Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sri Ganganagar335001

दशहरे के मौके पर जलते पुतले गिरने से फोटोग्राफर घायल, दमकलकर्मी ने बचाया

PKPradeep Kumar
Oct 02, 2025 15:33:17
Sri Ganganagar, Rajasthan
दशहरा उत्सव के दौरान हुआ हादसा, कुंभकरण का जलता पुतला गिरा फोटोग्राफर पर, रावण के पुतले का दहन करते समय हुई घटना, हादसे में फोटोग्राफर लक्ष्मण राठौड़ जख्मी, फायरमैन पंकज चौहान की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, जलते गिरे ढांचे से फोटोग्राफर राठौड़ को तुरंत निकाला बाहर, फोटोग्राफर को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए कराया भर्ती.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNitish Jha
Oct 02, 2025 17:31:58
Mumbai, Maharashtra:अहिल्यानगर में आज विजयादशमी के अवसर पर मार्केट यार्ड परिसर स्थित महात्मा फुले चौक पर 51 फीट ऊँचे अतिरेकवादी प्रवृत्ति के पुतले का दहन करने के लिए आयोजकों ने तैयारी की थी। लेकिन यह पुतला मुस्लिम धर्म के नागरिकों जैसा दिखाई दे रहा था, इस कारण पुलिस ने आयोजकों को मुखौटा बदलने की सलाह दी।\nइस पर आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह अतिरेकी का पुतला है और नीचे ‘अतिरेकी’ लिखकर हम अतिरेकवादी प्रवृत्ति का दहन करेंगे। आज तक कई अतिरेकीयों ने भारतीयों की हत्या की है और हाल ही में पहलगाम हमले में हिंदू भाइयों की हत्या के लिए जिम्मेदार अतिरेकवाद का प्रतीक स्वरूप इस दहन का आयोजन किया जा रहा है, ऐसा आयोजक प्रकाश भागानगरे ने कहा।\nपुलिस ने हमें पुतले का मुखौटा बदलने के लिए कहा है, लेकिन हम अतिरेकी प्रवृत्ति को जगह नहीं देंगे। हिंदू आखिर कब तक चुप रहेंगे, ऐसा सवाल भी उन्होंने उठाया। हालांकि, पुलिस की सलाह मानते हुए आयोजकों ने पुतले के मुखौटे के नीचे ‘अतिरेकी’ लिखकर अतिरेकी पुतले का दहन किया।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 02, 2025 17:31:42
Jaipur, Rajasthan:नेता और नारों से नहीं बदलेगा राष्ट्र का भाग्य, पहले समाज और खुद में बदलाव लाना होगा ..अरुण कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने कहा राष्ट्र का भाग्य बदलना है तो समाज में परिवर्तन लाना होगा । नेता और नारों के आधार पर भाग्य नहीं बदलेगा। बड़ा व्यक्ति समाज के सामने अपना जीवन रखेगा, उससे प्रभावित होंगे, लेकिन परिवर्तन नहीं आएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीकर रोड पर आयोजित विजयदशमी उत्सव में संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने शारीरिक और दंड योग का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ ही बड़ीसख्या में आम जन भी मौजूद थे। शस्त्र पूजन के बाद अरुण कुमार ने कहा विजयदशमी के दिन 1925 में डॉक्टर हेड गवार ने संघ की स्थापना की। उस समय प्रचलन में था कि देश में परिवर्तन लाना है तो अंग्रेजों को भगाओ। अंग्रेज चले गए लेकिन समाज में वह परिवर्तन नहीं आया। वर्ष 2014 में देश की सत्ता में परिवर्तन आया । जितनी समाज में परिवर्तन की तैयारी है, उतना परिवर्तन हम दिखाएंगे और कुछ करना बाकी उसके लिए भी समाज की तैयारी है । संघ की स्थापना में डॉ हेडगेवार ने स्पष्ट कहा था समाज में बदलाव भाषण से नहीं होगा, सत्ता के परिवर्तन से नहीं होगा । इसका एक तरीका है जो बदलना चाहता है उसे जीवन से बताना होगा कि हमें क्या बदलना है । जो कोई बदलाव लाना चाहता है उसे अपने जीवन में पहले बदलाव लाना होगा। उसके जीवन को देखकर संपर्क में आए व्यक्ति को लगता है कि यह ऐसा कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता यह अंदर से आता है भाषणों से नहीं आता बुद्धि से नहीं आता । भाषण बुद्धि से प्रभावित कर सकते हैं बदलाव नहीं ला सकते । हर व्यक्ति के अंदर परिवर्तन की इच्छा का भाव जगाना है । परिवर्तन की इच्छा देश के हर कोने में खड़ी करनी होगी । परिवर्तन करना है तो मेन टू मेन हार्ट टू हार्ट देशभर में करना होगा । अरुण कुमार ने कहा हमारा हिंदू समाज ईर्ष्या, द्वेष से ऊपर उठकर बने तो ऐसी शाखा रखो । हम समाज का जैसा स्वरूप रखना चाहते हैं उसका लघु रूप शाखा है। हम जैसा समाज चाहते हैं वैसा शाखा के अलावा 23 घंटे के जीवन में स्वयंसेवक को आचरण व्यवहार करना होगा। डॉक्टर साहब ने कहा कि बदलना है तो बड़ी-बड़ी बातें मत करो, जिनको बदलना चाहते हैं उनसे एक कदम आगे रहो, तभी असर होगा। आज देश में 1 लाख 10 हजार की मंडल बस्ती में एक लाख से ज्यादा स्थानों पर संघ का कार्य चल रहा है जैसे-जैसे यह काम बढ़ता जाएगा एक समय आएगा सारे देश में निश्चित परिमाण तक काम पहुंच जाएगा। गांव में 1% स्वयंसेवक नगरों में तीन प्रतिशत स्वयंसेवक होंगे। 