Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

टोंक के मालपुरा में अवैध अंग्रेजी शराब के परिवहन पर पुलिस बड़ी कार्रवाई

BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 06, 2025 09:18:49
Tonk, Rajasthan
मालपुरा (टोंक) अवैध अंग्रेजी शराब पर लाम्बाहरिसिंह पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ले जाते दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 10.50 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व एक मोटरसाइकिल जप्त रघुवीर सिंह हैड कानि. व जाप्ता द्वारा दौराने गश्त मुखबीर की ईतला से मोटरसाइकिल पर अवैध शराब परिवहन कर ले जाते हुये आरोपी नरेन्द्र उर्फ नाहर सिंह राव निवासी किशनगढ़ व प्रदीप उर्फ राहुल दरोगा निवासी किशनगढ़ को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी राजकुमार बिरला ने दी जानकारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Oct 06, 2025 11:34:17
Betul, Madhya Pradesh:केस 1.उशेद खान सिरप कांड में अपने बच्चों को खो चुके परिजनों से आज जी मीडिया ने चर्चा की है। परासिया के कबीर वार्ड निवासी अफसाना खान ने बताया कि उनका 4 वर्षी पुत्र उशेद खान को बुखार आने पर 25 अगस्त को परासिया के अमन सिद्दीकी डॉक्टर के पास में लेकर गए थे जहां इलाज के बाद उशेद का बुखार तो ठीक हो गया लेकिन उशेद के हाथ पांव में सूजन आनी शुरू हो जब हालत बिगड़ने लगी तो छिंदवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां ठीक इलाज नहीं मिला जिसके बाद उशेद को नागपुर मेडिकल कॉलेज ले गए थे जहां डॉक्टरों ने उशेद की किडनी फेल होने की जानकारी दी थी। 13 सितंबर को उशेद की मौत हो गई। परिवार ने प्रीत के इलाज में भारी खर्च कर दिया है वहीं कई परिजनों ने भी उशेद के इलाज में मदद की,परिवार ने कर्ज लेकर और अपने गहने बेचकर उशेद को बचाने की कोशिश की थी。 केस 2. विकास यदुवंशी परासिया के दीघावाणी निवासी प्रभुदयाल ने बताया कि उनका पुत्र विकास यदुवंशी 3 साल 6 महीने का था। उसे 19 अगस्त को बुखार आने के बाद परिजन उसे परासिया के डॉ प्रवीण सोनी को दिखाने ले थे। डॉक्टर ने सिरप दिया था जिसे विकास पी नहीं पाया जिसके बाद डॉक्टर ने इंजेक्शन भी लगाया था। परिजन बच्चे की घर ले गए और डॉक्टर के दिए सिरप को पिलाया जिससे बदले में बच्चे की यूरिन होना बंद हो गई परिजन वापस डॉक्टर प्रवीण सोनी के पास बच्चे को लाए जहां डॉक्टर ने किडनी ख़राब होने की जानकारी दी और बच्चे को छिंदवाड़ा रेफर कर दिया छिंदवाड़ा से मेडिकल कॉलेज नागपुर बच्चों को रेफर कर दिया गया जहां 27 अगस्त को विकास की मौत होगी। अपने बच्चे को बचाने के लिए परिवार कर्ज लेकर उसे बचाने का प्रयास किया अब परिजन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं。 केस 3 - योजिता ठाकरे परासिया की निवासी योजिता ठाकरे 2 वर्ष की थी。 योजिता के दादा जगताप ठाकरे ने बताया कि उनकी पोती को हल्का बुखार आया था इसका इलाज उन्होंने परासिया की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी से कराया था प्रवीण सोनी ने कुछ सिरप लिखे थे जिसे एक ही बार पिलाने पर योजिता की यूरिन रुक गई थी इसके बाद परिवार योजिता को वापस डॉक्टर प्रवीण सोनी को दिखाने ले गए जहां जांच के बाद में किडनी में इंफेक्शन होने का डॉक्टर ने बोलकर उन्हें नागपुर रेफर कर दिया था नागपुर के निजी चिकित्सालय में लगभग 20 दिन तक इलाज जारी रहा परिवार के पास आर्थिक संकट होने की वजह से परिवार ने सरकारी मदद से योगिता को नागपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां इलाज नहीं मिलने पर और हालात बिगड़ने पर परिजन लता मंगेशकर हॉस्पिटल लेकर गए थे जहां आयोजित की नाक से ब्लडिंग शुरू हो गई और कुछ ही घंटे बाद योजिता की मौत हो गई। बच्ची को बचाने के लिए परिवार ने हर संभव कोशिश की पैसे रिश्तेदारों और अन्य से उधार ले कर योजिता का इलाज करवाया है।परिवार अब सदमे में है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है。
