Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

फतेहपुर, सीकर में महिला ने पीछा कर रहे मनचले युवक को बाज़ार में धुनाई

ASAshok Singh Shekhawat
Oct 17, 2025 05:02:23
Sikar, Rajasthan
फतेहपुर सीकर मनचले युवक की पिटाई सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में एक महिला ने मनचلے युवक के बीच बाजार जमकर धुनकी। महिला ने बाइक पर बैठे युवक के एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। महिला का आरोप है कि युवक नशे में था और उसकी लगातार पीछा कर रहा था। इसके बाद बावड़ी गेट बस स्टैंड के पास महिला ने युवक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 18, 2025 02:48:24
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावातील एका कार्यक्रमात शेरोशायरी करत मंत्री गुलाबराव पाटलांनी त्यांच्या अनोख्या अंदाजात भाषणात जोरदार फटकेबाजी केली.. यावेळी मंत्री गुलाबराव पाटलांनी सांगितलेले वेगवेगळे किस्से ऐकत उपस्थित हसून हसून लोटपोट झाल्याचे पाहायला मिळालं. जे व्हायचं ते होणार आहे मात्र उद्याच्या विचारात आजपासून आपण का दुःखी होऊन जगायचं...आनंदात जगायचे.. नवीन जिल्हाधिकारी यांच्या दाढीवरून उद्देशून बोलताना....घुगे साहेब ..सध्या दाढीवाल्यांचे राज्य चालू आहे. मोदी साहेबांकडून वरतून चालू आहे, माझ्या दाढीकडे लक्ष देऊ नका. मला सगळ्यांचा राज्य सांभाळावं लागतं ती त्रास देणारे लोक आहेत मला हे तुम्हाला माहिती नाही. राजकारणामध्ये मात्र या गोष्टी चालणार आहेत..पण काम करताना आपले मन साफ असले पाहिजे.. तुम्ही तुमच्या पत्नीशी खोटं बोलाल पण आपल्या मनाशी खोटं बोलू शकत नाही. जळगावचे दोन अर्थ आहेत जलने वाला भी और जल देने वाला भी.... सोने (सोन)वाला भी और केले वाला भी.. अशी जळगावची ख्याती आहे आणि जळगाव साधं नाहीये.. जळगाव पासून नागपूर 420 किलोमीटर आहे.. मुंबई देखील 420 किलोमीटर आहे. हसले म्हणजे पाच वर्ष तुमचा आयुष्य वाढलं त्यामुळे तुम्ही हसत रहा.. किर्तन वाला मला नेहमी म्हणायचं की बरं झालं तू कीर्तनकार झाला नाही तर आमचं भांड तूच घेऊन गेला असता. चुकून मी या धंद्यात आलो आईशप्पथ... येतात ना आपल्याकडे फक्त एखादा भक्त झाला असता तर लाख रुपये कमवले असते इकडे तर पाच वर्षात बघते बदलावा लागतात आणि हमाल देखील बदला लागतात... कलेक्टर यांच्या मिसेस आणि पुढाऱ्यांच्या मिसेस फार कठीण असतात..एक म्हण आहे की... पाटील गावाला घाबरто आणि घरात बायको अंगठा दाखवते आता तर आपले जुने कलेक्टर हे महा कुंभ ला जात आहेत की ते त्यांना सगळे महाराज आणि देव भेटणार आहेत.. म्हसोबापासून तर पिरोबापर्यंत.. त्यामुळे तिकडे प्रार्थना करताना आमच्यासाठी काही मागता येईल तर ते पण मागा.. आदमी टूट जाता है घर बनाने में तुम तरस खाते नही हो बस्ती जलाने मे ...कुछ लगता नही. दुश्मनी बढाने मे उम्र गुजर जाती है..दोस्ती निभाने मे.. नाशिक वाल्यांना काय झाला आहे काय माहिती उठ सुट ते आपलेच लोक नेत आहेत.माणसं पक्षाचे फोड मात्र तुम्ही आता अधिकारीच फोडायला लागले.(भाजपला टोला) माझा आवडता शेर आहे... नजर नजर मे भी रहना कमाल होता है नफस नफस मे भी बिखरना कमाल होता है.. बुलंदी ओपे पोहचना घोषणा कमाल नही बुलंदि ओपे ठैरना कमाल होता है.. जळगावच्या जिल्हाधिकारी कार्यालयात मावळते जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद यांचा निरोप समारंभ तर नूतन जिल्हाधिकारी रोहन घुगे यांचा सत्कार समारंभ पार पडला. या कार्यक्रमात मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी त्यांच्या अनोख्या अंदाजात भाषणात जोरदार फटकेबाजी केली.. साउंड byte : मंत्री गुलाबराव पाटील..
