Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

अजीतगढ़ में पैंथर का धमाकेदार मूवमेंट, सीकर में दहशत फैल गई

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 06:39:26
Sikar, Rajasthan
अजीतगढ़। सीकर अजीतगढ़ आबादी में पैंथर के मूवमेंट से दहशत सीकर के अजीतगढ़ इलाके में अल सुबह पुलिस गश्त के दौरान पैंथर सामने आया, बसंत विहार कॉलोनी की तरफ से आया और पुलिस जीप के सामने से गुजरा, गश्त में ASI रघुवीर प्रसाद थे। वही विद्युत निगम कार्यालय परिसर में पैंथर दिखाई दिया।लगातार बढ़ रही है पैंथर की मूवमेंट से आधा दर्जन कॉलोनियां के लोग दहशत में है लोगों ने वन विभाग ने से पैंथर को पकड़ने की मांग की हैl
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 30, 2025 08:37:02
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:36:55
Sikar, Rajasthan:@omendra79851 जिला सीकर विधानसभा दातारामगढ़ लोकेशन दातारामगढ़ ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 जीण माता नवरात्रि मेले का नवां दिन औरंगजेब सेना के साथ .माता के दरबार में हुआ था नतमस्तक एंकर सीकर जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण माता में मान्यता है औरंगज़ेब भी जीण माता के मंदिर में नतमस्तक होकर क्षमा अर्चना कर अपनी जान बचाई थी मंदिर पुजारी राहुल पाराशर ने बताया कि जब औरंगज़ेब हिंदू मंदिरों को अपनी सेना के साथ तोड़ रहे थे तब उन्होंने हर्ष पहाड़ी पर जीण माता के भाई हर्ष के मंदिर को तोड़कर जीण माता के मंदिर को तोड़ने का दुस्साहस किया था तब उससे क्रोधित होकर जीण माता के मंदिर में बनी भंवरों की रानी की सेना भंवरों ने औरंगजेब की सेना पर घात लगाकर हमला शुरू कर दिया था भंवरों के काटने से औरंगजेब और उसकी सेना गंभीर रूप से घायल हो गई और भागने लगी लेकिन भंवरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा थक हार कर औरंगज़ेब जीण माता की शरण में आया और नतमस्तक होकर आजीवन अखंड ज्योत जलाने का प्रण लिया इसके पश्चात जीणमाता ने भंवरों के रूद्र रूप को शांत किया और उसकी सेना को बचाया था उसके बाद औरंगजेब यहां से लौट गया था अखंड दीप जलाने का रिवाज आज भी जीण माता में लगातार जारी है जीण माता के मेले में हर समुदाय के लोग पहुंचते हैं और माता के दरबार में शीश नवाते हैं जीण माता के मंदिर में अब तक लाखों श्रद्धालु धोक लगा चुके हैं और लगातार श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है बाइट राहुल पाराशर पुजारी बाइट मोनिका सामोर मेला मजिस्ट्रेट उपखंड अधिकारी दातारामगढ़
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 30, 2025 08:36:36
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर तीन कट्टा को बरामद किया।जबकि मौके से पुलिस ने एक अपराधी को दबोच भी दबोच लिया।पुलिस की इस करवाई में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल टीम और सिरारी थाना अध्यक्ष आयुष कुमार की अगुवाई में सिरारी थाना के सुल्तानपुर गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान देवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में पुलिस ने तीन देसी कट्टे बरामद किए। उन्होंने कहा कि कट्टा कहा से लाया गया और हथियार रखने का का क्या उद्देश्य था जिसकी जानकारी ली जा रही है।हालांकि पुलिस गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ कर रही है कि हथियार कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होने वाला था। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। वाईट - डॉ राकेश कुमार - एसडीपीओ शेखपुरा
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 30, 2025 08:36:23
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग – अफीम तस्कर स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा एंकर– उत्तराखंड एसटीएफ और उधम सिंह नगर पुलिस ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 84 लाख रुपए कीमत की सात किलो अफीम बरामद की है। वॉइस 1– एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों तस्कर चमन प्रकाश और महावीर बरेली से अफीम लाकर मोटर साइकिल से सप्लाई करते थे। दोनों तस्करों के पास से 7 किलो अफीम बरामद हुई है।जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में 84 लाख रुपए कीमत है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नशे कारोबार से जुड़े अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। (बाइट– मणिकांत मिश्रा,एसएसपी उधम सिंह नगर)
