Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

उदयपुर में गरबा महोत्सव ने मचाई धूम, देखने लगे हर नजर

AJAvinash Jagnawat
Sept 30, 2025 02:50:04
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर शहर में नवरात्रि पर्व को लेकर गरबा महोत्सव की धूम चरम पर है। शहर के विभिन्न इलाकों में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा चित्रकूट नगर में भी देखने को मिला। जहां आयोजित हो रहे गरबा महोत्सव के दौरान पारंपरिक वेशभूषाओं में महिला और पुरुष ने गरबा नृत्य किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया भी पहुंचे और उन्होंने क्षेत्र वासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 30, 2025 04:35:52
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 30, 2025 04:35:45
Jaipur, Rajasthan:खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--नीमराना..... इंट्रो:--नीमराना(कोटपूतली).....मधु किन्नर हत्याकांड के मामले में नीमराना थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक और इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ समीर यूपी के ननकागढ़ी का रहने वाला है। आरोपी मोहम्मद जावेद ने शूटर पवन गुर्जर को वारदात से पहले रेकी करवाई थी। हालांकि शूटर पवन गुर्जर अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को बाइक सवार बदमाश ने नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में दीपावली की बधाई लेने आई मधु किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच करते हुए जरीना व सोनिया किन्नर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल पुलिस शूटर पवन गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न संभावित इलाकों में दबिश दे रही है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 30, 2025 04:35:35
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 विशाल डांडिया महोत्सव का आयोजन, महिलाओं एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, जमकर हुई आतिशबाजी ने बढ़ाई रौनक, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ रतनगढ़। रतनगढ़ शहर की पिंजरा पोल गोशाला परिसर में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया, मां दुर्गा के चित्र के समक्ष द्वीप आरती के शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में हजारों महिलाओं एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डांडिया महोत्सव में देर रात तक महिलाएं डांडिया नृत्य का लुप्त उठती नजर आई। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित जनों के बीच वॉइस ऑफ़ राजस्थानी डांडिया क्वीन मिताली वर्मा ने सुरों और गीतों पर पारंपरिक राजस्थानी परिधानों और आकर्षक आभूषणों में सजी महिलाओं ने सुरों की थाप पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। देर रात्रि तक चले डांडिया नृत्य लोगों को थिरकने को मजबूर किया। इस अवसर भव्य आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में क्षेत्र के राजनेता, व्यापारी एवं अधिकारी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मंचस्त अतिथियों का गोड़ ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश तामड़ायत एवं हेमंत तामड़ायत ने साफा पहनाकर दुपट्टा व स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया। इस अवसर पर विशेष उपहार वितरण में विजेताओं और अतिथियों को 5 मोबाइल फोन और 11 चांदी के सिक्के भेंट स्वरूप वितरित किए गए। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Sept 30, 2025 04:35:01
Delhi, Delhi:नवरात्र के महा अष्टमी पर कल्काजी मंदिर में भक्तों की भीड़ आज नवरात्रि का नौवा दिन है लेकिन आज महा अष्टमी की पूजा की जा रही वहीं आज महागौरी की पूजा की जाती है इस अवसर पर कल्काजी मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है जहां भक्त लंबी लाइनों में लगकर माता कालका के दर्शन कर रहे हालांकि जब जी मीडिया ने भक्तों से कालकाजी मंदिर में दर्शन कैसे हो रहे हैं इस बात की जानकारी ली तो भक्तों ने बताया कि आम भक्तों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा लंबी लाइनों में लगकर माता के भवन तक आना पड़ रहा इसके बावजूद हम लोगों को माता का दर्शन नहीं हो पा रहा है जो दर्शन हो रहे हैं वह अंदर वीआईपी लोगों को दर्शन हो रहे हैं हम लोगों के लिए बाहर से दर्शन रखा गया है जो वीआईपी लोग पूरी गेट को घेर कर रखे हैं और हम लोग माता के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं हम लोग बहुत परेशान हैं प्रशासन को आम भक्तों के लिए एक दरवाजा माता का जरूर खोलना चाहिए ताकि आम भक्ति उसे दरवाजे से होकर माता कालका के दर्शन कर आनंदित होकर घर जा सके. वॉक थ्रू बाइट
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 30, 2025 04:34:16
