Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sri Ganganagar335001

श्रीकरणपुर में फर्जी पुलिस बनकर घर में डकैती, आरोपी पिस्टल दिखाकर लूटपाट

PKPradeep Kumar
Oct 19, 2025 06:02:28
Sri Ganganagar, Rajasthan
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से बड़ी खबर, देर रात श्री करणपुर में फर्जी पुलिस बनकर घर मे घुसे लुटेरे पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह TT के दामाद और आढ़त व्यापारी गुरचरण रमाना के घर डकैती की वारदात कार मे सवार होकर आए दो युवकों ने खुद को बताया पुलिस व्यापारी को घर के अंदर बात करने का कहकर तान दिए पिस्टल आरोपियों के इशारो पर आए अन्य लगभग 4 जनो ने आकर मचाया तांडव CCTV कैमरे तोड़े और व्यापारी और उनके पुत्र से मारपीट की भी सूचना शोर मचाने पर भागे बदमाश घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी पंहुचे मौके पर
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVIJAY KUMAR2
Oct 19, 2025 08:16:02
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 19, 2025 08:15:48
Jaipur, Rajasthan:वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए इस दिवाली लगाए ग्रीन पटाखे,नहीं तो आपके शहर में बढ सकती है मुश्किले जयपुर- वायु प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए बाजारों में ग्रीन पटाखें की बिक्री हो रही है. दिवाली पर बाजारों में ग्रीन पटाखों पर अबकी बार पूरा फोकस है. हर साल दिवाली पर आसमान जगमगाता है, लेकिन उसी के साथ धुआं भी छा जाता है. पटाखों की चमक थोड़ी देर रहती है. लेकिन उनका असर हवा में कई दिनों रहता है. यही वजह है कि देश के कुछ हिस्सों में पटाखों पर बैन है.हालांकि,कुछ जगहों पर दिवाली के मौके पर ग्रीन पटाखों पर फोकस है. जयपुर के बाजारों में लोग ग्रीन आतिशबाजी पर खरीद रहे है.क्योंकि पर्यावरण दूषित ना हो.पिंकसिटी के बाजारों में ग्रीन पटाखों के लिए लंबी कतारें देखने को मिली. लोगों का कहना है कि ग्रीन आतिशबाज़ी से वायु प्रदूषण कम होगा.इसलिए पूरा फोकस ग्रीन आतिशबाज़ी पर है. ग्रीन पटाखों पर कन्फ्यूजन दूर करे- कई लोग इनके बीच फर्क को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं. आइए जानते है कि आखिर आम पटाखों और ग्रीन पटाखों में क्या फर्क होता है. आसान भाषा में समझें तो ग्रीन पटाखे आम पटाखों के मुकाबले बहुत कम धुआं और आवाज करते हैं. इन्हें CSIR-NEERI (National Environmental Engineering Research Institute) ने तैयार किया है. सामान्य पटाखे जहां 160 डेसीबल तक शोर करते हैं, वहीं ग्रीन पटाखे सिर्फ 110 से 125 डेसीबल तक ही आवाज करते हैं. इसके अलावा इन पटाखों से धुआं नहीं निकलता है. उल्टा इनमें डस्ट रिपेलेंट भी डाला जाता है. जिससे जलने के बाद ये आसपास की धूल को खींच लेते हैं. यानी इन पटाखों से नॉइस और एयर पॉल्यूशन नहीं होता है. 4 शहरों में हवा की सेहत ख़राब- हालांकि दीपावली से पहले राजस्थान में प्रदूषण का स्तर खराब हो गया है. प्रदेश के कई शहरों में एक्यूआई लेवल खराब स्थिति तक पहुंच गया है. प्रदेश के 4 शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति तक पहुंच गया है. दीपावली से पहले शहरों में आबोहवा खराब हो गई है. भिवाड़ी, बीकानेर, हनुमानगढ़, धौलपुर और जयपुर के मानसरोवर में एक्यूआई लेवल खराब स्थिति तक पहुंच गया है. दीपावली पर पटाखे चलेंगे, आतिशबाजी होगी. ऐसे में अब प्रदूषण का स्तर और खराब हो सकता है. 4 शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब- शहर AQI लेवल बीकानेर AQI 254 धौलपुर AQI 254 भिवाड़ी AQI 246 हनुमानगढ़ AQI 209 ग्रीन पटाखे 3 तरह के होते हैं- स्वास: इसमें से बहुत महीन पानी की बूंदें निकलती हैं जो धूल को खींच लेती हैं. सफल: इसमें सुरक्षित मात्रा में एलुमिनियम होता है और आवाज भी कम होती है. स्टार: इनमें न तो सल्फर होता है. न पोटेशियम नाइट्रेट, इसलिए धुआं बहुत कम निकलता है. बाइट- दुकानदार असली और नकली ग्रीन पटाखों में फर्क कैसे पहचानें? दिवाली के आसपास मार्केट में नकली ग्रीन पटाखे भी मिलने लगते हैं. ऐसे में इनमें फर्क पहचाना बेहद जरूरी हो जाता है. इसके लिए पटाखों की पैकेजिंग पर ध्यान दें. असली ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर क्यूआर कोड होता है. इस कोड को 'NEERI' ऐप से स्कैन करें, अगर पटाखा असली होगा तो उसकी पूरी जानकारी तुरंत सामने आ जाएगी. इस तरह आप इस दिवाली को अपने और वातावरण,दोनों के लिए सेफ बना सकते हैं.
