Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500004

गोरंटला में महिला होमगार्ड ने आत्महत्या के प्रयास का VIDEO साझा किया; पुलिस ड्राइवर पर प्रताड़ना का आरोप

DSDM Seshagiri
Oct 05, 2025 15:07:28
Hyderabad, Telangana
Andhra Pradesh | Sri Sathya Sai District Woman Home Guard Attempts Suicide in Gorantla Gorantla(AP): A shocking incident took place in Gorantla of Sri Sathya Sai district on Sunday, where a woman home guard attempted suicide. Priyanka, who was working as a home guard at the Gorantla Police Station, reportedly consumed a chemical solution(Super vasmol 33 hair color) mixed with a cool drink in an attempt to end her life. Before the act, she recorded a selfie video alleging that she was driven to this extreme step due to harassment by police driver Shafi. In the video, she also accused CI Shekhar of ignoring her complaints despite being aware of the situation. Police who noticed her condition immediately rushed her to the Gorantla Government Hospital. After receiving initial treatment, she was shifted to Hindupur for better medical care. Senior police officials have ordered a departmental inquiry into the incident.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Oct 05, 2025 19:04:37
Jamui, Bihar:जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के भौराटांड़ महादलित बस्ती में शनिवार की रात एक ऐसी ही घटना घटी, जब डीजे पर डांस के दौरान बाराती और घराती आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट में दोनों ओर से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार, भौराटांड़ निवासी फूलो मांझी की पुत्री माधुरी कुमारी की शादी बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव निवासी रंजीत मांझी के साथ तय थी। शादी का माहौल खुशियों से भरा हुआ था, लेकिन डीजे बजाने के दौरान बारात पक्ष के कुछ शरारती युवकों का गांव के लोगों से विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने भयंकर मारपीट का रूप ले लिया। मारपीट में दूल्हा रंजीत मांझी और उसके पिता राधे मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुल्हन पक्ष के तीन लोग भी बुरी तरह घायल हुए, जिनमें टुनटुन मांझी को धारदार हथियार से वार कर जख्मी किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर किया गया है। घटना के बाद बारात पक्ष के वाहन, डीजे मशीन, बैटरी और दो बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। वहीं एक स्कॉर्पियो वाहन को भी भीड़ ने नुकसान पहुंचाया। इस हादसे के बाद शादी अधूरी रह गई, मंडप में बैठी दुल्हन माधुरी कुमारी दूल्हे का इंतज़ार करती रह गई। दुल्हन की मां कुंती देवी ने बताया — “बेटी की शादी के लिए ₹40,000 बैंक से लोन लिया था, बाकी पैसे उधार लेकर तैयारी की थी। लेकिन गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने सब बर्बाद कर दिया। खाना तक फेंकना पड़ा।” वहीं दुल्हन माधुरी कुमारी ने कहा —“मेरी शादी जब भी होगी, उसी लड़के से होगी।” घटना की सूचना पर गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि अब तक किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है, पुलिस जांच कर रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 05, 2025 19:04:26
