Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001
सीकर में स्कूटी-बाइक सवार बदमाशों का आतंक: दो घंटे में पांच लूट, दो गिरफ्तार
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 28, 2025 04:36:37
Sikar, Rajasthan
सीकर शहर में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात भी शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब दो घंटे के भीतर ही स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग जगह पांच वारदातों को अंजाम दिया। बाइक व स्कूटी सवार पांच बदमाशों ने अलग-अलग इलाकों में लोगों से मोबाइल और नकदी लूट ली। बदमाश वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने देर रात पीछा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार पहली वारदात सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित बालाजी धर्म कांटा के पीछे हॉस्टल में रहने वाले विकास के साथ हुई। विकास खाना खाने के बाद हॉस्टल के बाहर सीढ़ियों पर बैठा था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने विकास को बुलाया। मौका मिलते ही बदमाशों ने उसका करीब 40 हजार रुपए कीमत का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसी तरह अनवर, विक्रम मीणा, अमित दुबे और रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक संस्थान के कर्मचारी के साथ भी लूट की वारदातें हुईं। इंडस्ट्रियल एरिया की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश पैदल कर्मचारी का पीछा करते दिख रहे हैं, जबकि तीसरा आरोपी आगे स्कूटी लेकर खड़ा रहता है। कुछ दूरी पर बदमाश कर्मचारी का गला दबाकर उसे साइड में ले जाते हैं और मोबाइल व नकदी लूटकर स्कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं। पुलिस के अनुसार सभी पांचों आरोपी आपस में दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। नशे के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से ही इन्होंने एक साथ लूट की योजना बनाई थी। इनमें तीन आरोपी जयपुर और दो आरोपी सीकर के रहने वाले हैं। लूट की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थानाधिकारी राजेश बुडानिया टीम के साथ खुद बदमाशों के पीछे लगे और मंडा इलाके से दो आरोपियों को पकड़ लिया। हालांकि तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 28, 2025 05:55:25
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 05:55:13
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया के लिए गर्व की बात है जहाँ भारतीय मूल के एक बेटे ने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है। डेटा और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके अनूप सिंह को DAMA न्यूज़ीलैंड का प्रेसिडेंट बनाया गया है। DAMA एक प्रतिष्ठित वैश्विक संस्था है, जो दुनिया भर में डेटा, एनालिटिक्स और एआई के मानक तय करने और तकनीकी नेतृत्व विकसित करने का काम करती है। और अब इसकी न्यूज़ीलैंड इकाई की कमान एक भारतीय के हाथों में है। अनूप सिंह के पास अनूप सिंह मूलत देवरिया के रहने वाले हैं और इन्होंने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज देवरिया से पढ़ाई की है जैसे ही इनके न्यूजीलैंड में DAMA नामक अंतरराष्ट्रीय संस्था में प्रेसिडेंट बनाए जानें की सुचना मिली गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के प्रशासन द्वारा इनको विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। अनूप सिंह को आईटी, डेटा और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में 18 वर्षों से अधिक का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। उन्होंने भारत की Mphasis – एक HP कंपनी और Hewlett-Packard जैसी दिग्गज कंपनियों में काम किया, और फिर न्यूज़ीलैंड में कई बड़ी आईटी कंपनियों में डेटा और एआई का नेतृत्व किया। आज वे पूरे न्यूज़ीलैंड में डेटा और एआई से जुड़ी राष्ट्रीय पहलों का नेतृत्व कर रहे हैं और अमेरिका, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूज़ीलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। यह उपलब्धि सिर्फ अनूप सिंह की नहीं, बल्कि हर उस युवा की है जो तकनीक, प्रतिभा और मेहनत के दम पर दुनिया में भारत का नाम ऊँचा करना चाहता है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 28, 2025 05:52:30
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ 814वे उर्स मुबारक़ की रौनक बरकरार है ऐसे में मुल्क के सियासतदानो की भी चार अजमेर पहुंच रही है। उर्स की सातवीं तारीख यानी 7 रजब को भी कई सियासी लीडरान की चादर पहुंच रही है। इसी कड़ी में अब कर्नाटक केबिनेट मिनिस्टर बी जेड ज़मीर अहमद खान की भी चादर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के उर्स मुबारक़ में पहुंची। ये अक़ीदत की चादर बेंगलुरु से सैय्यद ख़लील अहमद लेकर पहुंचे थे,जिन्होंने ख्वाजा साहब के आस्ताना शरीफ पर पेश किया और खुसूसी दुआ मांगी। मुल्क के बड़े मुस्लिम लीडर में शुमार ज़मीर अहमद खान ने चादर के साथ क्या पैग़ाम भेजा, देखते है अजमेर से हमारे नुमाईंदा मोहम्मद रईस खान की खास रिपोर्ट।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 28, 2025 05:51:59
