Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

हैदराबाद साइबर क्राइम ने बड़ी पाइरेसी रिंग ध्वस्त, 5 गिरफ्तार

DSDM Seshagiri
Sept 29, 2025 11:48:17
Hyderabad, Telangana
SLUG: HYD PIRACY RACKET FEED: LIVE U 97 - 144 LOCATION: HYDERABAD HYDERABAD CYBER CRIME POLICE BUST MAJOR MOVIE PIRACY RING 5 ARRESTED Hyderabad: Hyderabad Cyber Crime Police dismantled a major movie piracy network and arrested five key accused involved in leaking HD versions of Telugu films like #Single, HIT: The Third Case, Kubera, and Hari Hara Veera Mallu on piracy sites such as 1TamilBlasters, Movierulz, and 1TamilMV. In this many shocking fact came into light a 21 years old engineering student Ashwin Kumar from Patna is KINGPIN in this rocket. He had national wide link. Impact of Piracy: India lost ₹22,400 Cr in 2023 due to piracy. Tollywood alone lost ₹3,700 Cr in 2024. Piracy affects producers, technicians, junior artists, and daily wage workers. Pirated content also fuels cyber frauds, scams, and malware attacks. How the Racket Worked: HD movies leaked by hacking servers & cam-cording in theaters. Distributed via Telegram, torrent sites, and illegal streaming platforms. Funded by online gaming & betting operators, payments in cryptocurrency. Police Advisory: Film starts promoting a betting app and promises us they will not do any more, Movie piracy is a serious offence (up to 3 years jail & ₹2 lakh fine). Avoid pirated sites and betting apps they risk data theft & cyber fraud. Report piracy or suspicious activity to police / Cyber Crime Cell. Byte: C.V. ANAND, DG & Commissioner of Police, Hyderabad (Note: Please find FDC Chairman, Film Producers from FILM INDUSTRY bye in this PC)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 29, 2025 14:28:43
0
comment0
Report
Sept 29, 2025 14:22:49
Sigudi, Madhya Pradesh:मानपुर के गोपिका गार्डन में गोपिका गरबा महोत्सव-3.0 का शुभारंभ मां जगदम्बा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रतिभागी महिलाओं एवं बहनों के द्वारा बंगला गीत पर अद्भुत नृत्य कर आरती कर किया फिर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का आयोजन समिति द्वारा स्वागत हुआ कार्यक्रम की खासियत यह थी कि समस्त प्रतिभागी कलाकार स्थानीय थे जिन्होंने गरबा नृत्य के माध्यम से अपने हुनर का जलवा बिखेरा कार्यक्रम को विशेष बनाने हेतु प्रतिभागियों को मशहूर टीवी शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस बबीता जी के साथ काम करने वाले इंदौर के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर ऋषि और आर्ची जी द्वारा विशेष प्रशिक्षित किया गया था आयोजन समितिके इंजी.पुष्पेंद्र द्विवेदी,पवन मिश्रा,अनिरुद्ध गुप्ता,प्रकाश गुप्ता,डॉ रवि गुप्ता,सुनील गुप्ता,अंकुश गुप्ता,डॉ.अजय गुप्ता आदि
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 29, 2025 14:20:16
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: सारण पुलिस ने जिले के बिभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक लूटने और राहजनी करने वाले गिरोह के 4 सक्रिय सदस्य को सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल जप्त, देशी कट्टा कारतूस और लूट के गहने बरामद, इस संबंध में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गरखां थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियो के होने की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में छापेमारी में चार अपराधियो को गिरफ्तार किया गया, जिन पर राहजनी और बाइक लूट के 7 मामले दर्ज है, जो बिभिन्न थाना में सड़क पर बाइक लूट, और गहने लूटने के है, जिनके पास से 5 लूट की मोटरसाइकिल, कट्टा कारतूस, चाकू और लूट के गहने बरामद हुए है, एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया की इस गिरोह के गिरफ्तारी से दुर्गापूजा में ऐसे घटनाओं पर लगाम लगेगा। BYTE: डॉ कुमार आशीष एसएसपी
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 29, 2025 14:20:01