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Sept 30, 2025 08:35:52
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ सेक्टर-38 शाहपुर कॉलोनी में अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का पीला पंजा, 500 झोपड़ियां ढहाई गईं चंडीगढ़। सेक्टर-38 स्थित शाहपुर कॉलोनी में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 500 झोपड़ियों पर पीला पंजा चला दिया। प्रशासन का कहना है कि इन अवैध कब्जों को लेकर प्रभावित लोगों को लगभग एक माह पहले नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों से अवैध निर्माण हटाए गए। इस कार्रवाई से कॉलोनी में हड़कंप मच गया और कई परिवारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम शहर को अवैध कब्जों से मुक्त करने और साफ-सुथरा रखने की मुहिम के तहत उठाया गया है। वहीं, प्रभावित लोगों ने प्रशासन से पुनर्वास की मांग की
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 30, 2025 08:34:59
Charkhi Dadri, Haryana:बाजरा पर भावांतर भरपाई पर 50 रुपए घटाए, किसानों में रोष : बाजरा की क्वालिटी डाउन होने से नहीं हुई सरकारी खरीद, मंडी में लगे बाजरा के ढेर : सैंपल फेल होने पर बाजरा की सरकारी खरीद रुकी, किसानों की सरकार से अरदास चरखी दादरी। सरकार द्वारा भावांतर योजना के तहत बाजरा पर दी जाने वाली भरपाई को 625 से घटाकर 575 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया। ऐसे में जहां किसानों में रोष है वहीं लगातार सैंपल फेल आने के चलते बाजरा की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है। किसानों ने जहां सरकार से भावांतर भरपाई को वापिस 625 रुपए करने की मांग की वहीं बाजरा की सरकारी खरीद शीघ्र करने की मांग उठाई है। आढ़ती एसोसिएशन द्वारा भी खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन सौंप शीघ्र भावांतर का पैसा किसानों के खातों में डालकर बाजरा खरीद में बने नियमों में ढील देने की मांग उठाई है। बता दें कि इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण बाजरा व कपास की फसलों की क्वालिटी डाउन हो गई है। किसान अपनी फसल को मंडी लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग द्वारा सैंपल जांच में फेल आने के कारण सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में किसान जहां असमंजस में हैं वहीं उन्होंने सरकार से एमएसपी रेट पर खरीद की मांग उठाई है। आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारी विनोद गर्ग ने कहा कि उनके द्वारा खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को मांग पत्र सौंपा गया है। आश्वासन मिला है कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। किसान दयाकिशन व ईश्वर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा भावांतर भरपाई जो 625 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित थी, उसको घटाकर 575 रुपए कर दिया है। ऐसे में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। पहले बारिश से नुकसान और अब भावांतर का 50 रुपए कम कर दिया। साथ ही खरीद नहीं होने से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार से बाजरा पर भावांतर भरपाई वापिस 625 रुपए करने के साथ सरकारी खरीद शुरू करने की मांग उठाई है। मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने फोन पर बताया कि बाजरा के लगातार सेपंल फेल आ रहे हैं। जिसके चलते सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पा रही है। वहीं खराब मौसम के चलते खुले में पड़ी फसलों को ढकने बारे आढतियों को अवगत करवा दिया है। अगर फसल में नुकसान होता है तो आढ़ती जिम्मेदार होंगे। इनपुट : अनाज मंडी में लगी बाजरा की ढेरियां, एकत्रित करते बाजरा व मंडी के शाटस विनोद गर्ग, आढ़ती दयाकिशन, किसान ईश्वर सिंह, किसान
