Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

भाई ने बहन की हत्या के मामले में अदालत ने उसकी मौत की सजा सुनाई

DSDM Seshagiri
Dec 29, 2025 16:45:54
Hyderabad, Telangana
Brother Sentenced to Death for the Brutal Murder of His Sister FIR No.: 373/2011 S.C. No.: 347/2023 Hyderabad: The Additional District Judge of Medchal–Malkajgiri District, Kukatpally Court, Sri Manda Venkateshwara Rao, on 29-12-2025, pronounced a judgment sentencing a man to death penalty for the heinous murder of his own sister. According to the details presented by Additional Public Prosecutor Sri G.V. Ramakrishna Rao, who argued the case on behalf of the prosecution: Based on a complaint received on 18-07-2011 at Sanathnagar Police Station, police registered a case and initiated an investigation. During the course of the investigation, the accused Karan Singh (son of Jingooning, profession: Blacksmith, resident of near Gurudwara Store, Bidar, Karnataka) was taken into custody. Upon interrogation, he confessed to the crime. In his confession statement, the accused stated that his parents had two children, and through his father’s second marriage, there were five sons and one daughter named Maya. After the death of his father, the children of the second wife continued to reside in Karnataka and used to visit him occasionally. He further stated that his sister Maya had married a man named Haji, a resident of Utnur, in 2005, against the wishes of their relatives. Maya had two daughters. He alleged that Haji was involved in theft cases and had gone to jail. Maya used to visit his house from time to time. On 18-07-2011, Maya came to his place from Jameerabad. On the same day, at around 7:00 PM, the accused stated that both of them consumed alcohol and went after jumping a compound wall into a vacant land with bushes behind a godown near Bharatnagar Chourasta, beside a bridge. After a thorough trial and examination of evidence, the court found the accused guilty beyond reasonable doubt and awarded him the death sentence. Accuses found laughing in front of police shocked everyone... while he was shifting to jail.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPawan Tiwari
Dec 29, 2025 18:15:45
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे गौ सेवा और निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान से प्रेरित होकर पड़ोसी देश नेपाल में भी इसी भावना के साथ एक बड़ी पहल की गई है। नेपाल के दांग जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से योगी आदित्यनाथ फाउंडेशन गौ सेवा समिति द्वारा एक गौशाला संचालित की जा रही है, जिसमें वर्तमान समय में करीब 400 निराश्रित गोवंशों को आश्रय दिया गया है। इस गौशाला को लेकर नेपाल के संत समाज, हिंदू संगठनों और स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। गौशाला के औपचारिक उद्घाटन को भव्य स्वरूप देने के उद्देश्य से सोमवार को नेपाल से संतों और फाउंडेशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल देवीपाटन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने देवीपाटन मंदिर में पीठाधीश्वर एवं गोरक्षपीठ से जुड़े संतों से भेंट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा देवीपाटन पीठाधीश्वर महाराज मिथलेशनाथ योगी से उद्घाटन कार्यक्रम के लिए समय देने का अनुरोध किया। इस दौरान कार्यक्रम की संभावित तिथि, स्वरूप और आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। गौशाला के संचालक संत भरतनाथ योगी ने बताया कि दांग जनपद में संचालित इस गौशाला में फिलहाल लगभग चार सौ निराश्रित गोवंशों को सुरक्षित आश्रय दिया गया है। गोवंशों की देखरेख के लिए 10 स्वयंसेवकों की नियमित टीम तैनात है, जो चारा, पानी, स्वच्छता और देखभाल का कार्य कर रही है। इसके अलावा गोवंशों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा की भी समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे बीमार या घायल गोवंशों का समय पर उपचार हो सके। संत भरतनाथ योगी ने बताया कि गौशाला का संचालन स्थानीय व्यापारियों, श्रद्धालुओं और समाजसेवियों के सहयोग से किया जा रहा है। नेपाल के विभिन्न हिंदू संगठनों ने भी इस पहल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में गौशाला की क्षमता बढ़ाने की योजना है, ताकि और अधिक निराश्रित गोवंशों को संरक्षण दिया जा सके और गौ सेवा को और व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जा सके। प्रतिनिधित्व से मुलाकात के बाद देवीपाटन पीठाधीश्वर महाराज मिथलेशनाथ योगी ने नेपाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से शुरू हुई इस गौ सेवा पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास केवल गौ संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत और नेपाल के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को भी और अधिक मजबूत करने वाला है। महाराज ने गौशाला के सफल संचालन और प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नेपाल के दांग क्षेत्र स्थित पीर रतननाथ योगी मठ के पुजारी डॉ. नारायण नाथ योगी सहित कई संत, साधु और फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से संबंधित तिथि घोषित की जाएगी और गौशाला का उद्घाटन बड़े स्तर पर संपन्न कराया जाएगा।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Dec 29, 2025 18:15:27