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Oct 19, 2025 08:04:53
Noida, Uttar Pradesh:परिहार की जनता के नाम संदेश कल शाम जैसे ही यह चर्चा फैली कि मुझे #परिहार से टिकट न देकर #बेलसंड से दिए जाने की संभावना है, परिहार की जनता के असंख्यों फोन और फेसबुक-ट्विटर पर संदेश आने लगे। सबकी एक ही अपील थी – “मैडम, परिहार को मत छोड़िए।” पिछले पाँच वर्षों से मैंने परिहार की मिट्टी, यहाँ के लोगों के सुख-दुख, संघर्ष और उम्मीदों को बहुत करीब से महसूस किया है। आज परिहार की बदहाल स्थिति के लिए वर्तमान BJP विधायक गायत्री देवी ही नहीं, बल्कि पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे जी भी समान रूप से जिम्मेदार हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि डॉ. पूर्वे ने पिछले विधानसभा चुनाव में, राजद के एमएलसी रहते हुए, पार्टी से गद्दारी की थी। इसी कारण मुझे मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। आज जब पार्टी ने डॉ. पूर्वे जी की बहू को परिहार से टिकट दिया है, तो यह उनकी गद्दारी का पुरस्कार जैसा प्रतीत होता है। परिहार को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं। इसलिए मैंने पार्टी नेतृत्व को साफ तौर पर अवगत करा दिया है कि यदि पार्टी किसी मजबूरीवश अपना निर्णय नहीं बदलती है, तो मैं परिहार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगी। यह निर्णय आसान नहीं है, पर यह मेरे मन की आवाज़ है - और परिहार की जनता की भावनाओं का सम्मान भी।
2
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 19, 2025 08:04:43
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम मे 2 दिन पहले रिहायाशी इलाके की जिस फ़ेक्ट्री मे भीषण आग लगी थी, आज उसी फ़ेक्ट्री दोबारा धुना उठा, सुचना पर दमकल पहुंचा और 20 मिनट मे आग पर काबू पा लिया, लेकिन 2 दिन पहले हुए अग्निकांड के बाद इस फ़ेक्ट्री को सील कर दिया गया था, लेकिन आज फिर आग लगने से इस फ़ेक्ट्री की आग को सवालो के और बड़े संदेह के घेरे मे ला दिया है आखिर फ़ेक्ट्री मे ऐसा क्या है की पूरी तरह 16 दमकल द्वारा 2 दिन पहले आग पर काबू पाने के बाद 2 दिन बाद आज दोबारा आग भभक पड़ी, अब इस फ़ेक्ट्री की आग पर आग ने इसे अग्निकांड को एक मिस्ट्री बना दिया है अब हर इस फ़ेक्ट्री की जाँच के खुलासे का इंतज़ार कर रहा है की ये स्टील फ़ेक्ट्री मे आखिर क्या है क्या स्टील फ़ेक्ट्री की आड़ मे और कुछ चल रहा था, सारे सवाल के जवाब प्रशासनिक जाँच के बाद सामने आएंगे
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 19, 2025 08:03:45
Patna, Bihar:जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद गुलाम रसूल बाल्यावी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एनडीए की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के चयन करने के बयान पर कहा बिहार में जो भी विकास हुआ वह नीतीश कुमार के कारण नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव भी लड़ा जा रहा है जब सब मन ही रहे हैं तो मुख्यमंत्री नहीं मानने का सवाल कहां है जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चुन लिया है तो चुन लिया है बिहार के मतदाताओं को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने बस यही दिखाई दे रहा है मुख्यमंत्री चुनने की बात कहने पर यह सवाल है किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है वह मुख्यमंत्री नहीं है क्या जो मुख्यमंत्री है वही रहेंगे कुछ भी किंतु परंतु नहीं है मैं हूं या बिहार की जनता हम कुछ नहीं जानते हैं जो मुख्यमंत्री हैं वही रहेंगे
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 19, 2025 08:03:25
Patna, Bihar:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रेस वार्ता... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार का आगाज हो रहा है... प्रधानमंत्री समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम में कर्पूरी ठाकुर के घर जायेंगे... उसके बाद बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे... पहली सभा समस्तीपुर में होगा... उसके बाद बेगूसराय में सभा करेंगे... 24 अक्टूबर को समस्तीपुर बेगूसराय में जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री... 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में और छपरा में सभा करेंगे... 2 नवंबर को उसके 3, 6 और 7 नवंबर को सभा करेंगे... महागठबंधन में टिकट के लिए पैसा का खेल हो रहा है... राजेश राम को सोशल मीडिया पर लिखना पड़ रहा है... सीट बटवारा को लेकर महागठबंधन में क्या हो रहा है बिहार की जनता इस बात को समझ रही है... सीट बटवारा में इतना हो सकता है तो सरकार कैसे चलाएंगे