Darbhanga, Bihar:दरभंगा के हनुमान नगर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय तारालाही में परिसर में जन सुराज पार्टी की बहादुरपुर विधानसभा स्तरीय जनसभा आयोजित हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन था। इस दौरान पार्टी के जारी बैलेट पेपर पर मतदान कराया गया। जिसमे भारी विवाद हो गया और जमकर मारपीट किया गया एक दूसरे को कुर्सी फेंक फेंक कर मारा गया कुछ देर में मंच की स्थिति रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जिसमें 6 से ज्यादा लोगो को चोट भी आया और एक का सिर फट गया। हंगामा और मारपिट का कारन बताया जा रहा की एक जबरन कई बैलेट पर साइन कर गिरा दिया जिसका मंच के निचे से स्थानीय लोगो ने विरोध किया और फिर विवाद बढ़ा और जमकर मारपीट होने लगा जिसका लाइव वीडियो सामने भी आया है। बाइट 1,सुरेंद्र मोहन यादव ,जन सुराज के जिला चुनाव प्रभारी 2,राज कुमार पासवान ,जन सुराज के कार्यकर्ता 3, राजीव मणि ,जन सुराज के कार्यकर्ता
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 05, 2025 19:03:51
Agra, Uttar Pradesh:ताजमहल प्रेम की अमर निशानी, सफेद संगमरमर की चमक जो दुनिया भर के पर्यटकों को लुभाती है। लेकिन इस महल के पूर्वी द्वार के ठीक बाहर, यमुना की लहरों की फुसफुसाहट के बीच, एक ऐसी जगह बसी है जो खौफ और रूहानियत का अनोखा संगम है। इस जगह का नाम है 'जिन्नाती मस्जिद। यहां की हवा में ताजमहल की रोमांटिक कहानी से अलग, एक डरावनी सच्चाई भी घुली हुई है। जिन्नों का साया, और उन बिल्लियों का रहस्य जो लोगों के दिलों में भय पैदा कर दे। सुबह की पहली किरणें ताजमहल के गुंबद को छूती हैं, लेकिन पूर्वी गेट पार करते ही माहौल बदल जाता है। संदली मस्जिद, जिसे स्थानीय लोग 'काली मस्जिद' या 'जिन्नाती मस्जिद' कहते हैं, मुगल वास्तुकला का एक नमूना है। यह 17वीं शताब्दी में बनी, जब शाहजहाँ का शासन चरम पर था। लेकिन इसकी दीवारें सिर्फ नमाज़ की नहीं, बल्कि एक दुखद प्रेम कथा और अलौकिक शक्तियों की गवाही देती हैं। क्योंकि यहां की बिल्लियां... वो बिल्लियाँ हैं जिन्हें लोग जिन्नों का रूप मानते हैं। इस मस्जिद का इतिहास मुगल बादशाह शाहजहाँ की पहली पत्नी कंधारी बेगम से जुड़ा है। जो कंधार की राजकुमारी थीं। जिनकी शादी 1609 में युवा प्रिंस खुर्रम शाहजहाँ से हुई थी। कंधारी बेगम एक सादगीपूर्ण और रहस्यमयी औरत थीं। जो राजकाज से दूर, एकांतप्रिय, और प्रकृति से गहरा लगाव रखने वाली धार्मिक राजकुमारी थीं। कहा जाता है कि वह बिल्कुल 'क्वीन ऑफ कैट्स' थीं। उन्होंने मस्जिद परिसर में बिल्ली-शावकों के लिए एक 'आश्रम' जैसा स्थान बनाया था, जहां अनाथ बिल्लियां पनपतीं। उनकी मृत्यु 1666 में हुई, और शाहजहाँ ने उन्हें यहीं एक अष्टकोणीय मकबरे में दफनाया। जो आज भी मस्जिद के बीचों-बीच खड़ा है। मकबरा सादा है, लेकिन उसकी चुप्पी में बेगम का मिजाज झलकता है। एक ऐसी औरत जो प्रेम की होड़ में न उतरी, बल्कि अपनी रूहानियत में डूब गई। वो रूहानियत आज भी इस जगह पर महसूस होती है। लेकिन यहीं से खौफ की परतें भी खुलती हैं। मस्जिद में आम दिनों में सैकड़ों बिल्लियाँ घूमती नज़र आती हैं। काली, सफेद, धब्बेदार बिल्लियाँ इस मस्जिद की पहचान बन गई हैं। स्थानीय लोग इन्हें 'जिन्नाती बिल्लियाँ' कहते हैं। क्यों? क्योंकि इस्लामी मान्यताओं में जिन्न इंसानों, सांपों या बिल्लियों का रूप धारण कर सकते हैं। मस्जिद का में नमाज पढ़ने वाले मानते हैं कि ये बिल्लियाँ सिर्फ जानवर नहीं, रूहें हैं। रात को वे दीवारों पर घूरती हैं, जैसे कुछ अदृश्य को देख रही हों। कंधारी बेगम का आश्रम तो बहाना था। असल में यह जगह जिन्नों का अड्डा है। एक बुजुर्ग निवासी ताहिर उद्दीन ताहिर ने बताया कि इस मस्जिद को वो काफी समय से देखते आ रहे हैं। उनके पूर्वजों ने भी इस मस्जिद और जिन्नातों के बारे में उन्हें कई कहानियां सुनाई हैं। साथ ही खुद उन्होंने भी 40 दिन इस मस्जिद में नमाज़ पढ़कर मनचाही मुराद पाई है।
0
comment0
Report
Oct 05, 2025 19:02:30
