Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

हैदराबाद में फंसे बांग्लादेशी दंपति के लिए प्रशासन की मदद की गुहार

DSDM Seshagiri
Dec 08, 2025 08:05:40
Hyderabad, Telangana
“This story is a very good example of Honesty is the Best Policy. It also reflects the greatness of our Hindu Dharma and the values taught in the Bhagavad Gita.” The couple you see here are Mrs & Mrs Gita Rani Banik - Nikil Banik residents of Bangladesh, Dakha (Sylhet) They came to Hyderabad a month ago seeking medical treatment, as doctors in Dhaka advised them to visit Hyderabad for advanced care. After arriving here, they underwent treatment at Yashoda Hospital. Surgery is done and he is under care, However, due to the ongoing flight service disruptions, they are now stranded in Hyderabad. Their journey has already been rescheduled four times. As per their latest schedule, they were supposed to travel today at 3 PM from Hyderabad to Agartala, and from there they have to cross the border back into Bangladesh. The couple speaks only Bengali, and this language barrier has made their situation even more difficult. At the airport, they got ₹500 on the floor They wanted to hand over to authority but no one took it from them due to the language barrier, let alone listen to their problem. This shows how helpless they currently are this couple are not rich they have 900/- in their pocket but others money is others. The Zee Media team spoke with them and communicated on their plight. In the backdrop of widespread flight cancellations, such heart-wrenching stories are emerging one after another. It is crucial that the authorities take note of their situation and respond appropriately.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Dec 08, 2025 09:02:26
Jaipur, Rajasthan:बगरू (जयपुर) मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास का बगरू दौरा, ग्राम पंचायत ठीकरिया में राजीविका के तहत संचालित कार्यों का लिया जायजा, लखपति दीदीयों से संवाद कर योजना की उपलब्धियों की ली जानकारी, सैनेट्री नेपकिन यूनिट का किया निरीक्षक, राजीविका भवन में किया पौधारोपण, बगरू स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी किया निरीक्षण, पीएम श्री योजना के तहत संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का लिया जायजा, इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद। एंकर ... राजस्थान के नव नियुक्त मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सोमवार को बगरू क्षेत्र के दौरे पर रहे, सबसे पहले ग्राम पंचायत ठीकरिया स्थित राजीविका केंद्र पहुंचे, जहां स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताओं के मुख्य सचिव का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया, इसके बाद मुख्य सचिव वी श्रीनिवास में राजीविका की विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित लघु उद्योगों एवं अन्य माध्यमों के जरिय आजीविका अर्जित कर रही लखपति दीदीयों से संवाद किया, मुख्य सचिव ने बेहद गंभीरता ओर तन्मयता से राजीविका से जुड़ने बाद महिलाओं ने सामाजिक ओर आर्थिक जीवन में आए बदलावों की जानकारी ली, इसी केंद्र पर संचालित सैनेट्री नेपकिन बनाने की यूनिट का निरीक्षण किया, इसके बाद स्वयं सहायता समूह की लघु उद्यमी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का भी निरक्षण किया, इसके बाद मुख्य सचिव बगरू कस्बे में स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय की प्राचार्या ओर शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत स्कूल में चलाई जा रही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों, व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, डिजिटल क्लास रूम, लाइब्रेरी सहित पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने हर विषय को बारीकी से परखा। इस दौरान कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे։
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 08, 2025 09:02:03