1000 इस्लाम, ईसाइयत के आक्रमण के कारण जिन विचारधाराओं के संपर्क में आए उनके प्रभाव के कारण देश में वैचारिक परिवर्तन हुआ । हिंदुओं का संगठन सांप्रदायिक है यह सवाल करते थे, डॉक्टर साहब ने कहा कि हिंदुओं का संगठन सांप्रदायिक कैसे हो सकता है । हजारों साल की इस यात्रा का नाम हिंदुत्व है भारत एक राष्ट्रीय सनातन राष्ट्र प्राचीन राष्ट्र, हिंदू राष्ट्र हैं। हर व्यक्ति सोचता है कि मुझे क्या मिलेगा लेकिन यह नहीं, मैं देश समाज को क्या दे सकता हूं । जो लोगों के पास है वह समाज का दिया हुई है । जिंदगी भर समाज होता ही रहेगा क्या ? या मुझे देना भी है समाज की प्रति व्यक्ति में भाव आना चाहिए कि मैं समाज को क्या दे सकता हूं यह राष्ट्रभक्ती है । केवल भारत माता का जय घोष लगाने से राष्ट्रभक्ति नहीं हो सकती । सारा समाज में मेरा परिवार आत्म केंद्रित चारों तरफ यही वातावरण दिखाई देता है । समाज में ईर्ष्या द्वेष गुट बड़ी पता नहीं कब खत्म होगी । चार व्यक्ति मिलकर मंदिर बनाने का काम करते हैं दो गुट हो जाते हैं हमारे समाज में किस कालखंड में पता नहीं आत्मविश्वास खत्म हो गया । RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने कहा विजयदशमी आस्था और विश्वास का पर्व है। दुनिया में सबसे प्राचीन राष्ट्र भारत है, हमारी विशेषता प्राचीनता नहीं निरंतरता है । हमारी संस्कृति के लिए शब्द होता है चिरंतर, सभी संस्कृतियों पैदा हुई लेकिन कुछ समय बाद खत्म हो गई हमारी संस्कृति में अनेक बार उतार चढ़ाव आए। जितनी बार जितनी बार उतार आए उसमें संस्कृति वापस निखर कर आई । बुराई पर अच्छाई की जीत होती है इसी विश्वास के साथ हमारा समाज चल रहा है हम सब का विश्वास है कि अंततोगत्वा विजय सत्य की होती है विजय धर्म की होती है। RSS के सह सरकार्यवाह में अरुण कुमार ने महात्मा गांधी का स्मरण किया। इन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष के साथ उन्होंने देश को एक किया । स्वाधीनता के साथ-साथ उन्होंने चरखा और अपने हाथ से बने सूत के साथ स्वदेशी का संदेश दिया । गौ रक्षा का प्रश्न आया तो उन्होंने अपना पक्ष जाहिर की । ग्राम स्वराज की संकल्पना आज भी उतनी ही प्रासंगिक है , जब तक हम उसे मार्ग पर आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक वास्तविक स्वतंत्रता नहीं आनी है । उस पूरे समय में महात्मा गांधी का स्मरण जरूरी है । अरुण कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धा सुमन अर्पण किए। RSS के सह सरकार्यवाह में अरुण कुमार ने कहा हमने 100 वर्ष पहले संघ की स्थापना की । शताब्दी वर्ष में यह करने का विचार है कि हम कहां से चले थे कहां तक पहुंचे ।यह हमारे लिए यह समय है आत्म विश्लेषण और आत्म निरीक्षण करने का है बाइट अरुण कुमार सह सरकार्यवाह RSS
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 02, 2025 17:31:22
Jaipur, Rajasthan:Anchor::गांधी जयंती के अवसर पर हरिशचंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का जिला स्तरीय समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा ने कहा कि जयपुर जिले को स्वच्छ, सुंदर और पार्कों से सुसज्जित करना हमारा लक्ष्य है। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ. जोगाराम ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को व्यवहार का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांव भी शहरों की तरह स्वच्छ और सुंदर बनने चाहिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण रोकने की शपथ भी दिलाई। जिला परिषद की सीईओ प्रतिभा वर्मा ने जिले में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की पहली प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, गोवर्धन प्रोजेक्ट, वेस्ट टू आर्ट कलाकृतियां, सांगानेर की ग्राम पंचायत पंचालिया में की गई