Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211
हैदराबाद के मोकिला में कार दुर्घटना: चार छात्रों की मौत, एक गंभीर घायल
DSDM Seshagiri
Jan 08, 2026 03:01:58
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: A tragic road accident claimed the lives of four students and left another critically injured near Mokila in Ranga Reddy district on Wednesday. According to police, an Ecosport car (AP31DI4899) travelling at high speed lost control near Mirzaguda Gate in Chevella, hit the road divider, and then rammed into a tree. The impact was severe, killing four occupants on the spot, while one student sustained serious injuries and was shifted to a hospital in Hyderabad for treatment. The incident occurred within the jurisdiction of Mokila Police Station. All five occupants were identified as students, most of them from ICFAI University (IBS). The DECEASED have been identified as: Surya Teja, BBA 2nd year, Sumith, BBA 3rd year Sri Nikhil, BBA 3rd year Rohith, MGIT student The INJURED student is: Nakshatra, BBA 3rd year, who is undergoing treatment in the city. The bodies of the deceased were shifted to the Chevella Government Hospital for post-mortem examination. Police have registered a case and are investigating the cause of the accident, with overspeeding suspected to be the primary reason.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Jan 09, 2026 02:33:41
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर राज्य में खुलेंगे 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 144 नए पदों की मिली स्वीकृति एक चिकित्सा अधिकारी समेत प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में होंगे 12 मेडिकल स्टाफ. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार. चिरमिरी के कोरिया कालरी, खड़गवाँ जनपद के ग्राम पंचायत जरौंधा, कोंडागांव विकासखंड के ग्राम गोलावंड, बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम मुरमा को मिली स्वीकृति. कोरिया जिले के ग्राम सकरिया, राजपुर विकाखंड के ग्राम सेवारी, विकासखंड दरभा के ग्राम पोड़ागुड़ा तथा ग्राम चिंतापुर, दुलदुला विकासखंड के ग्राम करडेगा में मिली स्वीकृति. विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पेटामारा(अकीरा) तथा ग्राम गंझियाडीह और विकासखंड कुनकुरी के ग्राम केराडीह में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए दी गई स्वीकृति.... प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सा अधिकारी, एक ग्रामीण चिकित्सा सहायक, एक फार्मासिस्ट ग्रेड 2, एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 3 स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्निशियन, एक सहायक ग्रेड 3, 1 वार्ड बॉय और 2 आया का पद शामिल...
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Jan 09, 2026 02:33:09
New Delhi, Delhi:इग्नू रोड पर मेट्रो कार्य के दौरान धंसी सड़क, गड्ढे में समाया ईंटों से लदा ट्रक दिल्ली में बड़ा हादसा टला: शीशा तोड़कर चालक-खलासी ने बचाई जान मेट्रो फेज-4 के काम पर उठे सवाल, पुलिस मौके पर मौजूद लोकेशन इग्नू रोड इस दिनों दिल्ली के इग्नू रोड पर मेट्रो फेज-4 के निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है गुरुवार देर रात इग्नू रोड पर सड़क धंसने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अचानक सड़क में कई फुट लंबा और चौड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें ईंटों से लदा एक भारी ट्रक देखते ही देखते उसमें समा गया। हादसा इग्नू यूनिवर्सिटी से महज कुछ ही दूरी पर हुआ। ट्रक चालक सरफराज और खलासी समेत अन्य लोगों ने समय रहते ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने मेट्रो निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर सवाल उठाए। दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि मेट्रो के कार्यों के चलते आज पूरी दिल्ली खोखली हो गई है तेजी से चल रहे मेट्रो कार्यों पर सरकार को कुछ सोचना चाहिए उन्होंने इस कार्य से पर्यावरण को खतरा बताया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 09, 2026 02:31:48
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर लोकेशन डूंगरपुर सेरावाड़ा में कलेक्टर रात्रि चौपाल, कलेक्टर अंकित कुमार ने सुनी समस्याएं डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेरावाड़ा में कलेक्टर रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इस मौके पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। वही ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। बॉडी - कलेक्टर रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत सेरावाड़ा पंचायत में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। चौपाल में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने एक-एक परिवादी से परिवेदनाओ को तसल्ली से सुना। चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनवाने, सीसी सड़क बनवाने, खेल मैदान बनवाने, डामरीकरण सड़क बनवाने, समय पर विद्युत आपूर्ति करवाने सहित अन्य परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए तय समय में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इधर चौपाल को कलेक्टर ने संबोधित किया। अपने संबोधन में कलेक्टर ने ग्रामीणों को चौपाल का उद्देश्य बताते हुए उनकी ओर से बताई गई जिला स्तर पर संबंधित समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन किया वही राज्य सरकार के स्तर की समस्याओं को भी सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाने की बात कही। इधर चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और पात्र लोगों को आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। वही चौपाल में कलेक्टर ने गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया。