Jhalawar, Rajasthan:गंगधार (झालावाड़) झालावाड़ जिले के डग ब्लॉक के सरवर स्थित पीएम श्री विद्यालय में नव निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि विज्ञान प्रयोगशाला को 22 लाख स्वीकृति से बनाया जा रहा है, लेकिन JEN व ठेकेदार द्वारा कार्य में घटिया सामग्री का निर्माण किया जा रहा है, जो भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ समय पहले झालावाड़ के पीपलोदी में भी इसी तरह की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो चुका है और वही स्थिति यहां दोहराई जा रही है। ग्रामीणों ने कहा, कि जब तक कार्य गुणवत्तापरक नहीं किया जायेगा, तब तक कार्य शुरू नहीं होगा। ग्रामीणो ने संबंधीत विभाग से तत्काल जांच और गुणवत्ता सुधार की मांग की है。
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 08, 2025 09:01:25
CHANDI, Harnaut, Bihar:राजगीर के पंच पहाड़ियों के गर्भ में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सरकारी ईमेल पर धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है. धमकी भरे ईमेल में पाकिस्तान के आईएसआई और तमिलनाडु के डीएमके का भी जिक्र किया गया है. वही धमकी भरे ईमेल ऑर्डनेंस फैक्ट्री को प्राप्त होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और ऑर्डनेंस फैक्ट्री से जुड़े सुरक्षा एजेंसिया रक्षा मंत्रालय प्रशासन पूरी तरह से सचेत हो चुकी है. इस धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अंदर सुरक्षा तेज कर दी गई है. घटना के संबंध में राजगीर एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के सरकारी ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें बारूद फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस ईमेल में यह भी जिक्र किया गया है कि बारूद फैक्ट्री के अंदर ताकतवर बम्ब से उड़ाने की बात कही गई है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय साइबर सेल को भी इसकी जांच का जिम्मा दिया गया है. फिलहाल इस गंभीर मामले के देखते हुए और बारूद फैक्ट्री के अंदर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बैठक की है. बैठक में आईपी ऐड्रेस की जांच एवं अन्य चर्चा की गई है. आपको बता दें कि लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम्ब से उड़ा देने की धमकी को प्रशासन हल्के में नहीं ले रहा है. धमकी भरे ईमेल में संवेदनशील टिप्पणी भी की गई है. इसके बाद सभी जांच एजेंसीया काफी सक्रिय हो चुकी है. प्रारम्भिक जांच में इसे दहशत फैलाना और अफवाह फैलाना जैसी बातें सामने आ रही है बहरहाल पूरा मामला जांच होने के बाद ही साफ-साफ स्पष्ट हो पाएगा.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 08, 2025 09:00:48
Delhi, Delhi:आईएमडी वैज्ञानिक डॉ नरेश से दिल्ली के मौसम और कोल्ड वेव पर बातचीत की Dr Naresh- अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है जो पाकिस्तान के ऊपर है यह कल सुबह तक निकल जाएगा और उसके बाद हम ही अनुमान लगा रहे हैं कि नॉर्थवेस्ट इंडिया में आने वाले 2 दिन कल सुबह या परसों सुबह जो टेंपरेचर है दो डिग्री से गिर सकता है एनसीआर दिल्ली में भी और इसके बाद स्टेबल रहेंगे उसके बाद एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रही है जो करीब 12 या 13 तारीख को वेस्टर्न हिमालय रीजन में प्रभाव करेगा लेकिन उसका कोई प्लांस में वेदर तो नहीं है लेकिन हिमालय पर आइसोलेटेड स्कैटर्ड रेनफॉल या स्नोफॉल दे सकता है और उसके साथ ही नॉर्थवेस्ट इंडिया के टेंपरेचर बढ़ सकते हैं अगर ओवरऑल बात करें इस समय कोल्ड वेव कंडीशन है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में है उड़ीसा में है और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में और आने वाले चार-पाँच दिनों में टेंपरेचर चेंज नहीं होने वाला हमारा अनुमान है जो कोल्ड वेव है वह सेंट्रल पार्क में तीन से चार दिन कंटिन्यू रहेगी कोल्ड वेव की बात करें तो कल से टेंपरेचर में गिरावट होगी उसके लिए हमारा अनुमान है कल से इसको वार्निंग में आज से ही कंसीडर करते हैं आने वाले तीन-चार दिन पंजाब में कोल्ड वेव हो सकती है और हरियाणा में भी नॉर्थ राजस्थान में भी कोल्ड वेव होने का अनुमान है और दिल्ली में अगर बात करें टेंपरेचर 8 से 10 के डिग्री के बीच ही रहेगा एक आध