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 06, 2025 11:33:49
Jodhpur, Rajasthan:मारवाड़ फेस्टिवल का आयोजन जोधपुर में भव्य रूप से आयोजित हुआ मारवाड़ महोत्सव-2025 सांस्कृतिक एवं आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से मारवाड़ की धरोहर प्रदर्शित जोधपुर, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार व मंगलवार को मारवाड़ महोत्सव-2025 का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। बीएसएफ कैमल कैन्टिजेट दल की विशेष प्रस्तुति क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय जोधपुर के उपनिदेशक भानु प्रताप ने बताया कि महोत्सव में बीएसएफ के कैमल कैन्टिजेट दल द्वारा कैमल टैटू शो एवं सशस्त्र प्रदर्शन ने विशेष प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में ऊँटों पर रग-बिरंगी सजावट, हैरतअंगेज करतब और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। लोकनृत्य, लोकगीत और सांस्कृतिक झलकियाँ बीएसएफ कैमल कैन्टिजेट दल के अलावा महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से मारवाड़ की समृद्ध परंपराएँ और सांस्कृतिक धरोहर प्रदर्शित की गई। आयोजन का उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को मारवाड़ की संस्कृति, वीरता और कला से परिचित कराना था मारवाड़ समारोह की शुरुआत सूर्य उपासना और योगासन के साथ हुई मेहरानगढ़ की पहाड़ी पर बड़ी संख्या में शहर वासियों ने सूर्य उपासना की क्योंकि सूर्य नगरी को सनसिटी भी कहा जाता है इसीलिए यहां से सूर्य को अरग देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई यहां बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने योग भी किया और उसके बाद हेरिटेज वर्क का आयोजन शुरू हुआ मेहरानगढ़ से निकली हेरिटेज वॉक भीतरी शहर के मार्गों से गुजरते हुए घंटाघर पहुंची यहां से बीएसएफ के ऊटो पर सवार जवान भी शामिल हुए और उम्मेद स्टेडियम में यह हेरिटेज वॉक पहुंची হेरिटेज वर्क में राजस्थानी कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र रहे वहीं नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चे भी मारवाड़ी साफा पहनकर हेरिटेज वॉक में गुजरे ऊंट पर सवार राजस्थानी कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी ऑपरेशन सिंदूर रहा आकर्षण का केंद्र उम्मेद स्टेडियम में पतंग उड़ रही थी जिस पर ऑपरेशन सिंदूर का फ्लेक्स लगा था और हर कोई देश देखकर सेना के जवानों की तारीफ कर रहा था बायट भानु प्रताप उपनिदेशक क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय मारवाड़ समारोह में यह रहे आकर्षण का केंद्र बीएसएफ केमल टेटू शौ बीएसएफ वेपन डिस्प्ले पतंग प्रदर्शन और पगड़ी बांधना मिस मारवाड़, मारवाड़ श्री रस्साकशी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 06, 2025 11:33:33
Sikar, Rajasthan:सीकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक मुख्य अतिथि: अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए। टूटी हुई सड़कों और पेयजल समस्या को लेकर जलभराव की समस्या पर भी चर्चा हुई। जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक। सीकर जिले की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रगति की पुनः समीक्षा अगली बैठक में की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिलाकलेक्टर भावना शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Oct 06, 2025 11:33:13
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Oct 06, 2025 11:33:04
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिला अस्पताल में आधार कार्ड अपडेट का कार्य कर रही महिला कर्मचारी वर्षा कुशवाहा का लैपटॉप लेकर एक युवक भाग गया युवक CCTV कैमरे में कैद हुआ है....कर्मचारी से उसकी झूमझटकी भी हुई......लैपटाप में उसकी ID भी एक्टिव है......युवक ने महिला को धमकी भी दी कि बो उसका आधार कार्ड सेंटर नहीं चलने देगा.....महिला ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को की है जिसमें उसने घटना का जिक्र करते हुए यह भी लिखा है कि यदि उसकी एक्टिव ID से कुछ गलत आधार कार्ड अपडेट किये गए तो उसकी जिम्मेदारी युवक कि होंगी... युवक का नाम धर्मेंद्र कुशवाहा बताया गया है....बताया जा रहा है शासन स्तर पर निजी संस्थाओं को टेंडर आधार पर एलॉट हुए आधार कार्ड सेंटर धर्मेंद्र कुशवाहा का नहीं हुआ है इसलिए उसने ऐसा किया है... पुलिस मामले कि जाँच कर रही है