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 19, 2025 08:03:16
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रेस वार्ता..... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार का आगाज हो रहा है... प्रधानमंत्री समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम में कर्पूरी ठाकुर के घर जायेंगे.... उसके बाद बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे..पहली सभा समस्तीपुर में होगा.... उसके बाद बेगूसराय में सभा करेंगे... 24 अक्टूबर को समस्तीपुर बेगूसराय में जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री... 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में और छपरा में सभा करेंगे... 2 नवंबर को उसके 3, 6 और 7 नवंबर को सभा करेंगे..... महागठबंधन में टिकट के लिए पैसा का खेल हो रहा है... राजेश राम को सोशल मीडिया पर लिखना पड़ रहा है.... सीट बटवारा को लेकर महागठबंधन में क्या हो रहा है बिहार की जनता इस बात को समझ रही है... सीट बटवारा में इतना हो सकता है तो सरकार कैसे चलाएंगे
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 19, 2025 08:03:07
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के स्लीमनबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां अवैध खनन का विरोध करना एक दलित युवक को इतना भारी पड़ गया कि गांव के दबंगों ने उसके साथ मारपीट की, जातिगत गालियां दीं और उसके ऊपर मूत्र त्याग जैसी घृणित हरकत की। यह पूरी घटना कटनी जिले के स्लीमनबाद थाना क्षेत्र मटवारा ग्राम की है, जहां पीड़ित राजकुमार चौधरी ने आरोपियों के बारे में बताया कि उसके खेत के पास चल रहे अवैध खनन का विरोध किया था। इस पर गांव के सरपंच रामानुज पांडेय, उनका पुत्र पवन पांडेय, भतीजा सतीश पांडेय और अन्य लोगों ने युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटा। जब उसकी मां बीच-बचाव के लिए आगे आई, तो उसके साथ भी बाल पकड़कर घसीटा गया और जमकर मारपीट की गई। पीड़ित दलित का आरोप है कि इसी दौरान सरपंच का पुत्र पवन पांडेय ने युवक के ऊपर मूत्र त्याग किया जो घटना को और भी अमानवीय बना देता है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और शिकायत करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। घायल अवस्था में वह अपनी मां के साथ कटनी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां तीन दिन तक भर्ती रहा। इसके बाद वह पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। युवक ने बताया कि सरपंच की दबंगई के कारण वह अब गांव लौटने से भी डर रहा है। वही एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि उनके पास पीड़ित द्वारा शिकायत दी है और पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, वही पीड़ित युवक के घर पर पुलिस भी तैनात है जिससे उसके ऊपर कोई हमला न हो सके और इस मामले में दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 19, 2025 08:02:56
Charkhi Dadri, Haryana:चरखी दादरी। पुलिस की वर्दी में सिटी थाना के एसएचओ सन्नी कुमार द्वारा दादरी के लघु सचिवालय परिसर में मिठाइयों के साथ शराब बांटने के मामले में एसपी अर्श वर्मा ने संज्ञान लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच होगी और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों को भी शिकायत भेजी गई थी। जिन्हें शुक्रवार को धनतेरस पर्व पर दादरी शहर के थाना प्रभारी सन्नी कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ निजी व पुलिस की गाड़ी से मिठाइयां व शराब की बोतलें बांटने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में पुलिस एसएचओ वर्दी में ही शराब की बोतलें बांटते दिखाई दे रहा है। देर शाम अधिवक्ताओं ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत भेजी। डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मामले में सिटी एसएचओ सन्नी कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उसे थाना प्रभारी के पद से हटाते हुए सस्पेंड के दौरान पुलिस लाइन में रिपोर्ट करनी होगी। डीएसपी ने कहा कि शराब कहां से आई और कौन-कौन कर्मचारी संलिप्त हैं, इसकी जांच की जा रही है। यदि अन्य कर्मचारी शामिल मिले तो ठोस कार्रवाई होगी। विभागीय कार्रवाई पूरी तरह से जारी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top