Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pakur816107

पाकुड़ में महाअष्टमी: पंडालों में रंगी दुर्गा पूजा, भीड़ बेकाबू?

SPSohan Pramanik
Sept 30, 2025 04:33:44
Pakur, Jharkhand
सलग – दुर्गापूजा / 30 SEP एरिया – पाकुड़ रिपोटर – सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट – VST एंकर इंट्रो—पाकुड़ जिले में बड़े ही धूमधाम से दुर्गापूजा मनाई जा रही है...आज महाअष्टमी है अहले सुबह से ही पूजा पंडालो में पूजा अर्जना पुरोहितो के द्वारा किया जा रहा...नगर के हरतक्की तल्ला में भव्य पंडाल व् प्रतिमा बनाई गयी है...महिलाओं व् बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है...इसके अलावे नगर के नारी शक्ति दुर्गापूजा , पुस्तकालय सार्वजनिक दुर्गापूजा,  राजापारा दुर्गापूजा स्थल, सदभावना दुर्गापूजा समिति कालिकापुर समेत अन्य जगह पर पूजा अर्जना किया जा रहा है...साथ ही जिले के पाकुरिया , आमरापारा, महेशपुर, हिरनपुर में भी दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है....आज महाअष्टमी की पूजा अर्जना की गयी...दुर्गापूजा को लेकर पंडालो में श्रधालुओ की काफी भीड़ देखी जा रही है...जिले में पुजा पंडाल समिति जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्दशों का पुरी तरह अमल कर रहा है....खास कर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुरी तैयारी किया है... चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है...नगर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पुजा किया जा रहा है...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Sept 30, 2025 06:35:06
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी जिले के दुबरी रेंज में आयोजित एक सप्ताह लंबा हाथी महोत्सव सोमवार शाम छह बजे सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान चार हाथियों बापू, चित्रा, भरत और साम्भवी - की विशेष देखभाल की गई। महोत्सव में हाथियों को केले, मौसमी फल, सब्जियाँ, दूध और शहद जैसे विशेष आहार प्रदान किए गए,महोत्सव के पूरे सप्ताह हाथियों को नियमित मालिश दी गई और उन्हें शैंपू व स्क्रबर का उपयोग करके नहलाया गया। वन विभाग की पूरी टीम ने हाथियों को स्वस्थ और प्रसन्न रखने के लिए दिन-रात अथक प्रयास किए।वनकर्मियों की खेल प्रतियोगिताएं हाथी महोत्सव को अधिक रोचक बनाने के लिए वनकर्मियों के बीच कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें रस्साकशी की प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें कर्मचारियों ने भाग लिया।,हाथियों और मनुष्यों में जुड़ाव देने की कोशिश,डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि हाथी महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है और इस वर्ष भी यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हाथियों और मनुष्यों के बीच आपसी जुड़ाव को बढ़ाना तथा वन्यजीव संरक्षण के प्रति जनमानस में जागरूकता लाना है।महोत्सव के समापन अवसर पर डीएफओ के साथ एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वन विभाग ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम न केवल हाथियों के स्वास्थ्य और देखभाल में सहायक होते हैं, बल्कि वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।विभाग ने आगामी वर्ष 2026 में भी इसी भव्यता और उत्साह के साथ
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 30, 2025 06:34:54