Banka, Bihar: Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-30-9-25 Slug-Durga Puja Anchor-आज शारदीय नवरात्रि का आदमी है जिले सभी प्रंखंडो मैं मंदिर मै श्रद्धालु की भीड़ लग चुकी है माता को महिलाएं बलिया चढा रहे हैं सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था है ।जिले तेलडीहा मंदिर आज से भीड़ लगनी शुरु हो चुका लाखो कि भीड़ होती है। Vo-जिले के  शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिबंशपुर स्थित तेलडीहा दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ और संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत मंदिर और मेला परिसर को 40 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में दो पाली में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि चौबीस घंटे निगरानी सुनिश्चित की जा सके।   Vo-पूरे मेला परिसर में 20 सीसीटीवी कैमरे और 2 पीटीजी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। इससे मंदिर और आसपास के इलाकों की गतिविधियों पर रियल-टाइम नजर रखी जा सकेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डलिया चढ़ाने और पाठे बलि स्थल पर सात फीट ऊंची बांस बल्ले पर तार की मजबूत जाली वाली बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही बदुआ नदी पुल पर भी विशेष बैरिकेडिंग की गई है ताकि कोई अव्यवस्था न हो।इस बार सुरक्षा के मद्देनजर पिछले वर्ष से अधिक संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ महिला और पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासन ने पार्किंग स्थल, मंदिर के उत्तर-दक्षिणी द्वार, तरोणद्वार, मुंडन संस्कार स्थल और निकास द्वार पर विशेष चौकसी का आदेश दिया है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। Byite-SP Banka-Upandra nath Verma Byite-Sardhlu Byite-Manoj Yadav-MLA Report-Birendra banka    
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 30, 2025 04:34:05
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा के क्रिकेट खिलाड़ी जतिन पांडे का रणजी के लिए चयन हुआ है। लोहरदगा के लिए या गौरव की बात पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कही। इन्होंने कहा कि लोहरदगा में जतिन तीसरा खिलाड़ी है जिसका चयन रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ है। जो तमिलनाडु में आयोजित रणजी में शामिल होगा। 2 अक्टूबर को जतिन तमिलनाडु के लिए रवाना होगा। इस मौके पर लोहरदगा जिला से पहले रणजी खिलाड़ी रहे आजादशत्रु , दूसरे खिलाड़ी आशीष कुमार और फिर तीसरे खिलाड़ी के रूप में चयनित खिलाड़ी जतिन पांडे को बीएस कॉलेज स्टेडियम में शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इन्होंने कहा कि हम देश के भावना के साथ हमेशा अपने खेल को जारी रखेंगे। आशीष कुमार का चयन झारखंड क्रिकेट एकेडमी में एक कोच के रूप में हुआ है। चयन की खुशी में इन्होंने कहा कि झारखंड से बेहतर क्रिकेट खिलाड़ियों को निकालना इनकी पहली प्राथमिकता होगी। लोहरदगा के लिए गौरव की बात बताई जा रही है कि लोहरदगा से यह तीसरे खिलाड़ी 12 वर्षों के बाद रणजी के लिए चयनित हुए हैं। परिजनों और जिलेवासियों ने उसे जतिन पांडे को बधाई दी है। बाइट - जतिन पांडे, चयनित खिलाड़ी बाइट - आशीष कुमार, चयनित कोच बाइट - आजादशत्रु, पूर्व रणजी खिलाड़ी बाइट- धीरज प्रसाद साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 30, 2025 04:33:44
Pakur, Jharkhand:सलग – दुर्गापूजा / 30 SEP एरिया – पाकुड़ रिपोटर – सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट – VST एंकर इंट्रो—पाकुड़ जिले में बड़े ही धूमधाम से दुर्गापूजा मनाई जा रही है...आज महाअष्टमी है अहले सुबह से ही पूजा पंडालो में पूजा अर्जना पुरोहितो के द्वारा किया जा रहा...नगर के हरतक्की तल्ला में भव्य पंडाल व् प्रतिमा बनाई गयी है...महिलाओं व् बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है...इसके अलावे नगर के नारी शक्ति दुर्गापूजा , पुस्तकालय सार्वजनिक दुर्गापूजा,  राजापारा दुर्गापूजा स्थल, सदभावना दुर्गापूजा समिति कालिकापुर समेत अन्य जगह पर पूजा अर्जना किया जा रहा है...साथ ही जिले के पाकुरिया , आमरापारा, महेशपुर, हिरनपुर में भी दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है....आज महाअष्टमी की पूजा अर्जना की गयी...दुर्गापूजा को लेकर पंडालो में श्रधालुओ की काफी भीड़ देखी जा रही है...जिले में पुजा पंडाल समिति जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्दशों का पुरी तरह अमल कर रहा है....खास कर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुरी तैयारी किया है... चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है...नगर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पुजा किया जा रहा है...
