटुंबाला मोठा धक्का बसला आहे
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top