सफाई और बर्तन बैंक जैसी पहलें जयपुर जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बना रही हैं। इस अवसर पर 15 जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की निदेशक सोनाली खेमका, संयुक्त निदेशक RRDS मुरारी लाल शर्मा, कई प्रधान, सरपंच और कार्मिक मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 02, 2025 17:30:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर- पूरे देश में विजयदशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर दशहरा मेला आयोजन समिति द्वारा विद्याधर नगर स्टेडियम और नांगल जैसा बोहरा में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भाग लिया,,,,, इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है,,,, दिया कुमारी ने कहा कि रावण दहन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह बुराई के अंत और अच्छाई की स्थापना का प्रतीक है,,,, वही उन्होंने कहा की हम सबको हमेशा सत्य के साथ खड़े रहना है क्योकि सत्य कभी भी हार नहीं सकता,,,,, आतिशबाजियों और जयकारों के बीच रावण के पुतलों का दहन किया गया,,,,,इस अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण दहन कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए,,,,
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 02, 2025 17:30:41
Jhalawar, Rajasthan:झालरापाटन (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा के अवसर पर झालावाड़ जिले भर में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के تحت झालरापाटन शहर में भी रियासत कालीन परंपरा मुताबिक रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। झालरापाटन में 60 फीट के रावण का पुतला बनाया गया था, जिसके दहन और आतिशबाजी कार्यक्रम को देखने के लिए झालावाड़, झालरापाटन सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग दशहरा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान नगर पालिका झालरापाटन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। जिसका बच्चों और महिलाओं ने भी जमकर लुफ्त उठाया।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Oct 02, 2025 17:30:31
Singrauli, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मासूम बच्चे ने अपनी मां और बहन से पिटाई होने पर सीधे पुलिस डायल 112 को फोन कर दिया। बच्चे ने शिकायत में रोते हुए बताया कि उसने 20 रुपये कुरकुरे लाने के लिए मांगे थे, जिस पर मां और बहन ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा। बच्चे की मासूम आवाज और शिकायत सुनकर डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए और उसे भरोसा दिलाया कि वे तुरंत मदद के लिए पहुंचेंगे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत चितरवई कला गांव की है। जैसे ही कॉल रिसीव हुई, पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा ने बच्चे को बड़े प्यार से समझाया। बच्चे की रोती आवाज और पुलिसकर्मी का धैर्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखकर लोग भी इस मासूमियत पर भावुक हो रहे हैं और बच्चे की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही डायल 112 की टीम गांव पहुंची। पुलिसकर्मी ने बच्चे की मां और बहन को समझाइश दी और बच्चों को पिटाई न करने की हिदायत दी। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी ने बच्चे की फरियाद को हल्के में न लेते हुए उसे कुरकुरे दिलाए, जिससे बच्चे का चेहरा खिल उठा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग जहां एक तरफ बच्चे की मासूम शिकायत को मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं, वहीं पुलिसकर्मी की संवेदनशीलता की तारीफ भी कर रहे हैं। यह मामला न केवल पुलिस की तत्परता को दिखाता है बल्कि यह भी संदेश देता है कि बच्चों के साथ प्यार और नरमी से पेश आना जरूरी है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 02, 2025 17:30:13
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 02, 2025 17:30:06
Jaipur, Rajasthan:
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 02, 2025 17:16:54
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top