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले में पुलिस भर्ती के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है नौकरी दिलाने کا جھांسا देकर एक परिवार से 3 लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए गए और वर्षों तक सिर्फ आश्वासन, तारीखें और धमकियां ही मिलती रहीं पीड़ित ने अंत मे थक हारकर आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुल जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्राम डूडेंरा, थाना उतई क्षेत्र का निवासी है वर्ष 2013-14 में जिला बलौदाबाजार में निकली पुलिस भर्ती के दौरान उसकी पहचान मोरिद के रहने वाले शोभाराम साहू से हुई आरोपी ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए बेटे को आरक्षक पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और इसके बदले 3.20 लाख रुपये मांगे पीड़ित ने 8 जून 2013-14 को पूरी रकम आरोपी को सौंप दी आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए इकरारनामा भी कराया और बाद में स्टाम्प पेपर पर रकम लौटाने का लिखित आश्वासन दिया, लेकिन तय तारीखें बीत जाने के बावजूद एक रुपया भी वापस नहीं किया पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने पर उसे धमकाया गया और मामला दबाने की कोशिश की गई इतना ही नहीं आरोपी का भाई उतई थाने में पदस्थ होने से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी आर्थिक संकट के चलते परिवार की हालत खराब होती चली गई जिसके बाद पीड़ित ने एसपी दुर्ग से शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच कर रहीं है.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 28, 2025 05:51:26
Bihar:सर्द रातों में चोरों का आतंक, आर्य समाज रोड स्थित एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना, एसी व सीसीटीवी क्षतिग्रस्त। समस्तीपुर में बढ़ते ठंड के साथ ही चोरों का आतंक बढ़ गया है। बीती रात चोरों ने एसबीआई एटीएम के बाहर लगे दो एटीएम की चोरी करने की नाकाम कोशिश की। चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित एसबीआई एटीएम की है। घटना के संबंध में एसबीआई एटीएम में कार्यरत गार्ड का बताना है कि सुबह जब वह एटीएम पहुंचा तब उसकी नजर एटीएम के बाहर लगे एसी पर लग गई, जहां अज्ञात चोरों ने एसी के नट बोल्ट को खोल कर उसमें लगे पाइप को तोड़ दिया साथ ही वहां लगे सीसीटीवी के वायर को भी काट दिया। गार्ड ने घटना की जानकारी अपने एटीएम इंचार्ज को दी है।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Dec 28, 2025 05:50:14
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले के जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान से पहले आज मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सुसनेर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर से मतदान सामग्री लेकर मतदानकर्मी अपने-अपने पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुए। उपचुनाव के तहत कुल 87 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 48 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही सुसनेर के आईटीआई कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब 500 से अधिक मतदानकर्मियों को ईवीएम और अन्य आवश्यक सामग्री सौंपी गई, जिसके बाद वे मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, जिला पंचायत वार्ड 1 के इस उपचुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें एक कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी, दो भाजपा से जुड़े नेता और एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मुकाबला है। अब सभी की नजरें मतदान और उसके बाद आने वाले नतीजों पर टिकी हुई हैं。
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 28, 2025 05:49:35
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के थाना गोहपारू क्षेत्र से पॉक्सो एक्ट से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित उसके माता-पिता को जेल भेज दिया है। करीब चार माह तक नाबालिग को अगवा कर घर में बंद कर रखने का खुलासा होने के बाद पूरे मामले ने गंभीर रूप ले लिया। मामले की शुरुआत तब हुई जब नाबालिग बालिका के परिजनों ने थाना गोहपारू में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक तौर पर मामला गुमशुदगी का माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि बालिका गुम नहीं हुई थी, बल्कि उसका अपहरण किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी संजय बैगा पिता कुशल बैगा, उम्र 29 वर्ष, निवासी नवागांव थाना गोहपारू, ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर नाबालिग का अपहरण किया और उसे करीब चार माह तक अपने घर में जबरन बंद कर रखा। इस दौरान नाबालिग को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद जब पुलिस ने सख्ती से जांच की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। विवेचना के दौरान नाबालिग को 31 अगस्त 2025 को दस्तयाब कर लिया गया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा उसके कथन दर्ज कराए गए और न्यायालय में बयान के आधार पर बीएनएस की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया। गोहपारू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले मुख्य आरोपी संजय बैगा के माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी संजय बैगा को 25 दिसंबर 2025 को ग्राम बरहा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद नाबालिग बालिका को सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। पूरे प्रकरण में थाना गोहपारू पुलिस की भूमिका को अहम माना जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई को निरीक्षक राजकुमार मिश्रा, थाना प्रभारी गोहपारू के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जिसमें पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। फिलहाल मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। यह प्रकरण नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 28, 2025 05:45:59