डिग्री टेंपरेचर कल से गिर सकता है लेकिन एनसीआर और दिल्ली के लिए कोई एसेट कोल्ड वेव कंडीशन नहीं है अभी हम 7 दिन का फोरकास्ट दे रहे हैं जो भी आएगा आकर हम बताएंगे लेकिन आने वाले अगले 7 दिनों में कोई काल्व नहीं है दिल्ली में लेकिन पंजाब और हरियाणा के हिस्सों में कोल्ड वेव देखने को मिल सकती है जब कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस आती है उसके बाद प्रॉपर पैटर्न थे चेंज होता है रेनफॉल या स्नोफॉल होता है जब वेस्टर्न डिस्टरबेंस चल जाता है तब डेंस फोग आने का अनुमान रहता है तो अभी आने वाले दिनों में ऐसा नहीं है और हम अनुमान लगा रहे हैं शैलो फोग ही रहेगी अगर डेंस फोग होगी तो यूपी में हो सकती है या फिर नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स में आईएमडी (IMD) के बाहर से वॉकथ्रू भी है
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 08, 2025 08:50:22
Jhajjar, Haryana:झज्जर जिले में डॉक्टरों की दो दिवसीय हड़ताल के बीच सोमवार को जिला उपायुक्त स्वप्निल पाटिल ने नागरिक अस्पताल का आकस्मिक दौरा कर चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, आपातकालीन कक्ष और ओपीडी का निरीक्षण किया तथा अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त पाटिल ने बताया कि जिले में कुल 201 डॉक्टरों में से 140 डॉक्टर हड़ताल पर हैं, जबकि 71 डॉक्टर अपनी-अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जिला प्रशासन ने सभी चिकित्सा सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं, ओपीडी और अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए बाहर के मेडिकल कॉलेजों से भी डॉक्टरों की सहायता ली जा रही है। डीसी पाटिल ने मरीजों और उनके परिजनों से अपील की कि वे चिंतित न हों, क्योंकि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में सेवा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा मरीजों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। दौरे के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हड़ताल के बावजूद मरीजों को राहत मिले, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
94
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 08, 2025 08:49:35
80
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 08, 2025 08:49:22
Chandigarh, Chandigarh:सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर डीजीपी पैनल पर यूपीएससी ने हरियाणा सरकार का प्रस्ताव वापिस भेजा प्रदेश सरकार ने यूपीएससी को 5 IPS का पैनल भेजा था इस प्रस्ताव में प्रदेश सरकार ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार करने का अनुरोध किया गया था इस प्रस्ताव में 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर भी शामिल थे। कपूर 14 अक्टूबर तक राज्य पुलिस प्रमुख थे, लेकिन आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार की आत्महत्या के बाद बढ़ते विवाद के चलते उन्हें अवकाश पर भेज दिया गया था सूची में 1992 बैच के ओपी सिंह का नाम भी था, जिन्हें कपूर के अवकाश पर जाने के दौरान डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं इसके अलावा अन्य अधिकारियों में एस.के. जैन (1991 बैच), अजय सिंगल (1992 बैच), 1993 बैंच के आलोक मित्तल और अर्शिंदर चावला का नाम शामिल हैं सूत्रों के मुताबिक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हरियाणा सरकार का भेजा गया प्रस्ताव वापिस भेज दिया है हरियाणा सरकार के प्रस्ताव पर आयोग ने कई महत्वपूर्ण आपत्तियाँ दर्ज की हैं-- सूत्र यूपीएससी ने अपने पत्र में हरियाणा सरकार को लिखा सुप्रीम कोर्ट के प्रकाश सिंह केस के मुताबिक राज्य सरकार को वैकेंसी की पूर्व-अनुमानित स्थिति में प्रस्ताव भेजना चाहिए लेकिन शत्रुजीत कपूर केवल अवकाश पर हैं और कभी भी वापस ज्वाइन कर सकते हैं, इसलिए आयोग के अनुसार राज्य में फ़िलहाल डीजीपी का पद खाली ही नही है शत्रुजीत कपूर को 16 अगस्त 2023 को कम से कम दो साल के कार्यकाल के लिए डीजीपी नियुक्त किया गया था यह अवधि पूरी हो चुकी है, इसलिए अगर राज्य सरकार चाहे तो انہیں ट्रांसफर कर सकती है लेकिन तभी जब वह औपचारिक तौर पर यह निर्णय ले कपूर को आगे डीजीपी के रूप में नहीं रखना है
97
comment0
Report
Advertisement
Back to top