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 30, 2025 08:34:45
Greater Noida, Uttar Pradesh:गौतम बुद्ध नगर के खाद्य सुरक्षा विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छापेमारी कर 390 किलो बूंदी और 82 किलो कुट्टू का आटा जब्त किया है। विभाग ने कुल 12 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त द्वितीय सर्वेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि और दशहरा पर्व के मद्देनजर आम जनता को सुरक्षित और मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान, नोएडा के गढ़ी चौखंडी में सोनू यादव की लड्डू विनिर्माण शाला बिना पंजीकरण के संचालित पाई गई। यहां से बूंदी का एक नमूना लिया गया और शेष 390 किलो बूंदी जब्त कर ली गई। बाईट--सर्वेश कुमार( खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय वॉक थ्रू--भूपेश प्रताप सिंह कुलेसरा के संतोष ट्रेडर्स से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और कुट्टू के आटे का एक-एक नमूना लिया गया, साथ ही 82 किलो खुला कुट्टू का आटा जब्त किया गया। फेस 2 सब्जी मंडी में पीले रंग से रंगे होने के संदेह में 100 किलोग्राम आलू नष्ट कराए गए और उसका एक नमूना भी लिया गया। इसके अलावा, सिरसा स्थित देव डेयरी से पनीर का एक नमूना और दनकौर स्थित सुपर मार्केट से साबूदाना, सेंधा नमक तथा कुट्टू के आटे का एक-एक नमूना लिया गया। विभाग ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 30, 2025 08:34:23
Noida, Uttar Pradesh:जैतारण मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जैतारण पहुंचे, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का हेलीपैड पर कर रहे स्वागत, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लोगों से हो रहें रुबरु, थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री पहुंचेंगे सभा स्थल पर, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा विभिन्न शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सभा को कर रहे संबोधित, कुमावत ने राजस्थान को विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की, सरकार ने चार लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है, पशुओं का 14 लाख बीमा करने का काम किया, सरकार पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने का काम कर रही है, पाली सांसद पी पी चौधरी भी पहुंचे सभा स्थल पर, मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए गैर दल नृत्य कर रहे हैं, सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ रही है,
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Sept 30, 2025 08:34:10
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर - पावन पर्व नवरात्रि की अष्टमी को आज मातारानी के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। खरगोन जिले के बड़वाह में चोरल नदी किनारे प्राचीन महाभारत कालीन जयंती माता के मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है ।जयंती माता मंदिर पहाड़ के बीच बना हुआ है और प्राचीन मान्यता है कि यह पांडवों की कुल देवी का मंदिर है । ओर पांडव ने अज्ञातवास के दौरान जयंती माताजी मंदिर में अनुष्ठान किया था। सुबह से लंबी लंबी कतार में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के पुजारी बताते जयंती माता का मंदिर प्राचीन मंदिर है। पांडव कालीन मंदिर है । दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन को आते है। माता मंदिर पहाड़ के बीच बना हुआ है माता स्वयंभू प्रकट है और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती है। ZEE मीडिया ने श्रद्धालुओं से सीधे बात की तो मंदिर को लेकर श्रद्धालु की काफी आस्था है। चालीस वर्षों से दर्शन को पहुंच रहे एक श्रद्धालु बताते है मातारानी कि असीम कृपा है सभी मनोकामना पूर्ण होती है। वहीं कुछ लोग माता पहाड़ में बसी हुई है ।चोरल नदी का किनारा है सभी कुछ मनोहारी और मन को भाता है। VISUAL -- 1 BYTE - पंडित महेंद्र शर्मा पुजारी WT - मंदिर में उमड़ी भीड़ से RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top