Rudraprayag, Uttarakhand:ग्रामीण स्वरोज संस्थान आरसीटी सीसीटीबी कैमरा और सुरक्षा आर्लम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीसीटीबी कैमरा और सुरक्षा आर्लम का प्रशिक्षण् दिया जा रहा हैं दे दर्जन स्थानीय लोगों । हरेन्द्र नेगी स्लग- प्रशिक्षण स्पेशल -पैकेज एंकर- रूद्रप्रयाग में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्धारा लोकल टू बोकल के तहत ग्रामीणों को हर क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं इस बार आरसेटी द्धारा जनपद के तीनों विकास खण्ड़ के 2 दर्जन से भी ज्यादा लाभार्थीयें को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। बीओं- एसबीआई के सस्था आरसेटी यानि ग्रामीण स्वरोजगार सस्थान रूद्रप्रयाग के सहयोग से स्वरोजगार हेतु हर फील्ड में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस बार आरसेटी द्धारा ग्रामीणों को सीसीटीबी कैमरा और बडे बडे आफिसों में लगने वाले सुरक्षा आर्लम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आरसेअी के प्रशिक्षक भूपेन्द्र विष्ट ने बताया कि 2 दर्जन से भी ज्यादा युवाओं को इस फील्ड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे भविष्य में स्वंम अपना रोजगार प्राप्त कर प्रशिक्षण लेकर काम आराम्भ कर सके। उन्होने बताया कि इस फील्ड में युवाओं का पोटेन्सल कम हैं और धीरे धीरे इस ओर बढ रहे है। जिस प्रकार से आज के जीवन में सीसीटीबी कैमरा लोग आफिस से लेकर घरों में लगा रहे हैं उससे काम में बृद्धि हो रही है। बडे बडे आफिसों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एबरनेस जागरूकता के लिए आर्लम मशीन का इस्तेमाल किया जाता हैं उसका भी प्रशिक्षण हमारे द्धारा दिया जा रहा है। और भविष्य में जैसे जैसे डिमाण्ड बढती जायेगी ये प्रशिक्षण युवाओ को दिया जायेगा जिससे युवा अपना स्वमं का रेजगार प्राप्त कर अपना जीवन यापन कर सकेगें। वाइट- भूपेन्द्र विष्ट प्रशिक्षक आरसेटी रूद्र्रप्रयाग वाइट- आलोक राणा स्थानीय बीओं - इस जमाने में सीसीटीबी और आर्लम की क्यें जरूरत है। इसकी आवश्यकता क्यें पड रही हें आज के जमाने में जिस प्रकार क्राइम के माध्यम से घटना ज्यादा बढ रही है। मोबाइल के माध्यम से किस प्रकार से जानकारी जुटा सकते है। कौन सी तार किस समय किस काम आती है। वाइट-हिमाशु कुमार प्रशिक्षक वाइट- नीरज असवाल वाइट- मास्टर ट्र्ेनर आरसेटी रूद्रप्रयाग
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 30, 2025 06:33:44
Jodhpur, Rajasthan:एक पिता ने अपने बेट के हेड इंजरी होने के बाद वह काम शुरू किया जिसे देखकर आप भी इस पिता को सैल्यूट करेंगे साथ ही तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाएंगे इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन, जोधपुर नाइट्स क्लब व माँजी श्री चौहान जी साहिबा रिलिजियस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में युवराज शिवराज सिंह जी के 50 वें जन्मदिवस के अवसर पर उम्मेद भवन पैलेस से सरदारपुरा तीसरी बी रोड तक मोटरबाइक रैली का आयोजन किया गया इस रैली को युवराज शिवराज सिंह ने उम्मेद भवन पैलेस से झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान पूर्व महाराज गज सिंह भी मौजूद रहे उम्मेद भवन पैलेस से बाइक रैली रातानाडा सर्किल , पाँच बत्ती सर्कल संवित सर्कल ,जेडीए सर्किल, खतरनाक पुलिया ,सी रोड सरदारपुरा महावीर कांम्पलेक्स , टाइटन वर्ल्ड होकर इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन द्वारा संचालित युवराज शिवराज सिंह न्यूरो रिहैब सेंटर सरदारपुरा तीसरी बी रोड पर जा कर समाप्त हुई पूर्व महाराजा गज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज युवराज शिवराज सिंह का 50 वां जन्मदिन है उन्हें बधाई देते हैं इनको जो चोट आई थी उसके बाद हमने हेड इंजरी फाउंडेशन चालू किया था हेड इंजरी फाउंडेशन में अच्छा काम हो रहा है सबसे बड़ा काम यह है कि लोगों को जागरूक करने का काम हो रहा है लोगों को हेलमेट पहनना जरूरी है और हम इसे ही प्रमोट कर रहे हैं और इसी के लिए आज इस रैली का आयोजन किया गया है हमारे हेड इंजरी फाउंडेशन ने 40000 हेलमेट भी डिस्ट्रीब्यूशन किए हैं और आगे भी हेलमेट वितरण करते रहेंगे आज के अवसर पर मैं यह कहना चाहूंगा कि हेलमेट पहनना बहुत आवश्यक है इस कार्यक्रम में काली का टीम ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया कालिका टीम की यूनिट भी बाइक रैली में शामिल हुई और हेलमेट पहनने के प्रति लोगों को जागरूक किया बाईट गजसिंह पूर्व महाराज जोधपुर
