Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313708

डांग क्षेत्र में अच्छी बारिश से हरियाली और खुशी की लहर

Jul 30, 2024 10:29:17
Dang, Rajasthan

डांग क्षेत्र में हाल की अच्छी बारिश ने हरियाली का रंग बिखेर दिया है। सरमथुरा उपखंड और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ी हरियाली के बीच लोग सेल्फी लेते हुए खुशी का जश्न मना रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से चहुं ओर हरियाली छा गई है, जिससे पशुओं को पर्याप्त चारा मिल सकेगा। इसके अलावा, पथरीले इलाके में पानी की कमी की समस्या भी कम हो गई है, क्योंकि बारिश के बाद नदी, तालाब और पोखरों में पानी भर गया है, जिससे पशुओं को पानी की कोई कमी नहीं होगी।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Oct 25, 2025 07:48:12
Kota, Rajasthan:Kota ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिशनपुरा स्कूल भवन के निर्माण कार्य की थर्ड पार्टी जांच के लिए जिला कलेक्टर को लिखा, कनवास तहसील के बिशनपुरा गांव में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने स्कूल भवन में घटिया निर्माण की ऊर्जा मंत्री से की थी शिकायत, स्कूल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अनुशंसा पर कॉल इंडिया के सीएसआर फंड से 15 लाख रुपए की लागत से दो कमरे और बरामदे का हो रहा है निर्माण, स्कूल का निर्माण कार्यकारी एजेंसी पंचायत समिति के द्वारा कराया जा रहा है, ग्रामीणों की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री स्वयं देर रात को स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्हें निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग मिला, स्कूल में की गई डीपीसी की गिट्टी ठोकर मारने से ही उखड़ रही थी, दीवारों की ईंटें हाथों से ही निकाली जा सकती थी, जांच के दौरान नवनिर्मित बीम में क्रैक मिला, ग्रामीणों ने बताया कि नींव में भी रेत सीमेंट की जगह मिटटी भरी गई थी, चुनाई में भी रेत सीमेंट की जगह डस्ट का प्रयोग किया गया है, ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को क्षमा नहीं मिल सकती, अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार की लापरवाही के खिलाफ अभियान चलाकर सबक सिखाया जाएगा उन्होंने कहा कि स्कूल में जिस प्रकार से घटिया निर्माण हुआ है, पूरे स्कूल को जमींदोस कर पुनर्निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन और मटेरियल टेस्टिंग के लिए निर्देश दिए हैं, सीईओ जिला परिषद को भी स्कूल निर्माण की जांच के लिए कहा है
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 25, 2025 07:47:29
Ganderbal, :Lt. Governor Shri Manoj Sinha felicitated J&K’s craftspersons at the Pashmina Artisan Awards Ceremony. LG urged citizens to “buy local and empower our great artisans”, highlighting that J&K is a repository of rich creative tradition and its handmade products are gaining global recognition. The Lieutenant Governor said every household in the country must buy a creative product made of master artisans of the UT. “I am confident the nation’s growing middle class, which could make up over half the population by 2030, will create a strong domestic market for J&K’s handmade products,” the Lieutenant Governor said. Highlighting the craftsmanship and skills of the artisans, the Lieutenant Governor said, Jammu Kashmir is a repository of rich creative tradition, which manifests in its unique and ingenious handmade products. He also observed that various initiatives since 2020 have yielded significant results boosting UT’s handicraft exports and positioning it as a unique player in the global crafts market. “Let us honour and celebrate the products made by the gifted hands. These hands are not just weaving a product. They are weaving magic through every thread, through every intricate design and subtle shades,” the Lieutenant Governor said. The Lieutenant Governor highlighted various initiatives taken by the government to strengthen the handicraft and handloom sector and to promote the export. He said, under the guidance of Prime Minister Narendra Modi, new schemes and policy interventions, coupled with the development of strong infrastructure, have ensured comprehensive support to young and master artisans and revived the UT’s unique cultural and artistic heritage. The Lieutenant Governor called upon all the stakeholder departments to ensure that artisans directly benefit from new GST refor He emphasised on increasing the visibility of Jammu Kashmir’s beautiful art at major airports, shopping malls, and e-commerce sites in India and abroad, and to provide a recognition to the skilled hands behind the product. “We must also promote cities and villages renowned for their artisans on the global craft map so that artisans and craftspeople who have been practicing these arts for decades can receive the due respect and recognition they deserve, the Lieutenant Governor further said. The Pashmina Artisan Awards honored excellence across several categories of traditional craft with core focus on the Pashmina Sector. Vikramjit Singh, Commissioner Secretary Industries & Commerce Department; Dr Hina Shafi Bhat, former Chairperson KVIB; Mussarat Zia, Director Handicraft and Handloom Kashmir; Tariq Dar, President, Pashmeena Entrepreneurs Makers and Artisans (PEMA) Foundation, and office bearers of PEMA Foundation, senior officials, members of business and trade associations artisans and craftspeople attended the felicitation ceremony.
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Oct 25, 2025 07:46:55
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 25, 2025 07:46:07
Patna, Bihar:कंगन घाट पर छठ पूजा के लिए गंगा नदी से पानी लाने गया एक युवक तेज धार में बहकर लापता हो गया। बाहरी बेगमपुर, जगदीश पार्क निवासी अंजू देवी अपने 18 वर्षीय बेटे घनश्याम कुमार के साथ नहाए-खाए के प्रसाद के लिए गंगा जल लाने कंगन घाट पहुंची थीं। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक, घनश्याम पिलर संख्या 199 के पास गंगा में नहाने के लिए उतरा था, तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना घाट पर मौजूद एसडीआरएफ टीम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। टीम के गोताखोर लगातार गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वहीं, इस मामले में चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि परिवार वालों द्वारा बयान बार-बार बदला जा रहा है, जिससे स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक थाना को इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। परिवार वाले युवक की तलाश अपने स्तर पर भी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहे है।
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 07:45:50
Varanasi, Uttar Pradesh:समाधान दिवस पर जंसा थाना में डीसीपी गोमती जोन ने सुनी फरियादियों की समस्याएं वाराणसी। समाधान दिवस पर शनिवार दोपहर 10 बजे से डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने जंसा थाना परिसर में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। डीसीपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सर्वाधिक मामले भूमि विवाद, के से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। डीसीपी ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें और आवेदकों को संतोषजनक समाधान दिया जाए।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top