Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल में फायरफाइटिंग के दौरान शहीद कर्मी, संगठन सुरक्षा व मुआवजे की मांग
WMWaqar Manzoor
Dec 08, 2025 08:51:06
Ganderbal: The Non-Gazetted Forest Officers Association of Sindh Forest Division Ganderbal has expressed deep sorrow over the tragic and untimely demise of Gh. Mohd Shah, who died on 07-12-2025 after slipping during an active firefighting operation. He sacrificed his life in the line of duty while protecting the forests. The employees have appealed to Chief Minister Omar Abdullah and the Lieutenant Governor administration to address the longstanding issues faced by frontline forest staff. They demanded proper safety gear, basic facilities, and adequate support systems for employees working in extremely challenging and hazardous conditions. They also urged the government to provide financial assistance to the families of employees who lose their lives during duty and demanded the implementation of risk allowance for frontline forest workers. President Non gazetted forest association Ganderbal Ghulam Nabi War said, “Our brave colleague lost his life while performing his duty. We do not receive any compensation from the government when an employee dies during service. We appeal to CM Omar Abdullah and the LG administration to look into our genuine issues.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Dec 08, 2025 09:50:44
Yamuna Nagar, Haryana:हरियाणा में क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबा वेरिफिकेशन के दौरान निलंबित किए गए छह पटवारियों के विरोध में यमुनानगर के दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एसडीएम जगाधरी विश्वनाथ प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने यह मुद्दा माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार और उपायुक्त तक पहुँचाने की मांग की और कहा कि निलंबित पटवारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, अन्यथा राज्यभर में पटवारी एवं कानूनगो संगठन पुलिस कार्रवाई के विरोध में ठोस निर्णय लेने को बाध्य होंगे। जिला प्रधान रामफल ने कहा कि छह पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई बिल्कुल अनुचित है और वास्तविक परिस्थितियों को समझे बिना कठोर कदम उठाया गया है। संगठन ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी ताकि सरकार तक सही तथ्य पहुँचें और निर्दोष कर्मचारियों का भविष्य प्रभावित न हो। एसोसिएशन ने बताया कि इस वर्ष मौसम की मार से प्रदेश में भारी पैमाने पर फसल का नुकसान हुआ। सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराबा वेरिफिकेशन का आदेश जारी किया, जिसके तहत हरियाणा में लगभग 31 लाख एकड़ भूमि का निरीक्षण कराया गया। यह कार्य प्रदेश के मात्र 750–800 पटवारियों ने सिर्फ 20 दिनों में पूरा किया, जो अत्यंत कठिन और समय-संवेदी कार्य था। कम समय और बड़े क्षेत्र के कारण कई बार एक ही भू-भाग की फोटो विभिन्न खसरा नंबरों के साथ उपयोग की गई। यह कार्यप्रणाली न केवल यमुनानगर बल्कि पूरे प्रदेश में अपनाई गई, ताकि किसान समय पर मुआवजा प्राप्त कर सकें। फोटो अपलोड की तकनीकी चुनौतियाँ एसोसिएशन ने बताया कि प्रत्येक खसरा नंबर के लिए अलग फोटो अपलोड करना संभव नहीं था, क्योंकि— अधिकांश क्षेत्रों में नुकसान एक जैसा था, सर्वे का क्षेत्र अत्यधिक बड़ा था, पोर्टल पर अपलोड की प्रक्रिया समय लेने वाली थी, कई गाँवों में नेटवर्क की गंभीर समस्या थी। ऐसे में कर्मचारियों ने किसानों का हित सर्वोपरि मानते हुए कार्य पूरा किया। मुख्यम माँगें 1. निलंबित छह पटवारियों का निलंबन तुरंत रद्द किया जाए। 2. फोटो अपलोड में तकनीकी त्रुटियों की वास्तविकता को देखते हुए जवाबदेही तय की जाए। 3. पर्याप्त प्रशिक्षण और संसाधन दिए बिना किसी को दंडित न किया जाए। 4. क्षतिपूर्ति पोर्टल की तकनीकी खामियों की जाँच कर सुधार किए जाएँ। Last वीओ -- एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निलंबन वापस नहीं लिया गया, तो राज्यभर के पटवारी एवं कानूनगो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे, जिसका असर पूरे प्रदेश के राजस्व कार्यों पर पड़ेगा। एसडीएम जगाधरी ने ज्ञापन स्वीकार कर आश्वासन दिया कि मामला उच्च स्तर पर भेजा जाएगा। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि सरकार मामले की निष्पक्ष समीक्षा कर निलंबन वापस लेगी और कर्मचारियों को न्याय मिलेगा।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 08, 2025 09:50:16
Barh, Bihar:बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सोमवार को अपने ससुराल मोकामा पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और सूबे की तरक्की और उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने सपरिवार महादेव गंगा घाट में गंगा आरती, रुद्राभिषेक और पूजन-अर्चन किया। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मोकामा के नगर सभापति नीलेश कुमार माधव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का स्वागत किया। उन्होंने पूजन-अर्चन के बाद बिहार के उत्तरोत्तर विकास का भगवान से आशीर्वाद मांगा। मुरली मनोहर मन्दिर के प्रधान पुजारी पवन उपाध्याय ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को वैदिक रीति से पूजन-अर्चन कराया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान से बिहार में सुख शांति की दुआ मांगी। बाइट- विजय सिन्हा,उपमुख्यमंत्री,बिहार
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Dec 08, 2025 09:49:53
Almora, Uttarakhand:गोवा में हुए भीषण अग्निकांड ने अल्मोड़ा जनपद के बगवालीपोखर के मल्ला बाड़ी गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान ले ली। हादसा देर夜 हुआ, जिसमें विनोद कबड़वाल, उनकी भाभी कमला कबड़वाल और सालियां अनीता व सरोज जोशी की जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि चारों को बचाने का मौका नहीं मिला। विनोद की पत्नी भावना भी उन्हीं के साथ मौजूद थीं, लेकिन वह किसी तरह जान बचाने में सफल रहीं। फिलहाल वह गंभीर मानसिक सदमे में हैं। ग्राम प्रधान मनीषा गोस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजन ललित, कपिल कबड़वाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोपहर बाद सभी शव दिल्ली पहुंच जाएंगे, जहां अंतिम संस्कार सम्पन्न किया जाएगा। दुर्घटना की खबर मिलते ही मल्ला बाड़ी गांव में चीख—पुकार मच गई। पूरा गांव शोकाकुल है और लोग इस अप्रत्याशित त्रासदी पर अविश्वास जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। गांव के कई लोग दिल्ली और गोवा में परिजनों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि गोवा प्रशासन हादसे की निष्पक्ष जांच कर आग लगने की वास्तविक वजह सामने लाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वहीं दिल्ली स्थित रिश्तेदार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हैं। यह दर्दनाक घटना परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गहरा आघात बनकर सामने आई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top