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 30, 2025 06:31:38
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - रामनगरी अयोध्या से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रसाद में मिलावट पाई गई है। फूड सेफ्टी विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ कि मंदिर में बजरंगबली को चढ़ाए जाने वाले बेसन के लड्डू और देसी घी शुद्ध नहीं हैं। विभाग की ओर से लिए गए तीन नमूनों में से दो फेल हो गए।आपको बता दें कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में से लगभग 99 प्रतिशत लोग हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन जरूर करते हैं। राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद ले जाने पर रोक है, लेकिन कनक भवन और हनुमानगढ़ी में भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार भोग चढ़ाते हैं। यहां पर परंपरागत रूप से बजरंगबली को बेसन के लड्डू अर्पित किए जाते हैं। पूर्व में महंत संजय दास महाराज ने पहले ही प्रसाद विक्रेताओं को चेताया था कि लड्डू केवल उच्च क्वालिटी के बेसन और देसी घी से तैयार किए जाएं। यहां तक कि लड्डू का रेट भी 450 से 500 रुपये प्रति किलो तय किया गया था। इसके बावजूद जांच में मिलावट सामने आना चिंताजनक है। गौरतलब है कि अयोध्या धाम की एक दुकान से लिया गया पनीर का नमूना भी जांच में फेल हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि जब आस्था और स्वास्थ्य दोनों जुड़े हों, तो क्या प्रशासन और मंदिर प्रबंधन मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करेगा? Byte - मानिक चंद्र सिंह, खाद्य उपयुक्त
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 30, 2025 06:30:56
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर -- कुरुक्षेत्र में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने यमुनानगर के गुलाबनगर निवासी तीन भाइयों के परिवारों को उजाड़ कर रख दिया। हादसे के बाद श्मशान घाट में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की चिताएं एक साथ जलती नजर आई , जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। वीओ -- सबसे बड़े भाई पंडित पवन कौशिक कथावाचक थे। महज तीन दिन पहले ही परिवार ने उनका जन्मदिन मनाया था। लेकिन हादसे में पवन, उनकी पत्नी उर्मिला और बेटी वंशिता (23वर्षीय) की मौत हो गई। अब परिवार में केवल 13 वर्षीय बेटा तन्मय बचा है, जो परीक्षा की वजह से घर पर था। इतनी कम उम्र में पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई है। मृतक वंशिता र्आईटी कंपनी में कार्यरत थी और परिवार उसकी शादी की बातें कर रहा था। सोमवार को वह घर पर रुकना चाहती थी, लेकिन परिजनों के आग्रह पर साथ चली गई और यह सफर उसका अंतिम बन गया। पवन के छोटे भाई राजेंद्र कौशिक ज्योतिषाचार्य थे और नया ज्योतिष केंद्र खोलने की तैयारी में थे। वहीं तीसरे भाई संजय की पत्नी सुमन की भी हादसे में मौत हो गई। 15 साल से संतानहीन दंपती एक-दूसरे का सहारा थे, लेकिन अब संजय अकेले रह गए हैं। वीओ -- हादसा कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर घराड़सी गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार स्विफ्ट और टाटा हैरियर की आमने-सामने टक्कर हो गई। स्विफ्ट में सवार पांचों परिजन और चालक प्रवीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हैरियर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एयरबैग खुलने से उनकी जान बच पाई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शवों और घायलों को निकालने की कोशिश की। स्विफ्ट इतनी क्षतिग्रस्त थी कि दरवाजे काटकर शव बाहर निकाले गए। कुरुक्षेत्र में पोस्टमॉर्टम के बाद शव रात को यमुनानगर लाए गए और देर शाम सीधे श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। Last वीओ -- 13 वर्षीय तन्मय ने अपने माता-पिता, बहन और चाची को मुखाग्नि दी। यह दृश्य इतना हृदय विदारक था कि हर किसी की आंखें नम हो गईं। यह हादसा न केवल एक परिवार, बल्कि पूरे समुदाय को गहरे शोक में डुबो गया है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 30, 2025 06:30:40