Jamui, Bihar:जमुई:दिल्ली–कोलकाता मुख्य रेलखंड पर झाझा–जसीडीह सेक्शन में शनिवार की देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा–पटना–दिल्ली मेन लाइन पर सिमुलतला रेलवे स्टेशन के समीप टेलवा बाजार हल्ट के पास बडुआ नदी पुल (पुल संख्या 676) पर सीमेंट लदी एक मालगाड़ी डिटेल हो गई। हादसे में मालगाड़ी की 17 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें से कई बोगियां पुल से नीचे गिर गईं, जबकि कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर अप लाइन पर जा रही थी, तभी रात करीब 11:30 बजे पुल पर अचानक तेज आवाज के साथ हादसा हो गया। स्थानीय निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद कई बोगियां पुल से नीचे गिरती दिखीं और कुछ डिब्बे इधर-उधर बिखर गए। हादसे में शामिल मालगाड़ी में कुल 42 डिब्बे थे, जिनमें से 23 डिब्बे पटरी पर रह गए, हालांकि उनमें से भी एक डिब्बा आंशिक रूप से बेपटरी है। यह मालगाड़ी आसनसोल से सीतामढ़ी जा रही थी। दुर्घटना के दौरान दोनों इंजन करीब 400 मीटर आगे टेलवा बाजार हल्ट के पास सुरक्षित रुक गए, जिससे चालक कमलेश कुमार और गार्ड मनीष कुमार पासवान बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही चालक व गार्ड ने सिमुलतला स्टेशन को अवगत कराया। इसके बाद रात करीब एक बजे स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ ओपी प्रभारी रवि कुमार और पीडब्ल्यूआई रंधीर कुमार मौके पर पहुंचे। वहीं, आसनसोल रेल मंडल से तकनीकी टीम को भी रवाना किया गया। मंडल के पीआरओ ने घटना की पुष्टि की है। दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। करीब दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गईं या डायवर्ट कर दी गईं, जिससे यात्रियों को रात भर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा。 फिलहाल क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद से बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेल पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटे हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेल यातायात सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 28, 2025 05:45:38
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 28, 2025 05:37:38
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में साल के अंतिम दिनों में बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही महाकाल मंदिर परिसर और आसपास श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बीते दो दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। वहीं आने वाले दिनों, खासकर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख होने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दर्शन कराने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरी तरह सख्त कर दिया गया है। भीड़ नियंत्रण को देखते हुए महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था में क्राउड मैनेजमेंट कर समय-समय पर बदलाव किया जा रहा है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 28, 2025 05:37:01
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक होटल में चल रहा जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। बड़ी संख्या में जुआरी और 7 लाख रुपया से ज्यादा नकदी के अलावा 18 मोबाइल बरामद हुए। शिवपुरी रोड स्थित द क्राउन होटल में पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर जुआ का अड्डा चल रहा था। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और चारों ओर से घेराबंदी कर जुआ के अड्डे पर छापा मारा तो वहां भगदड़ मच गई और होटल मालिक समेत कई जुआरी मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने 17 जुआरियों को होटल के कमरे नंबर 103 से गिरफ्तार किया। हारजीत की बाजी लगाकर जुआरियों के पास से 7 लाख 11 हजार रुपया नकद बरामद किया; इसके अलावा जamantalashi लेने पर जुआरियों के पास से ताश की गड्डियां भी पुलिस ने मौके से कब्जे में ली हैं.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 28, 2025 05:36:47
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर मिल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई, जिससे ट्रैक्टर चालक किसान की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान योगेश निवासी शेरपुर लुहारा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि योगेश मलकपुर शुगर मिल से गन्ना डालकर अपने गांव शेरपुर लुहारा लौट रहा था। सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जा पलटा। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे से किसान के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह घना कोहरा और वाहन का अनियंत्रित होना माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top