Balrampur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में लगभग 200 गांवों/ मजरों में इस वक्त बाल विकास परियोजना, 15वेंराज्य वित्त व महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करवाया जा रहा है। यहां पर प्रायः देखने को मिल रहा है कि यहां पर हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नियमों को ताक पर रखकर गुणवत्ताविहीन निर्माण करवाया जा रहा है। जबकि यहां पर बेहद छोटे उम्र के बच्चों के लिए न केवल बाल वाटिकाओं (उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए कक्षाओं) का संचालन किया जाना है। बल्कि गर्भवती व धन्त्री महिलाओं यहां पर आने वाली अन्य महिलाओं को सुविधा दी जा जानी है। यहां पर आने वाले समय में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं का हमने ग्राउंड पर पहुंच कर जा जा लिया। हमन ग्राम हर्रैया सतघरवा के दो आंगनवाड़ी केंद्र व गुगौली खुर्द के केंद्र पर पहुंचे।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 05, 2025 19:02:29
Raebareli, Uttar Pradesh:मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट कहा जाता है... लेकिन सवाल ये है कि क्या यहां बाघों की सुरक्षा सिर्फ कागजों तक ही सीमित है? कान्हा टाइगर रिजर्व से खबर आई है जहां 2 अक्टूबर को एक ही दिन में 2 मादा शावक और एक नर बाघ की मौत हो गई। वन विभाग ने दावा किया है कि ये मौतें बाघों के आपसी संघर्ष के कारण हुई हैं... लेकिन विपक्ष ने सरकार और वन विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कान्हा टाइगर रिजर्व में कुछ दिनों पहले दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बाघों की मौत हुई। मुण्डीदादर बीट में दो मादा शावकों की लाश मिली... पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी मौत नर बाघ के हमले में हुई है। वहीं मुक्की परिक्षेत्र में दो बाघों के बीच संघर्ष हुआ... जिसमें एक नर बाघ की मौत हो गई। घटनाओं के बाद पोस्टमार्टम और शवदाह की कार्यवाही की गई... और एनटीसीए दिल्ली को रिपोर्ट भेजी गई। लेकिन बाघों की मौत को लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है। बालाघाट से पूर्व विधायक किशोर समरिते ने सरकार और वन विभाग पर बड़े आरोप लगाए हैं। समरिते ने कहा कि प्रदेश में बाघों की मौतें बढ़ रही हैं... और जांच प्रोटोकॉल का पालन ही नहीं हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि बीते साल प्रदेश में 40 बाघों की मौत हुई... लेकिन हर बार इसे आपसी संघर्ष बताकर मामला दबा दिया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बालाघाट वाइल्डलाइफ कॉरिडोर से साढ़े 14 हज़ार हेक्टेयर जंगल काटा जा चुका है। समरिते का आरोप है कि कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व के आसपास बने रिसॉर्ट्स में अधिकांश डीएफओ,सीसीएफ और अन्य वन अधिकारियों का पैसा लगा हुआ है। बाघ की मौत सिर्फ एक वन्यजीव का मुद्दा नहीं... बल्कि ये सवाल पूरे देश की विरासत और जैव विविधता की सुरक्षा का है। लेकिन बाघों की लगातार हो रही मौतों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सचमुच टाइगर स्टेट में टाइगर सुरक्षित हैं...? फिलहाल कान्हा टाईगर रिजर्व के अधिकारी का कहना है कि सभी घटनाओं की जांच एनटीसीए गाइडलाइन के तहत की जा रही है। साथ ही बाघों की मौतें वर्चस्व की लड़ाई की वजह से हो रही हैं। बाइट - पुनीत गोयल डिप्टी डायरेक्टर कान्हा टाईगर रिजर्व। बाइट - किशोर समरिते, पूर्व विधायक और आशीष श्रीवास बालाघाट
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Oct 05, 2025 19:02:12
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 05, 2025 19:02:00
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर_br>कानपुर ब्रेकिंग दरोगा ने युवक पर बरसाए थप्पड़ ओवर स्पीड जा रहे बाइक सवार छात्र को पुलिस ने रोका बाइक लिया कब्जे में छात्रों ने अपनी गलती पूछने का चौकी इंचार्ज से किया प्रयास गाली बाज चौकी प्रभारी वा सिपाही ने युवक को गाली देते हुए पीटा किदवई नगर चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी लातों से पिटाई करते हुए छात्र को बेहोश कर देने की धमकी कानून का पाठ पढ़ाने वाले गाली बाज चौकी प्रभारी हुए बेलगाम खुलेआम चौकी के बाहर छात्रों को जमकर पीटा छात्रों को अपनी गलती मानना पड़ गया भारी चौकी प्रभारी बोले मैं नहीं डरता किसी को दरोगा का पिटाई करते हुए वीडियो हुआ वायरल ,अधिकारियों ने दरोगा को किया लाइन हाजिर पूरा मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र के चौकी किदवई नगर का है