Chittorgarh, Rajasthan:जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा मो.न. - 8278662011 #निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में राष्ट्रीय दशहरा मेले में देर रात सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। परफॉर्मेंस के दौरान सामने बनाए गए डोम का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे के समय कुछ लोग डोम पर बैठे थे और कुछ साइड में लटककर शो देख रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते लोग हट गए और कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। एहतियातन कार्यक्रम को बीच में ही रोककर सपना चौधरी को सुरक्षित बाहर ले जाया गया। भीड़ को शांति से बाहर निकाला गया और मैदान खाली कराया गया। रात में ही डोम की मरम्मत शुरू कर दी गई। प्रशासन ने आगामी कार्यक्रमों में सुरक्षा और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 30, 2025 06:30:27
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:1 दिन की सीओ बनी छात्रा DATE =30-09-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस विभाग महिला सशक्तिकरण में कोई कोई कसर नहीं छोड़ रहा हैँ जिसके चलते आये दिन छात्राओं क़ो एक दिन का कोई भी पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है. इसी के तहत सीओ मंडी राजू साव द्वारा कक्षा 12 की छात्रा दीक्षा चौधरी क़ो एक दिन का सीओ बनाया और उसको अपनी कुर्सी पर बैठाकर जनसुनवाई कराई. इतना ही नहीं दीक्षा चौधरी ने लगभग आधा दर्जन से ज्यादा शिकायत सुनी और उनके निस्तारण के लिए अपने अधिनिस्थ क़ो निर्देशित किया. छात्रा दीक्षा चौधरी क़ो उसके घर से सीओ की गाड़ी लेने गयी और सबसे पहले ऑफिस आते ही एक दिन की सीओ दीक्षा क़ो सीओ मंडी राजू साव ने बुके देकर स्वागत किया और फिर ऑफिस में अंदर लेकर पहुँचे. राजू साव ने बताया की मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन के लिए दीक्षा क़ो सीओ बनाया गया था यहाँ उनसे जनसुनवाई कराई गयी और उन्होंने स्टॉफ की मीटिंग भी ली. बाइट =राजू साव (सीओ मंडी ) बाइट =दीक्षा चौधरी (एक दिन की सीओ )
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 30, 2025 06:30:14
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 30/9/2025 संभल । कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बरेली बबाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के मार्केट पर बुलडोजर एक्शन के मामले में बड़ा बयान .. भारत में कानून का राज है ..अगर दंगा भड़काएंगे ..तो बुलडोजर भी चलेगा , तोप भी चलेगी .. गोले भी चलेंगे। हिंदुओं को हजारों वर्षों से मारा जा रहा है ,सनातन को मिटाने की कोशिश की जा रही है .. लेकिन अब! हिंदू राम और सनातन के लिए कोई भी समझौता नहीं करेंगे ..न हीं कोई बलिदान देने से पीछे हटेंगे । आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को बताया सियासत का रावण . आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खां के मामले में भी प्रतिक्रिया दी .. कहा , आजम खा का अखिलेश यादव से रिश्ता मुलायम सिंह के निधन के बाद ही खत्म हो गया था ..अब दोनों के बीच बेमेल रिश्ता है । संभल में रामलीला देखने पहुंचे थे आचार्य प्रमोद कृष्णम ..इसी दौरान दिया है बयान । बाइट , आचार्य प्रमोद कृष्णम ,कल्कि पीठाधीश्वर ,
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top