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 06, 2025 11:31:38
Chhattisgarh:जांजगीर-चांपा से बड़ी खबर जांजगीर पुलिस ने डकैती की साजिश रचने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है जिनमें टीसीएल कॉलेज जांजगीर के वर्तमान NSUI छात्र नेता जितेंद्र दिनकर भी शामिल है यह वही छात्र नेता है जो कॉलेज राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहा था, लेकिन अब कानून के शिकंजे में आ गया है। घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे की है। पेंडी रोड स्थित श्याम सुपर मार्केट में तीन नकाबपोश युवक दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। आवाज सुनकर दुकान मालिक राहुल अग्रवाल और उनके पिता बाहर निकले,तो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस को तुरंत सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों मनीष बनवा, चैतन्य दिनकर और हितेश दिनकर को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने दो अन्य साथियों जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी के नाम का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, पाँच कारतूस, एक चाकू,दो सब्बल, दो नकाब,मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की है। पूछताछ में सभी ने डकैती की योजना बनाना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 907/25 दर्ज कर बीएनएस की धारा 331(4), 305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला कायम किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Oct 06, 2025 11:30:51
Raipur, Chhattisgarh:गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज हनुमंत कथा से पहले दिव्य दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी, पर्ची निकाली और निदान भी बताया. पंडित शास्त्री ने कथा के अलग-अलग डोम में बैठे लोगों को बगैर जानकारी लिए ही पुकार कर बुलाया और बालाजी महाराज के दरबार में अर्जी लगने की बात कही. दिव्य दरबार के दौरान उन्होंने धर्मांतरण को लेकर हिन्दू समाज को चेताया और कहा कि दूसरे धर्म में चले गए हो वो वापस आ जाओ हिंदुओं, हनुमान जी महाराज कष्ट दूर करेंगे मैं गारंटी देता हूं. दिव्य दरबार के दौरान भाटापारा के एक शख्स जो कर्ज और पत्नी की तबीयत खराब की समस्या लेकर आये, उनकी पर्ची पंडित शास्त्री ने निकाली और कहा कि प्रेत बाधा है पत्नी को. बंधक करने वाला परिवार का ही है, बहुत मजबूत बन्धन है, फरवरी-मार्च तक इसका प्रभाव खत्म होगा. वहीं सक्ति जिले का एक युवक भी दरबार में पहुंचा, पंडित शास्त्री ने उसकी पर्ची निकाली, उसके मां-बाप से मोबाइल फोन से बात किया, कहा कि लवेरिया है, उस लड़की को बहु बना लीजिए, सब तैयार हो गए, जिसके बाद लड़का फूट-फूट कर रोने लगा. साथ ही इस दौरान कई महिलाओं पर बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दिखा, जिससे वो झूमती नजर आए. पंडित शास्त्री ने मंच से कहा कि सभी प्रेत, बुरी शक्तियां भाग जाएगी. बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 8 अक्टूबर तक होने वाली है
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 06, 2025 11:30:37