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर में सांसद खेल महोत्सव का समापन हो गया।समापन समारोह में जहां पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे तो वहीं निर्धारित नकद इनाम और अन्य सुविधाएं ना मिलने से निराश खिलाड़ियों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया।25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चले सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह रवindreन्द्र नगर स्थित जिला स्टेडियम में आयोजित किया गया था।समापन समारोह में कुशीनगर सांसद विजय दूबे,विधायक,मनीष जयसवाल, मोहन वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी केशव कुमार साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों और टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। सांसद विजय दूबे ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कटिबद्ध है जिसके लिए सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 18:04:48
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 29, 2025 18:04:48
New Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया पर हुई बहस अब खूनी खेल में बदल गई। उत्तर-पूर्वी Delhi के दयालपुर इलाके में इंस्टाग्राम पर चली पुरानी रंजिश के चलते एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने 19 वर्षीय युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में युवक को शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही को लेकर भी सवाल खड़े हुए। आरोप है कि गंभीर रूप से घायल युवक इलाज के लिए तड़पता रहा, जबकि पुलिसकर्मी उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल भेजने के बजाय बयान दर्ज करने में लगे रहे। जब मीडिया ने घायल युवक से बात करने की कोशिश की तो दयालपुर थाना पुलिसकर्मियों ने सवाल करते हुए कहा कि यहां आपका क्या काम है और आप यहां क्यों आए हैं। इस रवैये से परिजन और मौजूद लोग भी नाराज दिखे। घायल युवक की पहचान 19 वर्षीय रेहान के तौर पर हुई है, जो दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार का रहने वाला है। परिजनों के मुताबिक सोमवार को रेहान नेहरू विहार की गली नंबर चार में खड़ा था, तभी करीब एक दर्जन युवकों ने उसे घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। परिवार का कहना है कि करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर रेहान का इलाके के कुछ लड़कों से विवाद हुआ था, तभी से आरोपी उसका पीछा कर रहे थे। कुछ दिन पहले भी उस पर हमला करने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह बच गया था। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है。
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 29, 2025 18:04:35
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने लोहे का चाकू लेकर गांव दहशत फैलाने और लोगो को डरा धमकाकर पैसे मांगने वाले 02 बदमाशो को गिरफ्तार किया है दोनों के कब्ज़े से लोहे का चाकू भी बरामद किया गया है वही उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि दुर्ग से जालबांधा रोड पर मोटरसाइकिल खड़ा कर अपने हाथ में लोहे का चाकू लेकर रास्ते में आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं और उनसे पैसे मांग रहे हैं जिसके बाद बोरी थाने की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी चुरामन वर्मा और अजय गायकवाड को घेराबंदी कर धर दबोचा तो वही उनके पास से लोहे का चाकू भी बरामद किया गया दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 29, 2025 18:04:25
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने युवती की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. दरअसल पीड़िता ने सगनी के रहने वाले अमन निषाद के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी अमन के साथ पीड़िता का पिछले तीन-चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था तभी अचानक पिछले तीन महीने पहले अमन निषाद ने किसी अन्य लड़की से विवाह कर लिया इसके बाद पीड़िता ने अमन निषाद से बातचीत बंद कर दी थी इसी बीच दो दिन पहले आरोपी अमन निषाद ने पीड़िता को फोन कर उससे बातचीत की और उससे मिलने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद रात करीब 12:30 बजे पीड़िता के घर के बाहर गली में आकर अमन निषाद ने उससे बातचीत करते हुए कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है तब पीड़िता ने मना किया तो अमन निषाद ने पीड़िता का गला दबा दिया इतना ही नहीं गला दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की लेकिन इसी बीच वह चिल्लाने लगी आवाज सुनकर घर वाले जैसे ही बाहर आए वैसे ही अमन निषाद भाग निकला और भाग कर नागपुर चल गया जिसकी थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई शिकायत मिलते ही पुलिस नागपुर पहुंची और अमन निषाद को गिरफ्तार कर दुर्ग ले आई जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 29, 2025 18:03:02