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 05, 2025 19:01:24
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग होगा और मजबूत दौरे का उद्देश्य विदेशी निवेश आकर्षित करना, औद्योगिक व तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना/chandi... (निम्नलिखित उपयुक्त पाठ के अनुरूप) चंडीगढ़, 5 अक्तूबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय औद्योगिक संबंधों को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा विकसित भारत - विकसित हरियाणा के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री का यह दौरा हरियाणा को वैश्विक निवेश, तकनीकी सहयोग और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और हरियाणा इस अभियान का अग्रदूत बनकर विकसित भारत, विकसित हरियाणा के लक्ष्य को मजबूत आधार दे रहा है। हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग होगा और मजबूत मुख्यमंत्री के 6 से 8 अक्तूबर 2025 तक तीन दिवसीय दौरे का उद्देश्य हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री जापानी निवेश को आकर्षित करने, हरियाणा को एक प्रमुख वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने और तकनीकी व विनिर्माण क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने की दिशा में निवेशकों से रोडमैप साझा करेंगे। मुख्यमंत्री 6 अक्टूबर की सुबह टोक्यो पहुंचेंगे और अपनी आधिकारिक गतिविधियों की शुरुआत जापान के विदेश मंत्रालय तथा अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठकों से करेंगे। वे जापान के विदेश राज्य मंत्री श्री मियाजी ताकुमा और अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री कोगा यूइचिरो से मुलाकात कर व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इस दौरान जेईटीआरओ (JETRO), AISIN, AIR WATER, TASl (TASI), NAMBU, DENSO, SOJITZ, Nissin Foods, Kawakin Holdings, Sumitomo Corporation और Toppan जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिमाने प्रिफेक्चर के गवर्नर से भी औपचारिक भेंट करेंगे। उसी शाम भारतीय दूतावास में आयोजित ‘गीता महोत्सव’ के सामुदायिक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री भाग लेंगे। वहीं, 7 अक्तूबर को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी शिंकानसेन के माध्यम से ओसाका पहुंचेंगे, जहां वे वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भाग लेंगे। वे हरियाणा स्टेट जोन का उद्घाटन करेंगे और जापान के मेयरों एवं व्यावसायिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री प्रमुख जापानी कंपनियों क्योसेरा, मिनेबेया मित्सुमी, मित्सुई किंज़ोकु कंपोनेंट्स, होरиба लिमिटेड और Semiconductor Equipment Association of Japan के नेतृत्व से भी भेंट करेंगे। शाम को वे ओसाका में आयोजित निवेश Road Show में भाग लेकर हरियाणा के औद्योगिक इकोसिस्टम को प्रस्तुत करेंगे और जापानी निवेशकों को राज्य में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित करेंगे। 