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 18, 2025 02:47:55
Hajipur, Bihar:चुनावी बिसात पर कौन अपना और कौन पराया यहाँ तो बाजी वही जीतता है जिसकी चाल सटीक हो और समय अनुकूल।जी हां बिहार के सियासत की धुरी बन चुके नेता प्रतिपক্ষ तेजस्वी यादव को उनके घर मे ही पटखनी देने का फूल प्रूफ प्लान तैयार हो चुका है और जिस राघोपुर से जीत की हैट्रिक लगा कर तेजस्वी बिहार की गद्दी हासिल करने का सपना देख रहे है उस सपने को चकनाचूर करने की तैयारी हो चुकी है।और तेजस्वी की घेराबंदी करने वाले योद्धाओं में सबसे पहला नाम तेजस्वी के बड़े भाई यानी तेजप्रताप यादव का आता है क्योंकि बड़े भाई तेजप्रताप ने तेजस्वी के खिलाफ अपने धुरंधर को मैदान में उतार दिया है।सबसे अहम यह है कि जिस सेनापति को तेजस्वी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा वह पहले राजद का ही सिपाही रह चुका है।दूसरी ओर भाजपा ने भी तेजस्वी के किले में सेंधमारी के लिए अपने उस योद्धा को मैदान में उतारा है जिसने 2010 के चुनाव में तेजस्वी की मां यानी राबड़ी देवी को हराया था।इतना ही नहीं बचे खुचे काम के लिए प्रशांत किशोर की सेना भी तैयार है जो पहले ही तेजस्वी के खिलाफ युद्ध का बिगुल फूंक चुका है।कुल मिलाकर देखे तो राघोपुर में इस बार वजीर को मात देने के लिए सियासत के कई महारथी अपनी अपनी चाल चल रहे है ऐसे में देखना होगा कि 30 प्रतिशत यादव जाती वाले राघोपुर के रण में जीत किसकी होती है।लेकिन इतना तो तय है कि राघोपुर के राजा की जिस तरीके से घेराबंदी हुई है उससे निकल पाना राघोपुर के राजा और लालू के युवराज के के लिए आसान नहीं होगा। बाइट-नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बाइट-तेजस्वी यादव, बाइट-सतीश कुमार यादव,भाजपा उम्मीदवार बाइट-तेज प्रताप की पार्टी का उम्मीदवार
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Oct 18, 2025 02:47:32
Koderma, Jharkhand:आमतौर पर मिट्टी के दीये और इलेक्ट्रॉनिक दीपक तो आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन गाय के गोबर से भी दीया बन सकता है, कम ही लोगों को पता हो। कोडरमा जिले के सुदूरवर्ती सतगावां प्रखंड के भखरा स्थित पहलवान आश्रम में दीपावली और छठ के मद्देनजर दीया और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के साथ 15 तरह के उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। गोबर क्राफ्ट के जरिए उत्पाद तैयार कर ग्रामीण महिलाएं भी आत्मनिर्भरता की राह गढ़ रहीं हैं। दीपावली की रोशनी इस बार न केवल घरों को सजाएगी, बल्कि गांव की महिलाओं के जीवन में भी उज्जवल की लौ जलाएगी। कोडरमा के सतगावां प्रखंड के पहलवान आश्रम में दीपावली को लेकर पारंपरिक, पर्यावरणीय और आत्मनिर्भर भारत की त्रिवेणी एक साथ बह रही है। यहां गोबर क्राफ्ट के जरिए दीये और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं, जो न सिर्फ इको-फ्रेंडली हैं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की भी मजबूत मिसाल बन रही हैं। उत्पाद तैयार कर यह ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर न सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही हैं बल्कि अपने जीवन स्तर में भी बदलाव ला रही हैं। कविता देवी, गोबर क्राफ्ट से जुड़ी महिला सविता देवी, गोबर क्राफ्ट से जुड़ी महिला गाय से प्राप्त सामग्री से दीया व मूर्ति बनाने की तकनीक सिखाने वाले प्रशिक्षक विजय कुमार, नीतू कुमारी और ईशान चंद महतो ने गांव की महिलाओं को गोबर से दीया और मूर्ति बनाने की तकनीक सिखाई। यहाँ दीयों के साथ-साथ गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, द्वार झालर, शुभ-लाभ, स्वास्तिक चिन्ह, गुग्गुल कप धूप, "शुभ दीपावली" और "जय छठी मैया" जैसे नेम प्लेट भी तैयार किए जा रहे हैं। गोबर और लकड़ी के बुरादे से बनी इन वस्तुओं को धूप में सुखाकर, आकर्षक रंगों से सजाया जाता है। विजय कुमार, ट्रेनर-सफेद शर्ट में राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने बताया कि धनतेरस से लेकर पूरी तैयारी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में रांची में आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मेले में इन गोबर उत्पादों को विशेष स्थान मिला। राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इन उत्पादों की खुले दिल से सराहना और खरीदारी की। उन्होंने बताया कि गोबर से बने ये उत्पाद रेडिएशन से बचाव में मददगार होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उपयोग के बाद ये मिट्टी में समाहित होकर खाद का रूप ले लेते हैं, जिससे पर्यावरण को कोई हानि नहीं होती। साथ ही, दूध न देने वाले बुजुर्ग गौवंश के गोबर का सदुपयोग कर इन्हें भी संरक्षण मिल रहा है। मनोज दांगी, सचिव, राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान कोडरमा का सुदूरवर्ती सतगावां प्रखंड जो कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था, आज इस क्षेत्र में अवस्थित पहलवान आश्रम में गोबर क्राफ्ट के जरिए अलग-अलग उत्पाद तैयार कर महिला सशक्तिकरण, गौसंरक्षण और पर्यावरण बचाव एक साथ संभव हो रहा है। इन तीनों उद्देश्यों की पूर्ति के साथ यहां विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने का सतत प्रयास किया जा रहा है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 18, 2025 02:46:14
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 18, 2025 02:45:44
Churu, Rajasthan:राघाबड़ी के शिशुपाल मेहरा का राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2025 में चयन हुआ. चयन के साथ गांव में हर्ष और गर्व का माहौल बना. ग्राम राघाबड़ी के शिक्षक धर्मपाल मेघवाल के पुत्र शिशुपाल मेहरा ने 232वीं रैंक हासिल की है और एससी कैटेगरी में 7वीं रैंक प्राप्त की. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर परिजनों, ग्रामवासियों और शिक्षक साथियों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. स्वागत समारोह में ग्रामीणों और मित्रगणों ने मालाएं पहनाकर, साफा बांधकर, मिष्ठान वितरण और रंग-गुलाल उड़ाकर खुशी जाहिर की. डीजे की धुनों पर युवाओं ने नृत्य किया और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा. रेजड़ी के सरकारी विद्यालय में पढ़े हुए छात्र शिशुपाल की इस उपलब्धि पर सरकारी शिक्षकों में विशेष गर्व की अनुभूति हुई और समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. गांव के लोगों ने शिशुपाल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उसकी सफलता से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी नई प्रेरणा मिलेगी. इस अवसर पर अम्बेडकर संघ के तहसील अध्यक्ष मानसिंह मेहरा, प्राचार्य बृह्मानंद मेहरड़ा, रघुवीर बडेटिया, वीरेंद्र मांजू, रामचंद्र राठौड़, प्राचार्य राजकुमार बलवान (पीडब्ल्यूडी) सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षक संघों के पदाधिकारी और महिला-पुरुष उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 18, 2025 02:45:28
Sikar, Rajasthan:सीकर में पहली बार पैरा खेल आयोजित होने जा रहे हैं। इस अवसर पर 9 वीं राजस्थान राज्य स्तरीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप-2025 का 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजन बढ़ाढर स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान में किया जा रहा है। आयोजन सचिव रामनिवास ढाका ने बताया कि इस पैरा चैंपियनशिप में राजस्थान के सभी जिलों से लगभग 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तथा कुल 106 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को मुख्यधारा के खेलों से जोड़ना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करना है। इस दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद सैनी व आयोजन समिति के अध्यक्ष बाबूलाल ढाका, तथा दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव हिम्मत सिंह एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top