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दरअसल दोनों ही आरोपियों ने जामुल के शंकर नगर में घुसकर सुने मकान में चोरी की थी तो वही चोरों के कब्जे से 1 लाख 83 हजार रुपये500 ₹ का चोरी किया गया समान भी जप्त किया गया हैं. आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने जेल भेज दिया है दरअसल सुरेंद्र कुमार साहू ने जामुल थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने रायपुर गया हुआ था लेकिन जब दो दिन बाद वो वापस आया तो उसने देखा कि उसके घर की अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हैं घर का ताला भी टूटा हुआ है अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात भी गायब है जिसके बाद उसने लिखित में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही जामुल थाने की पुलिस ने चोरों की धर पकड़ शुरू की इसी बीच कुलदीप सिंह और एस विजय नामक दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया दोनों ही आदतन शातिर बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया वहीं उनके पास से चोरी की गई सोने की अंगूठी 09 चांदी के सिक्के जैसे तमाम सोने और चांदी के जेवर आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए फिलहाल दोनों ही आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 29, 2025 18:02:08
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी (एमपी) सिवनी के ITI में जहरीले सांप से हड़कंप क्लासरूम में निकला रसैल वाइपर सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने किया रेस्क्यू सिवनी के शासकीय ITI बरघाट रोड परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब क्लासरूम के अंदर अलमारी के नीचे एक बेहद जहरीला रसैल वाइपर सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही स्टाफ में दहशत फैल गई। जिसके बाद तत्काल सूचना सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी गई। सूचना मिलते ही प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद पूरी सतर्कता के साथ जहरीले सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया। गिनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू हो गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेस्क्यू के बाद परिसर में मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 29, 2025 18:01:53
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। लिंगियाडीह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बागेश्वर बनाम बघेल वाले अपने बयान को दोहराते हुए कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा हमला बोला। भूपेश बघेल ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री टोटका करते हैं और एक लोटा जल से सारी समस्याओं का हल जैसे दावे करते हैं, ऐसे टोटकों से कोई ठीक नहीं होता। बीजेपी द्वारा कांग्रेस को सनातन विरोधी बताए जाने के सवाल पर पलटवार करते हुए बघेल ने कहा कि अरुण साव कितने सनातनी हैं, यह बताएं क्या उन्होंने इसका ठेका लिया है, क्या कोई टेंडर हुआ है? बघेल ने आगे कहा कि धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा कथा के नाम पर पैसा लेना बंद कर दें, उसके बाद वे जितनी चाहें कथा करें, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 29, 2025 18:01:14
Morena, Madhya Pradesh:नमकीन फैक्ट्री में एक के बाद एक 3 सिलेंडर ब्लास्ट, इलाके में मची अफरा-तफरी; एक घायल ​ ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ सांवरिया धाम कॉलोनी स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में अचानक गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट की गूँज और आग की लपटें देखकर आसपास के रहवासियों में भगदड़ मच गई। ​गैस लीकेज बना हादसे का कारण ​शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह गैस लीकेज बताई जा रही है। फैक्ट्री में काम के दौरान गैस लीक हुई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखे सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए। ​तीन सिलेंडरों में ब्लास्ट, दो सुरक्षित बचाए गए ​बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर कुल पांच सिलेंडर रखे हुए थे। इनमें से तीन सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट हो गए, जिससे आग और तेजी से फैल गई। गनीमत रही कि मौके पर पहुँचे बचाव दल और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बाकी दो सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक और बड़ा हादसा होने से टल गया। ​एक युवक झुलसा, अस्पताल में भर्ती ​इस अग्निकांड में अमित राठौर नामक एक युवक घायल हुआ है। उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। ​फायर ब्रिगेड ने पाया काबू ​घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। माधौगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 29, 2025 18:00:27
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top