8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री सुजuki के उच्च स्तरीय प्रबंधन से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ओसाका स्थित Kubota संयंत्र का दौरा कर उन्नत विनिर्माण तकनीकों पर चर्चा करेंगे। ओसाका प्रिफेक्चर के गवर्नर के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी। पिछले दस वर्षों में हरियाणा एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा। अपने आगामी जापान दौरे के बारे में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनेक जापानी कंपनियां पहले से ही हरियाणा में सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। राज्य के बजट में 10 नए IMT स्थापित करने की घोषणा की गई है, जिनके लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में हरियाणा एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक निवेशक हरियाणा में निवेश करने के इच्छुक हैं और अपने इस दौरे के दौरान वे संभावित निवेशकों से अलग-अलग बैठकों में मुलाकात करेंगे। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हरियाणा जैसे प्रगतिशील राज्य आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। यह दौरा उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 05, 2025 19:01:04
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारात में नाच रहे बारातियों के साथ-साथ जीप भी जमकर डांस कर रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक नहीं.. दो नहीं.. बल्कि तीन से चार गाड़ियों पर सवार युवा डीजे की धुन पर हाथ में शॉटगन लेकर आतिशबाजी चला रहे हैं और साथ ही गाड़ियों को भी गाने की बीट पर जमकर डांस करा रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने एक डांसिंग जीप का 22500 का चालान किया है. जानकारी के अनुसार हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में गांव के किसी युवक की बारात चल रही थी. जिसमें शामिल हुए कुछ बाराती युवक डीजे की धुन पर न सिर्फ सड़क पर डांस कर रहे थे, बल्कि बारात में शामिल 3 से 4 जीप में बैठकर जमकर रौला काट रहे थे. जीप में सवार युवकों के हाथ में शॉटगन थी, जिससे वह हवा में क्रेकर वाली आतिशबाजी भी कर रहे थे. साथ ही बाराती युवक गाने की बीट पर गाड़ियों को भी डांस करा रहे थे. वीडियो में देखा जा रहा है कि गाड़ियां भी हिप हॉप डांसर के लुक में दिखाई दे रही हैं और डांस भी डीजे की बीट पर कर रही हैं. गाड़ियों के डांस की यह वीडियो 'हापुड़ की डांसिंग जीप' से जैसे ही वायरल होकर पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने तत्काल एक जीप का 22500 का चालान किया है. बताया जा रहा है कि यह जीप पलवाड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद उमर के नाम पर है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अन्य वाहनों के चालान की भी कार्रवाई में जुट गई है.
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 05, 2025 19:00:54
Moradabad, Uttar Pradesh:जेल मे बंदी से मुलाक़ात करने गए अधिवक्ता के पास से पकड़ी गई चरस…… पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, जेल मे अंदर जाने के वक्त तलाशी के दौरान अधिवक्ता की जेब से सफेद कलर की पॉलीथिन मे बंद काले रंग की बत्तीनुमा पदार्थ (चरस) बरामद, 100 ग्राम बताया जा रहा है बरामद चरस का वजन, जेल मे मिलने वाले अपने दोस्त राधेश्याम को जो चरस का आदी है को खरीद कर चोरी छुपे चरस पहुँचा रहा था, जानकारी मिलने पर जब मीडियाकर्मी जेल पहुंचे तो मीडिया को देख वहां से भागने लगा आरोपी अधिवक्ता और जब मीडियाकर्मी ने पूछा किसके कहने पर लेकर आये तो गलत नाम बताकर बाइक उठाकर निकल पड़े, वहीं आरोपी अधिवक्ता जिस राधेश्याम के लिए ये चरस लेकर जा रहे थे वो हनी ट्रैप के मुकदमे में मुरादाबाद जिला कारागार में बंद, मामले में मुरादाबाद जिला कारागार के जेलर की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में अधिवक्ता और चरस बेचने वाले दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जिला कारागार का मामला।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Oct 05, 2025 19:00:19
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top