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 30, 2025 04:33:33
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHARBSOLANKI/ratlam रतलाम की महाष्टमी पूरे मालवा अंचल में अपनी विशेष परंपरा के लिए जानी जाती है। यहाँ प्राचीन कालिका माता मंदिर में महाष्टमी पर गुलाल अर्पण की अनोखी परंपरा निभाई जाती है। मान्यता है कि महाष्टमी की सुबह माता कालिका को किंवटलों से गुलाल अर्पित किया जाता है और फिर सुबह 4 से 6 बजे तक होने वाले गरबा में यही गुलाल उड़ाया जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यह गुलाल माँ कालिका के आशीर्वाद से जुड़ा है। जिन पर भी यह गुलाल लगता है, उन्हें देवी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। माना जाता है कि ऐसा होने से उनके घर-परिवार में पूरे वर्ष सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। इसी आस्था और मान्यता के चलते महाष्टमी पर रतलाम का कालिका माता मंदिर सिर्फ जिले से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी आने वाले भक्तों से खचाखच भर जाता है। मंदिर प्रांगण में डोल-ढोल और ढोलक की थाप के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठता है। हर कोई माँ के चरणों में शीश नवाकर अपनी मनोकामना व्यक्त करता है। गुलाल से रंगे श्रद्धालुओं का दृश्य देखने लायक होता है, मानो पूरा मंदिर परिसर माँ की भक्ति के रंग में रंगा हो। यही कारण है कि रतलाम की महाष्टमी यहाँ की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अद्वितीय प्रतीक बन चुकी है। WR_GULAL_ASHIRWAD_KALIKA_R. MP4 रतलाम
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 30, 2025 04:32:50
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHARBSOLANKI/ratlam रतलाम की महाष्टमी पूरे मालवा अंचल में अपनी विशेष परंपरा के लिए जानी जाती है। यहाँ प्राचीन कालिका माता मंदिर में महाष्टमी पर गुलाल अर्पण की अनोखी परंपरा निभाई जाती है। मान्यता है कि महाष्टमी की सुबह माता कालिका को किंवटलों से गुलाल अर्पित किया जाता है और फिर सुबह 4 से 6 बजे तक होने वाले गरबा में यही गुलाल उड़ाया जाता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यह गुलाल माँ कालिका के आशीर्वाद से जुड़ा है। जिन पर भी यह गुलाल लगता है, उन्हें देवी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। माना जाता है कि ऐसा होने से उनके घर-परिवार में पूरे वर्ष सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। इसी आस्था और मान्यता के चलते महाष्टमी पर रतलाम का कालिका माता मंदिर सिर्फ जिले से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी आने वाले भक्तों से खचाखच भर जाता है। मंदिर प्रांगण में डोल-ढोल और ढोलक की थाप के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठता है। हर कोई माँ के चरणों में शीश नवाकर अपनी मनोकामना व्यक्त करता है। गुलाल से रंगे श्रद्धालुओं का दृश्य देखने लायक होता है, मानो पूरा मंदिर परिसर माँ की भक्ति के रंग में रंगा हो। यही कारण है कि रतलाम की महाष्टमी यहाँ की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का अद्वितीय प्रतीक बन चुकी है। WR_GULAL_ASHIRWAD_KALIKA_R. MP4 रतलाम चंदारशेखर SOLANKI 9039441511
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Sept 30, 2025 04:31:22
Datia, Madhya Pradesh:मनोज गोस्वामी दतिया देश की प्रसिद्ध तांत्रिक पीठ श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर आज अष्टमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर कल नवमी के दिन हवन होगा। पीतांबरा मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान आ चुकी है। श्रीमती वसुंधरा राज अपने कक्ष में साधना में लेने हैं। कल हवन के समय बगलामुखी गर्भ ग्रह के सामने पूर्ण आहुति करेंगे। माई की महिमा अपरंपार है। या हर कोई भक्त जब आमने-सामने मिलता है तो जय माई की बोलकर ही आगे बढ़ता है। मां बगलामुखी देवी जिन्हें पीतांबरा देवी भी कहा जाता है यह ब्रह्मा विष्णु महेश की अधिष्ठात्री देवी है। इस मंदिर पर चाहे आम हो या खास सभी को बराबर का दर्जा है समय-समय पर शीर्ष पर बैठे नेता भी आकर अनुष्ठान करवाते है। वैसे मैं बहुत ही सरल है मात्र पुष्प और प्रसादी से प्रसन्न हो जाती है। कठिन समय में श्रद्धा लू अनुष्ठान कराते है। 1962 चीन बार में यहां पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के अनुग्रह पर पीठ के स्वामी महाराज ने विशेष अनुष्ठान किया था जिसमें विशेष सफलता मिली थी उसी समय से पीठ का नाम विख्यात हो गया। 1. चंद्र मोहन दीक्षित आचार्य पीतांबरा मंदिर .2 पंडित राजकुमार सूरवारिया 3 पंडित प्रदीप गंगोटीया 4 श्रद्धालु बलदेव राज बल्लू PTC
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top