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार। क्षेत्र - खूँटी स्लग - जमीन के खातिर 14 लाख में भतीजे ने दी थी चाचा की हत्या की सुपारी, भतीजा समेत तीन गिरफ्तार। एंकर - खूँटी जिले के कर्रा थाना पुलिस ने बुधुवा उराँव उर्फ एतवा बाखला हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। 64 वर्षीय बुधुवा उरांव का शव पुलिस ने 22 सितंबर को सेताहुरू-लतरातू मुख्य सड़क पर सेताहुरू गांव के पास झाड़ियों से बरामद किया था। इस संबंध में कर्रा थाना कांड संख्या 76/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पुलिस ने छानबीन और अनुसंधान किया तो मामला जमीन विवाद सामने आया। जिसमें बुधुवा उरांव की हत्या उसके भतीजे जीवन बाखला ने 14 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद के कारण भतीजे ने अपने चाचा की हत्या की सुपारी दी थी। चुँकि बुधुवा उराँव का कोई पुत्र नहीं था, सिर्फ दो पुत्रियाँ थीं, इस कारण चाचा की हत्या कराकर सारी जमीन हड़पने की सोच के साथ उसने चाचा की हत्या कराने के लिए षडयंत्र रचा गया था। हत्या से पहले जीवन बाखला ने अपराधियों को पाँच लाख रुपये एडवांस में और हत्या के बाद नौ लाख रुपये का भुगतान किया था। पुलिस ने सबसे पहले वाल्टर कच्छप को उसके घर राँची जिले के पंडरा ओपी अंतर्गत जोजो नागा बाजरा से गिरफ्तार किया। डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि अभियुक्त वाल्टर ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बुधुवा उरांव की हत्या की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्कूटी, मृतक की स्कूटी और सुपारी में मिले 90 हजार रुपये बरामद किए। बाल्टर की निशानदेही पर ही पुलिस ने उसके दो साथियों अनिल कच्छप उर्फ करमा कच्छप (कच्चाबारी, कर्रा) और मृतक का भतीजा जीवन बाखला (मालगो, कर्रा) को भी गिरफ्तार कर लिया। अनिल कच्छप के पास से चार लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए, जिनका उपयोग हत्याकांड के दौरान बातचीत के लिए किया गया था। तीनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाईट ‌- ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, डीएसपी , तोरपा।
0
comment0
Report
NSNivedita Shukla
Sept 29, 2025 14:19:22
Noida, Uttar Pradesh:2909ZN_DHAMI अभिभावक और दोस्त दोनों भूमिका में नजर आए सीएम धामी सीएम ने चिरपरिचित कूल अंदाज से ग्राउंड जीरो पर पहुंच संवाद से निकाला हल युवाओं का जोश और मौसम की गर्मी, बावजूद इसके सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने कूल अंदाज का परिचय देते हुए, युवाओं के बीच पहुंच भर्ती पक्रिया को लेकर उनके मन में पनप रही सारी शंकाओं को एक झटके में दूर कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वो चाहते तो यह वार्ता उनके कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन उन्होंने युवाओं से धरना स्थल पर ही संवाद करना बेहतर समझा, इस दौरान वो एक मुख्यमंत्री के साथ ही युवाओं के अभिभावक और दोस्त के रूप में भी नजर आ रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार दोपहर बाद सबको चौंकाते हुए, परेड ग्राउंड में धरना दे रहे युवाओं के बीच पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन की शुरुआत ही आंदोलन के कारण युवाओं को पेश आ रही दिक्कतों का उल्लेख करते हुए कहा। सीएम धामी बोले कि युवा इस त्योहारी सीजन में इतनी गर्मी के बीच आंदोलन कर रहे हैं, इससे खुद उन्हें भी अच्छा नहीं लग रहा था, वो लगातार युवाओं को लेकर चिंतित रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो चाहते तो ये बातचीत उनके कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन उन्होंने खुद धरना स्थल पर आने का निर्णय लिया है, वो भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और शंका से परे बनाने में पूरी तरह से युवाओं के साथ हैं। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के लोगों की आकांक्षाओं को स्वीकार करते हुए कहा कि वो जानते हैं कि हमारे समाज में सरकारी नौकरी का क्या महत्व है? सीएम बोले कि उत्तराखंड के युवा सिर्फ पढ़ाई नहीं करते हैं, बल्कि नौकरी के लिए पढ़ाई करते हैं। इसी सरकारी नौकरी के दम पर उनके पास जीवन के तमाम रंगीन सपने होते हैं, इसलिए सरकार युवाओं के सपनों को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देगी। इसी संकल्प के साथ उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ ही चार साल में रिकॉर्ड 25 हजार नौकरियां प्रदान की गई। इसलिए इस बार सिर्फ एक शिकायत के आधार पर वो प्रकरण की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार हैं। इसके लिए आज वो बिना किसी सहयोगी को बताए, सीधे युवाओं के बीच आए हैं। मुख्यमंत्री आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमें भी वापस लेने की घोषणा करते हुए, युवाओं को एक अभिभावक की तरह सुरक्षित भविष्य की गारंटी प्रदान कर दी है।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Sept 29, 2025 14:18:43
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान... गरियाबन्द एंकर...गरियाबंद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला अस्पताल के सामने हीरे की अवैध डीलिंग के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 6 नग हीरे बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि इन हीरों की डील 30 हजार रुपये में तय की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, हीरे बेचने वाले गरियाबंद के रहने वाले हैं, जबकि खरीददार धमतरी जिले से आए थे। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिला अस्पताल के सामने हीरों की अवैध डीलिंग हो रही है। हमने तत्काल घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस बात की जांच कर रही है कि ये हीरे कहां से लाए गए थे और इनके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं बाइट 1... निशा सिन्हा, एसडीओपी
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Sept 29, 2025 14:17:45
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - कुरुद के भाटागांव मे नशीली दवाओं की तस्करी का पर्दाफाश एंकर...... कुरूद थाना इलाका के भाटागांव केनाल रोड मरौद के पास पुलिस ने नशीली दवाइयों की बड़ी तस्करी को बेनक़ाब किया..... जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने फ़ौरन मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.... पकड़े गए आरोपियों के नाम अजय उर्फ़ राजा कुर्रे और डीलेश्वर उर्फ़ डीलु यादव बताए गए हैं, जो मरौद के ही रहने वाले हैं.... दोनों आरोपी खुलेआम स्पशमों और प्रॉक्सीवों प्लस जैसी नशीली टेबलेट की तस्करी कर रहे थे..... पुलिस ने उनके पास से 784 नग टेबलेट बरामद किए, जिनकी क़ीमत हज़ारों रुपए आंकी गई है..... अधिकारियों के मुताबिक यह नशीली गोलियाँ युवाओं तक पहुँचाई जा रही थीं, जिससे समाज में बुरे असर फैल रहा था..... फ़िलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की तहक़ीक़ात जारी है. बाईट - मणि शंकर चंद्रा एएसपी धमतरी
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Sept 29, 2025 14:17:15
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर में पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरों के अंतरराज्यीय गैंग का फंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी के लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और 5 लाख 45 हजार रुपये नकदी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से आला नकब सिलाई रिंच और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। एसपी संदीप कुमार मीणा ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का यह अंतरराज्यीय गिरोह रेकी कर घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता था। गिरोह ने पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र में नकदी सहित लाखों की चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन और अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को कोतवाली क्षेत्र के कुइकोल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। गिरोह के 5 सदस्यों में से 3 कर्नाटक और 2 बाराबंकी के रहने वाले है। चोरों का यह गिरोह यूपी सहित अन्य राज्यों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। बाइट- संदीप कुमार मीणा, एसपी Neeraj tripathi Zee media Sant kabir nagar .up
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top