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Jan 09, 2026 02:31:15
Gumla, Jharkhand:दिशा बैठक में सांसद सुखदेव भगत सख्त योजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही से नहीं होगा कोई समझौता एनएच निर्माण, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा योजनाओं की गहन समीक्षा—लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश गुमला | जिला समाहरणालय स्थित सभागार में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिशा समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना रहा। बैठक में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, पुलिस अधीक्षक हारीस बिन ज़मां, डीएफओ अहमद बेलाम अनवर, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो, सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, निदेशक डीआरडीए विद्या भूषण सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सांसद-विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : सांसद समीक्षा के दौरान सांसद सुखदेव भगत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। दिशा बैठकों को औपचारिकता न बनाकर गंभीरता से लेने और पूर्व निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन का उन्होंने सख्त निर्देश दिया। एनएच निर्माण पर नाराजगी, जांच समिति की मांग राष्ट्रीय राजमार्ग एवं एनएचएआई से जुड़े कार्यों की समीक्षा में डुमरी पथ, पिटलू घाटी, जशपुर–महुआटांड़ पथ एवं गुमला–पलमा बाइपास सड़क निर्माण में गुणवत्ता और देरी को लेकर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई। नियमित फील्ड विजिट नहीं होने पर सवाल उठाते हुए जनप्रतिनिधियों ने एनएच कार्यों की जांच समिति गठन की मांग रखी। एनएच निर्माण से जुड़े एक प्रकरण में 17 वर्षीय किशोर की मृत्यु पर प्रस्तुत रिपोर्ट की भी समीक्षा हुई। अधूरे कार्य के बावजूद टोल वसूली के मुद्दे पर तीखी चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने एनएचएआई को सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन, दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुधार और सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन में तेजी के निर्देश दिए। वृक्षारोपण व अमृत सरोवर पर सहमति एनएच निर्माण के दौरान कटे वृक्षों की भरपाई के लिए एनएचएआई द्वारा लगभग 1.30 लाख पौधारोपण के लक्ष्य की जानकारी दी गई। साथ ही अमृत सरोवर तालाब निर्माण में निःशुल्क सहयोग पर सहमति बनी। पेयजल, बिजली और नगरीय सुविधाएं पेयजल विभाग की समीक्षा में संरचनाएं तैयार होने के बावजूद जलापूर्ति शुरू नहीं होने पर चिंता जताई गई। बिजली विभाग को बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई और आपूर्ति सुधार के निर्देश दिए गए। नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति, मीटर कनेक्शन और राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई। कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान एवं जेएसएलपीएस योजनाओं में रोजगार सृजन और वैकल्पिक कृषि पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी, एम्बुलेंस सेवा और मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि चिन्हांकन पर चर्चा हुई। शिक्षा विभाग में जर्जर स्कूल भवन, तड़ित चालक एवं खेलो इंडिया से जुड़ी सुविधाओं की समीक्षा की गई। भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अवैध वसूली, भ्रष्टाचार और योजनाओं में अनियमितता के मामलों पर उपायुक्त ने निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाइट - सुखदेव भगत, सांसद, लोहरदगा
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Jan 09, 2026 02:30:24
Shamli, Uttar Pradesh:कैरोना/कैराना कोथवलि? कैराना कोतवाली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों पर गांव में गोलियां चलाने और दहशत फैलाते हुए एक युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था जबकि तीन अन्य इनामी आरोपियों के फरार है पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव तीतरवाडा का है। वहां के रहने वाले सरवर नाम के युवक ने थाने में तहरीर देकर पांच नाम दर्ज और दो अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर गोली चलाने और गांव में दहशत फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर घिराबंदी करते हुए जुनैद और सावेज को मुठभेड़ के बाद गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पर एसपी शामली ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। इनामी दोनों बदमाश सावेज और जुनैद गिरफ्तारी के बाद अपराध से तौबा करते दिखे और पुलिस के सामने अपराध ना करने की कसम खाते दिखे। अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला का कहना है कि कैराना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गिराबंदी करते हुए एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top