CHANDI, Harnaut, Bihar:स्लग:-रहुई प्रखंड के सोनसा पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में बूथ वापस लाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर मतदान केंद्र (बूथ) को सलमाबाद से वापस रघुनाथपुर नहीं लाया गया, तो पूरा गांव मतदान का बहिष्कार करेगा। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग हर बार सलमाबाद तक डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर वोट देने जाते हैं। न रास्ता ठीक है, न सवारी की सुविधा। गांव में अब स्कूल और आंगनबाड़ी दोनों हैं, फिर भी बूथ को बाहर क्यों रखा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रघुनाथपुर के दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए यह दूरी बेहद कठिन है। इलाके में ऑटो या रिक्शा तक नहीं चलते, जिससे मतदान के दिन भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस बार का बूथ रघुनाथपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में ही बनाया जाए, ताकि सभी लोग आसानी से वोट दे सकें। उनका कहना है कि अगर बूथ को वापस नहीं लाया गया, तो पूरा गांव इस बार चुनाव का बहिष्कार करेगा।\n\nग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रखंड कार्यालय जाकर मौखिक शिकायत की गई है, लेकिन अब तक किसी ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने अब चुनाव आयोग और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 06, 2025 11:30:24
Ranchi, Jharkhand:हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों से कफ सिरप पीने के बाद छोटे बच्चों की मौत की खबरें सामने आई हैं। इसी को देखते हुए हमने रांची सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार से बात की उन्होंने बताया है हम लोग इसके लिए हर जगह संदेश भी भेज चुके हैं और पत्र भी जारी किया जा रहा है कि पांच साल तक के बच्चों को कोई भी कफ सिरप नहीं दिया जाए। यह निर्णय आज का नहीं है — हम लोग पहले से ही इस दिशा में लगातार प्रशिक्षण दे रहे हैं। मैं खुद बच्चों की बीमारियों पर ट्रेनर हूं, इसलिए जब भी हम बच्चों की बीमारियों पर प्रशिक्षण देते हैं, तो यही बताते हैं कि पांच साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप नहीं देना चाहिए। हम लोग इस दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन कर रहे हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल्स का भी एक बड़ा ग्रुप बनाया गया है और वहां भी हम लोगों ने पत्र भेजा है कि कोई भी डॉक्टर या मेडिकल स्टोर पांच साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप न दें। यहां तक कि हम बड़ों को भी अक्सर यही सलाह देते हैं कि कफ सिरप की जरूरत नहीं होती। समस्या यह है कि जैसे ही किसी को हल्की सर्दी-खांसी होती है, लोग सीधे दवाखाने जाकर कहते हैं – “एक कफ सिरप दे दीजिए।” यह आदत बदलने की जरूरत है। अनावश्यक रूप से कफ सिरप नहीं लेना चाहिए। कभी-कभी डॉक्टर द्वारा ब्रोंकोडाइलेटर दिया जाता है, लेकिन वह सिर्फ विशेष स्थिति में – जैसे कि अस्थमा अटैक या सांस की नलियों (ब्रॉन्काई) के सिकुड़ जाने की समस्या में। ये दवाएं डॉक्टर की सलाह से ही दी_jानी चाहिए। ओवर द काउंटर यानी बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप लेना बिल्कुल गलत है। दरअसल, अगर किसी को सामान्य सर्दी-खांसी है तो बिना कफ सिरप लिए वह सात दिन में ठीक हो जाता है, और अगर कफ सिरप ले लिया तो भी सात दिन में ठीक होता है। यानी दोनों में कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इसलिए सामान्य खांसी-सर्दी में कफ सिरप से बचना चाहिए। कफ सिरप का एक बहुत बड़ा बिज़नेस है, लेकिन हमें लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करनी है। इसलिए यह आवश्यक है कि कफ सिरप सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही लिया जाए। बच्चों में तो यह बिल्कुल प्रतिबंधित है, और बड़ों के लिए भी केवल डॉक्टर की निगरानी में ही इसकी अनुमति होनी चाहिए। हम यह भी चाहते हैं कि ड्रग कंट्रोल विभाग और जिले के ड्रग इंस्पेक्टर इस पर सख्ती से निगरानी करें, ताकि कोई भी मेडिकल स्टोर ओवर द काउंटर यानी बिना पर्ची के कफ सिरप न बेच सके। बाइट: डॉ प्रभात कुमार (सिविल सर्जन सदर अस्पताल रांची)
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top